Home » मुंह व् जीभ के छाले की बेस्ट टेबलेट एवम घरेलु उपचार

मुंह व् जीभ के छाले की बेस्ट टेबलेट एवम घरेलु उपचार

by Anjita Yadav

मुंह के छाले अक्सर काफी दर्दनाक होते हैं और यह ठीक होने में थोड़ा वक्त भी लेते हैं इसलिए आज हम मुंह के छाले की उत्तम दवाइयां तथा मुंह के छाले उत्तम दवाई, मुंह के छाले की एलोपैथिक दवा, मुंह के छाले की क्रीम, मुंह के छाले होने के कारण और उपाय आदि मुंह के छाले से संबंधित उपाय के बारे में बताएं। ‌

यदि आप मुँह के छालों की best tablet के बारे में इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ पर जाएँ: Best medicine for mouth ulcer

[wptb id=6146]

मुंह के छाले होने के कारण

अगर आप लगातार मुंह के छालों के होने से परेशान है तो यह आपके खराब पाचन तंत्र के कारण हो सकता है। जब भी आपका पेट खराब होता है या आपको कब्ज एसिडिटी जैसी समस्या बनी ही रहती है तो आपके पेट में एसिड उत्पन्न होता है जिसकी गर्मी से मुंह में छाले हो जाते हैं। ‌

हालांकि मुंह के छाले होने के निम्नलिखित कारण भी होते हैं-: 

मुंह-के-छाले-होने-के-कारण

  • भोजन करते वक्त गलती से दांत के आसपास का मांस ( गाल) चबा जाना।‌
  • जीभ का कट जाना।
  • किसी बैक्टीरिया चीज का सेवन।‌
  • विटामिन बी की कमी।
  • धारीदार टूथब्रश के इस्तेमाल से।
  • अत्याधिक सोडियम वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल।
  • विटामिन सी युक्त पदार्थ जैसे संतरा अनानास और स्ट्रॉबेरी का अत्याधिक सेवन।
  • महिलाओं में पीरियड के दौरान हार्मोनल परिवर्तन के कारण।
  • नींद की कमी के कारण।
  • तनाव होने के कारण।
  • संक्रमण के कारण।

ध्यान दें: चिकन पॉक्स के कारण- लक्षण, उपचार

मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपाय 

मुंह के छाले से हर कोई परेशान हो जाता है क्योंकि मुंह के छालों से एक तीव्र दर्द का एहसास होता है जिससे व्यक्ति ना तो खाना खा पाता है और ना ही ठीक से आराम कर पाता है। हालांकि जब मुंह के छाले पड़ जाए तो उस वक्त मसालेदार या तला भुना खाना बंद कर देना चाहिए।

मुंह-के-छाले-ठीक-करने-के-घरेलू-उपाय

क्योंकि यह आपकी छालों पर तीव्र वार करके आप के छालों के दर्द को बढ़ा सकते हैं जिससे समस्या और भी बड़ी हो सकती है या छाले का आकार बड़ा होकर यह गंभीर छाले के रूप में बदल सकता है। इसके अलावा आप यहां पर पथरी तोड़ने की दवा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां अर्जित कर सकते हैं।

अगर आप के छाले जी ठीक नहीं हो रहे हैं तो आप मुंह के छालों को ठीक करने के लिए निम्नलिखित घरेलू उपाय को अपना सकते हैं-: 

  • अगर आप मुंह के छालों को ठीक करने के घरेलू उपाय को ढूंढ रहे हैं तो आपको शहद और मुलेठी का घरेलू नुस्खा बहुत काम आ सकता है। शहद और मुलेठी का पाउडर का इस्तेमाल आप के छालों को ठीक कर सकता है जिसके लिए आपको शहद और मुलेठी के पाउडर को मिक्स करके इन्हें छालों पर लगाना है और मुंह को खोल के लार को टपकने देना है। ‌
  • कत्था मुंह के छालों को ठीक करने में एक लाभकारी उपाय के रूप में जाना चाहता है। कत्था को शहद और मुलेठी के साथ मिक्स करके छालों पर लगाने से काफी आराम मिलता है।
  • अगर आप मुंह के छाले के दर्द से परेशान है तो आपको सबसे पहले एक गिलास पानी में नींबू और शहद मिलाकर कुल्ला करना है। इसके अलावा आप एक चम्मच धनिया पाउडर को पानी में उबालकर ठंडा होने पर इसके पानी से कुल्ला करे तथा इसमें आपको काफी फायदा नजर आएगा। ‌ ‌
  • तुलसी आयुर्वेदिक उपचार में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है तथा मुंह के छालों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होती है। ‌ मुंह के छालों की समस्या में तुलसी के 3 से 4 पत्तों को चबाकर उसका सेवन करना चाहिए।
  • मुंह के छालों की समस्या में शहद और इलायची पाउडर को मिक्स करके इन्हें छालों पर लगाना चाहिए, इससे दर्द में काफी राहत महसूस होती है। ‌
  • जब आपको मुंह के छालों से तीव्र दर्द महसूस हो तो आप बर्फ का टुकड़ा हल्का-हल्का छालों पर लगा सकते हैं या फिर संभव हो तो बर्फ के टुकड़े को मुंह में रख सकते हैं जिससे मुंह के छालों की सूजन में कमी आती है और दर्द से राहत मिलती है। 

छालों-को-ठीक-करने-के-लाभकारी-उपाय

नोट: बीपी (ब्लड प्रेशर) कम करने के घरेलू उपाय

मुंह के छाले ठीक करने की दवाइयां

मुंह में छाले अक्सर जीभ, दातों के पास नजदीक मास और गले के अंदर होते हैं और यह सफेद एवं लाल रंग के दानों की तरह दिखाई देते हैं। मुंह के छाले कई बार पेट में गर्मी से या पेट में इंफेक्शन जैसे कब्ज और एसिडिटी से छाले हो सकते हैं। यदि शरीर में आयरन विटामिन b12, जिंक तथा फोलिक एसिड आदि तत्वों की कमी हो तो भी छाले की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

मुंह-के-छाले-की-उत्तम-दवाइयां-(Best Tablet for mouth ulcer)

सोडियम तथा दवाई युक्त माउथवॉश का इस्तेमाल करने से भी छात्रों की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ‌मुंह के छालों में व्यक्ति को किसी भी तरह की मिर्ची-मसाले वाला खाना खाने से परहेज करना चाहिए क्योंकि यह छालों पर तीव्र वार करता है जिससे दर्द अधिक होता है। ‌

हालांकि यह समस्या सामान्य तौर पर 10 दिन के अंदर चली जाती है लेकिन अगर आप को गंभीर छाले हुए हो तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सामान्य मुंह के छालों की समस्या होने पर आप नीचे दी गई छालों की दवाइयां तथा मुंह के छाले की क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं-:

  • अगर आप मुंह के छालों से पीड़ित होते हैं तो आपको मुंह के छालों की क्रीम या दवा (Orasore) का इस्तेमाल करना चाहिए तथा यह आपको नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगी। ‌
  • विटामिन बी कांपलेक्स खाने से भी आपकी मुंह के छाले ठीक हो सकते हैं तथा यह शरीर में विटामिन बी की कमी को भी पूरा करता है।
  • Tablet Limcee 500 छालों की समस्या में असरकारक साबित होती है। ‌
  • Smile Gel कई वर्षों से मुंह के छालों की समस्या में काफी मददगार रहता है तथा इस जेल का ठंडक का अहसास छालों की जलन एवं दर्द को कम करने में सहायता करता है।
  • Fitgel Mouth Gel मुंह के छालों की दर्द एवं जलन को ठीक करते हैं तथा इसको डॉक्टर की अनुसार या मेडिसिन विक्रेता के दिशा निर्देश अनुसार लिया जा सकता है।
  • Emergel बाजार में आसानी से मुंह के छालों को ठीक करने के लिए उपलब्ध है। ‌ इस दवा का उपयोग डॉक्टर या मेडिसन विक्रेता के दिशा-निर्देश अनुसार किया जा सकता है।
  • Curasil Mouth ulcer gel का उपयोग मुंह के छालों की सूजन एवं दर्द में कर सकते हैं। ‌
शायद आपको इन सभी विषयों के बारे में पढ़ने की रुचि हो

You may also like

14 comments

Ravi जुलाई 29, 2023 - 7:08 अपराह्न

मुंह के छालों की समस्या आजकल की बहुत ही आम समस्या बन चुकी है और यह हमारे आजकल के खानपान अथवा दूषित भोजन से उत्पन्न होती है बाजार में मुंह के छालों के लिए बहुत सी दवाइयां उपलब्ध हैं लेकिन हम सुनिश्चित यह नहीं कर पाते की कौन सी दवाई हमारे मुंह के छालों के लिए उपयोगी है इसके बारे में हमें जानकारी दें

Reply
Sultaan अगस्त 4, 2023 - 10:12 पूर्वाह्न

मुंह में छाले पड़ना आजकल बहुत ही आम समस्या हो गई है क्योंकि आजकल के खाने की वस्तुओं में शुद्धता नहीं होती है और ज्यादातर लोग आजकल बाहर बाजार की चीजें खाना पसंद करते हैं जिसकी वजह से उनका पाचन तंत्र अच्छे से काम नहीं करता और कब्ज गैस अथवा मुंह के छाले जैसी बीमारियों से परेशान हो जाते हैं बाजार मैं बहुत सारी दवाइयां उपलब्ध हैं मुंह के छालों के लिए आपने जो भी यहां पर बताया वह सब उपयोगी और लाभकारी है लेकिन फिर भी मैं सभी को यही संदेश देना चाहता हूं आपके इस विज्ञापन के माध्यम से कि जितना हो सके बाहरी भोजन से दूरी बनाकर रखें |

Reply
Aman अगस्त 11, 2023 - 10:04 पूर्वाह्न

काफी समय से मैं मुंह के छालों की समस्या से बहुत ही ज्यादा परेशान हूं मैंने बहुत ही दवाइयों का उपयोग भी कर लिया है लेकिन कुछ फर्क नहीं हुआ है चार-पांच दिन से मैं ढंग से खाना भी नहीं खा पा रहा हूं आपने यहां पर जो घरेलू उपचारों के बारे में बताया है क्या मैं इनका इस्तेमाल करूं क्या मैं इनसे ठीक हो सकता हूं कृपया मेरी सहायता करें।

Reply
Monu Rana अगस्त 21, 2023 - 12:37 अपराह्न

मुंह के छालों की बीमारी काफी तकलीफ जनक बीमारी है इस बीमारी में इंसान ना तो कुछ ढंग से खा पाता है और ना ही पी पाता है इस बीमारी से बचने के लिए अथवा निजात पाने के लिए सावधानीपूर्वक इलाज करवाना चाहिए और साथ में घरेलू उपचारों का भी उपयोग करके मुंह के छालों से छुटकारा पाया जा सकता है।

Reply
Ranjan अगस्त 29, 2023 - 12:07 अपराह्न

मुंह के छाले ठीक करने के लिए बाजार में काफी सारी दवाइयां उपलब्ध हैं जिनमें से एक ट्यूब भी होती है और उस ट्यूब वाली दवाई को मुंह के अंदर लगाना होता है मैं आपसे यह जानना चाहता हूं कि ऐसा करने से हमारे शरीर को किसी तरह के साइड इफेक्ट तो नहीं होंगे ??????

Reply
Nikhil Kumar सितम्बर 9, 2023 - 5:23 अपराह्न

मुंह के छालों की वजह से काफी समय से परेशान चल रहा हूं खाने पीने में भी तकलीफ होती है जब भी कोई सब्जी खाता हूं तब बहुत तेज दर्द होने लगता है मैंने यहां पर घरेलू उपचारों के बारे में पढ़ा और काफी अच्छा लगा इन सभी उपचारों के बारे में पढ़कर मैं आज घरेलू उपचारों का उपयोग करूंगा जिससे मेरे मुंह के छालों को जल्द से जल्द आराम मिले और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊं।

Reply
Rekha Rani सितम्बर 29, 2023 - 12:30 अपराह्न

जैसा कि अपने मुंह के छालों को ठीक करने के लिए शहद और मुलेठी के पाउडर बनाकर मुंह के छालों पर लगा कर रखने के लिए कहा है क्या ऐसा करने से हमारे मुंह के चले पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे ???

Reply
Anmol अक्टूबर 9, 2023 - 4:05 अपराह्न

मुंह व् जीभ के छाले की बेस्ट टेबलेट एवम घरेलु उपचार के बारे में जाना है मुंह के छाले अथवा जीभ के चले की तकलीफ जनक होते हैं यदि सही समय पर इनका सावधानी पूर्वक उपचार न किया जाए तो यह चले काफी समय तक परेशान करते रहते हैं और धीरे-धीरे या छाले कैंसर का रूप ले लेते हैं इसलिए मुंह के छाले अथवा जीभ के छालों का जल्द से जल्द इलाज करना आवश्यक है।

Reply
Jamshed अक्टूबर 9, 2023 - 4:08 अपराह्न

मुंह अथवा जीभ के छालों के लिए सबसे उत्तम उपाय होता है घरेलू उपाय क्योंकि ना ही कोई साइड इफेक्ट होते हैं ना ही किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान होता है और छालों में भी बहुत ही जल्द आराम मिल जाता है।

Reply
Raghav Sharma अक्टूबर 9, 2023 - 4:14 अपराह्न

मुंह व् जीभ के छाले की बेस्ट टेबलेट एवम घरेलु उपचार के बारे में हमने यहां पर विभिन्न प्रकार की उपयोगिता महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की है मुंह के छालों के विभिन्न कारण हो सकते हैं पर इनमें से सबसे मुख्य कारण कब्ज की समस्या है ठीक तरह से भोजन का पाचन ना होने पाने के कारण कब्ज की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसकी वजह से अत्यधिक गर्मी शरीर में हो जाती है जिसके कारण छालों की समस्या होती है जैसे कि कहा जाता है कि पेट से ही सभी बीमारियों का जन्म होता है खराब पेट मनुष्य के लिए बहुत ही हानिकारक होता है इसलिए मनुष्य को सबसे पहले अपने पाचन तंत्र की समस्या का समाधान करना चाहिए यदि पाचन तंत्र ठीक होगा तो छालों की समस्या कभी नहीं होगी।

Reply
Govind Mulatni अक्टूबर 23, 2023 - 7:36 अपराह्न

यदि गर्म पानी में नींबू डालकर और उसे पानी के गरारे करें तो क्या मुंह के छालों की समस्या से आराम मिल सकता है अथवा यह एक गलत उपचार है जो की समाज के लोगों द्वारा बताया गया है इसके बारे में अपनी राय प्रकट करें धन्यवाद।

Reply
Gurpreet नवम्बर 17, 2023 - 7:22 अपराह्न

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए आपके द्वारा बताए हुए घरेलू उपाय की जानकारी ली है जो की काफी उपयोगी तथा प्रशंसनीय है जैसा कि आपने बताया है की कत्था, शहद,और मुलेठी का उपयोग करने से मुंह के छालों की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है उपचार पूरी तरह सही है मैंने भी इसका उपयोग किया था और दो दिन के अंदर ही अपने मुंह के छालों की समस्या से छुटकारा पा लिया था आपके द्वारा दी हुई यह जानकारी बहुत ही प्रभावशाली है धन्यवाद।

Reply
Udit Sharma दिसम्बर 14, 2023 - 6:24 अपराह्न

मुंह के छाले की टेबलेट के बारे में आपने बताया है हम जानना चाहते हैं कि क्या मुंह के छाले की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कोई आयुर्वेदिक इलाज भी है जिससे बिना किसी नुकसान के हम मुंह के छाले की समस्या को जल्द ही खत्म कर सकें या फिर एकमात्र उपाय टैबलेट ही है ??

Reply
Satnaam दिसम्बर 30, 2023 - 6:34 अपराह्न

हमें यहां पर मुंह के छाले ठीक करने के घरेलू उपचार को लेकर काफी अच्छी जानकारियां हासिल की है सबसे अच्छी जानकारी तैयार लगी थी मुंह के छालों की समस्या को बर्फ के टुकड़े की सहायता से भी खत्म किया जा सकता है आपके द्वारा दी गई जानकारी हमें बहुत ही उपयोगी लगी धन्यवाद।

Reply

Leave a Comment