Home » Tetrafol Plus tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Tetrafol Plus tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो खासतौर से सिर्फ गर्भवती और धात्री महिलाओं के लिए ही तैयार की गई है। इस दवा का नाम Tetrafol Plus tablet है। इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के उपयोग, लाभ और हानि आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आइए इस लेख को शुरू करते है।

Tetrafol Plus tablet के उपयोग

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इस दवा का उपयोग धात्री महिलाओं और गर्भवती महिलाओं द्वारा किया जाता है लेकिन वह इसका उपयोग कब कर सकती है यह हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

Tetrafol Plus tablet ke upyog

  • कैल्शियम की कमी पूरा करें: गर्भावस्था के दौरान किसी भी महिला के लिए कैल्शियम बहुत ज्यादा आवश्यक होता है। ऐसे में यदि वह इस टैबलेट का उपयोग करती हैं तो उसकी कैल्शियम की पूर्ति हो जाती है। इसीलिए गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है 
  •  विटामिन की कमी को पूरा करें: गर्भवती और धात्री दोनों ही महिलाओं के लिए विटामिन बहुत ज्यादा आवश्यकता है इसीलिए गर्भवती और धात्री महिलाओं को इस टैबलेट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती रही है जिससे कि उनके शरीर में विटामिन की कमी ना हो और वह स्वस्थ दुरुस्त बनी रहे।
  • आयरन की पूर्ति करें: गर्भवती और धात्री महिलाओं दोनों को भी आयरन की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है  ऐसे में यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके शरीर में आयरन की पूर्ति कर सकती है। क्योंकि यह गोली आयरन से समृद्ध होती है ऐसे में इसके उपयोग से आसानी से किसी के भी शरीर में आयरन की पूर्ति हो जाती है और फल और सब्ज़ियों का अच्छे से सेवन करना चाहिए ।
  • फोलिक एसिड की पूर्ति करें: इस दवा में ऐसे कई तत्व मौजूद होते हैं जो कि आपके शरीर में फोलिक एसिड की पूर्ति कर सकते हैं। फोलिक एसिड बच्चों की रीढ़ की हड्डी और दिमाग दोनों के विकास के लिए आवश्यक होता है। इसीलिए गर्भावस्था के दौरान ही यदि महिला इस दवा का उपयोग कर लेती है तो उसका बच्चा हष्ट पुष्ट पैदा होता है। 

Tetrafol Plus tablet के साइड इफेक्ट्स

यकीनन इस दवा को लेने से कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे एक-एक कर विस्तार से जानकारी देंगे। 

Tetrafol Plus tablet ke side effects

  • कब्ज हो जाता है: कई मामलों में यह देखा गया है कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद कब्ज भी लग जाता है। इसीलिए आपको इस दवा का इस्तेमाल बहुत ज्यादा सोच समझकर ही करना चाहिए। 
  •  पेट दर्द होता है: यदि कोई महिला इस दवा का उपयोग करती है और उसे यह माफिक नहीं आती तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना बनी रहती है पेट दर्द और पेट में गैस की समस्या हो जाती है। ऐसे में यदि इस दवा का उपयोग करने के बाद आपको पेट दर्द की समस्या हो रही है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह इस दवा के इस्तेमाल के बाद होने वाले आम साइड इफेक्ट्स में ही गिना जाता है। 
  • दस्त लगने की परेशानी: इस दवा का उपयोग करने से महिला को दस्त भी लग सकते हैं हालांकि यह सभी मामलों में देखने को नहीं मिलता है। यदि आप इस दवा का उपयोग जरूरत से ज्यादा मात्रा में करते हैं तो ही आपको दस्त लगते हैं। यही कारण है कि आपको इसकी निर्धारित खुराक ही देनी चाहिए। 
  •  उल्टियां लगना: वैसे तो उल्टियां लगना इस दवा का बहुत ही आम सा साइड इफेक्ट है लेकिन यदि किसी धात्री महिला को उल्टी लग जाती है तो वह असर उसके बच्चे पर भी होने लगता है इसलिए आपको इस दवा का उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए। 

क्या Tetrafol Plus tablet का असर गर्भवती महिला के होने वाले बच्चे पर पड़ता है?

अक्सर गर्भवती महिलाओं को यह चिंता सताए रहती है कि क्या इस दवा को उपयोग करने से उनके बच्चों को भी किसी प्रकार का साइड इफेक्ट झेलना पड़ेगा। तो नीचे हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि क्या इस दवा को लेने से गर्भवती महिला के बच्चे पर असर पड़ता है।

kya Tetrafol Plus tablet ka asar garbhvati mahila ke hone vale bacche par padta ha

  • तो हां जी बिल्कुल इस दवा का असर महिला के होने वाले बच्चे पर पड़ता है लेकिन यह कोई साइड इफेक्ट नहीं होता बल्कि यह बच्चे को विकास के लिए बहुत ज्यादा जरूरी तत्वों की पूर्ति करता है जैसे कि यह बच्चों को कैल्शियम की पूर्ति करता है जिससे कि उनकी हड्डियां मजबूत हो सके। इसके अलावा बच्चों के मस्तिष्क के विकास के लिए भी यह जरूरी होता है। यह उनके बच्चों को फोलिक एसिड और कैल्शियम जैसी तत्वों की पूर्ति के अलावा विटामिन और आयरन जैसे तत्वों की पूर्ति भी करता है जो किसी भी बच्चों के विकास के लिए बहुत ज्यादा आवश्यकता के रूप में गिने जाते हैं। 

क्या Tetrafol Plus tablet का असर धात्री महिला के बच्चे पर भी पड़ता है? 

नीचे हम आपको यह बताएंगे कि क्या धात्री महिला के बच्चे पर इस दवा का असर होता है। 

  • जी हां धात्री महिला के बच्चे पर भी यह दवा अपना असर दिखाती है। यदि कोई बच्चे को दूध पिला रही महिला इस दवा का सेवन कर रही होती है तो यह उसके बच्चे को विटामिन की पूर्ति करता है, इसके लाभ के बच्चे को कैल्शियम की पूर्ति भी करता हैं और यह सभी ऐसे स्वास्थ्य पोषक तत्व होते हैं जो उसके बच्चे की रीढ़ की हड्डी के विकास के लिए आवश्यक होते हैं। यह सभी तत्व बच्चों के दिमाग के लिए भी जरूरी होते हैं इसीलिए धात्री महिलाओं को इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि शुरुआत के छः महीने में जब बच्चे को आप अपना दूध पिला रही होती हैं तो उसे वह सभी पोषक तत्वों के लिए आपके दूध पर ही निर्भर रहता है। इसीलिए आपको इस दवा के माध्यम से सभी पोषक तत्वों की पूर्ति होगी तो आपके बच्चों को भी सभी पोषक तत्व मिलेंगे।

Tetrafol Plus tablet की कितनी खुराक लेनी चाहिए?

सबसे ज्यादा जरूरी है कि इस दवा की कितनी खुराक ली जानी चाहिए जिससे कि ना तो आपको किसी प्रकार का साइड इफेक्ट मिलना पड़े और यह आपको अच्छे से अपना प्रभाव दिखा सके। नीचे हम आपको इस दवा की उचित खुराक के बारे में बता रहे है।

Tetrafol Plus tablet ki kitni khurakh leni chahiye

  • यदि कोई गर्भवती महिला इस दवा का सेवन करने चाहे तो दिन में एक बार एक से दो गोली इसका ले सकती है। 
  • यदि कोई धात्री महिला इस दवा का इस्तेमाल करना चाहे तो उन्हें भी इस दवा की एक से दो गोली दिन में एक से दो बार लेनी चाहिए।

Tetrafol Plus tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। यदि इस लेख से जुड़ी कोई भी जानकारी आप हमारे साथ साझा करना चाहते हैं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से बता सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह भी देना चाहेंगे कि यदि कोई भी गर्भवती या धात्री महिला इस दवा का उपयोग करना चाह रही है तो और उससे पहले डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ऐसा करना चाहिए। क्योंकि यह लेख एक चिकित्सा लेख नहीं है और हमने इसे बहुत से स्रोतों से जानकारी इक्कठा करने के बाद लिखा है।

You may also like

Leave a Comment