Home » टेल्मिसर्टन 40 एमजी (Telmisartan 40 MG) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

टेल्मिसर्टन 40 एमजी (Telmisartan 40 MG) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको बहुत ही बेहतरीन दवा के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यह दवा बिना डॉक्टर के पर्चे की मिलना संभव नहीं है। क्योंकि यह बहुत ही बड़ी और गंभीर रोग के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।

इस दवा के उपयोग, नुकसान और सावधानियां के अलावा हम आपको इसकी खुराक के बारे में भी बताएंगे। तो आइए शुरुआत करते हैं टेल्मिसर्टन 40 एमजी पर लिखे गए इस लेख की।

टेल्मिसर्टन 40 एमजी के उपयोग – (Uses of Telmisartan 40 MG In Hindi)

जैसा कि हम बता चुके हैं कि हम आपको इस दवा के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। तो सबसे पहले किसी भी दवाई के उपयोगों के बारे में जान लेना बेहतर होता है। तो आइए सबसे पहले इस दवा के उपयोग के बारे में ही जानते हैं।

इसके अलावा आप यहां पर tranexamic acid tablet uses in hindi में सभी प्रकार की आवश्यक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • हार्ट फेल होने की स्थिति में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।
  • यह दवा किडनी फेल होने की स्थिति में भी उपयोग की जाती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा हो तो भी वह इस दवा को ले सकता है।
  • हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीजों को भी इस दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
  • स्ट्रोक वाले मरीजों को भी यह दवा दी जाती है।

ध्यान दें: Clavam 625 uses in hindi

टेल्मिसर्टन 40 एमजी के उपयोग से होने वाले नुकसान – (Disadvantages of Using Telmisartan 40 MG In Hindi)

जहां इस दवा को लेने से बहुत से फायदे होते हैं तो वहीं दूसरी ओर इस दवा के सेवन से मनुष्य को कुछ नुकसान भी होते हैं। जब हम इस दवा के उपयोग के बारे में जान चुके हैं तो अब जरूरी हो जाता है कि हम इस दवा के दुष्प्रभावों के बारे में भी जान ले। 

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • कुछ मरीजों में इस दवा को लेने के बाद कमर दर्द की समस्या देखी गई है।
  • बहुत से मरीजों को इस दवा के सेवन से थकान महसूस होती है।
  • कुछ मरीजों को यह दवा लेने से चक्कर आते हैं।
  • कुछ लोगों में इस दवाई के सेवन के बाद दुर्बलता आ जाती है।
  • सिर दर्द भी इस दवा के सेवन से होने वाले आम नुकसानों में से एक है।
  • बहुत से मरीजों को इस दवा का सेवन करने से पेट दर्द होता है।
  • कुछ मरीजों को इस दवा को लेने से उल्टियां लग जाती हैं।
  • बहुत से मरीजों को इस दवा को लेने के बाद मतली जैसा महसूस होता है।
  • मंदनादी इस दवा के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों में से एक है।
  • इस दवा के सेवन से मरीज को दस्त भी लग जाते हैं।
  • इस दवा के सेवन के बाद साइनस सूजन की समस्या भी हो जाती है।
  • इस दवा को लेने के बाद मनुष्य के खून में पोटेशियम की मात्रा बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: Decdan tablet uses in hindi

निम्न बीमारी वाले व्यक्ति को टेल्मिसर्टन 40 एमजी का सेवन नहीं करना चाहिए – (A Person With the Following Diseases Should Not Take Telmisartan 40 MG In Hindi)

नीचे हम आपको कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे ग्रसित व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। अन्यथा उन्हें हानिकारक दुष्प्रभाव देखने पड़ सकते हैं। 

kuch-bimari-wale-vyakti-ko-iss-dawa-ka-sevan-nahi-karna-chahiye

  • यदि किसी व्यक्ति को इस दवा में इस्तेमाल की गई किसी भी ड्रग से एलर्जी है तो उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • हाइपरकलेमिया के रोगियों को भी किसी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • वाहीकाशोफ से जूझ रहे व्यक्ति को भी इस दवा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

इसके साथ आपके यहां पर pantosec d sr uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां मिलेंगी जिनका अध्ययन करके आप दवाइयां के प्रति अपनी जानकारियां बढ़ा सकते हैं।

टेल्मिसर्टन 40 एमजी के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken While Taking Telmisartan 40 MG in Hindi)

इस दवाई को लेते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इसका सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। 

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • यदि आप अपनी नवजात शिशु के स्तनपान करा रही है तो इस दवा का सेवन नहीं करें।
  • इस दवा को लेने से मल बहुत अधिक मात्रा में उत्सर्जित होता है
  • इस दवा के बाद एक से 2 घंटे के भीतर इस दवा का प्रभाव अपनी चरम सीमा पर होता है। इसलिए इस दौरान आराम करने की सलाह दी जाती है।

आप यहां पर दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमने इस लेख को बहुत से स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद लिखा है। इसीलिए इस लेख में दी गई जानकारी कि हम किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं कर सकते हैं। यहां पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं है।

यदि आप किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

You may also like

3 comments

Kush Arora जनवरी 16, 2024 - 4:19 अपराह्न

हम जाना चाहते हैं कि इस दवा के उपयोग से हाई ब्लड प्रेशर के व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की समस्या को नियंत्रित करने में सरलता होती है क्या यह दावा हाई ब्लड प्रेशर वाले व्यक्ति के लिए पूरी तरह सुरक्षित है या फिर इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं इसके बारे में अपनी राय प्रकट करें धन्यवाद।

Reply
Govinda मार्च 13, 2024 - 6:43 अपराह्न

Telmisartan 40 MG दवा का इस्तेमाल करके क्या कोलेस्ट्रॉल जैसी भयानक बीमारी की समस्या से भी निजात पाई जा सकती है ???

Reply
Vinay अप्रैल 5, 2024 - 5:47 अपराह्न

Telmisartan 40 MG के बारे में हमने यहां पर बहुत ही आवश्यक जानकारी प्राप्त की है और हम हैरान हैं इस दवा के इस गुण के बारे में जानकर कि इस दवा के उपयोग से ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है यह जानकारी वाकई में बहुत फायदेमंद है धन्यवाद।

Reply

Leave a Comment