Home » रैनिटिडिन टेबलेट (Ranitidine Tablet Uses in Hindi) के उपयोग, फायदे व् साइड इफेक्ट्स

रैनिटिडिन टेबलेट (Ranitidine Tablet Uses in Hindi) के उपयोग, फायदे व् साइड इफेक्ट्स

by Sheetal Verma

रेनिटिडाइन or रेनिटीडीन टेबलेट क्या है, रेनिटिडाइन टेबलेट्स के उपयोग, फायदे, नुकसान, प्रयोग करने का तरीका (know about Ranitidine tablets, uses, benefits, how to use, dosage etc.)

रेनिटिडाइन टेबलेट क्या है (Ranitidine Tablet in Hindi)

रेनिटिडाइन टेबलेट हिस्टामाइन (एच-2) रिसेप्टर्स ब्लॉकर दवाओं की कैटेगरी में आती है। रेनिटिडाइन टेबलेट्स डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली ‘शेड्यूल-एच’ के अंतर्गत आने वाली दवा है।

ranitidine tablet uses benefits side effects in hindi

रेनिटीडीन टेबलेट्स मुख्य रूप से पेट में निकलने वाले एसिड की मात्रा को कम करके अपना असर दिखाती है।

इसलिये रेनिटिडाइन टेबलेट का प्रयोग खास तौर से गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लेक्स डिसीज़ (Gastro-esophageal reflex dieses), जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम (jolinger-alison syndrome), और ऊपरी जीआई ब्लीडिंग अल्सर जैसी समस्याओं के इलाज में किया जाता है।

इसके साथ ही रेनिटिडाइन टेबलेट्स का इस्तेमाल सौम्य गैस्ट्रिक अल्सर व सक्रिय ग्रहणी अल्सर, प्रोफिलैक्सिस, रिकरिंग पोस्ट ऑपरेटिव अल्सर, सर्जरी के बाद एसइड-एस्पइरएशन न्यूमोनाइटिस की रोकथाम और तनाव प्रेरित अल्सर के इलाज में भी किया जाता है।

आइए यह भी जानते हैं:- Metronidazole Tablet Uses in Hindi

रेनिटिडाइन टेबलेट्स प्रयोग करने का तरीका

Let us discuss all about how to use the ranitidine tablet in hindi below:-

Ranitidine-tablets-ko-pryog-karne-ka-tarika

  • रेनिटिडाइन टेबलेट्स (Ranitidine Tablet) का इस्तेमाल करने से पहले हमें कुछ जरूरी बातें ख्याल में रखनी चाहिये।  रेनिटिडाइन टेबलेट्स को साबुत पानी से निगल लिया जाता है।
  • रेनिटिडाइन टेबलेट को लेने से पहले उसे तोड़ने, पीसने अथवा चबाने की जरूरत नहीं होती। रेनिटिडाइन टेबलेट्स के उपयोग से पूरा लाभ पाने के लिये इसे डॉक्टर के निर्देशानुसार नियमित रूप से लें।
  • और अगर आप इस दौरान कोई अन्य ‘एंटासिड’ भी ले रहे हैं, तो रेनिटिडाइन टेबलेट्स के सेवन से उसका अंतराल एक घंटे से ऊपर रखें।
  • रेनिटिडाइन टेबलेट्स (Ranitidine Tablet) की खुराक में अपनी ओर से कोई परिवर्तन न करें। रेनिटिडाइन टेबलेट का ओवरडोज़ हो जाने पर आपको उल्टी, तेज सांसें, किडनी फेलियर, मांसपेशियों में कंपकंपी, सेंट्रल नर्वस सिस्टम संबंधी डिप्रेशन आदि दुष्प्रभाव नज़र आ सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि अगर छः से आठ हफ्ते में आपको अल्सर या एसीडिटी जैसी समस्या में रेनिटिडाइन टेबलेट्स लेने से कोई लाभ नहीं दिखता, तो अक्सर ‘डोज़’ की बजाय दवा ही बदलनी पड़ती है। इसलिये रेनिटिडाइन टेबलेट्स का सेवन डॉक्टर के बताये अनुसार ही करें।
  • लिवर व किडनी की समस्या होने पर रेनिटिडाइन टेबलेट्स का इस्तेमाल बहुत सोच-समझकर और डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही शुरू करना चाहिये।
  • खासतौर से अगर आपको ‘पोर्फिरीरिया’ जैसी कोई समस्या रही हो तो रेनिटिडाइन के प्रयोग से बचना चाहिये। इसके अलावा बारह वर्ष तक के बच्चों को भी रेनिटिडाइन टेबलेट देने की मनाही है।
  • हालांकि गर्भवती महिलाओं पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है, लेकिन स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रेनिटिडाइन टेबलेट का सेवन डॉक्टर से पूछकर ही शुरू करना चाहिये।
  • आपको बता दें कि रेनिटिडाइन टेबलेट्स का लंबे समय तक सेवन करने से शरीर में विटामिन बी-12 की कमी आ जाती है।
  • इसके अतिरिक्त रेनिटिडाइन के ज्यादा इस्तेमाल से आपको निमोनिया भी हो सकता है।
  • रेनिटिडाइन टेबलेट्स (Ranitidine Tablet) का उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि इसमें मौजूद किसी घटक से आपको एलर्जी तो नहीं है!
  • इसीलिए बेहतर है कि रेनिटिडाइन टेबलेट्स का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त कर ली जाए।

रेनिटिडिन के साथ-साथ इस दवा के बारे में भी जाने:- Levocetirizine tablet uses in hindi

रेनिटिडाइन टेबलेट्स के उपयोग (Uses of Ranitidine Tablets in Hindi)

आज का यह लेख आपको रेनिटिडाइन टैबलेट के इस्तेमाल और लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहा है। चलिए शुरू करते है आज का यह लेख।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

रेनिटिडाइन टेबलेट्स का उपयोग इन स्थितियों में किया जाता है –

  • गैस्ट्रिक अल्सर (Gastric Ulcer),
  • डुओडनल अल्सर (Duodenal Ulcer),
  • गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लेक्स डिसीज़ (Gastro-esophageal reflex dieses),
  • इरोसिव एसोफैगिटिस (Erosive Esophagitis),
  • जोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम (Zollinger-Ellison syndrome),
  • हाइपर सेक्रेटरी कंडीशन (Hyper-secretory condition),
  • अन्य तरीके के अल्सर (Other forms of Ulcer)

किसी भी दवा के उपयोग और इस्तेमाल के बारे में पता होना बहुत ही जरूरी होता है। जिससे कि आप उनका सही वक्त पर इस्तेमाल कर सके। 

  • इस दवा का उपयोग गैस्ट्रिक अल्सर के इलाज के लिए किया जाता है।
  • ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के इलाज के लिए इस दवा का उपयोग लाभकारी साबित होता है।
  • डुओडनल अल्सर के इलाज के लिए इस दवाई का उपयोग किया जाता है।
  • इस दवा का उपयोग मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है।
  • गर्भावस्था के दौरान होने वाले पेट दर्द में भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। 
  • हर्निया के इलाज के लिए भी यह दवाई फायदेमंद साबित होती है।
  • गले में जलन के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पेट के रोगी को भी दवा का सेवन करने से फायदा मिलता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को एसिडिटी हुई है तो वह इस दवा का सेवन कर सकता है।
  • सीने में जलन होने पर भी यह दवा फायदेमंद साबित होती है।
  • गर्ड के इलाज के लिए भी यह दवा उपयोगी होती है।
  • लेरिन्जाइटिस का उपचार भी इस दवा के द्वारा किया जा सकता है।
  • पाचन तंत्र से संबंधित किसी भी रोग के लिए आप इस दवा को ले सकते हैं।
  • अक्सर महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पेट में अल्सर हो जाता है ऐसी स्थिति में भी वह इस दवा को ले सकती है। 
  • खट्टी डकारें आने पर भी इस दवाई को लिया जा सकता है।
  • पेट के रोगी भी इस दवाई को ले सकते है।
  • प्रेग्नेंट महिलाएं एसिडिटी होने पर इस दवा को ले सकती है।

रेनिटिडिन के प्रयोग (हिंदी में) के साथ-साथ यह भी जाने:- zerodol sp tablet uses in hindi

रेनिटिडाइन टेबलेट्स के फायदे

जैसा कि हम जानते हैं रेनिटिडाइन टेबलेट पेट में निकलने वाले एसिड का उत्पादन कम करके अपना असर दिखाती है। यानी रेनिटिडाइन टेबलेट पेट में एसिडिटी की दिक्कत वालों के लिए एक बेहद कारगर दवा है।

tablet benefits in hindi - फायदे

इस ‘स्टॅमच-एसिड’ के ज्यादा मात्रा में निकलने से पेट में अल्सर की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है; पर रेनिटिडाइन दवा के प्रयोग से यह ‘रिस्क’ ख़त्म हो जाता है।

इसके अलावा आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और इस दवा के उपयोग से पेट में होने वाले कीड़ों की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं।

रेनिटिडाइन टेबलेट के नुकसान और साइड-इफेक्ट्स (Side-effects of Ranitidine Tablets In Hindi)

रेनिटिडाइन टेबलेट्स का सेवन करते समय हमें डॉक्टरी सलाह का पूरा ध्यान रखना चाहिये। अन्यथा गलत तरीके से रेनिटिडाइन टेबलेट्स का इस्तेमाल करने पर आपको इसके दुष्प्रभाव भी झेलने पड़ते हैं। और तब रेनिटिडाइन टेबलेट के सेवन से आपको फायदे की बजाय नुकसान होता है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

रेनिटिडाइन टेबलेट्स के दुरुपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के रूप में आपको ये लक्षण नजर आ सकते हैं –

  • सिरदर्द (headache),
  • डायरिया (Diarrhea),
  • जी मिचलाना और उल्टी आना (nausea and vomiting),
  • सुस्ती (dizziness),
  • मानसिक भ्रम की स्थिति (mental confusion),
  • सांस चलने में दिक्कत (breathing problem),
  • गाइनेकोमैस्टिया (Gynecomastia),
  • अर्थ्रालजिया(Arthralgia),
  • रैशेज़ (rashes),
  • बुखार (fever).

अभी हमने रेनिटिडाइन के साइड इफेक्ट और नुकसान के बारे में जाना । हम यहां पर क्लिक करके ओमी डी टेबलेट के उपयोग हिंदी में जान सकते हैं।

रेनिटिडाइन टेबलेट्स कैसे काम करती है

रेनिटिडाइन टेबलेट ‘गैस्ट्रिक पार्श्विका की कोशिकाओं’ में मौजूद खास एच-2 हिस्टामाइन रिसेप्टर्स को अवरूद्ध करती है। जिससे गैस्ट्रिक एसिड का बनना कम हो जाता है, और हमें एसीडिटी या अल्सर जैसी तकलीफ़ों में आराम मिलता है।

Ranitidine-Tablets -kaise-kaam-karti-hai

बता दें कि रेनिटिडाइन टेबलेट्स हिस्टामाइन के एच-1 प्रकार पर अपना कोई असर नहीं दिखाती, जो एलर्जी या संक्रमण के कारक तत्व होते हैं। यही वजह है कि रेनिटिडाइन दवा से इन समस्याओं में कोई लाभ नहीं मिलता।

इसके साथ-साथ आप यहां पर methylcobalamin uses in hindi में विस्तार पूर्वक पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

रेनिटिडाइन टेबलेट्स के इस्तेमाल से जुड़ी कुछ खास बातें

रेनिटिडाइन टेबलेट्स (Ranitidine Tablet) का इस्तेमाल एसिडिटी या अल्सर जैसी परेशानियों में खुद से नहीं शुरू करना चाहिये, बल्कि इसके लिये पहले किसी डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लेना चाहिये।

tablet information in hindi - महत्वपूर्ण जानकारियां

ध्यान दें: Drotin tablet uses in hindi

रेनिटिडाइन टेबलेट का सेवन करने से पहले हमें कुछ बातें ख्याल में रख लेनी जरूरी हैं। जैसे –

  • रेनिटिडाइन टेबलेट्स का प्रयोग करने के लगभग एक घंटे बाद इसका पूरा असर दिखने लगता है, जो छः से आठ घंटे तक बरकरार रहता है।
  • रेनिटिडाइन टेबलेट का सेवन करने के बाद ऐसा कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि आप वाहन न चला सकें, अथवा कोई अन्य महत्वपूर्ण कार्य न कर सकें।
  • लिवर और किडनी के रोगियों को, अथवा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को रेनिटिडाइन टेबलेट्स (Ranitidine Tablet) का इस्तेमाल तभी करना चाहिये जब डॉक्टर इसे ‘प्रेसक्राइब’ करें।
  • इसी तरह बारह साल तक के बच्चों को भी रेनिटिडाइन टेबलेट देना ठीक नहीं। वास्तव में ऐसे मामलों में हमें डॉक्टर से परामर्श करते हुए फायदे और नुकसान के ‘रेशिओ’ को देखकर फैसला लेना चाहिये।
  • शराब के साथ लेने पर रेनिटिडाइन टेबलेट बुरा प्रभाव दिखाती है। इसलिये शराब के साथ रेनिटिडाइन टेबलेट्स का सेवन करना मना है।

आप यहां पर इन सभी दवाइयां के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हमने इस लेख में आपको जो भी जानकारी प्रदान की है उसे किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह ना माना जाए। क्योंकि हम ना तो डॉक्टर है ना ही दवाइयां के बारे में अधिक जानकारी रखते है।

हमने इस लेख को विभिन्न स्रोतों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद ही लिखा है और हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य है इस दवाई के बारे में सामान्य जानकारी को आप तक पहुंचाना है।

अब तक हुई चर्चा में हमने देखा कि रेनिटिडाइन टेबलेट्स कितने काम की है।‌ इसके साथ ही हमने रेनिटिडाइन टेबलेट के उपयोग, फायदे, नुकसान व इस दवा को प्रयोग करने के तरीके के बारे में जरूरी जानकारी भी हासिल की।

You may also like

16 comments

Prem जुलाई 14, 2023 - 6:52 अपराह्न

इस दवा के बारे में जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद क्या आप इस दवा के खरीदने का लिंक हमारे साथ साझा कर सकते हैं ताकि हम इसे ऑनलाइन भी परचेस कर सकें ? क्या इस दवा को खरीदने के लिए डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन की भी आवश्यकता पड़ेगी ?

Reply
Pankaj जुलाई 31, 2023 - 6:43 अपराह्न

रैनिटिडिन टेबलेट के उपयोग के बारे में आपने जो भी यहां पर बताया है वह बहुत ही प्रभावी बातें हैं जैसा कि आपने इस दवाई के बारे में बताया कि पेट में एसिड की समस्या के निवारण के लिए बहुत ही लाभकारी है हमें आपके इस जानकारी से बहुत ही जरूरी बातें सीखने को मिली और आजकल के खानपान अथवा बाहर के भोजन से हर व्यक्ति को पेट में एसिड पाचन तंत्र में खराबी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस समस्या के निवारण के लिए यह उच्चतम दवाई है

Reply
Suraj Kumar अगस्त 7, 2023 - 10:31 पूर्वाह्न

रैनिटिडिन टेबलेट के उपयोग से क्या हम पेट से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं जैसे कि पेट में एसिड पेट में गैस पेट की सभी प्रकार की समस्याओं के बारे में जानना चाहते हैं कि क्या हम इन सभी समस्याओं का उपचार रैनिटिडिन टेबलेट से कर सकते हैं ????

Reply
Sunil Tivari अगस्त 14, 2023 - 12:39 अपराह्न

रैनिटिडिन टेबलेट की कीमत के बारे में बताने की कृपा करें यह दवा बाजार में किन-किन कीमतों में उपलब्ध कराई गई है इसके बारे में जानकारी दें।

Reply
Sonam अगस्त 26, 2023 - 5:50 अपराह्न

रेनिटिडाइन टेबलेट दवाई के नुकसान के बारे में जो भी आपने बताया है यह जानकारी बहुत ही प्रभावी लगी यदि ऐसे नुकसान हो जाते हैं तो हमें उस वक्त क्या करना चाहिए अपनी राय दें।

Reply
Ranjan सितम्बर 7, 2023 - 5:00 अपराह्न

रेनिटिडाइन टेबलेट का उपयोग पेट में गैस की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं??

Reply
Rehman सितम्बर 23, 2023 - 5:10 अपराह्न

Ranitidine (रैनिटिडिन टेबलेट) Tablet Uses in Hindi उपयोग, फायदे व् साइड इफेक्ट्स को हमने यहां पर भली भांति जाना है और इस दवा के बारे में हम आपसे एक सवाल पूछना चाहते हैं और आशा करते हैं कि इस सवाल का जवाब हमें अवश्य मिलेगा क्या इस दवा के उपयोग से फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्याओं से भी निपटा जा सकता है ????

Reply
Mrs.Lavanya सितम्बर 23, 2023 - 5:13 अपराह्न

जैसा कि यहां पर आपने इस दवाई के बारे में बताया है कि इस दवाई से पेट से संबंधित सभी बीमारियों से निजात पाया जा सकता है पेट में अत्यधिक गैस की समस्या का निवारण भी इस दवाई से किया जा सकता है ?

Reply
Dharm Singh सितम्बर 23, 2023 - 5:16 अपराह्न

Ranitidine (रैनिटिडिन टेबलेट) Tablet Uses in Hindi उपयोग, फायदे व् साइड इफेक्ट्स के साथ-साथ हमें इस दवा के मूल्य के बारे में भी बताएं यह दवाई बाजार में किस मूल्य पर उपलब्ध है और हम इस दवाई को बिना किसी डॉक्टर के रिसिप्ट की भी खरीद सकते हैं अथवा नहीं ?????????????

Reply
Anand सितम्बर 26, 2023 - 4:39 अपराह्न

क्या इस दवाई के उपयोग से फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है ???

Reply
Balvant अक्टूबर 17, 2023 - 4:19 अपराह्न

अपच की समस्या होने के कारण एसिडिटी की अत्यधिक समस्या हो जाती है ऐसी हालत में क्या यह दवाई पूरी तरह कारगर है क्या इस दवाई के उपयोग से एसिडिटी व खराब पाचन तंत्र की समस्या का भी निपटारा किया जा सकता है ???

Reply
Ishika नवम्बर 10, 2023 - 4:53 अपराह्न

क्या इस दवा का उपयोग करके हम पेट में बनने वाली गैस की समस्या से निजात पा सकते हैं क्या यह दवा गैस के निवारण हेतु कारगर है ????

Reply
Anmol दिसम्बर 8, 2023 - 3:08 अपराह्न

यदि किसी व्यक्ति को अस्थमा की समस्या है तो क्या ऐसे में वह इस दवा का उपयोग कर सकता है और क्या बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के अपने एसिडिटी की समस्या से निजात पा सकता है ?

Reply
Ahana Goyal फ़रवरी 26, 2024 - 6:02 अपराह्न

Ranitidine टैबलेट के बारे में यहां पर बहुत ही उपयोगी जानकारी दी गई है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा का उपयोग डायबिटीज के मरीज भी कर सकते हैं या नहीं ?

Reply
Ranjeet Saini अप्रैल 26, 2024 - 4:44 अपराह्न

Ranitidine टैबलेट के बारे में हम हम यह जानना चाहते हैं कि क्या पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने के लिए यह दवा पूरी तरह से सक्षम है ??

Reply
Harjeet जून 26, 2024 - 10:18 पूर्वाह्न

Ranitidine टैबलेट के बारे में यहां पर बताया गया है कि इस दवा के उपयोग से हर्निया जैसी भयानक बीमारी का भी इलाज किया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि हर्निया का इलाज करने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किस प्रकार किया जाना चाहिए ??

Reply

Leave a Comment