आज के इस लेख में हम आपको एक बहुत अच्छे सिरप सेप्टिलिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
सेप्टिलिन सिरप क्या है?
हम आपको बता दें कि यह गुग्गल, मुलेठी और गिलोय के मिश्रण से तैयार किया गया एक बहुत अच्छा सिरप है जो खासतौर से बच्चों के लिए तैयार किया जाता है।
* इस सिरप में मौजूद मुलेठी आपके शरीर के तापमान को कम करने का कार्य करती है यही कारण है कि यह बुखार में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा यह शरीर के वायरस और खांसी से लड़ने में भी आपकी मदद करती है। यह आपके प्रति रक्षा प्रणाली बढ़ाने का काम करती है तो इसके अलावा यह आपकी सांस के मार्ग से कफ को हटाने का कार्य भी करती है।
जानिए : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* हम आपको बता चुके हैं कि इसमें गुग्गल का उपयोग किया जाता है जो कि आपकी चोट की सूजन को कम करने का कार्य करती है। यदि किसी व्यक्ति के शरीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्री रेडिकल्स के भी सामंजस्य नहीं बैठ पाता है तो यह इस कार्य को भी सही कर पाती है।
* इसमें मौजूद गिलोय किसी व्यक्ति के बुखार को कम करने के लिए जानी जाती है तो वह आपको बहुत प्रकार की इन्फेक्शन से भी बचा सकते हैं।
सेप्टिलिन सिरप का उपयोग
आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि इस सिरप का उपयोग कब-कब किया जा सकता है और आप किन रोगों को मात देने के लिए इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1) ऐसे कुछ रोग जिनका इस सिरप में मुख्य इस्तेमाल किया जाता है।
* कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* गले में सूजन के दौरान भी सिरप का इस्तेमाल किया जाता है और इससे काफी लाभ मिलता है।
* टॉन्सिलाइटिस इलाज के लिए भी इसी सिरप का इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी फायदे पहुंचाता है।
2) नीचे हम इसके कुछ अन्य रोग के उपचार में इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।
* लेरिन्जाइटिस के इलाज के लिए इस सिरप को लेने की सलाह दी जाती है।
* बैक्टेरियल इन्फेक्शन में भी इस सिरप के लाभ देखे गए हैं।
* बुखार के दौरान भी यह सिरप लिया जा सकता है।
* गले में दर्द के लिए भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
* दमे के रोगी को भी यह सिरप फायदा पहुंचाता है।
आप यह भी पढ़ सकते है : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”
* खांसी में भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
* वायरल इन्फेक्शन के दौरान आप इस सिरप को ले सकते है।
* खांसी होने पर यह सिरप प्रभावशाली साबित होता है।
* श्वास मार्ग के संक्रमण के दौरान इसके फायदे देखे जा सकते हैं।
सेप्टिलिन सिरप के साइड इफेक्ट
किसी भी दवा का उपयोग जानने के बाद दूसरा कदम यह होता है कि हम यह जाने कि उस दवा से आपको कौन-कौन सी साइड इफेक्ट हो सकते हैं। तो बता दे कि इस सिरप के अब तक कोई भी दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले हैं। न हीं इस सिरप से कोई खास दुष्प्रभाव होते हैं।
लेकिन यदि इस सिरप को लेने के बाद आपको अपने शरीर में कुछ बदलाव महसूस होते हैं जैसे कि आपका पेट में दर्द होता है या फिर आपको खुजली जैसी समस्या होती है। क्योंकि आमतौर के दुष्प्रभाव यही होते हैं तो आपको इस सिरप का सेवन बनाकर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने चाहिए।
सेप्टिलिन सिरप से संबंधित चेतावनी
यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो हम आपको कुछ सुरक्षा सलाह के बारे में बताएंगे जो आपके लिए इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त बहुत ज्यादा जरूरी होगी।
दिए गए लिंक से जानकारी प्राप्त करे : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक
* इस तरफ का इस्तेमाल करने के बाद अक्सर जब किया जाती है यही कारण है कि ड्राइव करने से पहले या ड्राइव करते वक्त और मशीन पर कार्य करने से पहले या फिर मशीन पर कार्य करते वक्त इस सिरप से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है।
* यदि आप इस सिरप को घर में स्टोर करना चाह रहे हैं तो आपको इसे हमेशा ठंडी जगह पर रखना चाहिए इसे गर्म स्थान से और सूरज की सीधी किरणों से दूर रखना चाहिए।
* इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा ही इसकी जांच की जानी चाहिए कि
लिंक से जानकारी हासिल करे : वियाग्रा टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
कही यह एक्सपायर तो नहीं हो गया है। कम शब्दों में कहा जाए तो एक्सपायर डेट की जांच के बिना इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* जब भी आप इस सिरप को पीने जाएं तो उससे पहले आपको इसके शीशी को अच्छे से हिला लेना चाहिए अच्छे से मिक्स करने के बाद ही इस सिरप का सेवन किया जाना चाहिए।
* कभी भी डॉक्टर से पूछे बिना इस सिरप का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए यदि आप सिरप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले आपको डॉक्टर से पूछना चाहिए।
सेप्टिलिन सिरप की खुराक
किसी भी दवाई या सिरप के फायदे उठाने के लिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपको यह पता चले कि उसकी खुराक कितनी मात्रा में ली जानी है। क्योंकि यह बहुत आवश्यक है कि किसी भी दवा की खुराक सही मात्रा में ली जाए। जिससे कि ना तो आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े और वह आपको फायदा भी पहुंचाए।
यह भी पढ़े : नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* हालांकि आपको सेप्टिलिन सिरप की खुराक कितनी लेनी है आपको उसकी कितनी ढक्कन पीने या फिर कितने चम्मच लेने है और कितनी बार लेने है। यह आपको डॉक्टर ही सही तरीके से बता सकता है क्योंकि इसकी आयु, लिंग और स्थिति को देखते हुए दवा की खुराक अलग-अलग हो सकती है लेकिन आपको हमेशा डॉक्टर के द्वारा निर्धारित की गई खुराक में ही सिरप का सेवन करना चाहिए।
जानिए : बेप्लेक्स फोर्ट टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
सेप्टिलिन सिरप का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा? आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताएं। साथ ही इससे जुड़े सुझाव भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन हम आपसे यह आग्रह करना चाहते हैं कि इस लेख को चिकित्सा सलाह की तरह ना देखा जाए और यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी अच्छे विशेषण से सलाह लेने के बाद ही करें।