आज का यह लेख आपको एक बहुत ही खास दवा यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ लिखा जा रहा है। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल के लाभ
यदि बात इस कैप्सूल के लाभ की हो रही है तो बता दें कि यह कैप्सूल एक अल्फा ब्लॉकर है। यह प्रोस्टेट ग्लैंड और ब्लैडर एग्जिट के आसपास की मांसपेशियों को आराम देने का कार्य करती है।
इससे की व्यक्ति को मूत्र त्याग करने में परेशानी नहीं होती है। यही कारण है कि व्यक्ति का ब्लैडर अच्छे से खाली हो जाता है और उसे किसी भी प्रकार की ब्लैडर से संबंधित समस्याएं नहीं होती है।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल के इस्तेमाल
आइए यह जानते हैं कि आप इस दवा का उपयोग कब कर सकते हैं जिससे की जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर इससे लाभ ले सके।
* बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया का इलाज करने के लिए यह दवा मुख्य मानी जाती है।
लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम
* प्रोस्टेट बढ़ना इस दवा के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल के साइड इफेक्ट
निश्चित रूप से यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ेगा। नीचे हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट्स के बारे में एक-एक कर बताएंगे।
* इस दवा का इस्तेमाल करने से इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है।
* इस दवा को लेने से व्यक्ति को कमर दर्द की समस्या भी हो सकती हैं।
जानिए : सेप्टिलिन सिरप
* पेट में दर्द की समस्या होना भी इस दवा का आम साइड इफेक्ट है।
* इस दवा को लेने से सीने में दर्द की समस्या भी हो जाती हैं।
* यदि कोई व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो उसकी नाक में इन्फ्लेमेशन की समस्या हो जाती है।
* इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से आपको चक्कर आ सकते हैं।
* वीर्य स्खलन से जुड़ी समस्याएं इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से हो सकती हैं।
ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप
* इस कैप्सूल को लेने से सिर दर्द की समस्या भी बनी रहती हैं।
* यदि कोई व्यक्ति इस कैप्सूल का इस्तेमाल करता है तो उसे मिचली भी आ सकती है।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल के विकल्प
बाजार में आपको इस टैबलेट के कुछ विकल्प भी मौजूद मिलेंगे जिनका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर किया जा सकता है। दरअसल विकल्पों का इस्तेमाल उस वक्त किया जाता है जब आपको इस दवा की बहुत ज्यादा जरूरत हो और यह आपको मौजूद न मिल रही हो। लेकिन दूसरी ओर विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा ही तब किया जाता है जब डॉक्टर इसे लेने की सलाह दें।
ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट
* यूरिमैक्स 0.4 इकोपैक कैप्सूल एमआर
सिप्ला लिमिटेड द्वारा द्वारा
* यूरिमैक्स एमआर 0.2 कैप्सूल (15)
* यूरिमैक्स एमआर 0.4 कैप्सूल (30)
यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट
* यूरिमैक्स एमआर 0.4 कैप्सूल (15)
* यूरिमैक्स एमआर 0.4 कैप्सूल (20)
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल का इस्तेमाल किम बीमारियों के दौरान नहीं करना चाहिए?
कुछ बीमारियां ऐसी होती है जिनके दौरान व्यक्ति को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अन्यथा यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखाने के लिए जाना जाता है। नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
* गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* यदि किसी व्यक्ति को काले मोतियाबिंद से संबंधित समस्या है तो उसे इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन
* लो ब्लड प्रेशर के दौरान इस कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
* लीवर के रोगियों को इस कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* प्रोस्टेट कैंसर के दौरान इस कैप्सूल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल का इस्तेमाल करने का तरीका
आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि इस कैप्सूल का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाना चाहिए। जिससे कि आप इसका इस्तेमाल सभी तरीके से कर लाभ उठा सके।
यह भी पढ़े : आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल
* जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह दवाई कैप्सूल के रूप में मौजूद है यही कारण है कि इस दवा को कुचलकर या पीसकर खाने की सलाह नहीं दी जाती है इस दवा का इस्तेमाल हमेशा ही कैप्सूल के रूप में किया जाना चाहिए। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल खाने के साथ भी कर सकते हैं और खाने के बिना भी कर सकते हैं। जरूरी यह है कि इसका इस्तेमाल एक निश्चित समय पर किया जाना चाहिए।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल की खुराक
यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको इस कैप्सूल की कितनी खुराक लेनी है तो बता दे कि यह बात आपको डॉक्टर सही तरीके से बता सकता है। क्योंकि इस कैप्सूल की खुराक या फिर किसी भी दवा की खुराक डॉक्टर की डॉक्टर विभिन्न कारकों को देखकर निश्चित करते हैं। जैसे कि वह देखते हैं रोगी की आयु क्या है, रोगी का रोग किस प्रकार बढ़ गया है या फिर रोगी को किस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल से संबंधित सुरक्षा सलाह
आपको इस कैप्सूल का इस्तेमाल करते वक्त कुछ सुरक्षा सलाह बरतने की आवश्यकता होती है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।
* सबसे पहले आपको इसके ऊर्जा ही खुराक का सेवन करना चाहिए जितनी डॉक्टर निर्धारित करता है।
* इस कैप्सूल को लेने से पहले हमेशा ही इसके एक्सपायरी डेट की जांच की जानी चाहिए।
आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन
* यदि आपको कैप्सूल में मौजूद किसी भी प्रकार की ड्रग से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको इसका इस्तेमाल डॉक्टर को बताने के बाद ही करना चाहिए। जिससे कि डॉक्टर आपको इसके साथ कोई और दवा दे सके या फिर इसकी जगह कोई और दवा लेने की सलाह दे सके।
* कैप्सूल का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी नहीं किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन
यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखे गए इस लेख से जुड़े गए सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम किसी भी प्रकार के से इस लेख की चिकित्सीय पुष्टि नहीं करते हैं। हमने इस लेख को विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है यदि आपको इस दवा का इस्तेमाल करना है तो आपको हमेशा ही डॉक्टर के परामर्श के बाद ऐसा करना चाहिए।