Home » ट्राइप्टोमर 10 एमजी (Tryptomer 10 mg) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, विकल्प, मूल्य व् पूरी जानकारी

ट्राइप्टोमर 10 एमजी (Tryptomer 10 mg) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, विकल्प, मूल्य व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख आपको ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के बारे में विस्तार से जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इस लेख के माध्यम से आप इस टैबलेट के फायदे, नुकसान के साथ और भी बहुत सी जानकारी एकत्रित कर पाएंगे। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते है इस टैबलेट के लाभ जानने से।

ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के लाभ

न्यूरोपैथिक दर्द के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यह टैबलेट एक कांबिनेशन दवाई हैं। यह दिमाग में मौजूद रासायनिक मैसेंजर के लेवल को बढ़ा देता है।

tablet benefits in hindi - फायदे

इसके अलावा इससे होने वाले सभी लाभ यानी कि इसके उपयोगो के बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

इसके अलावा यदि आप शरीर में किसी भी प्रकार के संक्रमण से संबंधित समस्या से परेशान हैं तो आप यहां पर azithromycin 500 uses in hindi में संपूर्ण जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के उपयोग – (Uses of Tryptomer 10 mg Tablet in Hindi)

अब जब इस टैबलेट के लाभ के बारे में जा चुके हैं तो आइए हम आपको यह बताते हैं कि इस समय का उपयोग आप किन-किन बीमारियों से लड़ने के लिए या किन स्थितियों में कर सकते हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • डिप्रेशन से जूझ रहे मरीजों के लिए इस दवा को खासतौर से उपयोग किया जाता है यही इस दवा का मुख्य उपयोग भी माना जाता है हालांकि इसके अलावा भी इसके कुछ उपयोग है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 
  • यदि किसी व्यक्ति की नसों में दर्द रहता है तो वह भी इस टैबलेट का इस्तेमाल कर सकता है।
  • माइग्रेन की समस्या से लड़ने के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
  • फाइब्रोमायल्जिया की बीमारी में भी इस दवा का उपयोग करने से लाभ मिलता है।
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी वाले मरीज भी इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • चिंता यानी कि तनाव से मुक्ति के लिए भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर spasmonil tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट साइड इफेक्ट्स

इस दवा से कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं आपके लिए बेहतर होगा कि आप इन साइड इफेक्ट्स के बारे में पहले से ही जान ले। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • खून में सोडियम का लेवल कम हो जाता है।
  • कब्ज की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • एब्नार्मल ईसीजी की समस्या भी होती है।
  • बोलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
  • नपुंसकता की समस्या भी हो सकती है।
  • एट्रीवेन्ट्रीकुलर ब्लाक की दिक्कत भी होती है।
  • हृदय की धड़कन भी बढ़ जाती है।
  • लॉस ऑफ़ एकोमोडेशन भी होता है।
  • पैरेस्थेसिया की समस्या भी हो सकती है।
  • स्वाद में कुछ बदलाव महसूस हो सकता है।
  • ऐच्छिक गतिविधियां असामान्य होने लगती हैं।
  • संभोग करने की चाहत में कमी होने लगती है।
  • जब आप खड़े होते हैं तो आपका ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ जाता है।
  • आपकी नाक भी बंद हो सकती है।
  • बहुत अधिक प्यास लगती है क्योंकि मुंह में सूखापन महसूस हो सकता है।
  • दौरे पड़ना शुरू हो जाता है।
  • हो सकता है कि कुछ मरीजों को इस दवा को लेने के बाद सिर दर्द का सामना करना पड़े।

इसके साथ-साथ आप यहां पर पेट में कीड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट से संबंधित सावधानी

इस दवा के उपयोग से संबंधित कुछ चेतावनी हम आपको देना चाहते हैं जिससे कि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भवती महिला को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अपनी इच्छा से तो उन्हें इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए यदि वह इसे लेने की इच्छा रखती है तो उन्हें डॉक्टर से सलाह के बाद इसे लेना चाहिए। 
  • ऐसी महिलाएं जो अपने बच्चों को दूध पिला रही है इस दवा से विशेष तरह से दूरी बनाकर रखें क्योंकि इससे उनके बच्चे पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Methylprednisolone tablet uses in hindi

ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए? – (Who should not use Tryptomer 10 mg Tablet in Hindi)

कुछ बीमारियां ऐसी हैं जिनके दौरान व्यक्ति को इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए नीचे हम आपको अन्य बीमारियों के नाम बताने जा रहे हैं।

ध्यान दें: Lariago tablet uses in hindi

  • जिस व्यक्ति को गुर्दे में कैंसर है उसे इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • दिल के मरीजों को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को भूतकाल में दिल का दौरा पड़ चुका है तो वह भी इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • यदि किसी व्यक्ति का हार्ट फेल हो चुका है तो उसे भी इस दवा से दूरी बनाकर रहना चाहिए।
  • लीवर के रोगियों को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन असामान्य रहती है तो वह भी इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • मेनिया के रोगी भी इस दवा का इस्तेमाल करने से बचें।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के बारे में लिखे गए हमारे इस लेख को किसी भी प्रकार की डॉक्टरी सलाह न माना जाए और इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले किसी अच्छे चिकित्सक से परामर्श की जाए।

क्योंकि इस लेख को  लिखने का उद्देश्य अपने पाठकों तक सामान्य जानकारी को पहुंचाना है हम किसी भी प्रकार की टेबलेट को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं। 

You may also like

6 comments

Naveen Sharma जून 4, 2024 - 5:40 अपराह्न

Tryptomer 10 mg टैबलेट के बारे में हमने गहराई है जाना है और हम इस दवा के फायदे को जानकर काफी हैरान हुए क्या वाकई में इस दवा के उपयोग से माइग्रेन जैसे भयानक दर्द की समस्या से छुटकारा पाना संभव है ??

Reply
ravi yadav जनवरी 22, 2025 - 5:04 अपराह्न

अगर किसी को भी डिप्रेशन की समस्या होती है या फिर उसको किसी मुंह की सूखने की समस्या होती है तो इस दवा का उपयोग कर सके क्योंकि यह उसके लिए बहुत ही फायदे होता है और इसे रात में लेना चाहिए क्योंकि इस नींद भी बेहतर हो जाती है रोटी खाने के बाद और आप इसे अच्छे से समय अनुसार डॉक्टर से पूछ कर ही इस टैबलेट का उपयोग करें इस दवाई का उपयोग करें धन्यवाद

Reply
kalu rohit जनवरी 22, 2025 - 5:06 अपराह्न

जब किसी को मैं माइग्रेन की समस्या होती है तो इस दवा का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इस डॉक्टर की सलाह द्वारा लेना चाहिए और इससे तनाव भी काम होता है इस दवा को लेने से आप सुरक्षित महसूस कर सकते हैं उनसे भोजन से पहले लेना बहुत जरूरी होता है लेने के बाद घबराहट और बेचैनी सी होती है लेकिन इतना नहीं होता जितना आप सोचते हो

Reply
keshav जनवरी 22, 2025 - 5:07 अपराह्न

इससे हम अपने माइग्रेन का जो दर्द होता है उसे ठीक हो जाता है जिससे हमें डिप्रेशन और माइग्रेन से रात मिलती है इसे डॉक्टर की सलाह दोबारा लेना चाहिए इसे याद आ सकते जो होती है थोड़ी कमजोर होती है जिसकी वह दवाई को ले सकता है क्योंकि उससे थोड़ा सही हो जाता है और जो भी शराब पीता है तो उसे नहीं इस दवा का उसे करना चाहिए क्योंकि इससे आपके शरीर में इंफेक्शन फैल सकता है

Reply
rahul जनवरी 22, 2025 - 5:09 अपराह्न

इस दवा को मैं 2 महीने से ले रहा हूं और मेरी तनाव भी सुधार आया है और इससे डिप्रेशन भी बहुत ज्यादा काम होता है याददाश्त खराब होती है या बिगड़ने लगती है तो इस दवा का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि दवा से बेहतर अनुभव मिल जाता है और बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें क्योंकि बच्चों के लिए खतरा पैदा कर सकती है और जिसको भी माइग्रेन की समस्या है या कब्ज की समस्या है तो इस दवा का उपयोग कर सकता है डॉक्टर के समय नियम अनुसार

Reply
reena जनवरी 22, 2025 - 5:10 अपराह्न

इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है जिसको बेचैनी होती है या नींद ज्यादा आती है रात में सो भी नहीं पता है उसको नींद ज्यादा आती है या किसी को नींद नहीं आती अच्छे से तो इस दवा का प्रयोग कर सकता है क्योंकि इस दवा का अनुभव अच्छा होता है ताकि कोई दिक्कत नहीं हो सके आपको इंफेक्शन फैलने की जरूरत नहीं है अगर आप शराब नहीं पीते हैं शराब जो भी पीते हैं उनको यह दावा नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह आपके शरीर में खतरा पैदा कर सकते हैं

Reply

Leave a Comment