Home » सुमो टैबलेट (Sumo Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

सुमो टैबलेट (Sumo Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको सुमो टेबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में आप इसके उपयोग, साइड इफेक्ट, खुराक, सावधानी के साथ संपूर्ण जानकारी जानने में सक्षम होंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं सूमो टैबलेट पर लिखे गए इस लेख की।

सुमो टेबलेट के उपयोग – (Uses of Sumo Tablet In Hindi)

जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस लेख में हम Sumo Tablet के बारे में सभी कुछ जानने का प्रयास करेंगे। तो आइए इस दवा के उपयोगों के बारे में जान लेते हैं। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • बदन दर्द के इलाज में लाभकारी साबित होती है।
  • सिर दर्द के इलाज के लिए लाभकारी है।
  • जोड़ों में दर्द के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
  • गाउट की समस्या के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
  • कमर दर्द के इलाज के लिए भी उपयोग की जाती है 
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती हैं।
  • दांत में दर्द की दिक्कत के लिए इस्तेमाल में आती है।
  • बुखार के लिए भी उपयोगी साबित होती है।
  • दर्द के लिए ले सकते है।

इसके अलावा आप यहां पर पेट में कीड़ों से संबंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए albendazole tablet uses in hindi में जान सकते हैं।

सुमो टेबलेट के फायदे

किसी भी दवा के बारे में जानकारी एकत्रित करते वक्त सबसे पहली बात यह होती है कि हम यह पता करें कि उसे दवा से कौन-कौन से लाभ होते हैं। Sumo Tablet से जुड़े फायदे के बारे में यहां पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

tablet benefits in hindi - फायदे

यह दवाई एक ऐसी दवा है जिसके द्वारा दर्द निवारक गतिविधियां तेज हो जाती है। इस दवा को एक एंटी इन्फ्लेमेटरी दवा के रूप के जाना जाता है। यह दवा एक ही वर्ग से संबंधित दो दवाओं से मिलकर बनी है।

यह भी पढ़ें: Azithromycin 500 uses in hindi

सुमो टेबलेट के साइड इफेक्ट्स

अब जब हम Sumo Tablet के उपयोग के बारे में जान चुके हैं तो हमारे लिए यह बहुत जरूरी है हम इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में भी जान लें। जिससे की हमें भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • कुछ मरीजों का कहना है कि Sumo Tablet को लेने से लीवर में एंजाइम की मात्रा बढ़ जाती है
  • इस दवा को लेने के बाद कुछ मरीजों में दस्त की समस्या पाई गई है।
  • बहुत से मरीजों को मिचली आने की परेशानी बन गई है।
  • कुछ मरीजों को इसका सेवन करने से उल्टी भी लग सकती है।
  • कुछ मरीजों ने पेट के निचले हिस्से में दर्द की दिक्कत बताई है।
  • Sumo Tablet को लेने से स्किन रैशेज की समस्या हो सकती है।
  • खुजली की समस्या इसका आम साइड इफेक्ट है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर atorvastatin 10 mg uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते हैं और इस दवा के प्रति और भी गहराई से जान सकते हैं।

सुमो टैबलेट का इस्तेमाल किन बीमारी वालों को नहीं करना चाहिए?

साइड इफेक्ट्स के अलावा कुछ रोग ऐसे भी हैं जिनके दौरान इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। नीचे हम आपको इन्हीं रोगों के बारे में बता रहे हैं। नीचे दी गई बातों पर गौर करें और ध्यान पूर्वक जानकारी को पढ़ें।

  • Sumo Tablet का इस्तेमाल लीवर के रोगी को नही करना चाहिए। क्योंकि इससे उन्हें भयंकर दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते है।

इसके साथ-साथ आप यहां पर यौन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए confido tablet uses in hindi में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं और यौन संक्रमण से संबंधित समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं।

ये व्यक्ति न करें सुमो टेबलेट का इस्तेमाल – (This Person Should Not Use Sumo Tablet In Hindi)

कुछ लोगों को यदि उन्हें कोई बीमारी नहीं भी है तो भी Sumo Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे उन्हें दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते है। नीचे हम आपको इन्हीं लोगों की सूची देने जा रहे हैं।

inn-vyaktiyo-ko-nahi-karna-chahiye-sumo-tablet-ka-upyog

ध्यान दें: Leeford tablet uses in hindi

  • गर्भवती महिलाओं को Sumo Tablet का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • धात्री महिलाओं को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को शराब की लत है वह भी इस दवा का इस्तेमाल न करें
  • जिस व्यक्ति को पेरासिटामोल से एलर्जी है उसे इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • नाइम्सुलाइड से इन्फेक्शन वाले लोगों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को ब्लड क्लोटिंग की समस्या है वह भी इस दवा का सेवन न करें।
  • अल्सर की समस्या वाले व्यक्ति को भी यह दवा नहीं खानी चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को ब्लीडिंग डिसऑर्डर से संबंधित समस्या है वह भी इस दवा का इस्तेमाल न करें। 
  • यदि किसी व्यक्ति को पेट में लाइनिंग की समस्या है या फिर उसे पहले पेट में लाइनिंग की समस्या रह चुकी है वह भी इस दवा का इस्तेमाल न करें। 
  • जिस व्यक्ति की किडनी को फंक्शन करने में समस्या आती है उसको इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • मस्तिष्क विकार वाले व्यक्ति को यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
  • जो व्यक्ति गाड़ी चलाता है या गाड़ी चलाने वाला नही होता है उसे इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के विषय में बेहतर किस्म की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आपको हमारे लेख के बारे में पड़कर काफी अच्छी जानकारियां मिली होंगी। हम इस लेख में सुमो टेबलेट के बारे में दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते है। यह एक चिकित्सीय जानकारी के उद्देश्य से नहीं लिखा गया है।

इस लेख को लिखने का उद्देश्य सामान्य जानकारी अपने पाठकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा गया है। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या है तो बेहतर होगा आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। 

You may also like

6 comments

Jaideep मई 14, 2024 - 12:18 अपराह्न

Sumo Tablet वाकई में बहुत ही लाभकारी दर्द निवारक दवा है मैं अक्सर इसका इस्तेमाल करता हूं जब मुझे दर्द से जुड़े कोई भी समस्या होती है साथ ही हमने यहां पर इस दवा के और भी फायदे के बारे में जाना है आपके द्वारा दी गई यह जानकारी हमारे लिए वाकई में बहुत ही ज्यादा फायदेमंद सिद्ध हुई धन्यवाद।

Reply
ankit फ़रवरी 5, 2025 - 2:04 अपराह्न

जब मैं तला हुआ खाना खाया था तो मुझे सर में दर्द हुआ था उसके बाद मेरा सिर दर्द इतना बढ़ गया कि मुझे दिक्कत होने लगी थी फिर मैं इस टैबलेट का उसे किया पर मैंने इसको खाली पेट नहीं लिया क्योंकि खाली पेट लेने से यह गैस एसिडिटी बना देती है जिसके कारण खाना पचना मुश्किल हो जाता है और सर दर्द और भी बढ़ जाता है तो कृपया करके इसको खाली पेट ना ले और यह सिर दर्द के लिए बहुत सर दर्द दवा है यह पांच से 10 मिनट में ठीक कर देती है सर दर्द इस दवाई को ले कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है

Reply
nakul फ़रवरी 5, 2025 - 2:08 अपराह्न

मेरे जोड़ में दर्द काफी हो रहा था तो मैं जोड़ों के दर्द के लिए दवा का इस्तेमाल किया क्योंकि यह दावा जोड़ों के दर्द के लिए भी अच्छी होती है इस दवा से मुझे काफी असर मिला जोड़ों के दर्द के लिए है पर मैंने यह दवाई डॉक्टर से पूछ कर ही लेती क्योंकि मेरे को नहीं पता था यह दावा जोड़ों के दर्द के लिए भी होती है बस इतना सुना था कि यह सिर दर्द के लिए भी होती है और जो हल्की-फुल्की चक्कर की समस्या होती है जिसको तो उसके लिए होती है तो कृपया करके डॉक्टर से पूछ कर ही दवा का इस्तेमाल करें कि कि आपके कौन सी बीमारी है और उसे बीमारी का इलाज की दवा का नाम क्या है और कौन सी दवा होती है

Reply
sameer फ़रवरी 5, 2025 - 2:10 अपराह्न

अगर किसी को भी तेज बुखार होता है तो बुखार के लिए भी है दवा अच्छी होती है क्योंकि इसका जो सर है वह तेज होता है लेकिन यह एसिडिटी भी बढ़ा देती है क्योंकि यह दावा जितना अच्छा बेनिफिट देती हो इतना खतरनाक भी बेटी है अगर आप इसको खाली पेट कि यह दावा बहुत ही होती है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है चाहे आपकी बॉडी में कहीं भी दर्द हो चाहे घुटनों में दर्द हो तो भी आप इस दवा का उपयोग कर सकते हैं

Reply
kuldeep फ़रवरी 5, 2025 - 2:11 अपराह्न

जब मैं इस दवा को ली थी तो मुझे थोड़ी सी नींद आ गई थी क्योंकि यह दावा नींद के लिए भी होती है इसको कहते ही हल्का फूल का चक्कर आया था मेरी मांसपेशियों में जो भी दर्द था मुझे फायदा मिला और जो मेरी पीठ की समस्याएं थी वह भी इस दबाने खत्म कर दी डॉक्टर ने सिर्फ मेरे को 5 से दिन से ज्यादा लेने को नहीं बोला क्योंकि यह हफ्ते भर में ठीक कर देती है 5 से 7 दिन लेती है दवा लेकिन वह वहां से 7 दिन इस वजह से लगती क्योंकि यार जिस जिस बीमारी के लिए बनी है उसे बीमारी को पूरा खत्म करती है जब भी है अपना असर नहीं दिखाई जल्दी हफ्ते बाद यह दावा अपना असर दिखाती है

Reply
nitin फ़रवरी 5, 2025 - 2:13 अपराह्न

गर्भवती महिला इस दवाई को नहीं ले सकती क्योंकि यह दावा अगर महिला लेंगे तो डॉक्टर से पूछ कर ही लेंगे क्योंकि यह दावा जितना अच्छा बेनिफिट देती है यह उतनी खराब भी है क्योंकि अगर इसको हम खाली पेट इसका इस्तेमाल करते हैं तो हमारे पेट में बहुत ज्यादा जलन मचती है जिससे हमारे पेट की जो समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे हमें अपनी बॉडी में काफी कुछ इन्फेक्शन देखने को मिलते हैं तो कृपा करके ऐसा ना करें दवा का सही इस्तेमाल करें इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इसका सिर्फ बेनिफिट है अगर आप सही समय पर लेते हैं डॉक्टर से पूछ कर

Reply

Leave a Comment