Home » पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट (Povidone Iodine Ointment usp) के उपयोग, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट (Povidone Iodine Ointment usp) के उपयोग, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास करेंगे इस लेख के माध्यम से आप इस ऑइंटमेंट के उपयोग, साइड इफेक्ट और सावधानी से जुड़ी बहुत सी बातें जान पाएंगे। 

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट के लाभ

यह एक असाइनमेंट है जिसका इस्तेमाल संक्रमण के दौरान और संक्रमण होने की स्थिति या फिर संक्रमण होने के खतरे के दौरान भी किया जाता है।

Povidone Iodine Ointment ke labh

इसके अलावा जब व्यक्ति की सर्जरी होने वाली होती है तो भी उसकी आंखों को धोने के लिए भी इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा भी इसके बहुत से लाभ है जो हम आपको नीचे विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ेंFramycetin skin cream uses in hindi

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कब किया जाता है? – When is Povidone Iodine Ointment USP Used in Hindi

आइए सबसे पहले यह जानते हैं कि इसका उपयोग कब किया जाता है और इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कौन-कौन व्यक्ति कर सकते हैं। 

Povidone Iodine Ointment ka upyog kab karna chahiye

  • किसी भी प्रकार के बाहरी बैक्टीरियल संक्रमण होने के दौरान डाक्टर इस ऑइंटमेंट को लगाने की सलाह देते हैं।
  • जल जाने पर भी इस ऑइंटमेंट को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • मुंह की बदबू को दूर करने के लिए भी यह ऑइंटमेंट इस्तेमाल किया जाता है।
  • संक्रमण के इलाज के लिए भी यह ऑइंटमेंट इस्तेमाल किया जाता है।
  • शरीर में किसी प्रकार का घाव होने पर भी यह ऑइंटमेंट लगाने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट के साइड इफेक्ट्स – Side Effects of Povidone Iodine Ointment USP in Hindi

नीचे एक-एक कर हम आपको इसके सभी साइड इफेक्ट्स बताने का प्रयास करेंगे।

Povidone Iodine Ointment ke side effects

  • हो सकता है कि कुछ मामलों में आपको किसी प्रकार की एलर्जी का सामना करना पड़े।
  • शरीर पर लाल चक्कते होना खुजली होना इस ऑइंटमेंट के कुछ साइड इफेक्ट्स में शामिल है।
  • इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने के बाद होठ या फिर जीभ पर सूजन का सामना भी करना पड़ सकता है। 
  • कुछ स्थितियों में त्वचा पर लालिमा का सामना भी करना पड़ता है।

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल निम्न दवाई के साथ न करें

कुछ दवाइयां ऐसी भी है जिनके दौरान इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना नहीं चाहिए अन्यथा यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखाता है नीचे हम आपको इन्हीं दवाइयां के नाम बताने जा रहे हैं। 

Povidone Iodine Ointment ka istemaal nimn dawaiyon ke sath na karen

  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड 3% के साथ इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल न करें।
  • बेंज़ोइन टिंचर के साथ भी इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने से यह हानिकारक दुष्प्रभाव दिखा सकता है।

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट से सावधानियां – Precautions with Povidone Iodine Ointment USP in Hindi

यदि आप इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं या भविष्य में इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होगी जिनके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

Povidone Iodine Ointment usp se savdhani

  • सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह दवा सिर्फ बाहरी आवरण के लिए है इसे मुंह के माध्यम से नहीं लेना चाहिए। 
  • यदि कोई स्तनपान कराने वाली महिला इस दवा का इस्तेमाल करना चाहती है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अपनी त्वचा के संवेदनशीलता के बारे में अवश्य बता दें।
  • गर्भवती महिलाओं को भी इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर को अपनी गर्भावस्था के बारे में बता देना चाहिए। 
  • याद रहे इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल मात्र त्वचा के बाहरी हिस्से पर ही किया जाना चाहिए मुंह के भीतर, कान के भीतर, नाक के भीतर इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

इसके आलावा आप यहाँ पर clotrimazole cream uses in hindi विशेष प्रकार की जानकरी हासिल कर सकते है

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

यदि आप इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको कुछ बातों को अपने ध्यान में रखना होगा जिससे कि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े आइए इन्हीं बातों के बारे में हम आपको एक-एक कर बताने का प्रयास करते हैं। 

Povidone Iodine Ointment usp ka upyog karte samay dhyaan rakhen

  • यदि आप किसी चोट पर इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और वह चोट बहुत गहरी है मतलब कि आपका घाव  जरूरत से ज्यादा गहरा है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
  • आप जिस भी हिस्से पर इस ऑइंटमेंट को लगाना चाह रहे हैं पहले उसे अच्छी तरह से धो ले धोने के बाद ही इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करें। 
  • आप चाहे तो इस ऑइंटमेंट को लगाने के बाद घर वाले हिस्से को खुला छोड़ दे या फिर आप इसे बैंडेज से ढक भी सकते हैं।
  • जब भी आप इस ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करने जाएं तो सबसे पहले इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जान लें।

आप यहाँ पर दवाइयों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष

पॉविडोन आयोडीन ऑइंटमेंट का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। यह ऑइंटमेंट बहुत सी समस्याओं से राहत दिलाने के काम आता है इस लेख में हमने आपको इस ऑइंटमेंट से जुड़ी बहुत ही जानकारी देने का प्रयास किया है लेकिन फिर भी यदि आप इस लेख में कुछ और शामिल करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

You may also like

1 comment

Sehdev Sharma जून 13, 2024 - 1:51 अपराह्न

Povidone Iodine Ointment usp क्रीम के बारे में हम यह जानना चाहते हैं कि क्या इस क्रीम को लगाने के बाद घाव को खुला छोड़ना चाहिए या फिर उसके ऊपर पट्टी बांधनी चाहिए ??

Reply

Leave a Comment