Home » चेहरे से तिल कैसे हटाए: चेहरे पर से तिल हटाने के घरेलू उपचार

चेहरे से तिल कैसे हटाए: चेहरे पर से तिल हटाने के घरेलू उपचार

by Anjita Yadav

दोस्तों चेहरे पर कुछ हिस्सों में तिल किसे पसंद नहीं होते क्योंकि यह व्यक्ति की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। लेकिन यह दिक्कत तब करते हैं जब यह जरूरत से ज्यादा हो जाते हैं सोचिए यदि एक ही व्यक्ति पर के चेहरे पर बहुत अधिक तिल हो जाए तो क्या होगा?

ऐसे में सभी व्यक्ति इन दिल को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं आज के इस लेख में हम आपको तिल की इसी समस्या से निजात पाने के घरेलू उपचार के बारे में बताने जा रहे हैं। 

इन तरीकों से हट जाएंगे चेहरे के सभी तिल

यदि आपके चेहरे पर भी बहुत ज्यादा तिल हो गए हैं और आप चाहते हैं कि आप यह हटा दे जिससे कि आपकी खूबसूरती पर कोई दाग न लगे तो आइए नीचे दिए गए तरीकों के इस्तेमाल से इन तिलों को हटाने की कोशिश करते हैं।

In Tareekon se hat jayenge chehre ke till

  • आलू का इस्तेमाल सुंदरता को निखारने में किया जाता है इस बात को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि आप आलू के इस्तेमाल से अनचाहे तिलों से भी छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है आपको बस आलू की एक स्लाइस लेकर तिल पर रगड़नी है ऐसा आपको कुछ दिनों तक करना है धीरे-धीरे आपका तिल गायब होना शुरू हो जाएगा। ऐसे इसलिए होता है क्योंकि आलू में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं
  • शहद का इस्तेमाल तो लोग स्किन के साथ ही शरीर के कई रोगों से छुटकारा पाने के लिए भी करते हैं। शहद का इसका इस्तेमाल स्किन की सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत पहले से किया जाता रहा है।
    यदि आप इसका इस्तेमाल चेहरे के तिल को हटाने के लिए करना चाहते हैं तो आपको एक चम्मच शहद में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लेना है और इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए तिल पर लगा लेना है। 15 मिनट के बाद इस स्थान को गुनगुने पानी से धो दीजिए कुछ दिन बाद आपका तिल गायब होना शुरू हो जाएगा। 

इसके आलावा आप यहाँ पर के बारे कैल्शियम के घरेलू स्रोत में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते है

चेहरे के तिल को हटाने के घरेलू नुस्खे – Home Remedies to Remove Facial Moles

ऊपर हमने आपको चेहरे के तिल को हटाने के दो नुस्खे बता दिए हैं यदि आपको यह नुस्खे पसंद नहीं आते हैं और आप चाहते हैं कि आपको कोई तरीका पता चले तो आइए नीचे हम आपको कुछ और तरीकों के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

Chehre se till ko hatane ke gharelu upaay

लहसुन का इस्तेमाल डॉक्टर कई बीमारियों के दौरान करने की सलाह देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में पाए जाने वाला सामान्य सा लहसुन चेहरे के अनचाहे तिलों से छुटकारा दिला सकता है यदि नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि आपको लहसुन का इस्तेमाल तिल को हटाने के लिए किस प्रकार से करना है।

इसके लिए आपको लहसुन को काटकर इसका बहुत बारीक पेस्ट बना लेना है और इस पेस्ट को अच्छे तिल पर लगाकर रात को पट्टी से ढक देना है। मतलब आपको एक तरीके से लहसुन की पेस्ट की पट्टी तिल वाले हिस्से पर करनी है। ऐसा रात भर करके छोड़ देना है सुबह उठने पर इसे पानी से साफ कर लीजिए।

यह भी पढ़े: अस्थमा का घरेलू इलाज

चेहरे के अनचाहे तिल से छुटकारा दिला देगा यह तरीका

आपने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि नारियल के तेल से चेहरे पर चमक आती है इसीलिए बहुत से लोग तो चेहरे को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं।

Chehre ke anchahe till se chhutkara

लेकिन क्या आप जानते हैं नारियल के तेल से कुछ ही समय में तिल से छुटकारा मिलना शुरू हो जाएगा इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है थोड़ा सा नारियल का तेल लेकर तिल पर मसाज करनी है और फिर ऐसे ही छोड़ देना है।

हालांकि ऐसा होने में थोड़ा वक्त लग सकता है तिल थोड़ा देर से हटेगा लेकिन धीरे-धीरे तिल हल्का होना शुरू हो जाएगा और एक दिन जड़ से भी हट जाएगा।

याद रहे यदि आप नारियल के तेल के माध्यम से अपना अनचाहे तिल हटाना चाह रहे हैं तो आपको बहुत धैर्य से काम लेना होगा क्योंकि यह देर से अपना असर दिखाता है लेकिन इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स आपको देखने को नहीं मिलेंगे।

आप यहाँ पर दिए गए इन् सभी घरेलू उपचारों के बारे में जान सकते है।

निष्कर्ष

हम इस लेख में दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं यह तरीके हमने खुद नहीं आजमाएं हैं इस लेख को लिखने का उद्देश्य सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाना है और इस लेख को कई स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद ही लिखा गया है किसी भी प्रकार के तत्व को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

साथ ही अपना स्किन टेस्ट भी कराएं कहीं आपको किसी भी तत्व से एलर्जी ना हो। यदि आप इस लेख में कुछ भी शामिल करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment