कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता कि उसे कभी भी अस्पताल जाना पड़े। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह सही सलामत रहे और उसे अस्पताल का रुख न करना पड़े। लेकिन बहुत से व्यक्ति बहुत सी चीजों के बारे में सामान्य जानकारी रखने में दिलचस्पी रखते हैं। इसी क्रम में आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि अस्पताल में बेड कितने प्रकार के होते हैं तथा आप इन्हें कैसे खरीद सकते हैं।
अस्पताल में बेड कितने प्रकार के होते हैं?
* अस्पताल में एक मैन्युअल बेड होता है उसे हाथ से नियंत्रित किया जाता है और इसमें मैन्युअल श्रम की आवश्यकता होती है यानी कि इसे कोई व्यक्ति ऊपर नीचे कर सकता है।
महत्वपूर्ण: भीगे हुए चने और भुने हुए चने खाने के फायदे
* अस्पताल में एक इलेक्ट्रिक बेड भी होता है जिसे रिमोट के माध्यम से कंट्रोल किया जाता है और इसमें इलेक्ट्रिक उपकरण लगे होते हैं जिसे उठाने के लिए किसी मैन्युअल श्रम की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे रिमोट के माध्यम से ऊपर नीचे उठा सकते हैं।
* अस्पताल में बरिएट्रिक बिस्तर भी लगा होता है। यह उन लोगों के लिए तैयार किया जाता है जिनका वजन बहुत ज्यादा होता है या फिर इस रोगी का आकार ज्यादा बड़ा होता है वह बहुत यह बेड बहुत चौड़ा होता है और मजबूत भी होता है।
* कुछ रोगी ऐसे होते हैं जो बिस्तर से गिर सकते हैं इसीलिए अस्पताल में कम ऊंचाई वाले बेड भी लगाए जाते हैं। इन्हें इसी प्रकार से तैयार किया जाता है कि यह ज्यादा ऊंचाई पर ना लगाई जाए।
* आपको चिकित्सालय में स्ट्रेचर बेड भी देखने को मिल जाएंगे जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए बहुत ही आसानी से कार्य करते हैं। इनमें पहिए लगे होते हैं और यह रोगी की स्थिति पर निर्भर करता है कि उसे यह बिस्तर दिया जाना है या नहीं इसे लोग चिकित्सा परिवहन के रूप में भी लेते हैं।
* आपको अस्पताल में पोर्टेबल बेड भी मिल जाएंगे जिस अस्पताल का खाट भी कहा जाता है। यह या तो इमरजेंसी स्थितियों में इस्तेमाल किया जाता है या फिर जब किसी व्यक्ति को अल्पकाल प्रवास पर ले जाना होता है तो भी यह बेड रोगी को अलॉट किए जाते हैं।
ध्यान से पढ़ो : सरसों के तेल (Mustard Oil) के फायदे नुकसान क्या हैं । पूरी जानकारी लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
* अल्सर के रोगियों को खास तरह के बिस्तर दिए जाते हैं जिसे एयर गद्दा बेड कहते हैं क्योंकि अल्सर को दबाव के माध्यम से रोका जाता है इस बेड पर जो गद्दा मौजूद होता है वह बहुत ज्यादा हवा से भरा होता है जिससे कि मरीज को बिस्तर पर घाव न लगे और रोगी को आराम भी मिले।
* बच्चों के लिए स्पेशल बेड डिजाइन किए जाते हैं जिससे जो बच्चों के आकार को देखते हुए बनाए जाते हैं यह सामान्य बिस्तर से आकार में छोटे होते हैं। * जो मरीज अपने जीवन के अंतिम चरण में होते हैं उन्हें धर्मशाला बिस्तर दिए जाते हैं इसमें उपशामक देखभाल भी मौजूद होती है। इसमें रेल और सभी सुरक्षाएं दी जाती है।
* स्टिरअप और हेडरेस्ट जैसी सुविधाओं वाले बेड भी होते हैं जो की डिलीवरी वाली महिलाओं को दिए जाते हैं यानी कि इन बेड़ों का इस्तेमाल प्रसव के दौरान किया जाता है इनमें सिरहाना भी होता है और यह प्रसूति होते हैं।
* गहन चिकित्सा इकाई वाले रूम में बहुत अलग तरह के बिस्तर प्रयोग में किए जाते हैं। इनमें बेड रेल होती है, आई वी पोल होता है और हेडरेस्ट की सुविधा भी दी जाती है। इन्हें गहन देखभाल बिस्तर कहा जाता है और इसमें सभी तरह के चिकित्सा उपकरण मौजूद होते हैं।
ध्यान रखे : पैर में झनझनाहट के लक्षण कारण और घरेलू उपाय
* अलगाव बेड भी अस्पताल में मौजूद होते हैं यह उन मरीजों को दिए जाते हैं जिन्हें संक्रमित रोग हो रखा हो और इसीलिए उन्हें दूसरों के साथ नहीं रखा जा सकता। इनमें एक पर्दा लगा होता है जो गोपनीयता बनाए रखते है इसमें संक्रमण नियंत्रण करने वाले उपकरण होते हैं और अंतर निर्मित सिंक भी होते हैं।
* एक अन्य तरह के बेड भी होते हैं जो सांस की बीमारी वाले रोगियों को दिए जाते हैं या फिर ऐसे रोगियों को दिए जाते हैं जिन्हें रक्त संचार की जरूरत होती है। मूल रूप से यह ऐसे रोगियों को दिए जाते हैं जिन्हें थोड़ा उल्टा रखने की आवश्यकता होती है इन्हें रिवर्स ट्रेंडेलनबर्ग बिस्तर कहा जाता है।
नोट: यहां पर हम आपको यह बता देना चाहते हैं की मुख्य रूप से तो अस्पताल में तीन प्रकार के बेड होते हैं इलेक्ट्रिक, पूर्ण इलेक्ट्रिक या फिर मैन्युअल। लेकिन यहां पर हमने आपको सभी प्रकार के बेड के बारे में बताया है जो आपको अलग-अलग अस्पतालों में मिल जाएंगे।
आपको इस लेख के माध्यम से यह पता चल गया होगा कि अस्पताल में बेड कितने प्रकार के होते हैं। यह लेख हमने सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा है। सभी अस्पताल में सभी प्रकार के बेड नहीं पाए जाते हैं पर यह वह सामान्य बेड है जो एक अस्पताल में पाए जाते हैं।