Home » ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में आपको ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत से संबंधित जानकारी देंगे। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं।

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम के उपयोग

इस दवा का इस्तेमाल एक से ज्यादा बीमारियों के इलाज के लिए किया जा सकता है। कुछ बीमारियों में यह दूसरी दवा के साथ लगा कर दी जाती है। नीचे हम आपको इस दवा के सभी उपयोगों के बारे में बता रहे हैं। 

* डिप्रेशन के दौरान इस दवा का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है यही इस दवा का मुख्य काम भी है। 

ध्यान दे : एल-सिन 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* डायबिटिक न्यूरोपैथी के दौरान भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Tryptomer 25 mg

* नसों में दर्द होने पर भी इस दवा का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। 

* यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की चिंता या फिर अवसाद जो कि कई बार बीमारी का रूप ले लेती है तो वह इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकता है। 

* फाइब्रोमायल्जिया के दौरान भी आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

* माइग्रेन के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम के साइड इफैक्ट्स 

इस दवा को लेने से आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। इसीलिए आपको इस दवा के बारे में यह जानने भी बहुत ज्यादा जरूरी है यदि आपको इनमें से कुछ भी अपने शरीर के भीतर महसूस होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

* नाक बंद होने के मामले देखे गए हैं। 

जानिए : बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* इस दवा को लेने के बाद आपको बहुत ज्यादा नींद आ सकती है। 

* हो सकता है कि इस दवा को लेने के बाद अस्पष्ट बोलना शुरू कर दे या फिर बहुत ज्यादा धीमी गति में बोलना शुरू कर दें। 

* इस दवा के सेवन से उनींदापन की समस्या भी हो जाती है।

Benefits and Side-effects

* इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद व्यक्ति का वजन भी बढ़ जाता है। 

* सिर दर्द की समस्या भी रहने लगती है।

* मतली जैसी स्थिति हो जाती है।

* अनियमित दिल की धड़कन हो जाती है।

* कब्ज की समस्या हो जाती है।

यह भी पढ़े : नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* मुंह सूखने की समस्या हो सकती है।

* पैरेस्थेसिया (झुनझुनी या चुभन जैसा महसूस होना) हो जाता है।

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम के विकल्प

नीचे हम आपको इस दवा के कुछ विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको इसके सभी विकल्पों के नाम बताएंगे लेकिन साथ ही हम आपको यह सलाह भी देना चाहेंगे कि विकल्पों का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। 

Tryptomer 25 mg  ke vikalp

ट्रिप्टोमेर 10 मिलीग्राम टैबलेट (30) 

एमिटोन 25 टैबलेट 

अमिटोन 75 टैबलेट 

ट्रिप्टोमेर 25 मिलीग्राम टैबलेट (30) 

एलीवेल 10 एमजी टैबलेट 

एलीवेल 25 एमजी टैबलेट 

लिंक से जानकारी हासिल करे : वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

स्वस्थ जीवन एमिट्रिप्टिलाइन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 

अमिटोन 10 टैबलेट 

स्टेहैप्पी एमिट्रिप्टिलाइन 10 एमजी टैबलेट 

ट्रिप्टोमेर 50 मिलीग्राम टैबलेट (15) 

सरोटेना 50 एमजी टैबलेट 

ट्रिपलेंट 10 टैबलेट

सरोटेना 25 एमजी टैबलेट

केट्रिप एसआर 50 टैबलेट 

केट्रिप 25 टैबलेट

एलीवेल 50 एमजी टैबलेट 

आप यह भी पढ़ सकते है : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

ट्राइको शाइन टैबलेट 

एमिट्रीन 50 एसआर टैबलेट 

एमिट्रीन 10 टैबलेट

एमिकॉन 50 टैबलेट 

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम को इस्तेमाल करने का तरीका 

आपके लिए यह भी बहुत ज्यादा आवश्यक है कि आपको यह पता हो कि इस दवा को इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाना चाहिए। क्योंकि दवा को इस्तेमाल करने का तरीका पता होना आवश्यक है तभी दवा सही तरह से असर करती है।

Tryptomer 25 mg estmaal karne ke tarike

* ट्राईसाइक्लिक एंटीडेप्रेसेंट और एमिट्रिप्टायलिन इसमें मौजूद होते है। साथ ही इसमें 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

एंटीकोलिनेर्जिक और नींद लाने वाले गुण भी पाए जाते हैं। यह टैबलेट रिअप्टेक की रोकथाम में मदद करती है यही कारण है कि नोराड्रेनलीन और सेरोटोनिन नाम के न्यूरोट्रांसमीटर इनएक्टिवेट इसमें हो जाते है। यह किसी व्यक्ति के दिमाग के नर्व टर्मिनल में पाए जाते हैं।  मोनोमाइन न्यूरोट्रांसमीटर को फिर से बनने से भी रोक देते हैं। यह आपकी नसों से दिमाग तक की दर्द के संकेत को ट्रांसमिशन को रोक देता है जिससे की न्यूरोपैथिक दर्द (क्षतिग्रस्त नर्व से दर्द) से राहत मिलती है।

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम को इस्तेमाल करने के दौरान बरते यह सावधानियां

इस दवा को इस्तेमाल करते वक्त दिया इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है। इन सभी सावधानियां के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

जानिए : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* जैसा कि हम इस दवा के साइड इफेक्ट्स के दौरान बता चुके हैं कि आपको इस दवा को लेने से बहुत ज्यादा नींद आती है। यही कारण है कि इस दवा को लेते वक्त इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि आप इसे लेने की तुरंत बाद गाड़ी ना चलाएं या फिर इसे लेते वक्त भी कभी गाड़ी ना चलाएं। 

* यह दवा कभी भी तुरंत असर नहीं दिखाती है। इस दवा को असर दिखाने में चार सप्ताह से 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है। इसीलिए आपको इसकी खुराक यह सोचकर नहीं बढ़ानी चाहिए कि जल्दी असर दिखाएगी।

Safety

* इस दवा को लेने से पहले हमेशा इसकी एक्सपायरी डेट की जांच कर लेनी चाहिए। 

* हो सकता है कि आपको इस दवा को लेने के बाद तुरंत आत्महत्या का विचार आएं। यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए और इस दवा को लेना बंद कर देना चाहिए।

दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

* इस दवा को लेने के बाद तुरंत खड़ा नहीं होना चाहिए आपको कुछ देर लेटे रहना चाहिए क्योंकि इसे लेने से अचानक से ब्लड प्रेशर में गिरावट आती है।

* गर्भवती महिला यदि इस दवा का सेवन करना चाह रहे हैं तो उन्हें हमेशा डॉक्टर से पूछने के बाद ही ऐसा करना चाहिए। 

* स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

लिंक से जानकारी हासिल करे : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

ट्रिप्टोमर 25 मिलीग्राम उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा गया है और हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सीय पुष्टि नहीं करते हैं। यदि आप किसी प्रकार की दवा का सेवन करना चाह रहे हैं तो पहले आपको डॉक्टर से पूछना चाहिए।

You may also like

1 comment

kartik फ़रवरी 10, 2025 - 11:25 पूर्वाह्न

कुछ समय पहले में डिप्रेशन में चल रहा था तो डिप्रेशन के कारण मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं फिर मेरे घर वालों ने डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने मुझे यह दवा का इस्तेमाल करने को बोला इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद कुछ दिन बाद में डिप्रेशन से हटने लगा यह दावा माइग्रेन को भी अच्छा करती है इससे कोई भी दिक्कत नहीं होती कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इसको ले लेकिन डॉक्टर से पूछ कर

Reply

Leave a Comment