आज का यह लेख ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने जा रहे है। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते है।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट क्या है?
आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि आखिर यह दवा क्या है इसके बाद हम इससे भी और जानकारी लेंगे।
* यह दवा एक रिवारोकसाबैन जो कि आपकी ब्लड क्लॉटिंग को रोकने का कार्य करता है। एट्रियल फ़िब्रिलेशन से परेशान लोगों में इसका उपयोग हार्ट स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए किया जाता है।
लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम
परिधीय धमनी रोग वाले रोग में इसका इस्तेमाल दिल के दौरे को पड़ने से रोकने के लिए किया जाता है। खून पतला होने से रोकने के लिए बाजार में बहुत सी दवाइयां मौजूद है उन्हीं के समूह में से यह दवा एक है।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट के इस्तेमाल
आइए यह जानते हैं कि इस टैबलेट का इस्तेमाल कब-कब किया जा सकता है किन रोगों में यह फायदेमंद साबित होती है।
* यदि किसी व्यक्ति के खून के थक्के जम गए हैं तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है वैसे यह दवा मुख्य रूप से खून के थक्के जमने से रोकती हैं यानी कि यह एक रोकथाम दवा है।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट
इस दवा को इस्तेमाल करने से यकीनन आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ेगा लेकिन यहां पर आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि आप यह जाने की इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको किन साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ता है।
* इस दवा का उपयोग करने से लाल रक्त कोशिकाएं की कमी हो सकती है जो की एनीमिया की बीमारी के नाम से जानी जाती है।
* मितली जैसा अनुभव होना इस दवा के आम साइड इफेक्ट्स में शामिल है।
यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट
* इस दवा का इस्तेमाल करने से किसी को रक्तरिसाव की समस्या भी हो सकती हैं।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल किन दवाओं के साथ नहीं किया जाना चाहिए?
बहुत सी दवाई ऐसी है जिनके साथ इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में यह आपको पारस्परिक क्रिया दिखाने के लिए जानी जाती है। नीचे हम आपको उन्हीं दवाओं के नाम बताने जा रहे हैं।
* डेफाइब्रोटाइड
* एस्पिरिन और एस्पिरिन जैसी दवाएँ
* एरिथ्रोमाइसिन और क्लैरिथ्रोमाइसिन जैसे कुछ एंटीबायोटिक्स के साथ यह परस्पर क्रिया दिखाती है।
यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन
* फंगल संक्रमण के लिए कुछ दवाएं जैसे किटोकोनाज़ोल और इट्राकोनाज़ोल के साथ इसे न लें।
* रिफम्पिं
* रिटोनावीर
* एसएनआरआई, अवसाद के लिए दवाएं, जैसे डेसवेनलाफैक्सिन, डुलोक्सेटीन, लेवोमिल्नासिप्रान, वेनलाफैक्सिन
* एसएसआरआई, अवसाद के लिए दवाएं, जैसे कि सिटालोप्राम, एस्सिटालोप्राम, फ्लुओक्सेटीन, फ्लुवोक्सामाइन, पैरोक्सेटीन, सेर्टालाइन
* सेंट जॉन का पौधा
* वारफेरिन, एनोक्सापारिन, डाल्टेपारिन, एपिक्सैबन, डेबीगेट्रान और एडोक्सैबन
* कोनिवाप्टन
* इंडिनवीर
जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन
* लोपिनाविर; रिटोनावीर
* NSAIDS, दर्द और सूजन के लिए दवाएं, जैसे इबुप्रोफेन या नेप्रोक्सन
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल किन बीमारियों के दौरान नहीं किया जाना चाहिए?
कुछ बीमारियां ऐसी है जिनके दौरान यदि इस टैबलेट का इस्तेमाल किया जाता है तो यह आपको हानिकारक दुष्प्रभाव दिखाती है। नीचे हम आपको उन्हीं बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं।
* एंटीफॉस्फोलिपिड एंटीबॉडी सिंड्रोम से संबंधित समस्या वाले व्यक्ति को इस नहीं लेना चाहिए।
* रक्तस्राव विकार के रोगी को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* दिमाग में रक्तस्राव विकार के मरीज इसका सेवन न करें।
* गुर्दे के रोगी इसका इस्तेमाल न करें।
आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन
* यदि किसी व्यक्ति की हृदय वाल्व कृत्रिम है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* पेट से खून आने की समस्या वाले व्यक्ति को भी यह नहीं लेनी चाहिए।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट से संबंधित सुरक्षा सलाह
यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। हम इन्हें यह भी कह सकते हैं कि इस दवा के दौरान आपको माननी चाहिए जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
* धात्री महिलाओं को इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के कदापि नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े : आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल
* इस दवा का इस्तेमाल किए जाने से पहले हमेशा ही इसकी एक्सपायरी डेट की जांच की जानी चाहिए।
* गर्भवती महिला या फिर यदि कोई महिला गर्भवती होने का प्रयास कर रही है तो उसे भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट
* यदि आपको किसी भी प्रकार की ड्रग से एलर्जी है तो आपके लिए यह आवश्यक है कि आपको डॉक्टर को उस बारे में बता दें। यदि आपको इस दवा में मौजूद किसी घटक से एलर्जी है तो आपके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप डॉक्टर को बताएं। जिससे कि वह आपको यह दवा निर्धारित नहीं करें या फिर इसके साथ कोई और दवा लगा कर दे क्योंकि यदि आप ऐसा डॉक्टर को नहीं बताते हैं तो यह आपके साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट इस्तेमाल करने का तरीका
नीचे हम आपको इस टैबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं जिससे कि आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से कर इसका सर्वोत्तम लाभ उठा सके।
जानिए : सेप्टिलिन सिरप
* इस टैबलेट का इस्तेमाल करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप इसकी उतनी ही खुराक ले जितनी की डॉक्टर निर्धारित करता है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई खुराक से ज्यादा और कम मात्रा में लेने पर यह आपको दुष्प्रभाव भी दिखा सकती है।
ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप
* आपको यह दवा टेबलेट के रूप में मौजूद मिलती है यही कारण है कि यह सलाह दी जाती है कि इसका इस्तेमाल टैबलेट के रूप में ही कर लिया जाए। आपको इसका इस्तेमाल कभी भी कुचलकर या पीसकर नहीं करना चाहिए। ऐसे में यह आपको नुकसान दिखाती है और आप पर असर भी नहीं करती है।
ज़ेरेल्टो 10 एमजी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। इस लेख से जुड़ी राय और सुझाव भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते है। लेकिन हम किसी भी प्रकार से इस लेख की चिकित्सीय पुष्टि नहीं करते है यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले डॉक्टर से परामर्श करें।
1 comment
इस गोली से हार्ट अटैक की बीमारी का खतरा कम हो जाता है खून के थक्के नहीं बनते यह दिन में केवल एक ही बार टैबलेट को इस्तेमाल करना होता है क्योंकि इसका असर लंबी अवधि तक रहता है लंबे समय तक यह अपना असर दिखाती है अगर हम टैबलेट को ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो हमारे पेट में दर्द गैस बनने लगती है जिसके कारण हमें काफी दिक्कत हो सकती हैं लीवर पर भी काफी असर पड़ता है