Home » पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में जानने के बाद आप इस क्रीम का उपयोग कर पाने के लिए तैयार हो जाएंगे। वास्तव में किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले जरूरी होता है कि उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें। 

पर्मेथ्रिन क्रीम के लाभ

Permethrin Cream ke labh

इस लेख की शुरुआत हम इस क्रीम के लाभ जानने से करेंगे यदि आप भी स्क्रीन के लाभ लेना चाहते हैं तो बता दीजिए आपको त्वचा से संबंधित खुजली और जलन में राहत दिलाने का कार्य करती है  इसके अलावा यह आमतौर पर होने वाली समस्या बालों की जुओं की समस्या के दौरान भी इस्तेमाल की जाती है 

पर्मेथ्रिन क्रीम का इस्तेमाल कब किया जाता है? 

इस का इस्तेमाल कुछ खास स्थितियों के दौरान किया जाता है। नीचे हम आपको इस क्रीम से संबंधित सभी इस्तेमालों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Permethrin Cream ka estmaal kab kiya jata hai

* खुजली का अंत करें: कुछ स्थिति में व्यक्ति को गुण के कारण त्वचा पर खुजली होने लगती है और यह समस्या कई मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसी स्थिति से लड़ने के लिए इस क्रीम को तैयार किया गया है। यह क्रीम माइट्स के अंडों को मार देती है जिससे कि खुजली कम हो जाती है। कुछ कीटाणु ऐसे होते हैं कि जो कि आपकी त्वचा पर काटते हैं जिससे कि आपको जलन और खुजली का एहसास होता है यह क्रीम इन कीटाणुओं को करने का कार्य करती है। 

ध्यान दे : पुनर्नवारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* जूं की समस्या खत्म करें: यदि किसी व्यक्ति के बालों में बहुत ज्यादा जुएं हो गई है तो वह इसका इस्तेमाल कर लाभ उठा सकता है यह जूं का अंत करने के लिए जानी जाती है।

पर्मेथ्रिन क्रीम के साइड इफेक्ट्स क्या-क्या है? 

यदि आप इस क्रीम को त्वचा पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ता है। नीचे हम आपको इसकी साइड इफेक्ट्स की सूची देने जा रहे हैं। बता दें कि इस क्रीम से आपको सामान्य और गंभीर दोनों तरह के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम इन दोनों के ही बारे में बताएंगे।

Permethrin Cream ke benefits or side effects

# सबसे पहले हम इसके गंभीर दुष्प्रभाव के बारे में बात करेंगे।

* सांस की दिक्कत: यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल त्वचा पर करते हैं तो हो सकता है कि आपके साथ लेने में परेशानी का सामना करना पड़े। 

* संक्रमण या मवाद: इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आपको कुछ हिस्सों पर संक्रमण हो सकता है यहां तक की उन संक्रमण में मवाद पड़ने का खतरा भी बना रहता है।

जानिए :सेफ़िक्स 200 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफ़ेक्ट, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* जलन होना: कई मामलों में यह देखा जाता है कि जब व्यक्ति इस क्रीम का इस्तेमाल कर लेता है तो उसकी स्किन पर लगातार जलन होती रहती है।

# अब हम इस क्रीम से होने वाले सामान्य साइड इफेक्ट्स के बारे में चर्चा करेंगे। 

* लाल त्वचा: हो सकता है कि अपनी त्वचा पर इस क्रीम को लगाने के बाद आपको कुछ समय तक त्वचा पर लाली का एहसास होता रहे।

* सुन्नपन या झुनझुनी: पर्मेथ्रिन क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद किसी मनुष्य की त्वचा पर सुन्नी या फिर झुनझुनी का एहसास हो सकता है। 

पर्मेथ्रिन क्रीम का इस्तेमाल किस प्रकार से किया जाता है? 

यदि आप यह जानने के इच्छुक है कि आप किस प्रकार इस क्रीम का इस्तेमाल करना प्राप्त कर सकते हैं तो नीचे हम आपको पर्मेथ्रिन क्रीम का इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

* त्वचा पर इस्तेमाल करें: इस क्रीम से पूरी तरह से लाभ पाने के लिए और खुजली वाले कीटाणु का जड़ से अंत करने के लिए आपको इस क्रीम का इस्तेमाल सीधा अपनी त्वचा पर करना चाहिए।

यह भी पढ़े : मेट्रोगिल इंजेक्शन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* एक बार इस्तेमाल: यदि आप खुजली के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको यह एक बार ही लगानी चाहिए। 

* एक से ज्यादा बार इस्तेमाल: यदि आपको 14 दिन में बाद भी अपनी समस्या बनी रहती है तो आपको इसका इस्तेमाल दोबारा भी करना पड़ सकता है और कुछ मामलों में जिनकी समस्या ज्यादा बढ़ जाती है उन्हें इसका इस्तेमाल तीसरी बार भी करना पड़ सकता है। 

पर्मेथ्रिन क्रीम से संबंधित सावधानियां 

इस क्रीम का इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को कुछ प्रकार की सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। यदि वह सावधानियां नहीं बरती जाती है तो इससे साइड इफेक्ट होने की संभावना भी बनी रहती है। नीचे हम आपको उन्हीं सावधानियां के बारे में बता रहे हैं।

Permethrin Cream safety advice

* इस्तेमाल करने वाले अंग: याद रहे आप इसका इस्तेमाल पूरे शरीर पर नहीं कर सकते हैं आपको अपनी पलकों और भौंहों पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपको इसका इस्तेमाल शरीर के बाहरी आवरण पर करना चाहिए आप इसे स्किन पर लगा सकते हैं बालों और खोपड़ी में लगा सकते हैं। 

आप यह भी पढ़ सकते है : लक्ष्मी विलास रस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* मेडिकल इतिहास: यदि आपको किसी प्रकार की गंभीर स्किन एलर्जी या फिर त्वचा से संबंधित कोई रोग का इतिहास रहा है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा ही डॉक्टर से पता करना चाहिए। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का सप्लीमेंट ले रहा है या फिर किसी प्रकार की हर्बल दवाई का सेवन कर रहा है तो उसे पहले डॉक्टर को बताना चाहिए और डॉक्टर के बताए अनुसार ही इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। 

ड्रग एलर्जी: इसके अलावा कुछ लोगों को किसी प्रकार की ड्रग से भी एलर्जी हो सकती है। हो सकता है कि वह ड्रग इस क्रीम में मिलाई जाती है इसीलिए हम आपको यह सलाह देंगे कि आप पहले डॉक्टर को बता दें कि आपको किस प्रकार की ड्रग से एलर्जी है जिससे कि वह आपको कोई ऐसी दवा निर्धारित ना करें जिसमें वह ड्रग होती हो।

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : साफी सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* एक्सपायरी डेट: यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको इस्तेमाल से पहले हमेशा इसके लिए डेट देख लेनी चाहिए।

पर्मेथ्रिन क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखे गए इस लेख की हम किसी भी प्रकार से चिकित्सा पुष्टि नहीं करते हैं यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पहले किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। सदैव याद रखें की बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment