Home » भिंडी के पानी से कौन-कौन से फायदे होते हैं?

भिंडी के पानी से कौन-कौन से फायदे होते हैं?

by Dev Pawar

भिंडी बहुत ही आसानी से मिल जाने वाली सब्जी है और लोग इसको खूब चाव से खाते भी है। भारत के हर भारतीय घर पर भिंडी की सब्जी तो बनाई ही जाती है। लेकिन भिंडी के औषधीय गुणों के बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे। आज के इस लेख में हम आपको यह बताएंगे की भिंडी के पानी से कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।

भिंडी के पानी को इस्तेमाल करने के फायदे 

bhindi ke pani se hone vale fayede

भिंडी की सब्जी के फायदे के बारे में तो सभी ने सुना होगा। यह खाने में भी बहुत ही चटपटी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं की भिंडी के पानी को पीने से भी बहुत से फायदे हो सकते हैं आइए एक-एक कर इन सभी के बारे में जानते हैं। 

* भिंडी में बहुत ज्यादा हाई फाइबर वाले तत्व पाए जाते हैं। यही कारण है कि यह आपके पाचन को सही रखने में मदद करती है और आपको पाचन से संबंधित सभी परेशानियों से छुटकारा भी दिला सकती है।।जी हां भिंडी के इस्तेमाल से आप कई पाचन संबंधित समस्याओं से बच सकते हैं और भिंडी के पानी में तो इनसोल्युबल फाइबर भी पाए जाते हैं। 

* बहुत सी शोध में यह बात भी सामने आई है कि भिंडी का पानी इस्तेमाल करने से मनुष्य का डायबिटीज कंट्रोल में रहता है। लेकिन इसके कोई सटीक परिणाम सामने नहीं आए हैं इसीलिए यदि आप डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए भिंडी के पानी का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो डॉक्टर से पूछ ले। 

भिंडी के पानी को क्यों इस्तेमाल करना चाहिए? 

bhindi ke pani se kya hota hai

कोई व्यक्ति ही सोच सकता होगा कि भिंडी के पानी को इस्तेमाल करने से उसके फायदे भी हो सकते हैं। क्योंकि भिंडी को एक बहुत ही आम सब्जी के रूप में देखा जाता है जो कि खाने में स्वादिष्ट होती है और खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है।

* बता दे की भिंडी के पानी में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है और फाइबर ज्यादा पाया जाता है जिस कारण से यह वजन घटाने के लिए जानी जाती है। क्योंकि जब हम फाइबर की मात्रा ज्यादा लेते हैं तो हमें अपने पेट के काफी देर तक भरे होने का एहसास होता है।

जिससे हमें जल्दी भूख नहीं लगती और हम कम खाना खाते हैं। इतना ही नहीं भिंडी के पानी का इस्तेमाल कर व्यक्ति खुद को हाइड्रेटेड भी रख सकता है। जी हां गर्मी के मौसम में भिंडी का पानी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।

* भिंडी को एक आम सब्जी के रूप में देखने वाले लोगों को बता दे कि इसमें बहुत से ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपको अन्य कई सब्जियों में नहीं मिलते। जी हां भिंडी में मैंगनीज, फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। हालांकि इस बात के कोई परिणाम नहीं है कि यह सब भिंडी के पानी में भी पाए जाएंगे या नहीं लेकिन भिंडी में यह पाए जाते हैं।

इसके अलावा बहुत सी रिसर्च में बात कही गई है की भिंडी के पानी को पीने से भी भिंडी के सभी तत्व आपके शरीर को मिल जाते हैं। 

भिंडी का पानी है बहुत ज्यादा लाभकारी 

bhindi ke pani pine ke tarike

भिंडी के पानी को पीने के बहुत से फायदे आप ऊपर जान चुके हैं आइए नीचे इसके कुछ और फायदे जानने का प्रयास करते हैं। 

* भिंडी के पानी में बहुत ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कि आपकी सूजन को कम कर देते हैं और साथ ही आपको फ्री रेडिकल्स से फाइट करने में भी मदद करते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो भिंडी के पानी के इस्तेमाल से डायबिटीज दिल से जुड़ी बीमारी है या फिर और भी बहुत सी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। जी हां भिंडी का पानी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। 

भिंडी के पानी से होने वाले नुकसान 

bhindi ka pani kase piye

जहां एक ओर भिंडी के पानी को पीने से बहुत से फायदे होते हैं। तो दूसरी ओर भिंडी के पानी को पीने से कुछ नुकसान भी होते हैं। उनके बारे में जान लेना भी उचित होगा।

* यदि आप भिंडी के पानी का सेवन जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं या फिर इसका इस्तेमाल ठीक प्रकार से नहीं करते हैं तो यह आपकी पाचन संबंधी समस्याओं को दूर करने की बजाय उन्हें बढ़ा भी सकती है।

* ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी भी पाचन संबंधी समस्याओं को झेल रहे हैं उन्हें इसका इस्तेमाल किसी अच्छे विशेषज्ञ से पूछ कर ही करना चाहिए। क्योंकि हो सकता है कि इससे आपको साइड इफेक्ट्स देखने को मिले अच्छे डाइटिशियन या फिर किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने के बाद ही आपको भिंडी के पानी का इस्तेमाल करना है। 

यहां पर हमने आपको भिंडी के पानी को पीने के बहुत से फायदे बताने का प्रयास किया है और आपने यह जाना कि भिंडी के पानी को पीने से कौन-कौन से फायदे होते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आपको भिंडी से एलर्जी है तो इसके पानी का इस्तेमाल न करें। हो सकता है कि यह आपको साइड इफेक्ट दिखाएं या फिर डॉक्टर से पूछने के बाद भी इसका इस्तेमाल करें।

You may also like

2 comments

sameer सितम्बर 19, 2024 - 3:18 अपराह्न

भिंडी का पानी हमे कब पीना चाहिए सुबह खाली पेट या फिर कुछ खाकर इसका हमे कुछ आईडिया बताओ

Reply
poorav सितम्बर 19, 2024 - 3:21 अपराह्न

भिंडी का पानी और करेले का पानी एक साथ पी सकते है अगर पी सकते है तो हमे कुछ जानकारी बताइये अगर यह करना नुकसानदायक है तो भी बताइये धन्यवाद

Reply

Leave a Comment