Home » Revital H capsule 30s का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Revital H capsule 30s का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

by Dev Pawar

आज के इस लेख में हम आपको शरीर में पोषक तत्वों की कमी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कैप्सूल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। Revital H capsule 30s के उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत आदि के बारे में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे। तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।

Revital H capsule 30s का उपयोग कब करते है?

सबसे पहले हम आपको यह बताएंगे कि आप इस टैबलेट का उपयोग कब-कब कर सकते हैं और यह किन स्थिति में आपको लाभ पहुंचाने के लिए जानी जाती है। 

Revital H capsule 30s ka upyog kab krte hai

  • दिमागी हेल्थ को सुधारे: क्योंकि इस कैप्सूल में बहुत से विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। यही कारण है कि यह आपके दिमाग के स्वास्थ्य को सुधारने का कार्य भी करते हैं। इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपके दिमाग की कार्य क्षमता बढ़े और वह सुचारू रूप से कार्य करता रहे तो आपको इस कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • पोषण की पूर्ति हेतु: यदि आपके शरीर में स्वास्थ्य के लिए पोषण की कमी है तो आप इस टैबलेट का उपयोग कर सकते हैं और फायदा पा सकते हैं। क्योंकि इस दवा में ऐसे कई गुण मौजूद होते हैं जो कि आपके शरीर को सभी प्रकार के पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं।
  • अनिद्रा की समस्या में: यदि आपको अनिद्रा की समस्या हो रही है तमाम प्रयासों के बाद भी आपको नींद नहीं आती है या फिर आपको नींद आती है तो वह ठीक से नहीं आती है। जैसे कि सोते-सोते आपकी आंखें अचानक से खुल जाती है या फिर सो कर उठने के बाद भी आप बहुत ज्यादा थकान का अनुभव करते हैं तो इन सभी स्थितियों में इस दवा का उपयोग करने से फायदा पाया जा सकता है।
  •  कमजोरी और थकान में: यदि आपको अपने शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी का एहसास होता है या फिर आप थोड़ा सा कार्य करने के बाद ही बहुत ज्यादा थकान का अनुभव करते हैं। कई मामलों में व्यक्ति बिना कुछ किए भी थकान का अनुभव करता रहता है जिसका कारण कमजोरी होती है। इन सभी स्थितियों में आप इस कैप्सूल को इस्तेमाल करते हैं तो आपको फायदा देखने को मिलेगा। 
  •  इम्यून सिस्टम मजबूत बनाएं: जब आपको सभी पोषक तत्व और विटामिन डी , मिनरल आदि भरपूर मात्रा में मिल रहे होते हैं और आपके शरीर को उनकी बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है। यदि इन सब की पूर्ति होती रहती है तो यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का कार्य करते हैं और यह कैप्सूल आपको इन्हीं सब तत्वों की पूर्ति करने के लिए ही जाना जाता है। इसीलिए इसके इस्तेमाल से आप अपनी इम्यूनिटी को काफी मजबूत कर सकते है।

Revital H capsule 30s के साइड इफेक्ट्स 

इस दवा का उपयोग करने से आपको कुछ प्रकार की साइड इफेक्ट भी देखने को मिल सकते हैं और आपके लिए यह अति आवश्यक है कि आपको यह पता हो कि इस दवा का उपयोग करने से आपको कौन-कौन से साइड इफेक्ट झेलने पड़ सकते हैं। जिससे कि आपको यदि अपने शरीर में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद यह महसूस हो तो आप डॉक्टर को दिखा सके। 

Revital H capsule 30s ke side effects

  •  स्किन पर रैशेज: हालांकि आपको यह साइड इफेक्ट सभी मामलों में देखने को नहीं मिलता है लेकिन कुछ दुर्लभ मामलों में ऐसा हो सकता है कि आपको इस कैप्सूल को इस्तेमाल करने के बाद स्किन पर रैशेज हो जाए।
  •  चक्कर आने की परेशानी: यह साइड इफेक्ट भी सभी मामलों में नहीं देखने को मिलता लेकिन कुछ मामलों में आपको चक्कर आने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  •  पेट दर्द की दिक्कत: वैसे तो इस दवा के साइड इफेक्ट बहुत ही ज्यादा कम होते हैं लेकिन अक्सर व्यक्ति को पोषण तत्व की कमी हो जाती है और जब वह उनकी पूर्ति करना चाहता है तो उसका पाचन तंत्र इन्हें ठीक से पहचान नहीं पाता। जिससे पेट दर्द रहने की समस्या होने लगती है इसी प्रकार पेट दर्द को इस दवा के साइड इफेक्ट्स में गिना जा सकता है।
  •  उल्टियां लगना: जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि एक कमजोर शरीर सभी पोषक तत्वों को अच्छे से नहीं पचा पाता। जिस कारण से आपको पेट दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। और कई बार आपका पेट दर्द  होना या पेट में सूजन बढ़ने का खतरा बन जाता है इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि आपको उल्टियां लग जाती है। इसलिए अपको डॉक्टर से परामर्श किए बिना इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। पाचन से संबंधित उल्टी और दस्त होने इस दवा के आम साइड इफेक्ट्स है।

Revital H capsule 30s की कीमत

यदि आप इस दवा को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं। लेकिन आपको उसकी कीमत के बारे में नहीं पता और आप इसकी कीमत जानना चाहते हैं तो नीचे हम आपको किसी के बारे में जानकारी। 

Revital H capsule 30s ke keemat

सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि आप चाहे तो इस दवा को ऑनलाइन खरीद सकते हैं और चाहे तो निकट के किसी फार्मेसी स्टोर से भी खरीद सकते हैं। इस दवा की एक बोतल के लिए आपको लगभग 220 से 230 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। क्योंकि इस दवा की कीमत समय के साथ बदलती रहती है इसीलिए हम आपको यह सलाह देंगे कि जिस वक्त आप इस दवा को खरीदना चाहे उसी समय निकट के किसी फार्मेसी स्टोर पर जाकर इसकी कीमत के बारे में पता करें। 

Revital H capsule 30s की खुराक

यकीनन इस कैप्सूल का इस्तेमाल करते वक्त आपको इसकी सही खुराक के बारे में पता होना बहुत ज्यादा आवश्यक है क्योंकि जरुरत से ज्यादा लेने पर कोई भी दवा साइड इफेक्ट दिखा सकती है और यदि जरूरत से कम मात्रा में लिया जाए तो वह अपना असर नहीं दिखाती।

यहां पर आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि किसी भी दवा की खुराक प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग होती है क्योंकि यह बहुत से कारक पर निर्भर करती है जिसमें आयु और वजन आदि शामिल है। इसीलिए इसकी सटीक कीमत के बारे में आपको डॉक्टर ही बता सकता है। यदि बात हम उसकी सामान्य कीमत की करें तो आपको नियमित रूप से इसके एक से दो कैप्सूल रोजाना खाने चाहिए।

आप यहां पर दिए हुए इन सभी विषयों के बारे में आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

Vigora 100mg Tablet का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Himcolin Gel 30g का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत 

Fluka 150mg Tablet 1’s का उपयोग, फायदे, साइड इफेक्ट्स और कीमत

Revital H capsule 30s का कार्य करने का तरीका

यदि आप इस दवा के कार्य करने के तरीके के बारे में जानना चाह रहे हैं तो नीचे हम आपको इस बारे में भी जानकारी देंगे। 

Revital H capsule 30s ka kary karne ka tarika

  •  यदि बात की जाए कि यह कैप्सूल कैसे कार्य करता है तो बता दे कि यह कैप्सूल आपके शरीर में मौजूद विटामिन और मिनरल को अवशोषित करने का कार्य करता है।
  • जब आपके शरीर में विटामिन और मिनरल्स अच्छे से अवशोषित हो जाते हैं तो आपको काफी ऊर्जा प्राप्त होती है जिससे कि आपका शरीर ऊर्जावान बन जाता है।

Revital H capsule 30s के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। इस लेख के माध्यम से हमने आपको इस कैप्सूल से संबंधित सभी संभव जानकारी देने का प्रयास किया है। लेकिन इस सबके बावजूद यहां पर हम यह बिल्कुल स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस लेख को एक चिकित्सा लेख की दृष्टि से न देखा जाए। क्योंकि यह लेख एक सामान्य लेख है। जिसे हमने बहुत ही स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। यदि आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment