Home » चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए: चेहरे के बालों को हटाने के घरेलू तरीके

चेहरे के बाल कैसे हटाए हमेशा के लिए: चेहरे के बालों को हटाने के घरेलू तरीके

by Anjita Yadav

दोस्तों सभी को लंबे और घने बाल बहुत पसंद होते हैं और लोग इन्हें बढ़ाने के लिए बहुत से तरीके पर अपनाते हैं। लेकिन वही बात यदि फेशियल हेयर यानी कि चेहरे के बालों की हो रही हैं तो किसी को भी यह पसंद नहीं आते हैं महिलाएं इसके लिए या तो वैक्सिंग का सहारा लेती हैं या फिर थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं।

लेकिन आज के इस लेख में हम आपको चेहरे के बालों को हटाने के कुछ घरेलू तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपको काफी मदद मिलेगी। 

फेशियल हेयर से मुक्ति पाने के घरेलू तरीके

चेहरे के बालों की समस्या हमेशा से महिला को असहज महसूस कराने वाली रही है लोग महिला के चेहरे के बालों को सामान्य दृष्टि से नहीं देखते हैं इसीलिए आइए जानते हैं फेशियल हेयर से निजात पाने के कुछ घरेलू तरीके।

Facial hair se mukti paane ke gharelu upaay

  • नींबू और शहद के उपयोग को स्किन केयर के लिए नकारा नहीं जा सकता है यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है इसके इस्तेमाल से आप चेहरे के बालों से भी छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच नींबू का रस और चीनी को शहद में मिलाकर तीन से चार मिनट तक गर्म करना है। आप इसे पतला करने के लिए इसमें पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब यह पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए ठंडा होने के बाद इसे चेहरे पर बाल बढ़ने की ऑपोजिट डायरेक्शन लगा लीजिए और थोड़ी देर रखने के बाद सूती कपड़े की मदद से बालों को खीचिएं इस उपाय को हफ्ते में दो बार करने से आपके चेहरे के बालों से मुक्ति मिल सकती है।
  • आलू और तुअर की दाल से तैयार किए गए पेस्ट से भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है क्योंकि यह पेस्ट चेहरे पर एक पतली परत बना देगा जिससे कि आप अपने बाल हटा सकते हैं। आलू की मदद से आपके बाल ब्लीच भी हो जाएंगे इसे लगाते वक्त आपकी त्वचा हमेशा मॉइश्चराइज रहनी चाहिए यदि आपसे सूखी त्वचा पर लगाएंगे तो आपकी स्किन और ज्यादा सूखी हो जाएगी।

इसके साथ ही आप यहाँ पर कैल्शियम बढ़ाने के घरेलू उपाय के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर सकते है

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के घरेलू तरीके

अब तक हम आपके चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के दो घरेलू तरीके के बारे में बता चुके हैं। लेकिन यदि आपको इनमें से कोई तरीका पसंद नहीं आया है या फिर आपके पास कोई सामग्री मौजूद नहीं है तो नीचे हम आपको कुछ और तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Chehre ke anchahe baalon se chutkara paane ke gharelu upaay

  • कच्चे पपीते का इस्तेमाल भी चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए किया जा सकता है क्योंकि इसमें पपाइन मौजूद होता है जो बालों के रोम छिद्रों को फैला देता है जिस कारण से धीरे-धीरे आपके बाल झड़ना शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा पपीते की मदद से आपकी डेड स्किन भी निकल जाएगी। 
  • तुलसी और प्याज के फायदे के बारे में तो आप सभी जानते होंगे लेकिन आप में से बहुत कम लोग शायद यह बात जानते होंगे कि चेहरे के बालों को हटाने के लिए बहुत प्राचीन काल से ही तुलसी और प्याज का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए आपको तुलसी और प्याज का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा लेना है और 20 मिनट तक लगाकर पानी से धो देना है। 

ध्यान दें: चेहरे पर सूजन के घरेलू उपाय

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का बेहतरीन घरेलू नुस्खा

दूध और जौ के पेस्ट को बनाकर आपको अपने चेहरे पर लगाना है क्योंकि इसके द्वारा बनाया गया पेस्ट आपके चेहरे पर चिपक जाएगा जिससे कि जब आप अपनी स्किन को रगड़ना शुरू करेंगे तो आपके बाल धीरे-धीरे खुद निकलना शुरू हो जाएंगे लेकिन याद रहे जिसकी स्किन सेंसिटिव है उसे इस तरीके को नहीं अपनाना चाहिए।

Chehre ke anchahe balon ko hatane ka gharelu nuskha

फिटकरी और गुलाब जल के इस्तेमाल को तो सभी व्यक्ति जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप इन दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर देंगे तो आपका चेहरा कोमल तो हो ही जाएगा साथ ही आपको चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिल जाएगा।

इस तरीके को चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत ही रामबाण उपाय माना जाता है। आपको आधा चम्मच फिटकरी के पाउडर में दो या तीन चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसे रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगा लेना है। कुछ देर रखने के बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर जैतून के तेल से मॉइश्चराइज कर ले

आप यहाँ पर विभिन्न प्रकार के घरेलु उपचार से जुडी जानकारी हासिल कर सकते है।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आपको इस लेख से काफी मदद मिली होगी और अब आप अपने चेहरे के बालों को हटाने के घरेलू तरीकों के बारे में अच्छे से जान चुकी होगी।

लेकिन याद रहे इन तरीकों में बताए गए पदार्थ का इस्तेमाल करने से पहले अपना स्किन टाइप चेक कर ले क्योंकि सभी प्रकार की स्किन के लोगों को सभी चीज माफिक नहीं आती है इससे उन्हें कई बार एलर्जी का सामना भी करना पड़ जाता है।

You may also like

1 comment

Raghav Saini जून 25, 2024 - 5:02 अपराह्न

चेहरे के बालों को हटाने के लिए यहां पर विभिन्न प्रकार के घरेलू उपाय बताए गए हैं जैसे कि फिटकरी में गुलाब जल को मिलाकर लगाने से भी चेहरे के बालों को हटाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि क्या यह घरेलू उपाय हमेशा के लिए चेहरे के बालों को हटा सकते हैं या फिर कुछ समय बाद फिर से इन घरेलू उपाय का इस्तेमाल करना पड़ता है ??

Reply

Leave a Comment