Home » Stemetil MD 5mg tablet 15’s का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

Stemetil MD 5mg tablet 15’s का उपयोग फायदे , साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

आज की इस लेख में हम आपको एक बहुत ही ज्यादा बेहतरीन टैबलेट Stemetil MD 5mg tablet 15’s के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप इस टैबलेट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के फायदे, साइड इफेक्ट और अन्य सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं

Stemetil MD 5mg tablet 15’s के उपयोग

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह दवाई बहुत ज्यादा बेहतरीन दवा मानी जाती है। लेकिन इसके बारे में अन्य जानकारी हासिल करने से पहले आपके लिए इसके उपयोगों के बारे में जान लेना उचित होगा।

Stemetil MD 5mg tablet 15's  upyog

* उल्टी और मतली का इलाज करें: यदि आप इस दवा का उपयोग करते हैं तो आप उल्टी की समस्या से राहत पा सकते हैं। इसके अलावा यह आपको मतली के दौरान भी फायदा पहुंचाने के लिए जानी जाती है। इसकी खास बात यह है कि यदि आप कीमोथेरेपी करवा रहे हैं और उसके बाद आपको उल्टी और मतली की समस्या हो रही है तो यह उनका भी इलाज कर सकती है। कई बार आपको पोस्टऑपरेटिव उल्टी और मतली का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार की समस्या में भी इस दवा को उपयोग कर राहत पाए जा सकती है।

ध्यान दे :  केटोरोल डीटी टैबलेट (Ketorol DT Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

* माइग्रेन की परेशानी में: माइग्रेन की समस्या के दौरान भी इस दवा का उपयोग करने से व्यक्ति को फायदे देखने को मिलते हैं।

Stemetil MD 5mg tablet 15’s के औषधीय लाभ

इस दवा का उपयोग करने से आपको कई प्रकार के औषधीय लाभ देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको इस दवा के औषधीय लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Stemetil MD 5mg tablet 15's ke ayusdhiy guun

* एलर्जी के लक्षण कम करें: इस दवा का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यह आपके एलर्जी के लक्षणों को कम करने के लिए जानी जाती है। यदि आपको अपने शरीर में किसी भी प्रकार की एलर्जी के लक्षण देखने पड़ रहे हैं तो इस दवा का उपयोग करने से आप उन्हें दूर कर सकते हैं।

* तनाव और चिंता कम करें: यदि आपको बहुत ज्यादा तनाव और चिंता रहती है तो यह दवा आपके लिए फायदेमंद साबित होगी क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से आप अपनी तनाव और चिंता को मात दे सकते हैं। इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि तनाव और चिंता को कम करने का कार्य करते हैं।

यह भी पढ़े : कॉम्बिफ्लेम सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* बेहतर नींद लाएं: इस दवा का उपयोग हमेशा से नींद को बढ़ावा देने के लिए यदि किसी व्यक्ति को नींद नहीं आती है तो वह इस दवा को उपयोग कर बेहतर नींद लाने का कार्य कर सकता है। 

Stemetil MD 5mg tablet 15’s के साइड इफेक्ट्स

वैसे तो इस दवाई को लेने से बहुत ज्यादा फायदा होता है। लेकिन इस दवा को लेने से आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट भी झेलने पड़ सकते हैं। नीचे हम आपको इसके सभी साइड इफेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हालांकि यह साइड इफेक्ट सभी व्यक्तियों में देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन यदि आपको इनमें से कोई भी अपने शरीर के भीतर महसूस होता है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल तुरंत बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

Stemetil MD 5mg tablet 15's ke side effects

* न्यूरोलॉजिकल समस्या उत्पन्न करें: इस दवा का उपयोग करने से आपके शरीर में न्यूरोलॉजिकल समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए और बात बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही इस दवा का उपयोग किया जाना चाहिए। 

* नींद से संबंधित परेशानियां: इस दवा का उपयोग करने से आपको नींद से संबंधित बहुत से परेशानियां हो सकती है। हो सकता है कि आपको बहुत ज्यादा नींद आए यह भी हो सकता है कि आपको अनिद्रा की समस्या हो जाए।

नोट : झंडू बाम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* थकान की समस्या: ऐसा होता है कि अक्सर इस दवा को इस्तेमाल करने के बाद मरीज को बहुत ज्यादा थकान का एहसास होता है यही कारण है कि आपको इसका इस्तेमाल ऐसे समय पर करना चाहिए जब आप आराम करने जा रहे हो।

* कार्डियोवैस्कुलर परेशानी: हो सकता है कि यदि कोई व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल करें तो उसे इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़े। इसीलिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा सोच समझकर और डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए। 

Stemetil MD 5mg tablet 15’s की सुरक्षा सलाह

यदि आप चाहते हैं कि आप इस दवा के सभी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचे रहे तो आपको पहले ही सुरक्षा सावधानियां बरत लेनी चाहिए  नीचे हम आपको इस दवा के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सुरक्षा सलाह देने जा रहे हैं।

Stemetil MD 5mg tablet 15's suraksha salha

* लीवर और किडनी के मरीज वाले: यदि आप लीवर और किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको हमेशा ही यह सलाह दी जाती है कि आपको इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि लीवर और किडनी की समस्या वाले मरीजों के लिए यह नुकसानदायक साबित हो सकती है।

* एक्सपायरी डेट अवश्य जांचे: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको इसकी एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए क्योंकि यदि आप इसकी एक्सपायरी डेट की जांच नहीं करते हैं तो आप को इसके साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ सकते हैं।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

* दिमाग से संबंधित समस्याएं: यदि आपको दिमाग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में यह आपको और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है और यदि आप इसका इस्तेमाल करना भी चाहते हैं तो आपको पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

* दिल से संबंधित परेशानियां: हृदय के रोगियों को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है या फिर डॉक्टर के परामर्श के बात करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह अपने गंभीर साइट पर दिखाने के लिए जानी जाती है। 

Stemetil MD 5mg tablet 15’s की कीमत 

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको इसकी कीमत के बारे में पता होना चाहिए। लेकिन यहां पर हम आपको बता दें कि किसी की दवा की कीमत समय के साथ बदलती रहती हैं। इसीलिए इसकी सती कीमत के बारे में हम आपको नहीं बता सकते हैं।

Stemetil MD 5mg tablet 15's ki keemat

लेकिन यहां पर हम आपको यह जरूर बता सकते हैं कि आप इस दवा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं और दोनों ही जगह आपको इसकी कीमत में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है। यदि आप इस दवा को खरीदना चाह रहे हैं तो आपको अपने निकट के फार्मेसी स्टोर पर जाकर इसकी कीमत के बारे में पता करना चाहिए क्योंकि हमें इसकी कीमत का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। हमारे पास इस की कीमत से संबंधित कोई जानकारी नहीं है। 

जानिए : बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

Stemetil MD 5mg tablet 15’s के बारे में हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से संबंधित सुझाव आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन हम आपको यहां पर यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सीय पुष्टि नहीं करते हैं। यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए क्योंकि यह लेख एक चिकित्सा लेख नहीं है। क्योंकि हमने इस लेख को बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है इसीलिए बिना डॉक्टर के परामर्श के इस तरह का इस्तेमाल करना घातक साबित हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment