वर्तमान समय में व्यक्ति अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह अपनी ओर ध्यान ही नहीं दे पाता। वर्तमान युग में व्यक्ति का लाइफस्टाइल दिन प्रतिदिन बदतर होता जा रहा है। व्यक्ति बाहर के खाने पर निर्भर रहने लगा है जो कि उसके शरीर को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है।
इतना ही नहीं आज व्यक्ति पहले की तरह व्यायाम करना भी उचित नहीं समझता। देर से सोकर उठना और कम पर निकल जाना बस यही दिनचर्या है आज के व्यक्ति की।इन सभी कारणों से व्यक्ति को बहुत सी बीमारियां घेर लेती है।
आज के इस लेख में हम आपको यूनिएंजाइम दवाई के बारे में बताएंगे। जो बाजार में आसानी से उपलब्ध है और कई बीमारियों का इलाज कर सकती है।
यूनिएंजाइम टैबलेट में मौजूद तत्व – (Ingredients in Unienzyme Tablets In Hindi)
कोई भी दवा सिर्फ एक तत्व से नहीं बनती बल्कि वह बहुत से तत्वों का मिश्रण होती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह दवा किस-किस तत्व से मिलकर बनी है।
- इस दवा में पपैन, चारकोल और फंगल डायेस्टेस मुख्य रूप से पाया जाता है।
इसके अलावा आप यहां पर सर्दी खांसी अथवा जुकाम से छुटकारा पाने हेतु cetirizine tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग – (Uses of Unienzyme Tablet In Hindi)
यूनिएंजाइम को बहुत सी बीमारियों के लिए एक अच्छी दवाई माना जाता है। इस दवा के उपयोग तथा होने वाले फायदे के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी हैं इस दवा के सेवन से पहले उन सभी जानकारी के बारे में पढ़ना अनिवार्य है नीचे हम आपको इसके कुछ मुख्य उपयोगाें के बारे में बताने जा रहे हैं।
- यदि किसी मनुष्य के शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत कम हो गया है तो वह इस दवा का सेवन कर कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है।
- यह दवा एसिडिटी के वक्त भी काम आती है। यदि किसी को एसिड की समस्या लगातार बनी हुई है तो वह इस गोली का सेवन भोजन के बाद कर सकता है।
- गले में सूजन में भी यह दवा काफी उपयोगी है।
- पित्त के प्रवाह के दौरान यह दवा ली जा सकती है
- पेट में गैस और पेट फूलने के वक्त भी इस दवा को लिया जा सकता है।
- यह भोजन को ठीक से अवशोषित होने में मदद करता है जिससे कि कुपोषण की समस्या नहीं होती।
- इस दवाई के सेवन से कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन अलग-अलग हो जाते हैं जिससे कि वह आसानी से पच सके।
- यह दवाई पेट में पल रहे प्रोटीन को भी तोड़ देती है।
ध्यान दे: Meftal spas tablet uses in hindi
यूनिएंजाइम टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side effects of Unienzyme Tablet In Hindi)
यह तो हम सभी जानते हैं कि जिस चीज के फायदे होते हैं उस चीज के नुकसान भी होते हैं। इसी प्रकार इस टैबलेट के भी कुछ नुकसान है जो हम आपको बताने जा रहे हैं।
इसके साथ साथ हम आपको यहां पर जोड़ों में सूजन अथवा दिमाग की नसों में सूजन को खत्म करने के लिए dexamethasone tablet uses in hindi मैं पढ़ने की सलाह देते हैं।
- यह पेट में कब्ज की समस्या पैदा कर सकती है।
- इसे ग्रहण करने के बाद आपको मूत्र त्याग करने में दर्द हो सकता है।
- इसका सेवन करने से काला मल आने की संभावना है।
- इस दवा के सेवन से लगातार पेट में दर्द बना रह सकता है। यह समस्या तब उत्पन्न होगी जब इसका सेवन अधिक मात्रा में कर लिया जाए।
- स्किन में जलन भी हो सकती है। इसीलिए सदैव याद रखें कि जब भी आप इस दवा का सेवन करने जा रहे हो तो किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।
- इसके अलावा यह दवा कुछ दवाइयों के साथ रिएक्शन भी करती है। इसलिए यदि आप बहुत सी दवाई यदि एक साथ ले रहे हैं तो यूनिएंजाइम लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
यह भी पढ़ें: Azithromycin 500 uses in hindi
यूनिएंजाइम टैबलेट की सेवन विधि – (How to take Unienzyme Tablets In Hindi)
यूनिएंजाइम टैबलेट की सेवन करने की विधि के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है जिसके बारे में जानकारियां हासिल करना अनिवार्य है ।
- दिन में दो बार इस दवा का सेवन 50 मिलीग्राम या फिर 100 मिलीग्राम की खुराक में करना है।
- खाली पेट इस दवा का सेवन न करें।
- जब आप इसका सेवन शुरू करने जा रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- दवा का सेवन बंद करने से पहले भी डॉक्टर की सलाह लिया जाना आवश्यक है।
नोट – यदि आप यौन संबंधित रोगों को लेकर चिंतित हैं तो आइए जानते हैं Tadalafil tablet uses in hindi में विस्तार पूर्वक जानकारी।
यूनिएंजाइम टैबलेट से सावधानियां – (Precautions with Unienzyme Tablets In Hindi)
इस दवाई की सेवन से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी इस दवा से जुड़ी विभिन्न प्रकार की सावधानियां के बारे में विस्तार सहित वर्णन किया गया है।
- दवा की एक्सपायरी डेट आवश्यक जांच ले।
- सेवन शुरू करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
- 1 दिन में मात्र दो खुराक ही ली जानी चाहिए।
- यदि कभी आपकी कोई खुराक छूट गई है तो उसे पूरा करने की कोशिश ना करें।
- यदि आपके पेट में रक्तस्राव की शिकायत बनी हुई है तो आपको इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- यह बहुत सी दवाइयां के साथ रिएक्शन करती है इसीलिए यदि आपकी कोई और दवाई भी चल रही है तो इसका सेवन डॉक्टर की सलाह से ही करें।
- गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं की तरह स्तनपान कराने वाली माताओं को भी इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
शायद आपको इन सभी दवाइयों के बारे में पढ़कर बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके।
- Albendazole tablet uses in hindi
- Omee d tablet uses in hindi
- Zerodol sp tablet uses in hindi
- Anafortan tablet uses in hindi
- Trypsin chymotrypsin tablet uses in hindi
निष्कर्ष – (Conclusion)
पाठकों इस लेख के माध्यम से हमने आपको यूनिएंजाइम दवा के बारे में हर संभव जानकारी दी है। लेकिन यदि यह दवा लेने के बाद भी आपको अपनी समस्या में राहत नहीं मिल रही है तो डॉक्टर से सलाह लेना उचित होगा।
8 comments
यूनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग (Unienzyme Tablet Uses) में हमने इस दवाई के बारे में बहुत गहराई से जाना है यह दवाई हमें बहुत ही कारगर प्रतीत होती है क्योंकि इस दवाई के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में हमने जो भी पढ़ा है यह सभी बहुत ही प्रशंसनीय है जैसे की दवाई का उपयोग हम पेट संबंधित समस्याओं से भी पूरी तरह छुटकारा पाया जा सकता है यह दवाई बहुत ही उपयोगी तथा महत्वपूर्ण है और यदि किसी को ऐसी समस्या होती है तो मैं इसी दवाई के बारे में सूचना दूंगा |
क्या इस दवा का उपयोग करके हम पेट संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते हैं ?
एसिडिटी अथवा पेट में गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग भोजन करने के कितने समय पश्चात करना चाहिए ?
यूनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग (Unienzyme Tablet Uses in Hindi) को लेकर अपने विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्रदान किए हैं जो कि हमारे लिए बहुत ही कारगर है जैसा कि आपने बताया है कि इस दवा के उपयोग से गले में सूजन की समस्या से भी राहत मिल जाती है इसीलिए मैं आपसे यह सवाल पूछ रहा हूं कि काफी समय से खांसी की वजह से गले में दर्द और सूजन की समस्या हो गई है क्या मैं अपने गले की सूजन से निजात पाने के लिए इस दवा का उपयोग कर सकता हूं इसके उपयोग से मुझे किसी तरह का कोई नुकसान तो नहीं होगा ना ?
इस दवा को लेकर हमें एक सवाल के बारे में जानना है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा को क्या हम बिना किसी डॉक्टर के पर्ची के भी ले सकते हैं या फिर इस दवा को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची अनिवार्य है इसके बारे में आपकी क्या राय है हमें बताएं ?
यूनिएंजाइम टैबलेट के उपयोग (Unienzyme Tablet Uses in Hindi)में अपने बहुत ही विस्तार से इस दवा के गुणों की चर्चा की है इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदाओं की बात करें इस दवा के अनगिनत शारीरिक फायदे हैं लेकिन उन सभी फायदों का पूरी तरह लाभ तभी मिलता है जब इस दवा का सावधानीपूर्वक तरीके से इस्तेमाल किया जाए।
Unienzyme Tablet Ues in hindi हिंदी में आपने बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं जैसा कि आपने बताया है इस दवा के उपयोग से कोलेस्ट्रोल से संबंधित समस्याओं का भी निवारण किया जा सकता है इसके साथ ही गले में सूजन और पेट में गैस से संबंधित समस्या का भी इस दवा का उपयोग करने से निजात पाना सरल हो जाता है हम जानना चाहते हैं की क्या यह दावा ऑनलाइन भी उपलब्ध है और इस दवा की सही कीमत क्या निर्धारित की गई है बाजार में ??
Unienzyme Tablet का उपयोग करके क्या वाकई में एसिडिटी से संबंधित समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है या नहीं ??