Home » झंडू बाम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

झंडू बाम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

झंडू बाम के बारे में तो आप सभी ने सुना होगा और झंडू बाम लगभग हर व्यक्ति के घर में पाया जाता है। इसके विभिन्न फायदे होते हैं। आज का यह लेख आपको झंडू बाम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। 

झंडू बाम के लाभ

हम इस लेख की शुरुआत यह जानने से करेंगे कि झंडू बाम के क्या-क्या लाभ होते हैं यहां पर हम झंडू बाम के मुख्य लाभ के बारे में बात करेंगे। 

* नीलगिरी का तेल, कपूर, मेन्थॉल, तारपीन और थाइमोल जैसे तत्वों को मिलाकर बनाया गया झंडू बाम आपको सांस से संबंधित समस्याओं में मदद कर सकता है। यदि आपको काफी लंबे समय से सांस की दिक्कत है यह तब भी आपकी मदद कर सकता है। 

zandu balm ke labh kya hote hai

* यदि जुकाम के कारण किसी व्यक्ति की नाक का स्थाई रूप से बंद हो गई है तो झंडू बाम उसकी नाक को खोलने का कार्य भी कर सकता है। क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा शक्तिशाली फार्मूले का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी खासतौर से कम मदद करता है जब आपको नाक बंद होने के कारण सांस नहीं आ रही है। 

लिंक से जानकारी हासिल करे : वियाग्रा टैबलेट 

* जब किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी हो जाती है तो उसे अक्सर सिर दर्द बना रहता है जो की साइनस की समस्या भी होती है। यदि आपको इसी प्रकार की कोई समस्या है तो झंडू बाम के उपयोग से आप लाभ उठा सकते हैं। 

* यही बात इसके अन्य फायदों की जाए तो यह कहीं भी लाने ले जाने के लिए बहुत आसानी से प्रयोग किया जा सकता है क्योंकि यह बहुत छोटा होता है।

* इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप इसका इस्तेमाल बच्चों पर भी कर सकते हैं और बड़ों पर भी।

झंडू बाम की सामग्री

कुछ लोग हमेशा यह जानने को आतुर रहते हैं कि आखिर झंडू बाम की सामग्री क्या है? नीचे हम आपको बता रहे हैं कि झंडू बाम किस प्रकार से तैयार किया जाता है। 

zandu balm ki samagri

* इसमें विंटरग्रीन ऑयल पाया जाता है। यह दवाई में बेहोशी होने के कारण को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

* इसमें पुदीना मिलाया जाता है क्योंकि यह आपको बैक्टीरिया ही बढ़ोतरी होने से रोकता है। 

* इसमें मौजूद गंधपुरा किसी व्यक्ति को बेहोश किए बिना उसे दर्द से राहत पहुंचाता है। यह सूजन होने से भी रोकता है और सूजन को कम भी करता है। यहां तक की है आपकी गठिया के लक्षणों को भी ठीक कर देती है या फिर कम कर देती है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट 

* इसमें मेंथॉल भी इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके चिड़चिड़ेपन को या फिर सूजन  वाली श्लेष्म झिल्ली की पीड़ा को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। 

झंडू बाम के उपयोग

हम आपको यह बताएंगे कि आप इसका इस्तेमाल कब कब कर सकते हैं आपको इनका इसका उपयोग किन परिस्थितियों में करना चाहिए जिससे कि यह आपको बेहतर से बेहतर लाभ प्रदान कर सके। 

लिंक से जानकारी हासिल करे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट 

* बॉडी पेन होने की स्थिति में इसके खास लाभ देखे गए हैं इसीलिए आप इसका इस्तेमाल बॉडी पेन में कर सकते हैं। 

* सर्दी जुकाम में भी यह असरदार साबित होता है।

* सिर दर्द की समस्या में भी इसका उपयोग किया जाता है।

झंडू बाम के साइड इफेक्ट 

जब हम किसी की दवा या मरहम के बारे में जानकारी हासिल कर रहे होते हैं तो हमारे लिए यह जानना जरूरी होता है कि क्या उसकी कोई साइड इफेक्ट है जिससे कि हमें भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े। 

zandu balm ke Benefits and Side Effects

बता दे कि झंडू बाम के अभी तक कोई दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले हैं और नहीं इसका कोई दुष्प्रभाव होता है बस आप कोशिश इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। 

झंडू बाम का उपयोग करने का तरीका

झंडू बाम को सही तरीके से उपयोग करना बहुत ज्यादा आवश्यक होता है क्योंकि इसका उपयोग सही तरह से नहीं किया जाए तो यह लाभ नहीं पहुंचाता है।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : ग्लेवो 750 टैबलेट

* आपको सबसे पहले झंडू बाम अपनी उंगली पर ले लेना है आपको इसके पर्याप्त मात्रा लेनी है न ही बहुत ज्यादा ना बहुत ज्यादा कम और फिर इसे अपनी त्वचा पर धीरे-धीरे घुमाते हुए लगाना है। आपको हल्के हाथ से मसाज करनी है और यदि आपको दर्द की समस्या है तो आपको थोड़ा तेज हाथ से मसाज करनी है। 

* आपको इसकी मसाज तब तक करनी है जब तक यह पूरे रूप से अवशोषित नहीं हो जाए। 

ध्यान दे : कॉम्बिफ्लेम सिरप 

* वैसे तो यह त्वचा की बाहरी आवरण पर लगाने के लिए होता है लेकिन यदि आपको जुकाम की समस्या है तो अपने नाक के भीतर थोड़ा सा लगा सकते हैं।

झंडू बाम को इस्तेमाल करते वक्त बरती जाने वाली सावधानी 

यदि आप झंडू बाम का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। जिससे कि आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। 

Safety Advice

* सबसे अहम बात यह है कि आपको ऐसे बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। 

* इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा डॉक्टर से पूछना चाहिए। 

* याद रहे इस आंखों पर या फिर आंखों के भीतर नहीं लगाया जाना चाहिए।

आप यह भी पढ़ सकते है : ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम

* आपको इसे खुले घावों पर नहीं लगाना चाहिए। ना ही इसे मुंह के भीतर लगाना चाहिए। मुंह के आसपास भी नहीं लगाना चाहिए।

* गर्भवती महिलाओं को इससे पहले उसके इस्तेमाल से पहले हमेशा डॉक्टर से पूछना चाहिए। 

* धात्री महिलाओं को भी इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से पूछना चाहिए। 

यह भी पढ़े : बेटनोवेट सी क्रीम

* याद रहे यह त्वचा के बाहरी आवरण के लिए है इसे किसी भी प्रकार से शरीर के भीतर के किसी भी अंग पर नहीं लगाना चाहिए। 

झंडू बाम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में इस लेख से हमने आपको विस्तार से बताया है। लेकिन किसी भी दवा का या फिर किसी भी औषधि का उपयोग कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले डॉक्टर से परामर्श करें। इस लेख को चिकित्सीय सलाह की तरह ना देखा जाए।

You may also like

Leave a Comment