Home » वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज का यह लेख इस उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है कि आपको वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में विस्तार से बताया जा सके  जिससे कि आपके मन में इस टैबलेट को लेकर जो भी प्रश्न है आपको सभी का उत्तर मिल जाए तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

वियाग्रा टैबलेट के लाभ

इस वक्त पर हमारे लिए सबसे अहम प्रश्न है कि वियाग्रा टेबलेट के कौन-कौन से लाभ होते हैं। इससे पहले हम इस दवा के बारे में आगे बढ़े हमें इसके लाभ जानने चाहिए। 

viagra tablet ke fayede

* पीडीए5 इनहिबिटर नामक दवाई के समूह से यह दवा तैयार की गई है। यह व्यक्ति के पेनिस की रक्त कोशिकाओं का आराम पहुंचाने का कार्य करता है। जिससे कि आपकी पेनिस में रक्त का प्रवाह अच्छा हो जाता है और वह इरेक्ट होता है। लेकिन इस दवा की खास बात यह है कि यह सिर्फ उस वक्त कार्य करती है जब सेक्सुअल बॉम्ब हो। 

वियाग्रा टैबलेट के फायदे

जब हम किसी भी दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने का प्रयास कर रहे होते हैं तो हमारे लिए यह अत्यंत आवश्यक होता है कि हम यह जाने की आखिर उस दवा का उपयोग किन कारण से किया जाता है। 

ध्यान दे : एल-सिन 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* आप इस दवा का इस्तेमाल इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के दौरान कर सकते हैं इस दवा को खासतौर से इस रोग के इलाज के लिए तैयार किया गया है। 

वियाग्रा टैबलेट के नुकसान

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी साइड इफेक्ट के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। जिससे कि आप भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करने से बच जाए। 

viagra tablet benefits and side efects

* हो सकता है इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद आपको चक्कर आने की समस्या हो जाए। 

* कुछ मामलों में मरीज को मिचली जैसी स्थिति भी उत्पन्न होती हैं।

* इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद कुछ व्यक्तियों को मांसपेशियों में दर्द की समस्या होती है। 

* अपच की परेशानी भी इस दवा से होने वाला आम साइड इफेक्ट है। 

* इस दवा को लेने से किसी व्यक्ति को नाक बंद होने की संभावना हो जाती हैं।

* नजर धुंधलाना इसके आम साइड इफेक्ट्स में शामिल हैं।

जानिए : बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* इस गोली को लेने के बाद किसी व्यक्ति को रैशेज भी हो सकते है।

* हो सकता है किसी व्यक्ति को इस दवा को लेने के बाद सिर दर्द की समस्या भी हो जाए। 

* कोई मामलों में इस दवा का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को फ्लैशिंग की समस्या हो जाती है जैसे कि कान पर, चेहरे पर मुंह पर गर्मी का एहसास होता है। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को पेट खराब होने की समस्या भी हो सकती है।

वियाग्रा टैबलेट के काम करने का तरीका 

यदि हम किसी की दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर भविष्य में किसी दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो हमें उस दवा के इस्तेमाल कार्य करने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए। इसी क्रम में हम आपको वियाग्रा टैबलेट का काम करने का तरीका बताएंगे। 

viagra tablet ke tarike

* फॉस्फोडिएस्टरेज़-5 (पीडीई-5) अवरोधक वियाग्रा टेबलेट और दवाओं की तरह ही कार्य करती है। यह पुरुष के लिंग की रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करने का कार्य करती है और रक्त प्रवाह अच्छा करती है। यही कारण है कि जब व्यक्ति सेक्स कर रहा होता है तो यह उसके पेनिस को इरेक्ट कर देती है जिससे कि उसे और ज्यादा आनंद आता है।

वियाग्रा टैबलेट को किस प्रकार इस्तेमाल किया जाना चाहिए?

आप किसी भी दवा का सर्वोत्तम लाभ जब उठा सकते हैं जब आपको यह पता चले कि आपको उस दवा का इस्तेमाल किस प्रकार से करना है। इसी क्रम में हम आपको भी वियाग्रा टैबलेट को इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े : नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* बाजार में यह टैबलेट के रूप में मौजूद है इसीलिए यह सलाह दी जाती है कि आपको इसका टैबलेट ही लेना है। आपको इसे सुविधाजनक तरीके से लेना चाहिए लेकिन आपको इसे कुचलकर या तोड़कर नहीं खाना चाहिए। 

वियाग्रा टैबलेट के विकल्प

मार्केट में इस दवा के बहुत से विकल्प मौजूद है जो उस वक्त इस्तेमाल किया जा सकते हैं जब आपको यह दवा न मिल रही हो  नीचे हम आपको इस दवा के सभी विकल्पों के बारे में बता रहे हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह भी देना चाहते हैं कि विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए।

* मैनफोर्स 100एमजी टैबलेट

मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड द्वारा

* विगोर 100 रेड टैबलेट

ज़ाइडस हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

* कैवर्टा 100 टैबलेट

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा

आप यह भी पढ़ सकते है : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

* पेनेग्रा 100 टैबलेट

ज़ाइडस कैडिला द्वारा

* सुहागरा 100 टैबलेट

सिप्ला लिमिटेड द्वारा

* सिलैग्रा 100एमजी टैबलेट

सिप्ला लिमिटेड द्वारा

* सेक्सिग्रा 100एमजी टैबलेट

इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा

safety

* डॉक्स 100एमजी टैबलेट

गल्फा लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

* सिल्डेगैट 100एमजी टैबलेट

सेमंगट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* ज़ेनेग्रा रेड 100mg टैबलेट

एल्केम लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* स्टिमुलो 100 टैबलेट

ऑसफार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* योनि 100mg टैबलेट

गाडिन बायोटेक द्वारा

*  मैक्सुत्रा 100एमजी टैबलेट

मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

जानिए : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* फनटाइम 100mg टैबलेट

लीफोर्ड हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

* कामग्रा गोल्ड 100mg टैबलेट

अजंता फार्मा लिमिटेड द्वारा

* एरिक्टा 100एमजी टैबलेट

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा

* इंस्टाराइज़ 100mg टैबलेट

मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

* विंगोरा 100एमजी टैबलेट

मेयर ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एसडीएफ 100एमजी टैबलेट

एंग्लो-फ्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा

* दिलखुश 100mg टैबलेट

टॉर्क फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* यूनिस 100mg टैबलेट

नोवार्टिस इंडिया लिमिटेड द्वारा 

लिंक से जानकारी हासिल करे : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* संतुष्टि 100mg टैबलेट

मोरेसी फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में आपको सभी जानकारी मिल गई होगी। और अब आप इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। लेकिन हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सीय पुष्टि नहीं करते हैं। आपको इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

You may also like

3 comments

sahil नवम्बर 9, 2024 - 3:55 अपराह्न

यह दवा अच्छी है लेकिन लेने के बाद इसे थोड़ा सिरसा दर्द होता है सर दर्द थोड़ा-थोड़ा होने लगता है फिर हमें थोड़ी नींद आती है उसके बाद नींद आने के बाद फिर अपना जब हम सोते हैं तो यह अपना सर शुरू करते हैं लेकिन ऐसा रन के बाद ही है जो भी बीमारी है या ठीक कर देती है या दवा अच्छी होती है कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इस दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह दें क्योंकि कोई भी दवाई लेते हैं तो हमें पहले मेडिकल पर या डॉक्टर के पास जाना चाहिए उसे दवाई को दिखाना चाहिए कि यह दवा को कब ले ही किस समय ले किसके साथ लेना चाहिए और इसके दवा लेने के बाद हमें क्या खाना चाहिए धन्यवाद

Reply
aarav नवम्बर 9, 2024 - 3:57 अपराह्न

पहले मुझे कोई एक बीमारी थी मैंने इस दवा का उपयोग किया उपयोग करने के बाद मुझे हल्का सा सर दर्द हुआ सर दर्द होने के बाद मेरी धड़कन ही थोड़ी बढ़ने लगी है मैं डर गया उसके बाद जब मैं डॉक्टर से पूछा कि यह दवा लेने के बाद यह सिर में दर्द होता है धड़कनें बढ़ती है तो क्या इशू है तो डॉक्टर ने मेरे को बताया कि यह इसका कार्य है या अपना काम करती है तभी ऐसे होता है वरना आपको पता नहीं लगेगा कि यह अपना कार्य कर रही है

Reply
ravi नवम्बर 9, 2024 - 4:02 अपराह्न

वियाग्रा टैबलेट का इस्तेमाल करने से पहले हमें भजन खाकर लेनी चाहिए या भोजन खाने के बाद करना चाहिए इसका उपयोग करने के लिए हम क्या कर सकते हैं इसकी सलाह डॉक्टर से ले सकते कोई भी दवा लेने से पहले हमको यह नहीं बताती है भोजन खाना खाने के बाद लेनी चाहिए या भोजन खाने से पहले लेनी चाहिए क्योंकि अगर हमने वह दवा भोजन खाने से पहले ली या भोजन खाने के बाद ली या फिर वह दवा भोजन खाने से पहले की है तो हमें बहुत दिक्कत हो सकती है या फिर भोजन खाने के बाद लेने की है तो भी दिक्कत हो सकती है हमें कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से पूछनी चाहिए अगर आप बाहर से ले रहे हैं वरना डॉक्टर से लेंगे तो डॉक्टर आपको बताई देंगे कि किस तरह से लेनी चाहिए

Reply

Leave a Comment