ओमी डी टैबलेट्स के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ पढ़ें (Omee D Tablets in Hindi)
ओमी डी टेबलेट (omee d tablet) अल्केम लैबोरेटरीज़ लिमिटेड द्वारा तैयार की जाने वाली दवा है, जो डोपामिन एंटागोनिस्ट (dopamine antagonist) दवाओं के समूह में शामिल है।
ओमी डी टैबलेट्स गैस्ट्रो-इसोफेजियल की दिक्कत व पार्किंसन रोगियों के लिये काफी मुफ़ीद होती है। ओमी डी टेबलेट दवा एसीडिटी (acidity) और उल्टी (vomiting) आदि पाचन-तंत्र से जुड़ी समस्याओं की संभावना खत्म कर देती है।
ओमी डी टैबलेट्स में डोमपेरिडोन व ओमेप्रोज़ोल नामक सक्रिय यौगिक मौजूद होते हैं। ओमी डी टेबलेट पेट में ‘एसिड’ का उत्पादन अवरुद्ध करके पेट की एसीडिटी में काफी आराम पहुंचाती है। साथ ही यह ‘डोपामाइन-रिसेप्टर्स’ को भी ब्लॉक करती है।
ओमी डी टेबलेट का संयोजन – (Composition of Omi D Tablet In Hindi)
Composition of omee d tablet in hindi
ओमी डी टैबलेट्स डोमपेरिडोन (domperidone) और ओमेप्रोज़ोल (Omeprazole) के संयोग से निर्मित की जाती हैं। इसमें डोमपेरिडोन डोपामाइन प्रतिपक्षी की भूमिका निभाता है, जबकि ओमेप्रोज़ोल ‘प्रोटीन पंप अवरोधक‘ की श्रेणी में शामिल है।
नोट: प्रेगनेंसी के लक्षण हिंदी में जानने के लिए यहां क्लिक करें
ओमी डी टेबलेट के उपयोग – (Omee D Uses in Hindi)
आज का यह लेख आपको एक ऐसी दवा के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहा है। जिसका इस्तेमाल बहुत से रोगों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है। इस दवा का नाम ओमी डी है जो की टेबलेट के रूप में मौजूद होती है।
ओमी डी टैबलेट्स ‘जीईआरडी’ यानी गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लेक्स डिसीज़ (gastro esophageal reflex disease) में काफी कारगर होती हैं। मालूम हो कि ‘जीईआरडी’ को हार्ट-बर्न (hurt burn) भी कहते हैं।
जिसमें पाचन-क्रिया के दौरान पेट से अम्लीय तत्व वापस भोजन-नलिका में आ जाते हैं, और जलन पैदा करते हैं।ओमी डी टैबलेट्स जठर आंत्र से संबंधित तमाम समस्याएं दूर करती हैं, और मतली, उल्टी जैसी दिक्कतों में खास राहत पहुंचाती हैं।
ओमी डी टैबलेट्स का उपयोग पेट में एसिडिटी, दर्द, अल्सर, जलन या फिर इडियोपैथिक और डायबिटिक गैस्ट्रोपेरिस के लक्षणों के उपचार में सफलतापूर्वक किया जाता है।
मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के उपयोग जानने के लिए यहां पर क्लिक करें
ओमी डी टैबलेट के इस्तेमाल
किसी भी दवा को लेने से पहले उसके सभी उपयोगों के बारे में जान लेना चाहिए। जिससे कि जरूरत पड़ने पर आप उनका इस्तेमाल कर सके और यह इसलिए भी जरूरी होता है कि आप डॉक्टर को बता सकें कि आपको इस दवा से किसी प्रकार की एलर्जी या नहीं है।
- गर्ड के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग बहुत फायदेमंद माना जाता है।
- पेट में बन रहे एसिड के कारण होने वाली छाती में जलन से भी यह दवा छुटकारा दिलाती है।
- यदि आपको खाना ठीक से नहीं पच रहा है और आपकी पाचन क्रिया ठीक नहीं है अतः आपको अपच हो रहा है तो आप इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं।
- ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के दौरान भी यह दवा बहुत लाभदायक होती है।
- गैस्ट्रिक अल्सर के दौरान भी डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
- डुओडेनल अल्सर में भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।
- गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) के समय में यह दवा तुरंत राहत पहुंचाती हैं।
हो सकता है कि इस दवाई का सेवन बहुत से मामले में अन्य दवाई के साथ भी किया जाता हो। इस बारे में आपको सही जानकारी डॉक्टर ही उपलब्ध करा सकता है।
इसके साथ-साथ आप यहां पर supradyn tablet uses in hindi में बहुत ही उपयोगी जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।
ओमी डी टैबलेट कैसे काम करती है – (How Omee D Tablet Works In Hindi)
Know the function of omee d tablets in hindi and how it works
ओमी डी टैबलेट्स में उपस्थित तत्व ‘डोपामिन रिसेप्टर्स’ से तेज़ी से जुड़ जाते हैं, और इस तरह डोपामाइन-प्रतिरोधक की भूमिका निभाते हैं।जिसके नतीजे में ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मोशन’ स्मूद हो जाता है और छोटी आंत में पारगमन की प्रक्रिया तीव्र हो जाती है।
ओमी डी टैबलेट्स में पाये जाने वाले यौगिक गैस्ट्रिक पार्श्व कोशिकाओं को भी ब्लॉक कर देते हैं, जिससे पेट में एसिड कम निकलता है, और हमें एसीडिटी जैसी समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ता।
ओमी डी टैबलेट के फायदे – (Benefits of Omi D Tablet In Hindi)
Know the benefits of omee d tablets in hindi here
ओमी डी टैबलेट्स हमारे पेट के प्रवेश द्वार के आसपास स्थित मसल्स को मजबूती प्रदान करती है, और बाहर निकलने वाली मांसपेशियों को ‘रिलैक्स’ करती है। इसीलिए यह जीईआरडी यानी हार्ट-बर्न जैसी दिक्कतों में काफी राहत देती है।
डॉक्टर द्वारा ओमी डी टेबलेट पेप्टिक अल्सर के रोगियों के लिये भी ‘प्रेस्क्राइब’ की जाती है। ओमी डी टैबलेट्स का इस्तेमाल मतली, उल्टी जैसी परेशानियों में, या पाचन-तंत्र व पेट से जुड़ी तमाम समस्याओं में किया जा सकता है।
कुल मिलाकर कहा सकते हैं कि ओमी डी टेबलेट पेट में भोजन के पाचन-क्रिया की गतिकी दुरुस्त करती है।
यह भी पढ़ कर देखें: Meftal spas tablet uses in hindi
ओमी डी टैबलेट कैसे प्रयोग करें – (How to Use Omi D Tablet In Hindi)
How to use omee d tablets. Know in Hindi
ओमी डी टैबलेट्स के फायदे पूरी तरह उठाने के लिये आपको इसके प्रयोग की सही मात्रा और विधि जाननी चाहिए। इसके लिये अपने डॉक्टर से परामर्श करें, ताकि संभावित नुकसानों से बचा जा सके।
ओमी डी टैबलेट्स की ‘डोज़’ डॉक्टर द्वारा रोगी की आयु, लिंग और रोग की गंभीरता को देखते हुए निर्धारित की जाती है। यह ज्यादातर 10एमजी और 20एमजी की गोलियों में आती है।
अगर आपसे कभी दवा लेने के तरीके में कुछ गड़बड़ हो जाती है, और इसके दुष्प्रभाव नज़र आने लगते हैं, तो आपको तुरंत किसी नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये।
इसके अलावा आप यहां पर यौन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु टाडालाफिल टेबलेट्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी यौन संबंधित समस्याओं से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं।
ओमी डी टैबलेट का प्रयोग कब न करें – (When Not to Use Omi D Tablet In Hindi)
When not to use omee d tablet. Explained in Hindi
ओमी डी टैबलेट्स लेते समय कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं। दरअसल कुछ स्थितियों में डॉक्टर ओमी डी टेबलेट न लेने की सलाह दे सकते हैं।
उससे पहले यह भी पढ़ें: बीटरूट के छुपे फायदे व नुकसान
उनमे से कुछ इस प्रकार है जैसे –
- अगर आपको ओमी डी टैबलेट्स में पाये जाने वाले डोमपेरिडोन या ओमेप्रोज़ोल से कोई एलर्जी है, तो आप ओमी डी टैबलेट्स न लें,
- पेट के अंदर या आंतों में कहीं भी ब्लीडिंग या ब्लॉकेज की दिक्कत होने पर ओमी डी टैबलेट्स का उपयोग न करें,
- अगर आपको पीयूष ग्रंथि में ट्यूमर की समस्या है तो आपको ओमी डी टेबलेट नहीं लेनी चाहिये,
- हृदय और लिवर से संबंधित बीमारियों में भी ओमी डी टैबलेट्स न लेने की सलाह दी जाती है,
- इसके अलावा अगर आपके शरीर में कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम का स्तर सामान्य से कम हो, तो ओमी डी टेबलेट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
ओमी डी टैबलेट के नुकसान या दुष्प्रभाव – (Harms or Side Effects of Omi D Tablet In Hindi)
ओमी डी टैबलेट्स का लापरवाही से इस्तेमाल करने पर आपको इसके नुकसान भी उठाने पड़ते हैं। इसके अलावा, ओमी डी टेबलेट के कंपोज़ीशन में शामिल घटक भी शरीर में समायोजित न हो पाने पर दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकते हैं।
ओमी डी टैबलेट्स से होने वाले साइड-इफैक्ट्स के लक्षणों में आपको – पेटदर्द, सिरदर्द, उल्टी, दस्त, डायरिया, स्किन रैशेज़ यानी त्वचा पर चकत्ते, चक्कर आना, राइनाइटिस, मुंह सूखना, अनिद्रा जैसी परेशानियां दिख सकती हैं।
Also read in hindi: Ofloxacin tablet uses in hindi
ओमी डी टैबलेट के विभिन्न विकल्प – (Different Alternatives to Omi D Tablet In Hindi)
Lets discuss and have a look at the various substitutes or alternate for omee d tablet explained in hindi below:-
संरचना व प्रभाव के मद्देनज़र ओमी डी टैबलेट्स के बाजार में तमाम ‘सब्सीट्यूट्स’ उपलब्ध हैं। जैसे –
- लोक्सिडॉम टैबलेट्स,
- मिनिसेस एआर टेबलेट्स (पल्स फार्मास्युटिकल्स),
- ओमलिंक डी टैबलेट्स (लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड),
- एसीलॉक आरडी टैबलेट्स (कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड),
- ओमेसेक-आरडी टैबलेट्स (सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड),
- डॉम्जोल टेबलेट (अल्केम लैबोरेटरीज़ लिमिटेड).. इत्यादि।
ओमी डी टैबलेट से जुड़ी कुछ खास जानकारियां – (Some Special Information Related to Omi D Tablet In Hindi)
Some important information and news about omee d tablet in hindi you must consider reading:-
ओमी डी टैबलेट्स का प्रयोग करने से पहले हमें इससे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां और खास बातें ख्याल में रखनी जरूरी हैं। जैसे –
- ओमी डी टैबलेट्स का असर एक-दो घंटे के भीतर शुरू हो जाता है, और करीब बहत्तर घंटे तक काम करता है।
- गर्भावस्था में, अथवा स्तनपान कराने वाली महिलाओं को ओमी डी टैबलेट्स का सेवन डॉक्टरी सलाह के बिना नहीं करना चाहिये।
- हालांकि ओमी डी टैबलेट्स लेने से इसकी आदत नहीं पड़ती, पर इस बारे में हमें पहले ही डॉक्टर से पूरी जानकारी कर लेनी चाहिये।
- ओमी डी टैबलेट्स का इस्तेमाल करने के बाद ‘ड्राइविंग’ नहीं करनी चाहिये। क्योंकि ओमी डी दवा के प्रभाव से आप उनींदापन महसूस कर सकते हैं।
शायद आप यह भी पढ़ने के इच्छुक हैं:
- ओफ़्लॉक्सासिन के उपयोग
- अल्बेंडाजोल का उपयोग
- Dexamethasone tablet uses in hindi
- Methylcobalamin tablet uses in hindi
- Confido tablet uses in hindi
निष्कर्ष (Conclusion in Hindi)
हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख से आपको इस दवा के बारे में जानकारी अवश्य मिली होगी। लेकिन यहां पर हम आपको यह बात कह देना चाहते हैं कि किसी की दवाई का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करें।
क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। इसीलिए हम इस देखने जानकारी की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं। ओमी डी टैबलेट लेने से आपको एसीडिटी या उल्टी जैसी समस्या में तुरंत राहत मिलती है।
पर ओमी डी टैबलेट्स लेने से पहले हमें डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिये। ताकि इस दवा से हमें कोई नुकसान न होने पाए।
Consider reading about: Vomiting tablet name list in india here (Engligh).
21 comments
omee-d एक काफी महत्वपूर्ण दवा है जिसे घर में रखने के लिए डॉक्टर सलाह देते हैं यह हमारे फर्स्ट एड बॉक्स में हमेशा रहनी चाहिए इसके काफी उपयोग है जिनका वर्णन ऊपर किया गया है आप इस दवा को अभी खरीदें वह घर पर ले कर रखें
यदि हम omee d टेबलेट को ऑनलाइन आर्डर करते हैं तो इसका मूल्य क्या है? क्या इस दवा के लिए डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन की जरूरत पड़ती है या इसे बिना प्रिसक्रिप्शन के भी खरीदा जा सकता है
हमें आपके इस वेबसाइट पर बहुत सी जानकारियां मिलती हैं आप जो भी जानकारी यहां पर देते हो और बहुत ही लाभदायक और उपयोगी होती हैं आपने जो अपने लेख में omee-d दवाई के बारे में वर्णन किया है यह बहुत ही उपयोगी है इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
हमारा आपसे यह सवाल है कि आजकल बढ़ती बीमारियों की वजह से व्यक्ति को बहुत सी दवाइयों का सेवन करना पड़ रहा है इसकी वजह से बहुत से साइड इफेक्ट होते हैं और आपने इस विज्ञापन में भी बताया है कि एसिडिटी व पाचन तंत्र को लेकर कोई समस्या हो तो इस दवाई का उपयोग करें क्या हम घरेलू व देसी दवाइयों का इस्तेमाल कर सकते हैं अपने पाचन तंत्र अथवा पेट की सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ?????
Omee D Tablet Uses in Hindi के बारे में जो भी जानकारी यहां पर आपके द्वारा दी गई हुई है बहुत ही किफायती और उपयोगी लगी हैं आपने आप पेट से जुड़ी समस्याओं के बारे में जैसे कि एसिडिटी या गैस जैसी समस्या के बारे में बताया है और उनके उपचार के बारे में भी बहुत ही विस्तार से वर्णन किया है यह टेबलेट मेरे लिए बहुत ही उपयोगी है और मैं इसका इस्तेमाल अवश्य करूंगा।
इस दवाई के बारे में जो भी यहां जानकारी दी है और बहुत ही अच्छी लगी और मैं दवाई का उपयोग अवश्य करूंगा क्योंकि मैं भी अपने पेट की समस्या से बहुत ही ज्यादा परेशान रहता हूं और मुझे इस दवाई के उपयोग की सख्त जरूरत है
मेरा इस दवाई को लेकर आपसे एक सवाल है जैसे कि हम काफी बार सफर के दौरान पेट की समस्या और उल्टी,एसिडिटी, जैसी समस्याओं से परेशान हो जाते हैं क्या उस वक्त भी हम इस दवाई का सेवन करके अपने आप को राहत दिला सकते हैं इस बारे में हमें बताएं ?????
मैं काफी समय से पेट की समस्या से परेशान हूं और बिगड़े हुए पाचन तंत्र की वजह से अक्सर बीमार रहता हूं क्या मैं इस दवाई के उपयोग से पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा ?
omee d टेबलेट का उपयोग में गैस अथवा पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए करना चाहता हूं यह दवा हमें किस मूल्य पर बाजार में मिल जाएगी और साथ में मुझे यह भी बताएं कि इस दवा को खरीदने के लिए किसी डॉक्टर की स्लीप की आवश्यकता तो नहीं होगी
मैं पेट में गैस की समस्या से बहुत ही ज्यादा तंग हो चुका हूं मुझे इस बीमारी से छुटकारा पाना है पेट में अधिक गैस होने की वजह से मेरे सर में भी दर्द हो जाता है और पेट में भी बहुत ही ज्यादा दर्द रहता है क्या omee d टेबलेट का सेवन करने से मैं इन सभी समस्याओं से मुक्त हो सकता हूं इसके बारे में मुझे बताओ
Omee D Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान व् खुराक लेने की विधि के बारे में हमने जो भी पढ़ा है क्या यह सभी जानकारियां इस दवाई के बारे में सच है क्या इस दवाई के उपयोग मात्र से हम पाचन तंत्र से संबंधित बीमारियों से बच सकते हैं क्या इस दवा के माध्यम से हम पेट में होने वाली समस्याएं जैसे कि एसिडिटी पेट में गैस की समस्या आदि से निजात पा सकते हैं अथवा नहीं ????????
इस दवाई के बारे में मैं यह जानना चाहता हूं कि पेट की समस्या के साथ-साथ क्या यह दवाई उल्टी जैसी समस्याओं से बचने के लिए भी कारगर है या नहीं??
Omee D Tablet Uses in Hindi: उपयोग, फायदे, नुक्सान व् खुराक लेने की विधि में हमें पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं के निदान के बारे में हमने यहां पर जाना है हमारे स्वास्थ्य को संतुलित करने के लिए बहुत ही उपयुक्त है इस दवा के बारे में पढ़कर हमें काफी अच्छी नॉलेज प्राप्त हुई है इसके लिए हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं धन्यवाद।
क्या Omee D Tablet पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं से लड़ने और उन पर विजय पाने हेतु सक्षम है अथवा नहीं ???????????
Omee D Tablet के उपयोग से पेट में गैस आपको एसिडिटी जैसी समस्याओं से मुक्त हुआ जा सकता है अथवा नहीं ????
Omee D Tablet टैबलेट के बारे में हमने यह जाना है कि इस टैबलेट के उपयोग से पाचन तंत्र से जुड़ी सभी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है क्या यह सच में इतनी कारगर दवाई है क्या इस दवा से फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या का भी समाधान किया जा सकता है ?
क्या हम Omee D Tablet का उपयोग करके बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के गैस से जुड़ी समस्याओं का अंत कर सकते हैं ??
पाचन तंत्र से जुड़ी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से पूछ रहे हैं हम जानना चाहते हैं कि क्या ओमी डी टैबलेट् हमारे पाचन तंत्र से जुड़ी भूख न लगने की समस्या का निवारण करने में सक्षम है या नहीं
पाचन तंत्र से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु इस दवा की कितनी खुराक उपयुक्त हैं जिसे पूरी तरह पाचन तंत्र की समस्या से निजात पाई जा सके ?
ओमी डी टैबलेट के इस्तेमाल से पेट में हो रहे एसिड और जलन की समस्या से तुरंत छुटकारा पाया जा सकता है इस दवा के बहुत से ऐसे फायदे हैं जिनके बारे में हमने आज ही यहां पर जाना है और इन सभी जानकारी के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं।
Omee D Tablet का उपयोग पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं के लिए किया जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या यह दावा पूरी तरह से सुरक्षित है ?