Home » घर पर रहकर ब्लैकहेड्स को निकालने का घरेलू तरीका

घर पर रहकर ब्लैकहेड्स को निकालने का घरेलू तरीका

by Anjita Yadav

आपने अक्सर देखा होगा कि आपकी नाक पर काले-काले तिल जैसे हो जाते हैं। हालांकि यह बहुत ही छोटे होते हैं लेकिन यह बहुत खराब दिखते हैं यह आपकी सुंदरता को बिगाड़ सकते हैं।

इसीलिए सब चाहते हैं कि उनके चेहरे के ब्लैकहेड्स जल्दी से जल्दी ठीक हो जाए। यदि आप भी यही चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस लेख में हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कैसे आप घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल कर ब्लैकहेड से छुटकारा पा सकते हैं।

इन घरेलू तरीके से हटाए अनचाहे ब्लैकहेड्स 

बात जब सुंदरता की आती है तो स्त्री और पुरुष दोनों ही पीछे नहीं हटते हैं। हालांकि स्किन केयर करना थोड़ा मुश्किल जरूर हो सकता है लेकिन यह बहुत जरूरी भी होता है खासकर ब्लैकहेड्स का निकलना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। 

Gharelu tareeke se hataye chehre ke blackheads

  • यदि आपको अंडे से किसी प्रकार की समस्या नहीं है तो आपके लिए यह बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आपको अंडे के सफेद वाले भाग को शहद में मिला लेना है और जब यह पेस्ट अच्छी तरह बनकर तैयार हो जाए तो आप इसे अपनी नाक पर लगा दीजिए। इसके सूखने का इंतजार करें इसके सूखते ही आपको कपड़े की मदद से इस पेस्ट को अपनी नाक पर से हटाना है आप देखेंगे कि आपका ब्लैकहेड्स आसानी से रिमूव हो गए हैं।
  • बेकिंग सोडा के इस्तेमाल के बारे में कौन नहीं जानता है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगा कि सामान्य से दिखने वाले बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा को नींबू के रस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है और इसे अपनी नाक पर लगाना है। जब यह सूख जाए तो धीरे-धीरे से उसे अपने हाथों से हटाइए आपको दिखेगा कि आपका ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं।

ध्यान दें:- चेहरे पर एलर्जी के घरेलू उपाय

घरेलू नुस्खे से हटाए ब्लैकहेड्स

ऊपर ब्लैकहेड्स हटाने के जो तरीके बताए हैं यदि आपको वह तरीके अच्छे नहीं लगे हैं तो हम आपको नीचे कुछ और तरीके बताएं है। आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Gharelu nuskhe se hatayen blackheads

  • चीनी और नारियल के तेल के इस्तेमाल से भी आप ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। आपको इन दोनों को मिलाकर एक अच्छा खासा पेस्ट तैयार कर लेना है  दरअसल यह एक स्क्रब तैयार होगा आपको इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगा कर रखना है। लगभग 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखने के बाद आप इसे स्क्रब की तरह अपने चेहरे पर मसाज कीजिए और थोड़ी देर ऐसा करने के बाद अपने चेहरे को ठंडा पानी से धो दीजिए आप देखेंगे कि आपको अपने ब्लैकहेड्स साफ होते नजर आ रहे हैं। 
  • मसूर की दाल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। ऐसा करने के लिए आपको इस दाल को लेकर उसे लगभग 1 से 2 घंटे पानी में भिगोकर रख देना है और जब यह भीगकर पूरी तरह से फूल जाए तो आप इसको मिक्सी में पीसकर इसका एक अच्छा खासा पेस्ट तैयार कर लीजिए। अब इस पेस्ट में थोड़े से दूध को मिलाकर इसे अपने चेहरे पर कुछ देर लगाकर छोड़ दीजिए और फिर अपने चेहरे को ठंडा पानी से धो दीजिए आपको राहत का एहसास होगा। 

इसके साथ ही आप यहाँ पर चेहरे की सूजन कम करने के घरेलू उपाय के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू तरीके

ब्लैकहेड्स को हटाना इतना ज्यादा आसान हो सकता है इसके बारे में तो कोई व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता है। लेकिन हम तो आपको ब्लैकहेड्स हटाने की इफेक्टिव तरीका बता रहे हैं।

Blackheads hatane ke gharelu upaay

  • आप ब्राउन शुगर के इस्तेमाल से भी ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। आपको थोड़ा सा ब्राउन शुगर लेना है और इसमें खीरे के रस को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लेना है। आप चाहे तो इसमें एवोकाडो के रस को भी शामिल कर सकते हैं। जब आप इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर ले तो इससे चेहरे पर स्क्रब कीजिए और बाद में अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लीजिए। 
  • लोग ग्रीन टी का इस्तेमाल अक्सर वजन कम करने के लिए करते हैं लेकिन ग्रीन टी के इस्तेमाल से ब्लैकहेड से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आपको एक चम्मच ग्रीन टी को लेकर इसमें चाय की पत्ती का पानी मिला लीजिए और फिर इसे अच्छी तरह से पीसकर एक अच्छा खासा पेस्ट तैयार कर लीजिए और इसे अपनी नाक पर लगभग 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखने के बाद गुनगुने पानी से धो दीजिए।

निष्कर्ष – (Conclusion)

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू तरीको पर लिखा गया यह लेख यदि आपको पसंद आता है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। साथ ही इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की सलाह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं।

हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि इस लेख को चिकित्सीय सलाह न मानते हुए इसे सामान्य जानकारी के उद्देश्य से पढ़ें और आपको यदि किसी चीज से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर ना करें।

You may also like

Leave a Comment