Home » अनवांटेड 72 टैबलेट (Unwanted 72 Tablet) के लाभ, हानि और संपूर्ण जानकारी

अनवांटेड 72 टैबलेट (Unwanted 72 Tablet) के लाभ, हानि और संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

इस लेख में हम आपको जिस दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह खासतौर से महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाती है। महिलाएं अपनी बहुत सी समस्याओं से इस दवा का इस्तेमाल कर राहत पा सकती है इस दवा का नाम अनवांटेड 72 टैबलेट है। आइए इस लेख की शुरुआत इस दवा का लाभ जानने से करते है।

अनवांटेड 72 टैबलेट के लाभ

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस दवा का इस्तेमाल सिर्फ महिलाओं द्वारा ही किया जा सकता है और यह दवा बिना डॉक्टर के परिचय के मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

tablet benefits in hindi - फायदे

जब व्यक्ति कई बार असुरक्षित यौन संबंध बना लेता है और उसे खतरा रहता है कि वह गर्भधारण कर सकती है तो महिला को इसका सेवन असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कुछ घंटे के अंदर कर लेना चाहिए इससे उसे अनचाहा गर्भ नहीं ठहरेगा  

यह भी पढ़े: Prednisolone tablet uses in hindi

अनवांटेड 72 टैबलेट के उपयोग – (Uses of Unwanted 72 Tablet in Hindi)

हो सकता है कि कुछ लोगों को इस दवा के नाम से ही अंदाजा हो गया होगा कि इस दवा का इस्तेमाल किन समस्याओं के दौरान किया जा सकता है लेकिन फिर भी हम आपको इस दवा के सभी इस्तेमालों के बारे में अवश्य बताएंगे तो आइए शुरूआत इसके इस्तेमाल जानने से ही करते हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • यदि किसी महिला को ओवरी में सिस्ट हो गई है तो इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर देते हैं। 
  • यदि कोई महिला गर्भधारण नहीं करना चाह रही है तो वह भी इसे खा सकती हैं।
  • पीसीओएस के दौरान भी इस दवा को उपयोग करने की सलाह दी जाती है।
  • एंडोमेट्रियोसिस की समस्या के दौरान भी इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है।

इसके साथ ही आप यहाँ पर दिए लिंक पर क्लिक करके amlokind at tablet uses in hindi में पूरी जानकरी प्राप्त कर सकते है

अनवांटेड 72 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

अब तक आपने जाना कि इस दवा के लाभ क्या होते हैं और इस दवा को कब इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले यह जरूरी होता है कि आपको पता हो कि आप उस दवा का सेवन करने के बाद किन साइड इफेक्ट का सामना कर सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

इसी क्रम में आइए हम आपको बताते हैं अनवांटेड 72 टेबलेट के साइड इफैक्ट्स। 

  • इस दवा का सेवन करने के बाद महिला के मूड स्विंग्स होने लगते हैं।
  • हो सकता है कि जिस माह आप इस दवा का सेवन करें उस माह आपके पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा हो और आपके पीरियड्स ज्यादा लंबे समय तक चले।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद थकान का एहसास भी होता है।
  • कई महिलाओं को इसको खाने के बाद उल्टियां भी होती हैं।
  • ब्रेस्ट में दर्द का सामना भी करना पड़ता है।
  • इसे लेने के बाद महिला को उल्टियां भी होती है

शायद आप यहाँ पर montas l tablet uses in hindi में आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते है

अनवांटेड 72 टैबलेट को लेने का तरीका

जैसा कि हम बता चुके हैं कि यह एक खतरनाक दवा है तो इसका उपयोग इसके बारे में सभी कुछ जानकारी प्राप्त करने के बाद ही किया जाना चाहिए इसी क्रम में हम आपको इसे लेने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

Unwanted 72 Tablets ko lene ka tarika

  • यह बाजार में टैबलेट के रूप में मौजूद है तो आप इसे पानी के माध्यम से सीधा निगल सकते हैं।
  • इस दवा का इस्तेमाल मात्र वयस्कों द्वारा ही किया जाना चाहिए
  • इस दवा का इस्तेमाल असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बेहतर घंटे के भीतर कर लेना चाहिए यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आप इसे असुरक्षित शारीरिक संबंध बनाने के जितनी जल्दी देते हैं यह अपना असर उतनी ही जल्दी दिखा देती है। 
  • आप इसका सेवन चबाकर या फिर कुचलकर करने की कोशिश ना करें क्योंकि ऐसा करना फायदेमंद नहीं होता है।

ध्यान दें: Tramadol tablet uses in hindi

अनवांटेड 72 टैबलेट से संबंधित सावधानी – (Precautions Related to Unwanted 72 Tablet in Hindi)

इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। आइए इन्हीं के बारे में जानते है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा का सेवन करते वक्त शराब लेना असुरक्षित है।
  • गर्भावस्था के दौरान भी इस किट का इस्तेमाल करना बहुत ही असुरक्षित माना जाता है।
  • यदि आप बच्चे को दूध पिला रहे हैं तो भी इस टैबलेट का सेवन न करें क्योंकि यह बच्चे में टाक्सीसिटी भर देती है। 
  • इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद कुछ दिनों तक भारी काम करने से दूरी बनाकर रखें जैसे मशीनों पर कार्य न करें क्योंकि इससे आपकी दृष्टि धुंधलाती  है साथ ही आपको चक्कर आने की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। 

दवाइयों के प्रति आवश्यक जानकारियां

निष्कर्ष

अब तक हम आपको इस लेख के माध्यम से अनवांटेड 72 टैबलेट के लाभ, साइड इफैक्ट्स और उपयोग सबके बारे में बता चुके हैं। साथ ही हम आपको इससे जुड़ी सावधानियां के बारे में भी अवगत करा चुके हैं।

लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें क्योंकि हो सकता है कि यह भविष्य में आपको कोई नुकसान पहुंचा दे। 

You may also like

1 comment

Misha मई 31, 2024 - 11:35 पूर्वाह्न

Unwanted 72 Tablet का सेवन संभोग क्रिया बाद करना चाहिए या फिर पहले ही इसका सेवन कर लेना चाहिए ताकि अनचाहा गर्भ धारण न किया जा सके?

Reply

Leave a Comment