Home » सोरबिलाइन सिरप (Sorbiline Syrup) के उपयोग, फायदे, नुकसान, व पूरी जानकारी

सोरबिलाइन सिरप (Sorbiline Syrup) के उपयोग, फायदे, नुकसान, व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है जो लीवर की बीमारी के लिए कोई दवा खोज रहे हैं। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको जिस सिरप के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं वह फैटी लीवर के इलाज के लिए ही जाना जाता है।

इस सिरप को इस बीमारी के अलावा किसी और बीमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस लेख में हम आपको इस सिरप के फायदे, नुकसान, सावधानी और खुराक के साथ अन्य बातें भी बताएंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं आज के इस लेख की।

सोरबिलाइन सिरप के फायदे

किसी भी दवा के बारे में जानने से पहले सबसे जरूरी बात यह होती है कि हम यह जाने की उस दवा के लाभ क्या है। इसी क्रम में हम आपको इस सिरप के लाभ के बारे में बताने जा रहे हैं। इस सिरप के उपयोग से पहले इसके फायदे के बारे में जान लेना आवश्यक है।

Sorbiline-Syrup-ke-fayde

यह एक ऐसी प्रिसक्रिप्टेड दवा है जिसका इस्तेमाल करने से लीवर के फंक्शन में सुधार हो जाता है। इस सिरप को एक कांबिनेशन दवा के रूप में जाना जाता है। इस सिरप के इस्तेमाल से शरीर में मौजूद पित्त अमल हटाएं जा सकते है जो वसा अच्छे कोलेस्ट्रॉल में परिवर्तित हो जाते है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहाँ पर cypon syrup uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते है और दवाइयों के प्रती अपने ज्ञान को बढ़ा सकते है

सोरबिलाइन सिरप के उपयोग

आइए सबसे पहले इस सिरप के उपयोग के बारे के जान लेते है। इस सिरप का उपयोग बहुत ही सीमित है। आप यहां पर इस सिरप से जुड़ी विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं जिनका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

Sorbiline-Syrup-ke-upyog

  • इस सिरप का इस्तेमाल फैटी लीवर डिजीज के इलाज के लिए किया जाता है।
  • आप इसका इस्तेमाल पीलिया में भी कर सकते है क्योंकि यह लिवर सिरप है।
  • नौजवानों में अस्थमा की समस्या के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Montina l syrup uses in hindi

सोर्बिलाइन सिरप के विकल्प

 हम आपको इस सिरप के सिर्फ विकल्पों के बारे में बताएंगे जिनका इस्तेमाल आपको उस दौरान करना चाहिए जब आपको यह सिरप बाजार में मौजूद न मिल रही हो और आपके लिए इसे लेना बहुत अधिक आवश्यक हो।

साथ ही हम आपको यह चेतावनी देना चाहेंगे कि इस सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें। साथ ही इसके विकल्पों का इस्तेमाल भी बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें।

  • चोलिव-एल सिरप शुगर फ्री: कैप्लेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • लिवाकोन सिरप:- यूनियन ड्रग द्वारा
  • लिवरकूल सिरप:- संजीवनी पैरेंट्रल लिमिटेड द्वारा
  • ग्लाइसोर्ब सिरप:- ग्लाइको रेमेडीज़ द्वारा
  • ट्रिलिव सिरप:- पी आर जी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • ट्राइसोटिस सिरप:- अटलांटिस फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • लिवोलिसिन-एस सिरप:- डायमंड ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • बायो लिव सिरप:- बायोवेन्सिया फार्मास्युटिकल द्वारा
  • यूकोपेप्टिन एस सिरप:- स्मायण हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • सार्बिमेड सिरप:- मेडले फार्मास्यूटिकल्स द्वारा
  • एनीलोटल सिरप:- मेडियोर्क फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • क्रिसलिव सिरप:- क्रिस फार्मा द्वारा
  • एएल लाइव सिरप:- एल्क्योर फार्मास्युटिकल लेबोरेटरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
  • टिफ्लिव सिरप स्वादिष्ट अनानास:- पॉज़िटिफ़ लाइफ साइंसेज द्वारा
  • कोलिबिटल सिरप:- हाई-क्योर बायोटेक द्वारा
  • सोलिव सिरप:- मेडिविन फार्मास्यूटिकल्स द्वारा

यह भी पढ़ें: अशोकारिष्ट सिरप

सोर्बिलाइन सिरप का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाना चाहिए?

किसी भी दवा या फिर सिरप को लेते वक्त उसके इस्तेमाल का तरीका बहुत ज्यादा मायने रखता है। इसीलिए हम आपको सोर्बिलाइन सिरप के इस्तेमाल का तरीका बताएंगे।

Sorbiline Syrup ka istemaal kaise karna chahiye

  • इसका इस्तेमाल करने से पहले बॉटल को हमेशा अच्छे तरीके से हिलाया जाना चाहिए।
  • जब भी आप इसका इस्तेमाल करने जाएं तो इस पर दिशा निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
  • कभी भी बॉटल से सीधा नहीं पीना चाहिए इसको नापने के लिए दिए गए नापने वाले कप का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहे तो ड्रॉपर या फिर चम्मच का इस्तेमाल भी कर सकते है।
  • इसका इस्तेमाल हमेशा जरूरत को देखते हुए ही करना चाहिए और इसकी खुराक को डॉक्टर की सलाह के बाद ही निश्चित करना चाहिए। डॉक्टर की बताई गई खुराक के अनुसार अच्छे प्रकार से पीना चाहिए। 
  • याद रहे इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर को अपनी मेडिकल हिस्ट्री है बारे में बता देना चाहिए साथ यदि आपको किसी प्रकार का जन्म दोष है तो वह भी डॉक्टर को स्पष्ट कर दीजिए। 
  • हम हमेशा यही कहते आएं हैं कि किसी भी दवा का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट और उस पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए।

सोरबिलाइन सिरप के नुकसान 

जैसा की हम जान चुके है कि इस सिरप के इस्तेमाल क्या क्या हैं तो यहां पर हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस सिरप के नुकसान क्या-क्या है।

वैसे तो इस सिरप के कोई भी दुष्परिणाम अब तक सामने नहीं आए हैं। लेकिन नीचे हम आपको इस सिरप के कुछ दुष्प्रभावों के बारे में बताएंगे जो बहुत ही मामूली से होते हैं और जरूरी नहीं है कि सभी व्यक्तियों में देखे जाएं। 

Sorbiline-Syrup-ke-nuksan

  • इस सिरप को पीने से कुछ मरीजों में मुंह में सूखापन की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
  • कुछ मरीजों में इस दवा का सेवन करने के बाद सामान्य सुस्ती भी देखी गई है।

ध्यान दें: Neeri syrup uses in hindi

सोरबिलाइन सिरप से संबंधित सुरक्षा संबंधी सलाह

इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले आपके लिए जरूरी है कि आप उन सावधानियां के बारे में जाने। जो इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त बरती जानी चाहिए। जिससे कि आपको किसी भी प्रकार की हानि ना हो।

Sorbiline-Syrup-se-sambhandhit-suraksha-salaah

  • किडनी की बीमारी वाले व्यक्ति को इस दवा का सेवन बहुत ही सोच समझकर करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करना उनके लिए असुरक्षित साबित हो सकता है। किडनी की बीमारी वाले व्यक्ति को इस सिरप की खुराक में बदलाव की आवश्यकता भी हो सकती है।
  • वाहन चलाते वक्त इस सिरप का इस्तेमाल कदापि नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे दृष्टि प्रभावित होती है साथ ही चक्कर भी आते हैं। इसीलिए यदि आप वाहन चला रहे हैं तो इस सिरप का सेवन न करें। साथ ही वाहन चलाने से तुरंत पहले भी इस सिरप का सेवन न करें। 
  • जैसा कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि इस सिरप को पीने के बाद मुंह में सूखापन महसूस होता है इसी क्रम में यदि आप इस समस्या से बचना चाह रहे हैं तो आपको पानी भरपूर पीना चाहिए साथ ही आप बिना चीनी वाली चिंगम भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त धूम्रपान और शराब से भी दूर रहना चाहिए क्योंकि यह इस समस्या को और बढ़ाता है।
  • इस सिरप को लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट की जांच अवश्य कर ले।

इसके आलावा आप यहाँ पर dexorange syrup uses in hindi में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है। और इसके उपयोग से अपनी शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

सोरबिलाइन सिरप के विकल्प कौन से है?

नीचे हम आपको इस सिरप के कुछ विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप उस समय इस्तेमाल कर सकते हैं जब यह सिरप बाजार में मौजूद नहीं होता है। यहां पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी विकल्प का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के बिलकुल भी नहीं करें।

Sorbiline-Syrup-ke-vikalp

बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार का दवा लेना बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है। कैप्लेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया चोलिव-एल सिरप शुगर फ्री ₹145.58/सिरप।

हो सकता हैं यह सिरप के कुछ और विकल्प भी मौजूद हो जिनके बारे में हमें जानकारी ना हो इसीलिए आप डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं। 

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब जब हम आपको इस सिरप के बारे में बहुत सी बातें बता चुके हैं तो आपको यह बताना भी जरूरी हो जाता है कि इस सिरप का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करना हानिकारक साबित हो सकता है।

किसी भी दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए।अतः सोरबिलाइन सिरप पर लिखे गए हमारे इस लेख को किसी भी तरह की चिकित्सीय सलाह नहीं माना जाए।

You may also like

1 comment

Teena मई 15, 2024 - 12:41 अपराह्न

क्या लवर से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिए Sorbiline Syrup पूरी तरह से कारगर है ??

Reply

Leave a Comment