Home » दादी और नानी के घरेलू नुस्खे, जिन्हें डॉक्टर भी मानते हैं बेहतरीन

दादी और नानी के घरेलू नुस्खे, जिन्हें डॉक्टर भी मानते हैं बेहतरीन

by Dev Pawar

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी आप में से कोई बीमार पड़ता है या फिर आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपकी दादी और नानी तुरंत उसके कुछ घरेलू उपचार बताना शुरू कर देती है और यदि आपकी मां भी आपको उन नुस्खों के बारे में बताती है तो वह उन्हें उनकी मां ने ही सिखाए होते हैं। जी हां दादी और नानी के बहुत से ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें डॉक्टर भी बहुत ज्यादा बेहतरीन मानते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं नुस्खों के बारे में बताएंगे। 

दादी और नानी के अचूक घरेलू नुस्खे 

पुराने समय में जब डॉक्टर नहीं हुआ करते थे दादी और नानी बहुत से ऐसे घरेलू नुस्खे अपनाया करती थी। जिनसे की बहुत सी बीमारियों का इलाज संभव हो जाया करता था। 

* दादी और नानी के नुस्खे के अनुसार यदि आप हल्दी वाला दूध पीते हैं तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। खासकर घाव बहुत जल्दी भर जाता है इसीलिए जब भी किसी व्यक्ति को चोट लगती है तो उसे हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है।

अपने : चेहरे की झाइयां हटाने के लिए क्या करें? चेहरे की झाइयां मिटाने के घरेलू उपाय

इसके अलावा दूध में प्रोटीन भी बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है और हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करती हैं यह दोनों ही तत्व मिलकर मांसपेशियों की सूजन को भी कम करने में मदद करते हैं। 

dadi or nani ke btaye hue nuskhe

* यदि किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा बलगम हो रहा है, गले में खराश हो रही है या फिर कफ़ की समस्या लगातार बनी हुई है तो इसके भी दादी नानी ने बहुत अच्छे नुस्खें बताए हैं।

आपको थोड़ा सा अदरक लेकर इसे पानी में उबाल लेना है और फिर इसका सेवन शहद के साथ करना है ऐसा करने से आपको ऊपर दी गई सभी समस्याओं से छुटकारा जल्द से जल्द मिल जाएगा। अदरक भी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है जो की गले की सूजन को दूर करने में भी मदद करेगा। 

दादी और नानी के बेहतरीन घरेलू नुस्खे 

दादी और नानी के द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे कभी भी व्यर्थ नहीं जाते हैं यहां तक की अब तो बहुत से डॉक्टर भी इन का लोहा मान चुके हैं और बहुत सी बीमारियों का इलाज इनके माध्यम से बहुत जल्दी संभव है। 

देखिये : जी घबराने के घरेलू नुस्खे: जी मिचलाने पर कौन से घरेलू उपाय करने चाहिए?

* बहुत बार व्यक्ति को माइग्रेन का अटैक अचानक से पड़ जाता है। जो व्यक्ति माइग्रेन से जूझ रहा होता है और वह धूप में जाता है तो उसका माइग्रेन उभरने लगता है और उसे माइग्रेन का अटैक तक पड़ जाता है।

dadi or nani ke nuskhe ko kase ajmaye

इसी दौरान बहुत बार व्यक्ति को धूप में जाने से, बहुत ज्यादा थक जाने से या अन्य किसी कारण से बहुत ज्यादा थकान और अजीब सी बेचैनी का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में यदि व्यक्ति लैवेंडर को सूंघ लेता है तो उसे इन सभी समस्याओं से छुटकारा तुरंत मिल जाएगा। अब तो बहुत सारी रिसर्च में भी यह बात साबित हो चुकी है कि जो व्यक्ति लैवेंडर को अपने हंकी पर लगाकर थोड़ा सा सूंघ लेता है या फिर जो व्यक्ति लैवेंडर की चाय पीता है उसे एंजायटी से भी तुरंत छुटकारा मिल जाता है। 

* बहुत बार व्यक्ति को जुकाम और फ्लू बहुत ज्यादा परेशान कर देता है और यह दो ऐसी समस्याएं हैं जिनका इलाज दवा के माध्यम से जल्दी संभव नहीं होता है। दवाई इन्हें ठीक अवश्य कर देती है लेकिन वह थोड़ा समय लेती है।

एक नज़र में यह भी पढ़े:  ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए क्या करें? घरेलू तरीके से दिमाग तेज कैसे किया जा सकता है?

ऐसे में यदि व्यक्ति गरम-गरम सूप का सेवन करता है तो उसे जुकाम और फ्लू दोनों से ही छुटकारा मिलना शुरू हो जाता है दिन में उसे दो से तीन बार सूप अवश्य पीना चाहिए। 

बहुत कारगर साबित होते हैं दादी और नानी के यह नुस्खे

पुराने समय में लोग बिना दवाई के ही सभी बीमारियों का इलाज कर लिया करते थे हालांकि पुराने समय में बहुत गंभीर बीमारियां नहीं हुआ करती थी और जो बीमारी होती भी थी उन्हें भी कोई खास नाम नहीं दिए गए थे। 

* यदि किसी व्यक्ति को बहुत ज्यादा दांत दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो उसे हल्दी और सेंधा नमक को साथ पीस लेना चाहिए और इसे घर के शुद्ध सरसों के तेल में मिलाकर सुबह और शाम इससे मंजन करना चाहिए। 

dadi nani ke nuskhe ke fayede

* यदि किसी छोटे बच्चों को बहुत ज्यादा दस्त हो रहे हैं तो उसे ताजा अनार के रस को गुनगुना कर दिन में तीन बार पिलाएं इस से उसे काफी राहत मिलनी शुरू हो जाएगी।

* यदि आपको या फिर आपके किसी जानने वाले को कान में फुंसी हो गई है तो वह सरसों के तेल को गर्म करके दिन में तीन बार कान में डालें। 

आशा करते हैं की दादी और नानी के द्वारा बताए गए यह नुस्खे आपके काम आएंगे और दादी और नानी के घरेलू नुस्खे के बारे में लिखा गया यह लेख आपको पसंद भी आया होगा। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि किसी भी पदार्थ का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य कर लें।

यदि आप चाहते हैं कि हम भविष्य में इसी प्रकार की और लेख लेकर आए तो आपने कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

You may also like

2 comments

ajeet singh सितम्बर 17, 2024 - 12:24 अपराह्न

पहले वाले नुस्खे तो दादी नानी के बताये हुए तो अच्छे ही रहते थे और फायदे भी जल्दी और कम दिनों में मिल जाते थे दादी और नानी के नुस्खे तो कमाल के बताये है ऐसी जानकारी देने के लिए धन्यवाद

Reply
priya raghav सितम्बर 17, 2024 - 12:29 अपराह्न

दादी और नानी के नुस्खे तो अच्छे बता रखे है पहले जो भी नुस्खे होते थे वो कमाल के होते थे दादी और नानी के बताये हुए नुस्खे तो सफल हो जाते थे

Reply

Leave a Comment