Home » ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट (Zerodol SP Tablets) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट (Zerodol SP Tablets) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Sheetal Verma

ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट का इस्तेमाल (use of zerodol sp tablets) पुराने गठिया और संधिवात से संबंधित रोगों, यानी र्ह्यूमेटाइड आर्थराइटिस (rheumatoid arthritis) व ऑस्टियोआर्थराइटिस (osteoarthritis) के साथ ही एंकाइलूज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis) के दौरान होने वाले दर्द एवं सूजन(swelling and pain) जैसी समस्या में काफी राहत प्रदान करता है।

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स भारत और जापान में मान्यता प्राप्त है। ‘सिग्मंड प्रोमेडिका’ (Sigmund Promedica) नामक कंपनी द्वारा निर्मित ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स नॉन-स्टेरॉयडल और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाओं की श्रेणी में आती हैं। जिसे लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना अनिवार्य है।

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के कंपोज़ीशन (composition of zerodol sp tablets) में एसिक्लोफ़िनेक (aceclofenac), पारासीटामॉल (paracetamol) और सेर्राटीओपेप्टिडेस (serratiopeptidase) यौगिक शामिल होते हैं।

यदि आप जीरोडोल एसपी के बारे में इंग्लिश में जानकारी चाहते हैं तो यहां पर क्लिक करके आप zerodol-sp के यूजर्स इंग्लिश में पढ़ सकते हैं – Zerodol SP Tablet Uses (English Version)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स कैसे काम करती है – (How Zerodol SP Tablets Works In Hindi)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स नॉन-स्टेरॉयडल और एंटी-इंफ्लेमेटरी मेडिसिन्स की कैटेगरी में आती है। ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट ‘साइक्लोऑक्सीजिनेज’ या सईओएक्स एंजाइम्स के कार्य को अवरूद्ध कर अपना काम करती है।

इससे ‘प्रोस्टाग्लैंडीन’ का उत्पादन बाधित हो जाता है, और दर्द, सूजन या जलन जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।

tablet uses in hindi - हिंदी में दवा की पूरी जानकारी

वस्तुत: ‘प्रोस्टाग्लैंडीन’ ही वह रसायन है कि जिसके चलते हमारे शरीर में दर्द, बुखार, जलन अथवा सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स मस्तिष्क में होने वाली साइक्लोऑक्सीजिनेज (cyclooxyzenes) की अभिक्रिया में बाधा डालता है, जो प्रोस्टाग्लैंडीन (prostaglandin) बनने के लिए आवश्यक है।

और इस तरह ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट का सेवन प्रोस्टाग्लैंडीन का उत्पादन बाधित कर दर्द, बुखार या सूजन जैसी समस्या को तुरंत दूर करता है।

अजित्रोमायकिन 500 टेबलेट के इस्तेमाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट लेने का तरीका (How to Take Zerodol SP Tablets In Hindi)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स को लेने से पहले तोड़ना या पीसना नहीं होता।

इसके अलावा आप यहां पर ciprofloxacin tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ज़ीरोडॉल-एसपी-टेबलेट-लेने-का-तरीका

इसे डॉक्टर के निर्देशानुसार पानी अथवा दूध या चाय के साथ साबुत ही निगल लें।

यह भी पढ़ें:Ciprofloxacin Eye drop uses in hindi

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स कब नहीं लेना चाहिये (When Not to Take Zerodol SP Tablets In Hindi)

कोई भी दवा लेते समय हमें उससे संबंधित नियमों-कायदों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिये। अन्यथा उससे हमारे स्वास्थ्य को लाभ के बजाय हानि भी हो सकती है।

ओफ़्लॉक्सासिन दवा के उपयोग साइड इफेक्ट व मूल्य जानने के लिए यहां क्लिक करें

tablet dosage and uses

यह बात ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के लिए भी उतनी ही सत्य है। इसलिये, ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का प्रयोग न करें, यदि –

  • आप ‘ड्राइविंग’ करने जा रहे हैं। क्योंकि ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट लेने के बाद आपको उनींदापन, नज़र का धुंधलापन या फिर चक्कर आने जैसे लक्षण भी दिख सकते हैं। इसलिये ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट लेने के बाद गाड़ी चलाने से बचना चाहिये
  • आपको ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स में पाये जाने वाले किसी तत्व से ‘एलर्जी’ है तो इसका इस्तेमाल न करें,
  • अगर आपको पेट के भीतर ‘ब्लीडिंग’ यानी रक्तस्राव की कभी कोई समस्या रही हो तो ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का सेवन न करें,
  • अगर आपको लिवर या किडनी की कोई समस्या है, तो ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का इस्तेमाल न करें।
  • हृदय अथवा रक्तचाप से संबंधित कोई दिक्कत है तो ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट न लें। क्योंकि ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट लेने पर ‘स्ट्रोक’ का रिस्क बढ़ जाता है।
  • गर्भावस्था के दौरान, और स्तनपान कराने वाली स्त्रियों को भी ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट लेने से डॉक्टर मना करते हैं।

एल्बेंडाजोल टेबलेट के इस्तेमाल व विकल्प जानने के लिए यहां पर क्लिक करें

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के फायदे (Benefits of Zerodol SP Tablets In Hindi)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट संधिवात, गठिया आदि समस्याओं की एक कारगर दवा है। यह एक प्रभावी सूजनरोधी यानी एंटी-इंफ्लेमेटरी औषधि होने के साथ ही नॉन-स्टेरायडल कैटेगरी की दवा है।

tablet benefits in hindi - फायदे

अर्थात्, ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का इस्तेमाल करने पर स्टेरॉयड के चलते होने वाले नुकसानों से भी हम बचे रहते हैं। ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के प्रयोग से दर्द, बुखार, सूजन जैसी परेशानियों में तुरंत आराम मिलता है।

यदि पेट से जुड़ी समस्याओं से निदान पाना चाहते हैं तो रेनिटिडाइन टेबलेट्स के उपयोग के बारे में अवश्य पढ़ें।

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के उपयोग और लाभ (Uses and Benefits of Zerodol SP Tablets In Hindi)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट के उपयोग तथा फायदे को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।आइए सबसे पहले इस दवा के उपयोग जानने से शुरुआत करते हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यदि आपको गठिया बाई से संबंधित दर्द है तो आप इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • बुखार होने पर भी इस दवा को लिया जा सकता है।
  • किसी भी प्रकार के दर्द होने पर इस दवाई को लिया जा सकते हैं यह एक दर्द निवारक के रूप में भी कार्य कर सकती हैं। 
  • यदि किसी व्यक्ति को मांसपेशियों में दर्द बना हुआ है तो वह इस दवा का इस्तेमाल करना लाभ उठा सकता है।
  • जोड़ों में दर्द की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति के लिए इस दवा का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • ऐसे व्यक्ति जिन्हें कमर दर्द की समस्या है इस दवाई को ले सकते हैं। 
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के लिए भी इस दवाई को लिया जा सकता है।
  • एंकिलॉजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के इलाज के लिए भी इस दवाई को लिया जा सकता हैं।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस के लिए भी इस दवाई का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • ऑपरेशन और सर्जरी के बाद होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस दवाई का इस्तेमाल सूजन को कम करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • हड्डियों में दर्द की समस्या साथ ही हड्डियों में सूजन की समस्या दोनों में ही इस दवाई का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। 

कुछ मामलों में इस दवा का इस्तेमाल दूसरी दवाओं के साथ मिलाकर भी किया जाता है। लेकिन इसके बारे में हम आपको कोई जानकारी प्रदान नहीं कर सकते। क्योंकि इसके बारे में जानकारी डॉक्टर द्वारा ही प्रदान की जा सकती है। 

‘डॉक्टर्स’ ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट का उपयोग खास तौर से इन समस्याओं में करते हैं –

  • र्ह्यूमेटाइड आर्थराइटिस (rheumatoid arthritis),
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस (osteo-arthritis),
  • एंकायलूज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing spondylitis).

ध्यान दें: Cefixime tablet uses in hindi

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स की खुराक (Dosage of Zerodol SP Tablets In Hindi)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स की खुराक डॉक्टर द्वारा मरीज की आयु, लिंग और समस्या की गंभीरता को देखते हुए निर्धारित की जाती है। ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट की ‘डोज़’ आपकी ‘मेडिकल-हिस्ट्री’ पर भी निर्भर है।

tablet dose in hindi

डेक्सामेथासोन दवा की पूरी जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें व हिंदी में सारी जानकारी प्राप्त करें

इसलिये ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट की खुराक अलग-अलग व्यक्तियों के लिये अलग-अलग हो सकती है। अक्सर डॉक्टर ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट एक दिन से लेकर एक सप्ताह की अवधि तक रोजाना एक या दो बार लेने के लिये बोलते हैं।

बेहतर होगा कि हम डॉक्टर द्वारा निर्देशित तरीके से नियमित रूप से दवा लें। यदि आपसे ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट का कोई डोज छूट जाता है, अथवा किसी तरह का दुष्प्रभाव नज़र आता है, तो अविलंब अपने निकटवर्ती चिकित्सक से संपर्क स्थापित करें।

ख्याल रखें कि ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट कभी खाली पेट न लें। ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट की खुराक खाना खाने के बाद लेना मुफ़ीद रहता है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर दिए हुए लिंक पर क्लिक करके metrogyl 400 uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के साइड-इफेक्ट (Side-Effects of Zerodol SP Tablets In Hindi)

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स लेने से पहले हमें डॉक्टर से इसके साथ बरते जाने वाले जरूरी एहतियातों के बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिये।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

अन्यथा ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स के प्रयोग में लापरवाही करने पर आपको इसके साइड-इफेक्ट्स के लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं, जो कुछ इस तरह हैं–

  • चक्कर आना (dizziness),
  • पेट फूलना (flatulence),
  • उल्टी (vomiting),
  • सीने में जलन (heart-burn),
  • नज़र की कमजोरी (visual disturbance),
  • भूख में कमी (loss of appetite),
  • फ्लशिंग (Flushing).

omee-d tablet uses in hindi दवा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां पर क्लिक करें और जानें, यह दवा किस काम आती है, इसके उपयोग क्या है, साइड इफेक्ट क्या है व मूल्य क्या है

सनद रहे, कि ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स कॉर्टिकोस्टेरॉयड, डिगॉक्सिन, लिथियम, ‘एंटी-हाइपरटेंसिव’ आदि दवाओं के साथ उग्र प्रतिक्रिया करती है।

इसके अलावा ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल टॉक्सिसिटी’ या अस्थमा आदि की समस्या होने पर भी ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये।

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट खाने के साथ, या खाने के बाद लेना सही रहता है। साथ ही, ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट लेते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से यह ‘डाइल्यूट’ हो जाती है, और सीने में जलन या अपच वगैरह की दिक्कत नहीं पैदा होती।

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां (Important Facts About Zerodol SP Tablets In Hindi)

इस दवा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में दर्शाया गया है जिसका वर्णन किस प्रकार है।

tablet information in hindi - महत्वपूर्ण जानकारियां

  • ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का प्रभाव डेढ़ से दो घंटे में नज़र आने लगता है, जो करीब 12-14 घंटे तक काम करता है।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट नहीं लेनी चाहिये।
  • लिवर या किडनी से जुड़ी समस्याएं होने पर डॉक्टर की सलाह के बिना ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का सेवन न करें।
  • शराब के साथ ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट दुष्प्रभाव दिखाती है, इसलिये इसे ‘वाइन’ के साथ कभी न लें।
  • हालांकि ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट की लय नहीं लगती। पर लंबे समय तक सेवन करने पर लिवर, किडनी की कमजोरी व दूसरी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट्स का इस्तेमाल डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें।
  • ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट मेथोट्रेक्सेट, लिथियम, मिफेप्रिस्टोन, जीडोवुडिन, एंटीकोएग्यूलेंट्स आदि के साथ ‘रिएक्शन’ करती है।

यहां पर क्लिक करें और पूरी जानकारी पाएं – nise tablet uses in hindi

ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट के विकल्प (Substitutes of Zerodol SP Tablets In Hindi)

बाजार में ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट के तमाम विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • सिग्नॉफ्लैम टेबलेट (signoflam tablets -by- Lupin Ltd.)
  • मूवीज़ 3-D टेबलेट (movies-3d tablets -by- J B chemicals and pharmaceuticals Ltd.)
  • एसेक्लोरेन टेबलेट्स (acecloren tablets -by- Indoco Remedies Ltd.)
  • वोल्टानेक एसपी टेबलेट (voltanec sp tablet -by- Cipla Ltd.)
  • विवियन ए प्लस टेबलेट (Vivian A Plus -by- Lincoln pharmaceuticals Ltd.)

शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह हम देख सकते हैं कि ज़ीरोडॉल टेबलेट्स के कितने फायदे हैं। साथ ही हमने देखा, कि इसे इस्तेमाल करते समय इसके साइड-इफेक्ट्स से बचने के लिये हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिये।

हालांकि ज़ीरोडॉल एसपी टेबलेट एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवा है, जिसे दर्द, सूजन आदि समस्याओं में प्रयोग किया जाना सुरक्षित माना जाता है। पर इसे लेने के पहले हमें डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लेनी चाहिये।

यह लेख किसी भी प्रकार से किसी भी डॉक्टर की सलाह की पुष्टि नहीं करता है। इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित कर लिखी गई है।

यदि किसी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो उनके लिए बेहतर यह है कि वह इस लेख की बजाय डॉक्टर से सलाह ले और सही उपचार करवाएं। क्योंकि यह लेख मात्र सामान्य जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य से ही लिखा गया है। 

You may also like

16 comments

Suman जुलाई 14, 2023 - 6:47 अपराह्न

जीरोडोल एसपी हर प्रकार के दर्द की रामबाण दवा है जिसे हम किसी भी सामान्य मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं और इसके लिए किसी प्रकार की भी प्रिसक्रिप्शन की जरूरत नहीं पड़ती । लेकिन सलाह दी जाती है कि इस दवा के उपयोग से पहले आप अपने डॉक्टर से राय अवश्य ले

Reply
Angad जुलाई 31, 2023 - 12:50 अपराह्न

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट का उपयोग छोटे बच्चों के लिए सही है या नहीं ????

Reply
Rupan अगस्त 7, 2023 - 9:55 पूर्वाह्न

आपने अपनी इस पोस्ट के जरिए हमें बहुत ही अच्छी और महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट के बारे में यह बताया है कि इसमें पेरासिटामोल दवाई के भी गुण होते हैं क्या हम इस दवाई का प्रयोग अन्य दवाइयों जैसे पेरासिटामोल और बुखार की दवाइयों की तरह कर सकते हैं कृपया इस पर प्रकाश डालिए और हमारी जानकारी को बढ़ाने की कृपा करें।

Reply
kanika अगस्त 14, 2023 - 12:16 अपराह्न

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट का उपयोग क्या हम अचानक हुए बुखार अथवा सिर दर्द के लिए भी कर सकते हैं इमरजेंसी में यदि डॉक्टर के पास जाने से पहले बुखार कम करने के लिए इसका उपयोग करें क्या ऐसा करना हमारे लिए ठीक रहेगा ???

Reply
Pankaj अगस्त 25, 2023 - 11:50 पूर्वाह्न

जीरोडोल एसपी टेबलेट क्या इस दवाई को डोलो के नाम से भी जाना जाता है ??????

Reply
Deepa सितम्बर 7, 2023 - 4:25 अपराह्न

यदि इस दवाई की एक खुराक खाने पर आराम ना आए तो क्या दूसरी खुराक भी हम ले सकते हैं इसका कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा हमारे शरीर में ?

Reply
Mohit Nain सितम्बर 7, 2023 - 4:30 अपराह्न

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट (Zerodol SP): उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें के बारे में जो भी पढ़ा है उन सभी जानकारियों से मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं पर मैं आपसे इस दवाई के बारे में के उपयोग के बारे में कुछ सवाल पूछना चाहता हूं मेरा सवाल यह है कि इस दवा का सेवन हम दूध के साथ करें या फिर पानी के साथ ?

Reply
Anand सितम्बर 7, 2023 - 4:33 अपराह्न

जीरोडोल एसपी टेबलेट बाजार में किन मूल्यों पर उपलब्ध है हमें इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जाए।

Reply
Sanjeev अक्टूबर 11, 2023 - 3:29 अपराह्न

यह दवाई पेरासिटामोल दवाई से किस प्रकार भिन्न है क्योंकि पेरासिटामोल के उपयोग से भी सर्दी जुकाम बुखार आदि समस्याओं का समाधान किया जा सकता है ??

Reply
Runjhun नवम्बर 10, 2023 - 4:46 अपराह्न

क्या इस दवा से सर्दी जुकाम खांसी बुखार आदि के संक्रमण का भी इलाज किया जा सकता है और यदि ऐसा है तो हमें बताएं कि इस दवा का उपयोग दिन में कितनी बार करना चाहिए ताकि बुखार की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाए ?

Reply
Sunil sharma दिसम्बर 1, 2023 - 6:33 अपराह्न

अधिक मसालेदार खाना खाने की वजह से छाती में जलन की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो क्या ऐसी हालत में इस दवा का उपयोग करना सीने में जलन की समस्या से छुटकारा दिला सकता है या नहीं?

Reply
Sivanshu दिसम्बर 12, 2023 - 3:30 अपराह्न

इस दवा के उपयोग मात्र से शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन की समस्या से आजादी पाई जा सकती है इसीलिए हम यहां पर इस दवा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात जानना चाहते हैं हम यह पता लगाना चाहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को शुगर की समस्या है और वह अपने शरीर की सूजन की समस्या को खत्म करना चाहता है तो क्या वह इस दवा का उपयोग कर सकता है या फिर उसको इस दवा के नुकसान हो सकते हैं इसके बारे में अपनी राय दें धन्यवाद।

Reply
Vishvaas दिसम्बर 12, 2023 - 3:34 अपराह्न

ज़ीरोडॉल एसपी टैबलेट (Zerodol SP): उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें आदि के बारे में हमने बहुत ही बेहतर तथा आश्चर्यजनक जानकारियां हासिल की हैं हम हैरान है कि इस दवा से शरीर की किसी भी अंग की सूजन की समस्या को खत्म किया जा सकता है इसके यह गुण बहुत ही लाभदायक है और हम आपका भी धन्यवाद करते हैं ऐसी आवश्यक जानकारी हमारे साथ बांटने के लिए धन्यवाद।

Reply
Gyaanchand दिसम्बर 12, 2023 - 3:36 अपराह्न

हम यहां पर इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में यह जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से सूजन के अलावा तेज बुखार की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है या नहीं ?

Reply
Ashok जनवरी 13, 2024 - 5:09 अपराह्न

1 महीने पहले मेरे घुटने में चोट लग गई थी जिसकी वजह से सूजन आई हुई है और मैंने काफी इलाज करवाया है लेकिन सूजन कम नहीं हो रही है हाल ही में मैं आपकी इस दवा के बारे में जाना है कि इस दवा के उपयोग से सूजन से संबंधित सभी प्रकार की समस्या को खत्म किया जा सकता है मैं जानना चाहता हूं कि क्या मेरे घुटने की सूजन के लिए यह दावा पूरी तरह कारगर है क्या मैं इस दवा का उपयोग कर सकता हूं या फिर इस दवा का उपयोग करने से पहले मुझे चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए कृपया मुझे इसके बारे में अपनी राय प्रदान करें धन्यवाद।

Reply
Kusum अप्रैल 5, 2024 - 5:38 अपराह्न

Zerodol SP Tablets का उपयोग किस उम्र के व्यक्ति के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है ??

Reply

Leave a Comment