Home » भारत में पेट दर्द की गोलियों / दवाओं के नाम की सूची, शीघ्र राहत के लिए

भारत में पेट दर्द की गोलियों / दवाओं के नाम की सूची, शीघ्र राहत के लिए

by Dev Pawar

पेट दर्द की समस्या कभी भी किसी भी व्यक्ति को हो सकती है। दरअसल पेट दर्द होने के बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे कि आजकल बदलता लाइफस्टाइल पेट दर्द का कारण बन जाता है। हम फास्ट फूड पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गए हैं वह भी पेट दर्द का कारण बनता है। कई मामलों में पेट दर्द के अन्य कई कारण भी होते हैं अक्सर बहुत ज्यादा ठंड लग जाने से भी पेट दर्द होता है तो बहुत ज्यादा गर्म खा लेने से भी पेट दर्द होता है। खैर यहां पर हम आपको भारत में पेट दर्द की सबसे अच्छी गोलियों के नाम बताने जा रहे हैं। 

भारत में पेट दर्द के लिए गोलियों के नाम

क्या आप यह जानना चाहते हैं कि भारत में पेट दर्द के लिए कौन-कौन सी दवाइयां मिलती हैं और कौन-कौन सी दवाइयां सबसे अच्छी होती है तो आपके लिए यह लेख काफी प्रभावी साबित होगा। क्योंकि नीचे हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि भारत में पेट दर्द के लिए कौन-कौन सी गोलियां इस्तेमाल की जाती है जिससे की काफी राहत देखने को मिलती है। 

Stomach Pain Tablets name of in bharat

* मेफ्टाल स्पास डीएस टैबलेट

* हर्बल हिल्स त्रिफला हिल्स टैबलेट 

* ग्रह आयुर्वेद त्रिफला गुग्गुल

* केरल आयुर्वेद त्रिफला 

जानिए : एक्सेलोवोक-एसपी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* स्पास्मोनिल प्लस टैबलेट

* क्लिप एमएफ टैबलेट

* जैड़ई स्पॉस टैबलेट

* मेफ्टाल 250 एमजी टैबलेट डीटी

* मेफ्टाल 500 टैबलेट

* हायोसिमैक्स एमएफ टैबलेट

* हायोसिमैक्स एस टैबलेट

पेट दर्द की दवाइयाँ शीघ्र राहत के लिए 

अक्सर व्यक्ति के पेट में अचानक से बहुत ज्यादा दर्द होता है। ऐसे समय में वह पेट दर्द की ऐसी दवाइयां के बारे में सोचता है जो कि उसे शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए जानी जाती हो। नीचे हम आपको ऐसे पेट दर्द की दवाइयां के नाम बताने जा रहे हैं जो बहुत शीघ्र राहत पहुंचाती है। 

Stomach Pain Tablets quick  for relief

* पेरासिटामोल भी है प्रभावी: पेरासिटामोल को भी एक बेहतरीन दर्द निवारक के रूप में ही देखा जाता है यह पेट दर्द के दौरान भी आपको जल्दी राहत पहुंचा सकती है हालांकि यह बुखार के लिए तैयार की गई दवा है। ।

* ओमप्राजोल: इस टैबलेट को भी एक काफी अच्छी दर्द निवारक के रूप में देखा जाता है। डॉक्टर भी आपको अक्सर इसे खाली पेट खाने की सलाह दिया करते हैं। जब भी वह आपको किसी भी प्रकार की दवा निर्धारित करते हैं तो वह इस दवा को साथ में जरूर लगा कर देते हैं। क्योंकि इस दवा का खाली पेट उपयोग करने से आपको गैस नहीं बनती है जिससे कि आपको गैस के कारण होने वाले पेट दर्द से छुटकारा मिला रहता है।

ध्यान दे : एसाइक्लोविर 400 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* डोंपरिडोन: व्यक्ति को ठंड लगने की वजह से या फिर कुछ गलत खा लेने की वजह से अक्सर पेट दर्द होता है। जो की उल्टी, जी मिचलाने, दस्त को जन्म देता है। यदि आपको भी इसी प्रकार से दर्द हो रहा है जब आपको बहुत ज्यादा पेट में दर्द का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आपको बार-बार दस्त हो रहे हैं उल्टियां लग रही है तो आप इस दवा का उपयोग का लाभ उठा सकते हैं क्योंकि ऐसे में यह बहुत ज्यादा प्रभावी साबित होती है।

* मैक्लोजिन: यह भी एक ऐसी ही दवाई है जो व्यक्ति को उल्टी लगने पर, दस्त लगने पर, मतली होने की स्थिति में दी जाती है। अक्सर व्यक्ति को इस कारण से भी पेट दर्द हो सकता है। जब व्यक्ति को पाचन ठीक से नहीं होता तो उसे पेट दर्द का सामना करना पड़ता है या फिर जब व्यक्ति का पेट ठीक से साफ नहीं हो पाता तो भी उसे पेट दर्द का सामना करना पड़ता है ऐसे में वह इस दवा से लाभ उठा सकता है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : जटामांसी के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* रैनीटिदीन: इस दवा को भी एक काफी बेहतरीन पेट दर्द की दवा के रूप में देखा जाता है। खासतौर से यह दवा तब इस्तेमाल की जाती है जब किसी व्यक्ति को पाचन ठीक से नहीं होता और उसके पेट में अक्सर दर्द बना रहता है और उसे बार-बार उल्टी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो वह इस दवा का उपयोग कर लाभ उठा सकता है। लेकिन किसी भी दवा का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। 

पेट दर्द की राहत के लिए सबसे अच्छी दवाई

वैसे तो पेट दर्द अलग-अलग कारण से होता है इसीलिए किसी एक प्रकार के पेट दर्द से राहत के लिए सबसे अच्छी दवाई बताना संभव नहीं है। क्योंकि डॉक्टर आपकी पूरी स्थिति को देखकर ही आपको किसी दवा को लेने की सलाह देते हैं और पेट दर्द के कारण के बाद ही यह पता चलता है कि मरीज को कौन सी दवा निर्धारित की जानी है। लेकिन फिर भी हम आपको यह बता रहे हैं कि सामान्य तौर से पेट दर्द से राहत पाने के लिए सबसे अच्छी दवाई कौन सी मानी जाती है।

 best tablets for Stomach Pain tablets

* सायक्लोपाम टैबलेट: यह दवा पेट दर्द की सबसे अच्छी दवा के रूप में जानी जाती है इसके अलावा भी बहुत सी दवाई है जो अच्छी मानी जाती है। लेकिन हमारे द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार यही दवा पेट दर्द की सबसे अच्छी दवाई है। आइए नीचे इसी के बारे में थोड़ी बातें जानते हैं। 

डाइसाइक्लोमाइन और पेरासिटामोल के मिश्रण से तैयार की गई यह दवा पेट दर्द के इलाज के साथ ही पेट में जलन की समस्या में राहत दिलाने के लिए भी जानी जाती है। यदि आपको पेट में ऐंठन का सामना करना पड़ रहा है तो भी यह दवाई काफी अच्छी मानी जाती है। 

–यह पेट में ऐंठन की समस्या से रात पहुंचाने के लिए आपकी मांसपेशियों को राहत पहुंचाती है।

भारत में पेट दर्द की सबसे अच्छी दवाओं के बारे में लिखा गया हमारा यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। अब यदि आपको किसी भी प्रकार का पेट दर्द हो रहा है तो आप इन्हीं में से एक दवा का चयन कर सकते हैं। लेकिन इस सभी के बावजूद हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आपको पेट दर्द की समस्या हो रही है और आप किसी टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। क्योंकि यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सा पुष्टि नहीं करता है।

You may also like

Leave a Comment