Home » पुनर्नवारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

पुनर्नवारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

by Dev Pawar

पुनर्नवारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत के बारे में बताने के उद्देश्य के साथ हम यह लेख लिख रहे हैं। इस लेख में आपको इस सिरप से संबंधित संपूर्ण जानकारी मिलेगी। बता दे की आयुर्वेद का महत्व शुरुआत से ही बहुत ज्यादा रहा है और लोग आयुर्वेदिक दवाइयां खाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी कारण से हम आपको एक आयुर्वेदिक सिरप के बारे में ही बता रहे हैं।  तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

पुनर्नवारिष्ट सिरप के लाभ

आइए इस लेख की शुरुआत यह जानने से करेंगे कि इस सिरप के क्या-क्या लाभ होते हैं।

Punarnavarishta Syrup ke labh

* यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक औषधि है तो निश्चित रूप से आपको इसके एक साथ कई लाभ देखने को मिल जाएंगे। स्प्लेनोमेगाली, हेपेटोमेगाली, एडिमा, गुर्दे की विफलता, यकृत विकार, पीलिया, एनीमिया, गठिया, हृदय रोग और जठरांत्र से संबंधित रोगों के लिए आप इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं।

पुनर्नवारिष्ट सिरप के उपयोग

यहां पर हम आपको यह बताएंगे कि आपको इस सिरप का इस्तेमाल कब करना चाहिए और आपके इन स्थितियों के दौरान इस सिरप को उपयोगकर लाभ पा सकते हैं।

Punarnavarishta Syrup ka upyog kase kiya jata hai

1) कुछ स्थितियों में इस सिरप के मुख्य लाभ देखे जाते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे। 

ध्यान दे :  मेट्रोगिल इंजेक्शन

* लीवर के रोगों का इलाज करने के लिए इस सिरप का उपयोग किया जाता है। 

* इस सिरप का इस्तेमाल वजन घटाने के लिए किया जा सकता है।

2) इस सिरप के कुछ अन्य लाभ भी हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

* किडनी के रोगी इस सिरप का इस्तेमाल कर लाभ पा सकते हैं।

* एनीमिया के दौरान भी इस सिरप का इस्तेमाल करने से लाभ होते हैं। 

जानिए :  लक्ष्मी विलास रस टैबलेट

* पीलिया की स्थिति में भी इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।

* गाउट की समस्या के दौरान भी इस सिरप का उपयोग का लाभ देखे गए हैं।

पुनर्नवारिष्ट सिरप के नुकसान

यदि आप इस सिरप के लाभ के बारे में जानने के बाद इसके नुकसान के बारे में जानना चाह रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस सिरप के इस्तेमाल करने से अब तक कोई साइड इफेक्ट नहीं देखे गए हैं। ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक सिरप है या फिर इसके अन्य कई कारण हो सकते हैं।

Punarnavarishta Syrup ke benefits or side effects

लेकिन यदि आपको इसके इस्तेमाल करने के बाद अपने शरीर में थोड़ा सा भी बदलाव महसूस होता है जो असामान्य है तो आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। 

पुनर्नवारिष्ट सिरप की खुराक

यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो यकीनन आप यह जानना चाहेंगे कि इस सिरप की कितनी खुराक आपको लेनी चाहिए तो लिए हम आपको नीचे इसकी खुराक के बारे में बताते हैं। वैसे तो यह सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार की औषधि या दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से उसकी खुराक के बारे में पूछना चाहिए। यहां पर हम आपको इसकी उस खुराक के बारे में बता रहे हैं जो अक्सर लोग लिया करते हैं।

यह भी पढ़े :  साफी सिरप

* यह सलाह दी जाती है कि आपको इसकी 15 से 30 मिलीलीटर मात्रा नियमित रूप से दिन में दो बार भोजन के बाद लेनी चाहिए तब यह आपको फायदा पहुंचाती है।

पुनर्नवारिष्ट सिरप का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए?

कुछ स्थितियां ऐसी भी होती है जिनके दौरान एक सिरप का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है नीचे हम आपको उन्हें स्थितियों के बारे में बताएंगे। यदि आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपको भविष्य में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा 

Punarnavarishta Syrup ka estmaal kise nahi karna chahiye

* गर्भवती महिलाओं को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे उन पर और उनके होने वाले बच्चों को असर पड़ सकता है।

* ऐसी माता जो अपने बच्चों को स्तनपान करा रही है उन्हें भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

आप यह भी पढ़ सकते है :  ट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट

* बता दे कि यह एक मूत्रवर्धक के रूप में कार्य करता है यही कारण है कि लीवर और गुर्दे की बीमारी वाले लोगों को इस सिरप से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है।

* ऐसे व्यक्ति जिसे इथेनॉल से संबंधित किसी प्रकार की एलर्जी हो उसे इस सिरप का इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है। 

* ऐसे व्यक्ति जिनका ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ जाता है या फिर जिन्हें ब्लड प्रेशर की समस्या है। उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह आपका ब्लड प्रेशर को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं जिससे कि आपकी दिल की स्थिति पर खतरा बन जाता है। 

पुनर्नवारिष्ट सिरप का इस्तेमाल करते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां 

यदि आप इस सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको कुछ ऐसी सावधानियां बता रहे हैं जो आपको इस सिरप का इस्तेमाल करते वक्त बरतनी चाहिए।

Punarnavarishta Syrup  safety advice

* यदि आप सिरप का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको हमेशा पहले इसकी एक्सपायरी डेट जांचनी चाहिए। 

* इस सिरप का इस्तेमाल करने से पहले इसकी शीशी को अच्छे से ही लाया जाना चाहिए। 

* इस सिरप की उतनी ही खुराक ली जानी चाहिए जितनी की डॉक्टर आपको निर्धारित करता है अन्यथा यह आपको दुष्प्रभाव भी दिखा सकता है।

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* भले ही यह एक आयुर्वेदिक रूप से तैयार किया गया सिरप है  लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी आयुर्वेदाचार्य से परामर्श करना चाहिए।

* आपको इसका इस्तेमाल जरूर से ज्यादा मात्रा में नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि यह जरूरत से ज्यादा मात्रा में लेने पर आपको नुकसान पहुंचा दें।

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

पुनर्नवारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत के बारे में हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इस लेख से जुड़ी राय भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आपको इस सिरप का उपयोग बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। यदि आप इस सिरप का उपयोग करना चाहते हैं तो पहले किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें।

You may also like

5 comments

anuj दिसम्बर 24, 2024 - 5:00 अपराह्न

यह सिरप किडनी के लिए बहुत फायदा होता है क्योंकि मुझे पहले मैंने शराब के कारण मेरी किडनी खराब हो गई थी तो मैंने इसको इस्तेमाल ज्यादा किया था मतलब हर दिन नहीं लेता था हफ्ते में तीन बार लेता था तो मेरी किडनी पर अच्छा असर पड़ा मुझे फायदा हुआ या सिरप किडनी के लिए अच्छा भी है और इससे सिर दर्द भी गायब हो जाता है क्योंकि यह सिर्फ अच्छा है

Reply
lovely दिसम्बर 24, 2024 - 5:01 अपराह्न

इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है यह अधिक जानकारी के साथ लेनी चाहिए क्योंकि यह लीवर के लिए भी फायदा होता है इससे और बिना पूछे दवाई का इस सिरप का हमें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी दवा हो हमें बिना डॉक्टर के से पूछे हमें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और नया में कोई ऐसी दवा खानी चाहिए कि बिना पूछे कि हमें कोई भी बीमारी का सामना करना पड़े और हमें मौत के घाट उतारना पड़े

Reply
nilesh दिसम्बर 24, 2024 - 5:03 अपराह्न

यह एक तरह से आयुर्वेद भी सिरप होता है सिरप का अच्छे से इस्तेमाल करो बट देख कर करो ताकि आपको कोई भी सुना हो क्योंकि इस सिरप से बीमारियां काटती हैं सूजन भी कम होती है और यह सबसे में बात है कि यह ना वजनभी हमारा घटाने में मदद करती है और अच्छे से हमें अच्छा रिव्यु रिजल्ट मिलता है तो तुम इसका उसे करो और अच्छे से करो यह बेनिफिट है इसका कोई भी दिक्कत नहीं हो सकता धन्यवाद

Reply
avinash दिसम्बर 24, 2024 - 5:05 अपराह्न

पहले मुझे पेट में सूजन थी लीवर के कारण तो क्या नाम है मैंने सिरप का उसे किया तो धीरे-धीरे मेरा वह और लीवर की जो सूजन है उतरने लगी और मेरा किडनी भी अच्छे से ठीक है और यह सिर में दर्द तो करती है लेते वक्त यह सिरप लेकिन यह फायदा इतना कर देती है कि हमें दोबारा से कोई भी दवा लेने की जरूरत नहीं होती है और यह दावा आमतौर पर हमें अच्छे से सोच समझ कर लेनी चाहिए क्योंकि यह दावा हर किसी से पूछ कर नहीं लेनी चाहिए

Reply
prakash दिसम्बर 24, 2024 - 5:07 अपराह्न

इस दवा का और सिरप का चैन हमें सोच समझ करना चाहिए सावधानी से लेना चाहिए यह हमें अच्छा तो कर देती है क्योंकि ऐड टैक्स के लिया लिया जाता है इस लवर से संबंधित सिरप भी माना जाता है और यह है प्रेगनेंसी में भी लेना सुरक्षित माना जाता है क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान भी इसी रकम पी सकते हैं अगर हम आपको कुछ प्रॉब्लम हो रही हो बट डॉक्टर से पूछिए कि किस समय किस-किस मतलब की रोटी खाने से पहले रोटी खाने के बाद क्योंकि डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन भी देते हैं अपना तो उसकी सलाह के कारण लेनी चाहिए धन्यवाद

Reply

Leave a Comment