Home » सिल्डेनाफिल टैबलेट (Sildenafil Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

सिल्डेनाफिल टैबलेट (Sildenafil Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज का यह लेख आपको विशेष रूप से पुरुषों के लिए तैयार की गई दवा सिल्डेनाफिल टैबलेट के उपयोग, नुकसान के साथ ही उसकी खुराक और सावधानियां के बारे में भी बताएगा। हम आपसे यह आग्रह करना चाहते हैं कि किसी भी प्रकार की दवाई को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य करें। आइए शुरूआत करते हैं इस लेख की

सिल्डेनाफिल टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Sildenafil Tablets In Hindi)

इस दवा के उपयोग खासतौर से पुरुषों में ही किए जाते है। इस दवा के बहुत ज्यादा उपयोग नहीं है। इसे कुछ रोगों के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। नीचे हम आपको इसके सभी उपयोगों के बारे में बता रहे हैं। तथा साथ में आपको इस दवा के फायदे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इसके साथ-साथ आप यहां पर nurokind lc tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • लिंग से संबंधित किसी भी प्रकार के रोग के लिए इस दवाई का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • इरेक्टाइल डिसफंक्शन के समय में भी इस दवाई का उपयोग लाभकारी माना जाता है।
  • पल्मोनरी हाइपरटेंशन की समस्या से जूझ रहे पुरुष भी इस दवा का इस्तेमाल बेझिझक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Leeford tablet uses in hindi

सिल्डेनाफिल टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – (Side Effects of Sildenafil Tablets In Hindi)

इस दवाई का सेवन करने के बाद पुरुषों में बहुत से साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। आइए हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट्स के बारे में बताते हैं। आपके यहां पर इस दवा से जुड़े कुछ साइड इफैक्ट्स के बारे में जानकारी दी गई है जिसका वर्णन इस प्रकार किया गया है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

इतना ही नहीं बल्कि आपके यहां पर azithral 500 uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां प्राप्त होंगी जिनके बारे में आप विस्तार पूर्वक तरीके से अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयों के प्रति अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं।

  • इस टैबलेट का सेवन करने के बाद मांसपेशियों में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • तमतमाहट भी इस दवाई के आम दुष्प्रभावों में गिना जाता है।
  • इस टैबलेट का सेवन करने के बाद खट्टी डकारें भी आ सकती है।
  • इस दवाई को लेने के बाद मरीज को सिर दर्द का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुछ मरीजों में इस दवाई का सेवन करने के बाद नाक से खून आने की समस्या भी देखी गई है।
  • इस दवाई का सेवन करने के बाद जकड़न महसूस होती है।
  • इस दवाई को लेने के बाद नजर धुंधला जाती है।
  • इस दवा को लेने के बाद मरीज का नाक बंद हो सकता है।
  • इस दवा को लेने के बाद अनिद्रा की समस्या भी हो जाती हैं।
  • इस दवा का सेवन करने से पेशाब रिस सकता है।
  • इस दवाई का सेवन अपच को भी जन्म दे सकता है।
  • फ्लशिंग की समस्या भी इस दवा का दुष्प्रभाव है।
  • इस दवाई का इस्तेमाल करने से शुगर भी हो सकता है।
  • इस दवाई का सेवन करने के बाद दस्त भी लग जाते हैं।
  • एंजाइना पेक्टोरिस भी इस दवा से हो सकता है।
  • मरीजों में हड्डी में दर्द होने की समस्या भी देखी गई है।
  • कुछ मरीजों में बहरेपन की समस्या भी पाई गई है।
  • दिल से जुड़ी परेशानी अभी इस दवा को लेने के बाद सामने आई है।
  • टेकीकार्डिया का रोग भी इस दवा से हो सकता है।

ध्यान दें: Pantosec d sr uses in hindi

सिल्डेनाफिल टैबलेट का सेवन न करें ये व्यक्ति – (These People Should not Consume Sildenafil Tablets In Hindi)

कुछ पुरुषों के लिए इस दवा का सेवन हानिकारक साबित हो सकते हैं। नीचे हम आपको उन्हीं पुरुषों की श्रेणियां के बारे में बता रहे हैं। कृपया ध्यान पूर्वक इन सभी श्रेणियां के बारे में पढ़ें।

यदि आप मस्तिष्क संबंधित समस्याओं से चिंतित हैं तो आप यहां पर cadila tablet uses in hindi में उचित जानकारियां हासिल कर सकते हैं और मस्तिष्क संबंधित तनाव, चिंता आदि के विकारों से मुक्ति पा सकते हैं।

Sildenafil-Tablet-ka-sevan-kab-nahi-karna-chahiye

  • यदि कोई पुरुष लीवर रोग से ग्रसित है तो उसे इस दवा को नहीं लेना चाहिए।
  • ऐसा व्यक्ति जिसे शराब की लत है वह भी इस दवा से उचित दूरी बनाकर रखें।
  • दिल की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस दवा से उचित दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा भी एक ऐसा रोग है जिसके दौरान इस दवाई का इस्तेमाल करने से यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकती हैं।
  • ड्रग एलर्जी वाले पुरुष को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • सिकल सेल बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • गर्ड की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को इस दवा को नहीं लेना चाहिए।

इसके साथ-साथ आप यहां पर norethisterone tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को उत्तम दिशा की ओर अग्रसर रख सकते हैं।

सिल्डेनाफिल टैबलेट के सेवन से सावधानियां – (Precautions While Taking Sildenafil Tablets In Hindi)

इस दवा के सेवन से पहले सावधानियों के बारे में जानना अति आवश्यक है ताकि आपको किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान या हानि न हो। आपको यहां पर इस दवा से जुड़ी सावधानियों के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी गई है जिसका वर्णन इस प्रकार है।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • यदि आप इस दवाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच करें
  • इस दवा की खुराक डॉक्टर के बताएं अनुसार ही लेनी चाहिए।
  • हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि यह दावा खासतौर से पुरुषों के लिए बनाई गई है इसीलिए इस दवा को महिलाओं को गलती से भी नहीं लेना चाहिए
  • यदि आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे लेकर ड्राइविंग ना करें या फिर ड्राइविंग करने से तुरंत पहले इस दवाई का सेवन नहीं करें क्योंकि इससे दृष्टि धुंधला जाती है।

आप यहां पर दिए गए दवाइयों से जुड़े इन सभी विषयों के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

सबसे पहले आपको यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं है। यह लेख मात्र सामान्य जानकारी को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेख विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद ही लिखा गया है।

You may also like

2 comments

Susheel Kumar जनवरी 30, 2024 - 6:10 अपराह्न

क्या Sildenafil Tablet दवा का उपयोग यौन से जुडी समस्याओं के लिए ही किया जाता है क्या यह दवा केवल पुरुषों के उपयोग के लिए है ???

Reply
Lalit अप्रैल 15, 2024 - 12:06 अपराह्न

Sildenafil Tablet का उपयोग जान संबंधित समस्याओं से निवारण हेतु किया जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से संभोग क्रिया के समय को भी बढ़ाया जा सकता है क्या यह सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के लिए सक्षम है या नहीं ?

Reply

Leave a Comment