Home » सितोपलादि चूर्ण के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

सितोपलादि चूर्ण के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

आज का यह हर एक एक आयुर्वेदिक नुस्खे के बारे में होने जा रहा है। इस लेख में  हम आपको सितोपलादि चूर्ण के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। वैसे तो आयुर्वेदिक दवाइयां के साइड इफेक्ट बहुत कम देखने को मिलते हैं लेकिन फिर भी हम आपको इसके संभावित साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे और इस चूर्ण का उपयोग बहुत से सामान्य बीमारियों के दौरान करना फायदेमंद साबित होता है। 

सितोपलादि चूर्ण के उपयोग और फायदे

सबसे पहले आपके लिए यह जानना भी बहुत ज्यादा आवश्यक है कि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल कब-कब कर सकते हैं और इससे आपको कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं। नीचे इन दोनों के बारे में एक-एक कर जाने का प्रयास करेंगे।

Sitopaladi Churna ke upyog or fayede

  • सितोपलादि चूर्ण के उपयोग

आइए पहले यह जानते हैं कि इस चूर्ण को कब-कब प्रयोग किया जा सकता है।

* अस्थमा के इलाज में: इस चूर्ण का उपयोग आप अस्थमा के इलाज के लिए कर सकते हैं। अस्थमा के इलाज में इस चूर्ण का उपयोग करने से काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं।

ध्यान दे : Alprax 0.25 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए: यदि आप चाहे तो इस चूर्ण को इस्तेमाल कर ब्रोंकाइटिस का इलाज संभव है। यदि आपको ब्रोंकाइटिस की समस्या हो रही है तो आप इस चूर्ण का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। 

* खांसी और सर्दी का इलाज: इस चूर्ण का इस्तेमाल करने से खांसी और सर्दी का इलाज संभव है यदि आप बहुत ज्यादा खांसी और सर्दी की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको एक बार इस चूर्ण का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

  •  सितोपलादि चूर्ण के फायदे

नीचे हम आपको इस सिरप के सभी फायदों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

* इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं: यदि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली काफी ज्यादा मजबूत हो जाती है। यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए जाना जाता है। जब आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है तो यह आपकी काफी ज्यादा बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकता है और आपके शरीर में हो रहे संक्रमण से भी यह लड़ता है।

जानिए : एम्ब्रोडिल एलएक्स सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* खांसी और सर्दी के दौरान फायदेमंद: खांसी और सर्दी में यदि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको काफी ज्यादा फायदे पहुंचा सकता है। यदि आपको अपने शरीर में खांसी और सर्दी के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं तो आप इस चूर्ण का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह उसके लक्षणों को काफी ज्यादा काम करने के लिए जाना जाता है। 

सितोपलादि चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ क्या होते है?

यह चूर्ण बहुत ज्यादा असरदार होता है और इसके कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। बस जरूरत है तो आपको इनके बारे में अच्छे से जानने की। यहां पर हम इसके सभी स्वास्थ्य लाभ के बारे में विस्तार से जाने जा रहे हैं।

Sitopaladi Churna ke svasthy labh kya hote hai

* सांस से संबंधित परेशानियों में: यदि आपको सांस से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस चूर्ण को इस्तेमाल कर लाभ उठा सकते हैं। इसमें खांसी और अस्थमा आदि शामिल है।

* बलगम और कफ जैसी समस्याओं में: यदि आप यह जानना चाह रहे हैं कि इस चूर्ण के स्वास्थ्य लाभ क्या है तो बता दे बलगम और कफ जैसी समस्याओं में इस चूर्ण के आपको अद्भुत स्वास्थ्य लाभ देखने को मिल सकते हैं। 

* शरीर को स्वस्थ रखें: इस चूर्ण का इस्तेमाल करने से आप अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं और यह बहुत ही आसान होता है।

यह भी पढ़े :  एलर्सेट डीसी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* तनाव और चिंता कम करें: इस चूर्ण का इस्तेमाल करने से व्यक्ति की तनाव और चिंता कम हो जाती है इसीलिए आप चाहे तो इस चूर्ण का इस्तेमाल अपने तनाव, चिंता और अवसाद जैसी समस्याओं से लड़ने के लिए कर सकते हैं।

सितोपलादि चूर्ण के साइड इफेक्ट्स 

यदि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है। नीचे हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट्स के बारे में एक-एक कर बताने जा रहे हैं।

Sitopaladi Churna ke side effects

* स्किन पर रैशेज: यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि इससे आपकी त्वचा पर चक्कते हो जाए। स्किन पर रैशेज होना इस चूर्ण के आम साइड इफेक्ट्स में गिना जाता है।

ध्यान दे :  एलेग्रा टैबलेट (Allegra Tablet) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* हृदय की दर में परिवर्तन: यह भी हो सकता है कि यदि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल करें तो आपको हृदय की दर में कुछ प्रकार के परिवर्तन देखने को मिले आपके हार्टबीट या तो ज्यादा हो सकती है या फिर कम हो सकती है।

* अति संवेदनशीलता की परेशानी: इस चूर्ण का इस्तेमाल करने के बाद व्यक्ति को अति संवेदनशीलता की परेशानी भी हो सकती है। इसीलिए आपको इस चूर्ण का इस्तेमाल बहुत ज्यादा सोच समझकर ही करना चाहिए।

* दस्त की समस्या: इस चूर्ण का इस्तेमाल करने से किसी व्यक्ति को दस्त भी लग सकते हैं।

सितोपलादि चूर्ण की सही खुराक

वैसे तो इस चूर्ण का इस्तेमाल करने से बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं होते हैं। लेकिन फिर भी यदि इसकी खुराक सही मात्रा में न ली जाए तो आपको कुछ साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए नीचे हम आपको इसकी सही खुराक के बारे में बताएंगे।

Sitopaladi Churna ki sahi khurak

* यदि आप इसकी खुराक जानना चाहते हैं तो बता दें कि यह बहुत से कारक पर निर्भर करती है जैसे कि मरीज की आयु क्या है, उसका वजन कितना है, ऐसे ही और बहुत से कारक है जो कि किसी दवा की खुराक निश्चित करते हैं।

* यदि आप एक वयस्क हैं और इस चूर्ण का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको इस चूर्ण की एक से दो चम्मच गर्म पानी या फिर दूध के साथ नियमित रूप से दिन में दो या तीन बार लेनी चाहिए।

जानिए : एलेग्रा सिरप (Allegra Syrup) का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* बच्चों को इसकी आधी से एक चम्मच दिन में दो या तीन बार गर्म पानी या फिर दूध के साथ देनी चाहिए।

नोट: यह इस चूर्ण की सामान्य खुराक है। यदि आप इसकी सटीक खुराक के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको किसी आयुर्वेदाचार्य से सलाह लेनी चाहिए।

सितोपलादि चूर्ण के कीमत

यदि आप चाहते हैं कि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल करें और आप इसकी कीमत के बारे में जानना चाह रहे हैं तो नीचे हम आपको इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Sitopaladi Churna ki keemat

* बता दे कि इस चूर्ण की कीमत इस के ब्रांड पर निर्भर करती है। आप जिस ब्रांड का इसे खरीदना चाहते हैं उसी ब्रांड की कीमत आपको पता चल जाएगी। लेकिन यदि हम इसकी सामान्य कीमत बारे में बात करें तो इसके 30 ग्राम के पैकेज के लिए आपको 65 से 75 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते है और 500 ग्राम की पैकेज के लिए 500 से लेकर ₹600 तक खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि इसकी सटीक कीमत हमें अंदाजा नहीं है।

सितोपलादि चूर्ण के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेखक आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि इस लेख को हमने बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है इसीलिए इस लेख की चिकित्सीय पुष्टि कर पाना हमारे लिए संभव नहीं है और यदि आप इस चूर्ण का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से सलाह करने के बाद ऐसा करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment