Home » सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में जानने के लिए आवश्यक है कि आप इस लेख में अंत तक बन रहे। इस लेख में हम आपको इस टैबलेट से जुड़ी सभी बातों पर विस्तार से जानकारी देंगे। तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

सूमो कोल्ड टैबलेट के लाभ

यह दवा चार प्रकार की दवाइयां को मिलाकर तैयार की गई है और इसका मुख्य लाभ जुकाम के दौरान देखा जा सकता है। पैरासिटामोल, फिनाइलेफ्रिन, कैफीन और डिफेनहाइड्रामाइन को मिलाकर तैयार की गई है।

Sumo Cold Tablet ke labh

सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग 

सूमो गोल्ड टेबलेट का इस्तेमाल कुछ मुख्य लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। हालांकि कुछ अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। हम नीचे आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।

जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन

1) आइए इस के मुख्य उपयोग के बारे में जानते हैं। 

* इसका मुख्य उपयोग जुकाम के दौरान किया जाता है। 

* माइग्रेन के दौरान भी इस का इस्तेमाल किया जाता है। 

* सफर में उल्टी आने के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जासकता है।

* रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम में यह दवा फायदेमंद साबित होती है। 

* परागज ज्वर के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

* माइग्रेन के दौरान भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Sumo Cold Tablet ke upyog

* एलर्जी मे भी इस दवा का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है।

2) इस दवा को लेने से कुछ अन्य लाभ भी होते हैं जिनके बारे में हम नीचे चर्चा करने जा रहे हैं। 

* यदि किसी को संक्रमण के लक्षण जैसे की सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के कारण बहुत ज्यादा थकान का एहसास हो रहा है तो वह इस दवा का उपयोग कर लाभ उठा सकता है।

* संक्रमण के लक्षण के कारण किसी व्यक्ति को सुस्ती आ रही है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकता है और लाभ उठा सकता है। 

* साइनोसाइटिस में इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

* डिस्टोनिया के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। 

* नाक बहने पर भी इसका फायदा लिया जा सकता है। 

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट 

* खुजली में इसका इस्तेमाल फायदेमंद होगा। 

* शरीर पर लाल चकत्ते होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

* यदि किसी व्यक्ति को पित्त की समस्या है तो वह भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

* कफ के दौरान भी इसके फायदे देखने को मिलते हैं। 

* कान में खुजली होने पर यह दवा इस्तेमाल की जा सकती है। 

* डेंगू और मलेरिया के बुखार के दौरान इस दवा का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। 

* चिकनगुनिया में भी इस दवा का फायदा देखा जाता है। 

* वृषण में सूजन में इस दवा को लिया जा सकता है।

* साइटिका में इसके फायदे देखे जा सकते हैं। 

* कमर दर्द और फ्लिप डिस्क के दौरान भी यह दवा फायदा पहुंचाती है।

* ऑस्टियोआर्थराइटिस में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

* एडी और कलाई में दर्द के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल 

* प्रेगनेंसी में कमर दर्द और ब्रेस्ट में दर्द के दौरान इसका इस्तेमाल उपयोगी होगा। 

* गर्भावस्था में पेडू में दर्द और गर्भावस्था में ऐंठन में महिलाएं इसका उपयोग कर सकती है।

* लो ब्लड प्रेशर और शॉक के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है 

सूमो कोल्ड टैबलेट के साइड इफेक्ट 

इस दवा को लेने से आपको कुछ इस प्रकार के साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है। नीचे हम आपको इसके साइड इफेक्ट्स की सूची देने जा रहे हैं।

 यदि उनमें से कोई भी आपको अपने शरीर में महसूस होता है तो आपको इस दवा का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए।

*  हो सकता है कि इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपकी नजर थोड़ी धुंधला जाएं। 

* मिचली की समस्या इसके आम साइड इफेक्ट्स में गिनी जाती है।

* मरीज को इसे लेने के बाद बहुत ज्यादा थकान का एहसास होता है। 

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

* इस दवा का इस्तेमाल करने से मरीज को उल्टियां भी लग सकती है।

* इसके सेवन के बाद शुष्क मुंह की समस्या भी हो जाती है।

* इस दवा को लेने के बाद अनिद्रा की समस्या हो सकती है। 

Sumo Cold Tablet ke benefits or side effects

* इसका इस्तेमाल करने से व्यक्ति को डायरिया की समस्या भी हो सकती हैं।

* इसको लेने से व्यक्ति को चक्कर आ सकते है।

* मस्तिष्क और शारीरिक गतिविधियों के तालमेल में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता हैं।

जानिए : सेप्टिलिन सिरप 

* इसको लेने से किसी व्यक्ति को सिर दर्द की समस्या भी हो जाती है। 

* इसे लेने से एकाग्रता में असमर्थता होती है।

* इसका इस्तेमाल करने से आपको चिड़चिड़ेपन की समस्या हो जाती है।

सूमो कोल्ड टैबलेट के विकल्प

यदि आपको जरूरत हो तो आप इसके विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन विकल्प कभी भी बिना डॉक्टर से पूछे ना ले।

* लेमोलेट गोल्ड टैबलेट

डॉ. मोरेपेन लिमिटेड द्वारा

* नोबेल कोल्ड न्यू टैबलेट

मैनकाइंड मेडिसिन लिमिटेड द्वारा

* निमुसेट कोल्ड एन फ्लू टैबलेट

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

इंटास मेडिसिनस्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा

* सेटज़िन कोल्ड टैबलेट

डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड द्वारा

* थर्मासेट एनसी टैबलेट

ऑरेंज बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* मुचेक-कोल्ड टैबलेट

ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप

एमबीसीओ लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* विक्स एक्शन 500 एडवांस्ड टैबलेट

प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा

* आईजी कोल्ड टैबलेट

आईजीपी मेडीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

Sumo Cold Tablet ke vikalp

* ओपिनोकोल्ड एनएफ टैबलेट

ओवरसीज फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एक्सओ फ्लू एन कोल्ड प्लस टैबलेट

एलेक्सियो फार्मा द्वारा

आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन 

* एक्सओ फ्लू एन कोल्ड प्लस टैबलेट

एलेक्सियो फार्मा द्वारा

* स्नीज़फ़ टैबलेट

कॉन्स्टाइफेक्टिव फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

सूमो कोल्ड टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत पर हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित यदि कोई सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इसके अलावा हम आपको अंत में यह चेतावनी देना चाहते हैं कि इस लेख को पढ़कर किसी भी दवा का सेवन करना उचित नहीं होगा। यदि आप किसी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले आपको किसी विशेषज्ञ कैसे परामर्श करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment