Home » टाडालाफिल टेबलेट उपयोग (Tadalafil Tablet Uses in Hindi) के फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें

टाडालाफिल टेबलेट उपयोग (Tadalafil Tablet Uses in Hindi) के फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें

by Sheetal Verma

बाजार में बहुत प्रकार की दवाइयां मिलती हैं और बहुत सी टेबलेट तो ऐसे भी हैं जिनका इस्तेमाल एक से अधिक रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। इसी लिए आज हम आपके सामने ताडालाफिल टैबलेट के उपयोग लेकर उपस्थित हुए है। तो आइए शुरू करते है आज का यह लेख।

टाडालाफिल टेबलेट एक बहुत ही कारगर दवा है जोकि मार्केट में अधिकतर हर मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि इस दवा को बिना किसी डॉक्टर की सलाह नहीं लेना चाहिए ।

इस दवा के बारे में संक्षिप्त में जानने के लिए आइए इस लेख को पूरा पढ़ते हैं और इस दवा के बारे में जानते हैं कि यह किस काम आती है और इस दवाई को किन परिस्थितियों में हमको लेना चाहिए और किन परिस्थितियों में हमें इस दवाई से दूर रहना चाहिए ।

टाडालाफिल uses hindi

इसके साथ साथ हम नीचे लिखे हुए लेख में यह जानेंगे कि

  • इस दवाई का अल्टरनेट क्या है ।
  • इसका मूल्य क्या है ।
  • इस दवाई को हम ऑनलाइन कहां से खरीद सकते हैं।
  • इसके साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि क्या ऐसे घरेलू उपाय हैं जो करने या खाने से हमें इस दवाई का उपयोग नहीं करना पड़ेगा और हम घरेलू नुस्खा से ही अपने शरीर को स्वस्थ कर पाएंगे

[wptb id=6049]

टाडालाफिल टेबलेट क्या है (What is Tadalafil Tablet in Hindi)

टाडालाफिल टेबलेट्स दवाओं के उस वर्ग से आती है जिसे पीडीई ‘फॉस्फोडाइस्टेरेज़-५‘ (phosphodiesterase-5) इन्हिबिटर्स के रूप में जाना जाता है।

टाडालाफिल टेबलेट्स का प्रयोग ख़ास तौर से पुरुषों में नपुंसकता (impotency) व शिश्नोत्थान की समस्या यानी ‘इरेक्टाइल-डिसफंक्शन’ (erectile dysfunction) के इलाज में किया जाता है।

टाडालाफिल-टेबलेट-क्या-है

टाडालाफिल टेबलेट के इस्तेमाल से सेक्स के दौरान पुरुषों में स्तंभन-शक्ति (retention) बढ़ती है।इसके अलावा ‘हाइपरटेंशन’ और प्रोस्टेट ग्रंथि से संबंधित कुछ दिक्कतें भी टाडालाफिल टेबलेट्स लेने से दूर होती हैं।

हालांकि यौन-संचारी रोगों, जैसे – एचआईवी, गोनोरिया, सिफलिस या फिर हेपेटाइटिस-बी जैसे रोगों से सुरक्षा नहीं करती। इसलिये टाडालाफिल टेबलेट्स का सेवन करने के बावजूद हमें ‘सुरक्षित-सैक्स’ के प्रति पूरी तरह जागरूक रहना जरूरी है।

नोटमिथाइलकोबालामिन उपयोग, फायदे

टाडालाफिल टेबलेट्स के फायदे (Benefits of Tadalafil Tablets in Hindi)

टाडालाफिल टेबलेट पुरुष जननांग क्षेत्र की मांसपेशियों को ‘रिलैक्स’ करके और वहां रक्त-प्रवाह को बढ़ाकर अपना काम करती है।

tablet benefits in hindi - फायदे

टाडालाफिल टेबलेट्स के सेवन से ‘फॉस्फोडाइस्टेरेज़-५’ का अवरोध शुरू हो जाता है, और देह में मौजूद चक्रीय ग्वानोसिन मोनोफॉस्फेट (cyclic guanosine monophosphate) यानी ‘सीजीएमपी’ की मात्रा बढ़ जाती है।

जिससे रक्तवाहिनियों की भीतरी चिकनी और नाज़ुक मांसपेशियों को आराम मिलता है, साथ ही उनमें रक्त-संचार बढ़ जाता है नतीजतन टाडालाफिल टेबलेट्स के इस्तेमाल से पुरुषों में ‘इरेक्टाइल डिस्फंक्शन’ की दिक्कत से निजात मिल जाती है।

चूंकि टाडालाफिल टेबलेट्स के प्रयोग से जननांगों के आसपास स्थित मांसपेशियों को आराम मिलता है, इसीलिए इसका उपयोग प्रोस्टेट ग्रंथि और मूत्रमार्ग से संबंधित कुछ समस्याओं में भी किया जा सकता है।

हम आपको सुझाव देते हैं कि आप इस दवा के साथ-साथ cetirizine tablet uses in hindi के बारे में भी यहां पर पड़े क्योंकि पड़े पड़े क्योंकि यह एक अति महत्वपूर्ण दवा है जो हम कई बीमारियों से निजात पाने के लिए प्रयोग में लाते हैं ।

टाडालाफिल टेबलेट्स के उपयोग (Tadalafil Tablet Uses in Hindi)

टाडालाफिल टेबलेट जननांगों की मांसपेशियों को ‘रिलैक्स’करती है, इसका उपयोग मुख्यतः शीघ्रपतन जैसे पुरुष यौन-विकारों के इलाज में किया जाता है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

टाडालाफिल टेबलेट्स से जो समस्याएं दूर होती हैं वे इस प्रकार हैं

  • ‘इरेक्टाइल डिस्फंक्शन’ (Erectile Dysfunction),
  • बिनाइन प्रोस्टैटिक हाइपरप्लाज़िया (Benign Prostatic Hyperplasia),
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन (Pulmonary Hypertension)

जैसा कि हम बता चुके हैं कि आज के इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के उपयोग के बारे में बताएंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं इस टैबलेट के उपयोग के बारे में जानने की।

  • प्रोस्टेट बढ़ने की स्थिति में इस दवाई के सेवन की सलाह दी जाती है। कुछ लोग इसे बिनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लेसिया के नाम से भी जानते है।
  • स्तंभन दोष के दौरान भी इस दवाई का सेवन लाभकारी साबित होता है। इस स्थिति में सेक्स करते समय लिंग अपर्याप्त रूप से खड़ा होता है।
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन की स्थिति में भी डॉक्टर इस दवा के सेवन की सलाह देते हैं। 
  • इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए भी यह दवा लाभकारी साबित होती है। कुछ लोग इस समस्या को नपुंसकता भी कहते है।

हमारे पास इस दवा के इतने ही उपयोगों के बारे में जानकारी है। हो सकता है कि इस दवा के और भी बहुत से उपयोग हो या कुछ स्थिति में इस सभा को अन्य किसी टैबलेट के साथ मिला कर दिया जाता हो।

इस बारे में हमारे पास कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि आप इस बारे में भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप किसी नजदीकी डॉक्टर से सलाह कर सकते हैं।

टाडालाफिल टेबलेट के साथ-साथ आप मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के बारे में भी यहां पर पड़े ।

टाडालाफिल टेबलेट्स के दुष्प्रभाव (Side-effects of Tadalafil Tablets In Hindi)

टाडालाफिल टेबलेट्स का इस्तेमाल डॉक्टर के बताए अनुसार ही करें। क्योंकि टाडालाफिल टेबलेट का मनमाना प्रयोग करने से हमें इसके गंभीर नुकसान भी झेलने पड़ते हैं

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

टाडालाफिल दवा के ओवरडोज या गलत इस्तेमाल से दिखने वाले ‘साइड-इफेक्ट’ के लक्षण इस प्रकार हैं –

  • बदहजमी (Dyspepsia),
  • चक्कर आना (Diziness),
  • लंबे और दर्द भरे ‘इरेक्शन’ (Prolonged and Painful erection),
  • नाक बंद (Nasal Congestion),
  • लो ब्लड-प्रेशर (Low Blood-Pressure),
  • प्रकाश के प्रति संवेदनशील होना (increases sensitivity for light),
  • डायरिया (Diarrhoea),
  • सिरदर्द (Headache),
  • फ्लशिंग (Flushing),
  • दृष्टि-क्षमता परिवर्तन (Changes in Vision), इत्यादि।

इस दवा के बारे में भी हिंदी में पढ़ें:- Ofloxacin tablet uses in hindi

टाडालाफिल टेबलेट्स कैसे प्रयोग करें (How to use Tadalafil Tablets)

टाडालाफिल टेबलेट का इस्तेमाल करने से पहले हमें इसके बारे में कुछ अहम जानकारियां कर लेनी चाहिये। जैसे –

टेबलेट्स-कैसे-प्रयोग-करें

  • टाडालाफिल टेबलेट को यौन-संबंध बनाने के एक या दो घंटे पहले सेवन किया जाता है। ताकि मौके पर इसका पूरा असर दिख सके। बता दें कि टाडालाफिल टेबलेट्स का असर शरीर में दो-तीन दिन तक रहता है।
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टाडालाफिल टेबलेट्स का सेवन डॉक्टर से सलाह लिये बिना नहीं करना चाहिये।
  • हालांकि टाडालाफिल टेबलेट्स की लत नहीं लगती; पर इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से पहले हमें एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिये।
  • अगर आपको लिवर या किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो टाडालाफिल टेबलेट्स का सेवन करने से बचना चाहिये। और जरूरी होने पर भी डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिये।
  • शराब के साथ टाडालाफिल टेबलेट गंभीर दुष्प्रभाव दिखाती है, इसलिये इसका सेवन शराब के साथ न करने की सलाह दी जाती है
  • चूंकि टाडालाफिल टेबलेट लेने के बाद आपको सिरदर्द वगैरह भी हो सकता है; इसलिये जहां तक संभव हो सके टाडालाफिल टेबलेट्स लेने के बाद कोई भारी काम करने, या गाड़ी वगैरह चलाने से यथासंभव बचें।

कोरोना काल में कारगर डेक्सामेथासोन टेबलेट के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें

टाडालाफिल टेबलेट्स की खुराक (Dosage for Tadalafil Tablets)

टाडालाफिल टेबलेट्स की खुराक डॉक्टर द्वारा आपके उम्र, लिंग और मेडिकल-इतिहास के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसलिये टाडालाफिल टेबलेट की खुराक अलग-अलग लोगों के लिये अलग-अलग हो सकती है।

tablet dose in hindi

इसलिये जरूरी है कि टाडालाफिल टेबलेट की हर डोज़ नियमित तौर से ली जाये। अगर आप टाडालाफिल टेबलेट की कोई खुराक लेना भूल जाते हैं, या इसका कोई दुष्प्रभाव नज़र आता है, तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि आप किसी भी प्रकार के दर्द से पीड़ित हैं तो इस दवा के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें- Zerodol SP Tablet Uses in Hindi

टाडालाफिल टेबलेट्स के नुकसान (Tadalafil Tablets ke Nuksaan)

कुछ स्थितियों में हमें टाडालाफिल टेबलेट्स नहीं करना चाहिये, अन्यथा फायदे की बजाय नुकसान हो सकता है। इसके अलावा आप यहां पर methylcobalamin uses in hindi में महत्वपूर्ण तथा उपयोगी जानकारी हासिल करके दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • अम्लोडीपीने, फेनीटोइन, कटोकाजोले, कार्बमजेपीने, नाइट्रोग्लिसरीन जैसी दवाओं के साथ टाडालाफिल टेबलेट का इंटर-एक्शन बुरा असर दिखाता है, इसलिये नुकसान से बचने के लिये इन दवाओं के साथ टाडालाफिल टेबलेट्स का इस्तेमाल न करें।
  • टाडालाफिल टेबलेट ‘इरेक्टाइल डिस्फंक्शन’ दूर करने के लिये आपके ‘ब्लड-सर्कुलेशन’ में सुधार लाती है। लेकिन इसीलिये टाडालाफिल टेबलेट्स का सेवन ब्लडप्रेशर, हृदय-रोगों और किडनी अथवा लिवर की कोई समस्या होने पर न करें।
  • इसके अलावा अगर टाडालाफिल टेबलेट का इस्तेमाल करते हुए कभी अचानक आंखों की नज़र बहुत कमजोर हो जाये, या सुनने की क्षमता खो जाये, चक्कर आना और दूसरे दुष्प्रभाव दिखने लगें, तो ऐसी स्थिति में अविलंब अपने निकटवर्ती चिकित्सक से संपर्क करें।

दवाओं का ज्ञान लेते समय इस दवा के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है:- atorvastatin tablet uses in hindi

टाडालाफिल टेबलेट के विकल्प (Substitutes for Tadalafil Tablets)

टाडालाफिल टेबलेट्स के बाजार में उपलब्ध विकल्प कुछ इस तरह से हैं –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • बिगफन 36 टेबलेट्स (Bigfun 36 tablets -by- Leeford Healthcare Ltd.),
  • सुपर मैनफ़ोर्स 20 एमजी टैबलेट्स (Super Manforce 20 mg tablets -by- Mankind Pharmaceuticals Ltd.),
  • मेगलिस 20 एमजी टेबलेट (Megalis 20 mg tablets -by- Macleods Pharmaceuticals Pvt. Ltd.),
  • टाडैक्ट 20 एमजी टेबलेट (Tadact 20 mg tablets -by- Ipca Laboratories Private Limited),
  • गेटगो 20 एमजी टैबलेट्स (Getgo 20 mg tablets -by- Overseas Healthcare Pvt. Ltd.),
  • ऐडालिस 10 एमजी टैबलेट्स (Edalis 10 mg tablets -by- Hetero Drugs Ltd.),
  • मिल्डफिल 5 एमजी टेबलेट (Mildfil 5 mg tablet -by- Fourrts India Laboratories Private Limited),
  • अपवार्ड्ज़ 20 एमजी टैबलेट्स (Upwardz 20 mg tablets -by- TTK Healthcare Ltd.),
  • ट्फील 20 एमजी टेबलेट (Tfil 20 mg tablets -by- Icon Lifesciences), आदि।

शायद आपको यह पढ़ने में भी रुचि होगी ।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम आशा करते हैं ताडालाफिल टैबलेट के उपयोग पर लिखा गया यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा और आपको इस लेख के माध्यम से सभी जानकारी मिल गई होगी।

इसके साथ ही हम आपसे यह आग्रह भी करते है कि कृपया इस लेख के आधार पर किसी भी दवा का सेवन न करें। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेना बेहतर होगा।

इस तरह हम देख सकते हैं कि टाडालाफिल टेबलेट्स का इस्तेमाल यौन-विकारों में, खासतौर से ‘इरेक्टाइल-डिसफंक्शन’ में बहुत कारगर साबित होती है। पर टाडालाफिल टेबलेट्स का सेवन हमेशा डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें, ताकि इससे होने वाले संभावित नुकसानों से बचे रहें।

इसके लिए टाडालाफिल टेबलेट के प्रयोग से संबंधित करीब-करीब सारी जरूरी जानकारियों पर हमने अभी विस्तार से बात की। हालांकि इस दवा के बारे में हमने काफी जानकारी आपको देने की कोशिश की, किंतु यदि आपको लगता है कि कहीं पर भी जानकारी अधूरी रह गई है और आप इस जानकारी के बारे में पूर्ण ज्ञान चाहते हैं तो कृपया हमें बताएं।

हमारे एक्सपर्ट डॉक्टर टाडालाफिल टेबलेट के बारे में जो जानकारी आपको चाहिए होगी उसे हिंदी में यहां पर वर्णित करने की कोशिश करेंगे। आप अपने प्रशन नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए हम तक पहुंचा सकते हैं । हमारे एक्सपर्ट आपके सवालों का हिंदी में जवाब कमेंट के जरिए ही आपके साथ साझा करेंगे।

You may also like

20 comments

Manish Patter जुलाई 29, 2023 - 7:23 अपराह्न

आपने इस दवाई के बारे में जो भी बातें यहां पर लिखी हुई हैं वह सभी बातें बहुत ही अच्छी लगी हम आपसे यह पूछना चाहते हैं कि इस दवाई का मूल्य कितना है और क्या यह दवाई हम कहीं से भी खरीद सकते हैं इसके बारे में बताएं ???

Reply
Badal Singh जुलाई 31, 2023 - 7:46 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट्स के बारे में जैसा कि आपने बताया है इस टैबलेट की हमारे शरीर में रक्त का संचार बढ़ जाता है और हमारी मांसपेशियों को भी आराम मिलता है यह जानकारी हमें बहुत ही अलग और बहुत ही प्रभावी लगी |

Reply
Hemant अगस्त 8, 2023 - 6:42 अपराह्न

मेरा आपसे एक सवाल है क्या हम टाडालाफिल टेबलेट्स का उपयोग नियमित रूप से कर सकते हैं या नहीं इसके बारे में हमें जानकारी प्रदान करें।

Reply
Vivek अगस्त 21, 2023 - 12:14 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट उपयोग (Tadalafil Tablet Uses in Hindi), फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें आपने जो इस दवा के बारे में जानकारी दी है क्या यह सभी जानकारी का उपयोग करके हम नपुंसकता जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं ??

Reply
Vikram Singh अगस्त 21, 2023 - 12:21 अपराह्न

काफी समय से अपने जननांग अथवा गुप्तांग के समस्या को लेकर परेशान हूं क्या मैं टाडालाफिल टेबलेट का उपयोग अपनी समस्या के निदान के लिए कर सकता हूं ?

Reply
Tarun अगस्त 21, 2023 - 12:26 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट्स के बारे में हमने काफी उपयोगी बातें जानी है अब हम आपसे इस दवा के मूल्य के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं इस दवा को किस मूल्य पर उपलब्ध कराया गया है इस विषय में हमारे साथ चर्चा करें

Reply
Ranjeet kumar सितम्बर 4, 2023 - 4:40 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट को क्या हम संभोग क्रिया को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं यदि हां है तो इस दवा का उपयोग संभोग क्रिया करने से कितनी देर पहले ले लेना चाहिए ताकि इसका संभोग क्रिया परअच्छा असर हो सके |

Reply
Raman verma सितम्बर 16, 2023 - 6:46 अपराह्न

क्या टाडालाफिल टेबलेट के उपयोग से नपुंसकता जैसी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है क्या यह दवाई लिंग संबंधित परेशानियों का हल है ?????????????

Reply
Karan सितम्बर 18, 2023 - 6:32 अपराह्न

जैसा कि हमने यहां पर टाडालाफिल टेबलेट के बारे में यह जाना है कि इस टेबलेट के सेवन करने से गुप्तांग संबंधित समस्याएं खत्म हो जाती हैं वह क्या इस टेबलेट का उपयोग सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के लिए भी किया जाता है इसके बारे में हमें अपनी राय दें।

Reply
Roshan lal अक्टूबर 5, 2023 - 4:57 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट एक सेक्स समस्याओं को खत्म करने वाली टेबलेट होती है हम आपसे यह पूछना चाहते हैं की टाडालाफिल टैबलेट और वियाग्रा दोनों में क्या फर्क है क्या दोनों के कार्य विभिन्न है ???

Reply
Malkeet नवम्बर 8, 2023 - 4:57 अपराह्न

टाडालाफिल दवा का सेवन संभोग क्रिया करने से कितने समय पहले करना चाहिए ताकि संभोग क्रिया का देर तक आनंद लिया जा सके और साथ ही इस दवा की खुराक के बारे में भी हमें बताएं कि कितनी खुराक ले ताकि हमारे शरीर में इसका कोई दुष्प्रभाव भी ना हो और संभोग क्रिया का भरपूर आनंद भी उठा सके ??

Reply
Jagdeep नवम्बर 9, 2023 - 6:33 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट उपयोग (Tadalafil Tablet Uses in Hindi), फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें इन सभी जानकारी बारे में हमने अध्ययन किया है और बहुत ही आवश्यक जानकारियां भी हासिल की और हम इसी दवा से जुड़ा एक सवाल आपसे पूछना चाहते हैं कि इस दवा उपयोग करके नपुंसकता जैसी शर्मनाक समस्या समस्या का भी उपाय किया जा सकता है ?

Reply
Sumit नवम्बर 9, 2023 - 6:34 अपराह्न

इस दवा को खाने के बाद कितनी देर तक संभोग क्रिया का आनंद उठा सकते हैं इसके बारे में हमें पूरी जानकारी दें ताकि हम इस दवा का पूरी तरह से फायदा उठा सकें।

Reply
Dhanraj नवम्बर 9, 2023 - 6:36 अपराह्न

टाडालाफिल टेबलेट उपयोग (Tadalafil Tablet Uses in Hindi), फायदे, नुक्सान, खुराक व् कैसे प्रयोग करें हमने यहां पर इस लेखांकन के बारे में सभी जानकारियां ध्यान पूर्वक जानी है जैसा कि आपने यह बताया है कि इस दवा के उपयोग से शीघ्र पतन जैसी भयानक यौन संबंधी समस्या का भी समाधान किया जा सकता है तो क्या इस दवा के सेवन से स्वप्नदोष धात गिरना तथा यौन संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं का भी इलाज किया जा सकता है ????

Reply
Sumit mishra नवम्बर 23, 2023 - 5:33 अपराह्न

यदि किसी व्यक्ति को इसके दुष्प्रभाव होते हैं तो ऐसे में व्यक्ति को क्या करना चाहिए ताकि वह इसके दुष्प्रभाव से बच सके ??

Reply
Amit kumar दिसम्बर 29, 2023 - 7:17 अपराह्न

जैसा कि आपने टाडालाफिल टेबलेट के बारे में बताया है कि इस टैबलेट का उपयोग करने से संभोग क्रिया देर तक बनाने में सहायता मिलती है और साथ ही आपने यह भी बताया है कि इस दवा का असर दो से तीन दिन तक रहता है तो हम जानना चाहते हैं यदि किसी व्यक्ति को इसके उपयोग से दुष्प्रभाव का सामना करना पड़े तो ऐसी हालत में उसे व्यक्ति को इस दवा के साइड इफेक्ट से बचने के लिए क्या उपाय अपनाना चाहिए इसके बारे में अपनी सलाह दे धन्यवाद।

Reply
Yusuf khan जनवरी 24, 2024 - 6:53 अपराह्न

सेक्स टाइमिंग बढ़ाने की दवा का उपयोग करने से पहले हमें कुछ खाना चाहिए या फिर इस दवा का उपयोग खाली पेट करना चाहिए हम इसके सेवन के बारे में आपसे सवाल पूछ रहे हैं आशा करता हूं कि मुझे इस सवाल का जवाब अवश्य मिले ??

Reply
Surjeet Goyat फ़रवरी 10, 2024 - 5:58 अपराह्न

सेक्स पावर को बढ़ाने के लिए इस दवा का उपयोग किया जाता है हमने यहां पर इस दवा के बारे में जान लिया है लेकिन हम इस दवा के बारे में यह भी जानना चाहते हैं कि इस दवा का उपयोग करने से पहले क्या खाना चाहिए ताकि इस दवा का किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट ना हो यह जानकारी हमारे लिए बहुत जरूरी है कृपया हमें इसके बारे में अवश्य बताएं ??

Reply
Deepak Mishra मार्च 5, 2024 - 5:08 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं कि इस दवा को क्या किसी और नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कुछ समय पहले यौन समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा के बारे में जाना और इसे खरीदने के लिए गया लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया कि उसके पास यह दावा है ही नहीं इसलिए मैं जानना चाहता हूं कि क्या इस दवा का कोई और भी नाम है या फिर उसने जानबूझकर मुझे मना किया है ??

Reply
Lucky अप्रैल 12, 2024 - 6:04 अपराह्न

Tadalafil Tablet के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को संभोग क्रिया करते समय टाइमिंग से जुड़ी समस्या है और वह इस दवा को लेना चाहता है तो उसे किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे कि इस दवा से उसे किसी तरह का कोई नुकसान ना हो ?

Reply

Leave a Comment