Home » स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

Sporidex-AF 750 Tablet का इस्तेमाल डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं करना चाहिए। डॉक्टर के पर्चे के बिना यह दवा आपको बाजार में मौजूद भी नहीं मिलती है। हालांकि यह दवा बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योंकि यह आपकी बहुत सी छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकती है। जो समस्याएं आपको अपने दिन प्रतिदिन की जिंदगी में होती रहती है। आज के इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं तो आइए आज का यह लेख शुरू करते हैं।

स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट के फायदे

Sporidex-AF 750 Tablet के बारे में अन्य बातें जानने से पहले हमारे लिए सबसे ज्यादा आवश्यक यह होता है कि हम यह जाने कि आखिर इस टैबलेट के फायदे क्या है और इस टैबलेट का इस्तेमाल कब-कब किया जाता है। जिससे की जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर इसका लाभ उठाया जा सके। तो आइए नीचे इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं। 

benefits of Sporidex AF 750 Tablet

* विभिन्न प्रकार के संक्रमण में फायदे: जैसा कि हमें पता है कि यह दवा एक एंटीबैक्टीरियल दवा है तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि यह आपको बहुत से संक्रमण में लाभ पहुंचा सकती है। यह आपको ऐसे संक्रमण में लाभ पहुंचाने का कार्य करती है जो कि किसी बैक्टीरिया के कारण हुए हैं। यह आपके शरीर के बाहर के संक्रमण में भी लाभ पहुंचाने के लिए जाती है और शरीर के भीतर के संक्रमण में भी लाभ पहुंचाने के लिए यह जानी जाती है। यदि आपके नाक, कान या गले से संबंधित किसी प्रकार का संक्रमण हो रहा है तो यह ऐसे संक्रमण से लड़ने में भी आपकी मदद कर सकती हैं।

* प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करें: इस टैबलेट की खासियत है कि यह आपकी बीमारियों से लड़ने की शक्ति को बढ़ा देती है। क्योंकि यह आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का कार्य करती है। जिससे कि आप बीमारियों से आसानी से लड़ पाते हैं और किसी भी प्रकार के संक्रमण से लड़ पाने में आप सक्षम हो जाते हैं। 

ध्यान दे :  एसेनैक-पी टैबलेट (Acenac-P Tablet) का उपयोग

* दर्द निवारक और सूजनरोधी: इस दवा को एक बहुत ज्यादा बेहतरीन दर्द निवारक के रूप में जाना जाता है। इसके अलावा यह बहुत से सूजन रोधी गुण भी अपने भीतर समाएं हुए हैं। यदि आपको अपने शरीर की किसी हिस्से में दर्द महसूस हो रहा है और वहां पर सूजन भी आ रही है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए इससे आपको दोनों में ही काफी ज्यादा राहत मिलती है।

* संक्रमण से लड़ने में मदद करें: यह दवा आपको संक्रमण से लड़ना सिखाती है। किसी भी प्रकार की संक्रमण के दौरान यदि इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है तो यह उन बैक्टीरिया से लड़ती है जो कि संक्रमण पैदा करने के लिए जाने जाते हैं इसीलिए इस दवा को एक संक्रमण रोधी दवा के रूप में देखा जाता है।

स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है। जिनके बारे में आपके लिए जान लेना जरूरी हो जाता है। क्योंकि इस टैबलेट का सेवन करने के बाद इनमें से कुछ भी यदि आपको अपने शरीर में महसूस होता है तो आपको तुरंत इस टैबलेट को इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। 

Sporidex AF 750 Tablet side effects

* त्वचा से सम्बंधित समस्या: हो सकता है कि इस टैबलेट को इस्तेमाल करने के बाद आप को त्वचा पर पिगमेंटेशन की समस्या हो जाए। 

* कार्डियोवैस्कुलर समस्याओं का खतरा: यह एक ऐसी समस्या है जो कि इस दवा की गंभीर साइड इफेक्ट में गिनी जाती है। यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बहुत ज्यादा संभावना है कि आपको कार्डियोवैस्कुलर समस्या का सामना करना पड़ेगा। 

आप यह भी पढ़ सकते है : एड्रेनालाईन इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* न्यूरोलॉजिकल समस्या हो सकती है: यह भी इस दवा के गंभीर साइड इफेक्ट में गिनी जाती है। न्यूरोलॉजिकल समस्या होना भी इस दवा के बहुत ज्यादा मुश्किल साइड इफेक्ट का एक हिस्सा है  यदि आपको ऐसा कुछ अपने शरीर में महसूस होता है तो इस दवा का इस्तेमाल करना तुरंत बंद कर दे। 

* एलर्जी की संभावना: हो सकता है कि यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा मात्रा में कर लेते हैं तो आपको इसमें मौजूद किसी तत्व से एलर्जी हो जाए। जो कि आपके लिए काफी ज्यादा घातक साबित हो सकती है। इसीलिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा सोच समझकर ही करना चाहिए।

* लीवर से संबंधित समस्या: इस बात की बहुत ज्यादा संभावना है कि यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको लीवर से संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका लीवर कमजोर भी हो सकता है इसीलिए लीवर के रोगियों को इस दवा से उचित दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है। 

स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट का उपयोग कैसे करें?

किसी भी दवा का असर तब होता है जब हमें यह पता हो कि उस दवा को लेने का सही तरीका क्या है तथा उस दवा को कैसे उपयोग किया जाता है। नीचे हम आपको इस टैबलेट का उपयोग करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं। यदि आप इस तरीके से इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फायदा देखने को मिलता है। हालांकि यह आपको डॉक्टर ही सही तरीके से बता सकता है लेकिन हम आपके यहां पर दवा को लेने का सामान्य तरीका बता रहे है।

how to use of Sporidex AF 750 Tablet

ध्यान दे : एज़िथ्रोमाइसिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* आपको इस दवा का पूरा कोर्स कर के ही इस दवा का सेवन करना बंद करना चाहिए और सबसे पहले आपको इस दवा की खुराक के बारे में डॉक्टर से पूछना चाहिए। आपको डॉक्टर से यह भी पूछना चाहिए कि आपको इसे भोजन के साथ इस्तेमाल करना है या फिर भोजन किए बिना। इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानने के बाद ही इस दवा का उपयोग शुरू करें। 

स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट की कीमत 

यदि डॉक्टर ने आपको यह दवा निर्धारित की है और आप इस दवा को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं। ऐसे में आपके मन में यह आएगा इस दवा की कीमत क्या है तो बता दे कि आप चाहे तो इस दवा को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं और चाहे तो अपने निकट के फार्मेसी स्टोर से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

Sporidex AF 750 Tablet cost

हालांकि आपको दोनों जगह की कीमत पर थोड़ा बहुत अंतर तो अवश्य देखने को मिलता है। इसकी सही कीमत के बारे में हम भी अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। क्योंकि यह बढ़ती रहती है लेकिन हम आपको इसकी लेटेस्ट कीमत के बारे में बता सकते हैं।

जानिए :   एरोकॉर्ट इनहेलर का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* इस दवा की 10 गोली लेने के लिए आपको 400 से 450 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

आपको हमारे द्वारा स्पोरिडेक्स एएफ 750 टैबलेट (Sporidex-AF 750 Tablet) पर लिखा गया यह लेख कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। हम आपको यहां पर यह चेतावनी देना चाहते हैं कि यदि आप इस टैबलेट को उपयोग करना चाह रहे हैं तो पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करें। क्योंकि हम किसी भी प्रकार से इस लेख की चिकित्सा पुष्टि नहीं कर रहे हैं। हमने इस लेख को बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए यह लेख चिकित्सक की दृष्टि से कितना सत्य है इस बात की पुष्टि हम नहीं कर पाएंगे।

You may also like

Leave a Comment