Home » ओफ्लोक्सासिन टेबलेट (Ofloxacin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

ओफ्लोक्सासिन टेबलेट (Ofloxacin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Sheetal Verma

कई बार डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं में से एक दवा Ofloxacin भी होती है । आज हम इस आर्टिकल के through Ofloxacin के बारे में डिटेल में जानेंगे, की Ofloxacin कैसे काम करता है, Ofloxacin का उपयोग क्या है, Ofloxacin का सामान्य dose क्या है, Ofloxacin के फायदे, साइड इफेक्ट क्या है ।

Ofloxacin Tablet in Hindi – ओफ्लोक्सासिन के बारे में जानकारी 

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) दवा फ्लोरोक्विनोलोन ग्रुप से संबंधित एक एंटीबायोटिक दवा है, जो बेक्टीरिया के multiplication को रोकती है। प्रायः ओफ्लोक्सासिन को बैक्टीरियल इन्फेक्शन के दौरान इस्तेमाल किया जाता है।

capsule uses in hindi

जैसे कि इन्फेक्शन वाली दस्त, क्रोनिक ब्रोंकाइटिस, निमोनिया, ट्यूबरक्लोसिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया, एंथ्रेक्स और प्लेग।

Ofloxacin Work in Hindi – ओफ्लोक्सासिन काम कैसे करता है।

Bacterial infection दो तरह के होते हैं gram positive and gram negative, ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) gram -Ve और gram +Ve दोनो ही प्रकार के bacteria से लड़ती है।

Ofloxacin बैक्टीरिया के cell division process को रोकती है। जिससे बैक्टीरिया का growth और multiplication रुक जाता है और बैक्टीरिया मर जाता है। इस तरह से Ofloxacin bacterial infection के दौरान राहत दिलाता है।

नोट – यदि आप स्वसन तंत्र या गुप्तांग से संबंधित संक्रमण से परेशान हैं तो आपको मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के बारे में जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin Uses in Hindi) के उपयोग 

यह लेख एक दवाई के बारे में लिखा गया है। जो आपको बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी और जिसका उपयोग आप एक से अधिक रोगों से मुक्ति पाने के लिए कर सकते हैं।

इस दवाई को उपयोग करना भी बहुत ही आसान होगा और डॉक्टर भी बहुत से रोगों के इलाज के लिए इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।

ओफ़्लॉक्सासिन को लीजियोनिएरेस (फेफड़ों का इन्फेक्शन), कुछ sexual transmitted disease, bone और जॉइंट इन्फेक्शन, पेट और इंटेस्टाइन का इन्फेक्शन जैसे प्रॉब्लम के दौरान ट्रीटमेंट के लिए उपयोग किया जाता है।

कई बार हवा में घूम रहे एंथ्रेक्स या प्लेग के बैक्टीरिया के कॉन्टेक्ट में आने की वजह से किसी को इन्फेक्शन हो जाता है तब ऐसे कंडीशन में ओफ़्लॉक्सासिन (ofloxacin) का इस्तेमाल किया जाता है।

tablet uses in hindi - हिंदी में दवा की पूरी जानकारी

कई मर्तबा यात्रियों को यात्रा के दौरान दस्त की शिकायत होती है, ऐसे cases में भी ट्रीटमेंट या रोकथाम के लिए ओफ़्लॉक्सासिन (ofloxacin) का उपयोग किया जाता है।

इसके अलावा ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) को पाइलोनेफ्रिटिस (Pyelonephritis), ब्रोंकाइटिस (Bronchitis),  निमोनिया (Pneumonia), सिस्टाइटिस (Cystitis), प्रोस्‍टेटाइटिस (Prostatitis), के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है।

यदि आप अल्बेंडाजोल टेबलेट इन हिंदी में इंटरेस्टेड हैं तो यहां पर पढ़ें। यहां पर हमने एल्बेंडाजोल दवा के बारे में डिटेल में सब कुछ बताया है

ओफ्लोक्सासिन दवा के उपयोग से विभिन्न प्रकार के रोगों से छुटकारा – ( Relief from various types of diseases by the use of Ofloxacin Tablet In Hindi)

यह भी एक ऐसी दवाई है जो की बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाती है और इसका एक उपयोग भी एक से अधिक रोगों से मुक्ति पाने के लिए किया जाता है। आइए इन सभी रोगों के बारे में जानते हैं।

  • टाइफाइड के दौरान दी जाती है।
  • कानों में इंफेक्शन के समय में भी ले सकते है।
  • यूरिनल इन्फेक्शन के दौरान लाभकारी साबित होती है।
  • किसी भी प्रकार के बैक्टिरियल संक्रमण के दौरान इसका इस्तेमाल अच्छा होता है।
  • आंखों के संक्रमण के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
  • कान के बाहरी हिस्से में संक्रमण हुआ हो तो भी इस दवाई को लेने की सलाह दी जाती है। 
  • किसी व्यक्ति को स्किन इन्फेक्शन हुआ हो तो वह इस दवाई को ले सकता है।
  • ब्रोंकाइटिस के दौरान इस दवाई को लिया जा सकता है।
  • कान बजने की स्थिति में भी लिया जाता है।
  • बहरेपन के लिए भी फायदेमंद साबित होती है। 
  • पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज के दौरान भी इस्तेमाल की जाती हैं। 
  • प्रोस्टेटाइटिस के दौरान भी ले सकते हैं।
  • कान में दर्द के इलाज के लिए भी यह दवा लाभकारी साबित होती है।
  • इस दवाई का उपयोग फेफड़े के रोग यानी कि निमोनिया से बचने के लिए भी किया जा सकता है। 
  • साइनस के इलाज के लिए भी इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जब तक हम ओफ़्लॉक्सासिन ले रहे होते हैं हमें यह कोशिश करनी चाहिए की ओफ़्लॉक्सासिन लेनें के दौरान रोज हम खूब पानी पिएं या फिर अन्य किसी तरह की liquid items का सेवन करें।

tablet dosage per day

हमें बेवजह बिना जानकारी के ओफ़्लॉक्सासिन या किसी भी तरह के अन्य एंटीबायोटिक का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे हमारे बॉडी में उस एंटीबायोटिक के प्रति resistance पैदा हो जाता है।

और जब हम गंभीर बिमारियों के दौरान उन एंटीबायोटिक का सेवन करते हैं। तब हमारे बॉडी में उन एंटीबायोटिक के प्रति resistance होने की वजह से वह एंटीबायोटिक उस वक़्त हमारे शरीर पर प्रभावशाली तरिके से काम नहीं करता।

इसलिए जब कभी भी आपको किसी तरह की मेडिसिन का सेवन करना हो तो नजदीकी संबंध संपर्क के फार्मासिस्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

बीटरूट इन हिंदी बीटरूट के रहस्यमई फायदे व छुपे नुकसान यहां पर क्लिक करें और जानें

वैसे तो ofloxacin के doses अलग अलग बिमारियों में अलग अलग होते हैं, इसके साथ ही इसका डोज इस पर भी निर्भर करता है की bacterial इन्फेक्शन की कंडीशन क्या है,  पेशेंट का उम्र कितना है, और दवा को किस रूप में लिया जा रहा है।

इसलिए ofloxacin या किसी भी प्रकार की अलौपैथिक दवा लेने से पहले हमें एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

हम यहां कुछ बिमारियों में ofloxacin के सामान्य doses दर्शा रहे हैं। जैसे की स्किन इन्फेक्शन में ofloxacin की 400 mg का टैबलेट दिन में दो बार खाना खाने के बाद दस दिनों तक लेनी चाहिए, वहीं 13 से 18 वर्ष के teen age के लिए टाइफाइड की बीमारी में 300 mg का टैबलेट खाने के बाद दिन में दो बार लेना चाहिए।

टैबलेट फॉर्म मे ओफ़्लॉक्सासिन ofloxacin की दवा 200,300 और 400 mg के strength में उपलब्ध होती है।

आमतौर पर ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin) tablet या capsule के रूप में  या फिर suspension/syrup के रूप में या injection के रूप में या फिर oral या eye drop के रूप में उपलब्ध होता है।

यदि आप एजिथ्रोमाइसिन के उपयोग जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

ओफ्लोक्सासिन (Ofloxacin Side Effects in Hindi) के नुकसान

Ofloxacin के side इफ़ेक्ट होने से कभी कभी पेट के निचले हिस्से में दर्द (Abdominal Pain) होने लगता है , कभी जोड़ो में दर्द (Joint Pain) की शिकायत भी देखी जाती है।

Ofloxacin के उपयोग से मल के कलर में परिवर्तन भी देखा जाता है-जैसे की मल का काला होना, पर इसमें डरने की कोई बात नहीं बल्कि इसके सेवन से यह लक्षण आना कॉमन सी बात होती है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

कभी यह भी देखा जाता है की कई मरीज ofloxacin का सेवन करने के उपरांत सीने में दर्द (Chest Pain) की शिकायत करते हैं, वहीं कई बार कुछ लोग सिरदर्द (Headache) की शिकायत करते भी पाए जाते हैं,

इसका जब तक सेवन किया जा रहा है तब तक हो सकता है आपको कभी नींद ना आये, कभी तो इसके सेवन से मरीजों द्वारा चक्कर आनें (Dizziness) की शिकायत भी की जाती है,

यह भी पढ़ें: Cetirizine tablet uses in hindi

इसके अलावा भी कुछ लक्षण हैं जो इसके सेवन से किसी किसी में होते हैं जैसे की

  • थकान (Fatigue),
  • घबराना (Nervousness),
  • बुखार (फीवर) (Fever),
  • दर्द (Pain),
  • दस्त (Diarrhoea),
  • उल्टी (Vomiting),
  • पेट फूलना (Flatulence),
  • भूख की कमी (Decreased Appetite),
  • शुष्क आँखें (Dry Eyes),
  • एडिमा(सूजन) (Edema (Swelling)),
  • घबराहट (Anxiety),
  • अवसाद (Depression)

ऐसा नहीं की सभी मरीजों में सभी तरह के लक्षण पनप जाते हैं। बल्कि बहुत ही रेयर cases में ऐसा देखा जाता है की ofloxacin के सेवन से मरीजों में इनमें से कोई लक्षण नजर आ जाते हों

कई बार ओफ़्लॉक्सासिन लेने के दौरान टेंडिनिटिस या टेंडन टूटनें की प्रॉब्लम नजर आती है। और टेंडन टूटने की इस प्रॉब्लम की वजह से कई महीनों ofloxacin का सेवन करने वाले मरीज के कंधे, हाथ, टखने के पीछे या शरीर के अन्य हिस्सों में टेंडन को प्रभावित कर सकती हैं।

ओफ़्लॉक्सासिन ofloxacin के ओवरडोज़ से घड़बडाहट, बेचैनी, कंफ्यूजन, चक्कर आना, इत्यादि symptoms देखे जा सकते हैं।

यदि आप चिया सीड्स के छुपे हुए फायदे व नुकसान से अपरिचित हैं तो यहां पर क्लिक करके आप चिया सीड के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं

ओफ्लाक्सासिन का उपयोग कब नहीं करना चाहिए – When should ofloxacin not be Used

जिनको ऑफलोक्सासिन या किसी अन्य क्विनोलोन फैमिली के दवाओं से एलर्जी हो उन्हें ऑफलोक्सासिन का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।

ofloxacin-tablet-kab-upyog-nahi-karna-chahiye

इसके अलावा ऐसे मरीज जो

  • किडनी प्रॉब्लम से जूझ रहे हों
  • डायलिसिस करवा रहे हों,
  • जिनको लिवर की प्रॉब्लम हो,
  • जिन्हे मिर्गी की तकलीफ हो,
  • जिन्हे nervous system से संबंधित कोई तकलीफ हो,
  • जिन्हे हृदय से जुडी कोई समस्या हो,
  • जो thyroid की प्रॉब्लम से जूझ रहे हों

ऐसे लोगों को ऑफलोक्सासिन ofloxacin का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।

यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में बेहतर जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष  – (Conclusion)

किसी भी प्रकार की दवा को लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य ले। हम इस लेख में बताई गई दवा के इस्तेमाल की कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

अतः हमारे लिखे इस लेख को एक चिकित्सीय सलाह के रूप में ना देखा जाए।

ऑफलोक्सासिन से जुड़े सामान्य सवाल – FAQs on Ofloxacin in Hindi

प्रशन: क्या ऑफलोक्सासिन के सेवन से किसी प्रकार का नशा होता है?

उत्तर: अब तक ऐसा कोई रिपोर्ट नहीं जो इस बात की पुष्ठी करे की ऑफलोक्सासिन के सेवन से मरीज को नशा हुआ हो।

प्रशन: अगर मरीज नें शराब पी रखी हो और ऐसे में उसे ऑफलोक्सासिन का सेवन करना हो तो क्या राय है?

उत्तर: अब तक तो शराब के साथ ऑफलोक्सासिन लेने के दुष्परिणामों के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। इसलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। और बेहतर विकल्प तो यही होगा की अगर आप ऑफलोक्सासिन या किसी भी अन्य तरह के दवा का सेवन करते हैं तो मादक पदार्थों के सेवन से परहेज करें।

प्रशन: क्या ऑफलोक्सासिन के सेवन करते वक़्त हमें किसी भी विशेष खाद्य पदार्थ के सेवन का परहेज करना चाहिए?

उत्तर: ऑफलोक्सासिन के सेवन करने के दौरान बेहतर तो यही होगा की हम डेयरी के प्रोडक्ट जैसे की दूध, दही के सेवन से परहेज करें क्योंकि कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ इस दवा के absorption को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलोक्सासिन के सेवन के दौरान हमें अल्फाल्फा,मोटी सौंफ़, ब्लूबेरी, अंगूर के बीज, हरी चाय, हल्दी, मेंथी, लहसुन, अदरक इत्यादि के सेवन से भी परहेज करना चाहिए।

प्रशन: क्या प्रेग्नेंसी के दौरान ऑफलोक्सासिन का सेवन कर सकते हैं?

उत्तर: अगर आप प्रेग्नेंट हैं या प्रेग्नेंसी की प्लानिंग कर रही हैं तो इस विषय पर अपने डॉक्टर से चर्चा करें क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान इस दवा को बड़े ही सेफ्टी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे भ्रूण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

आज हमने आपको इस आर्टिकल के जरिए ओफ़्लॉक्सासिन दवा के बारे में पूरी जानकारी दी यदि आप इस जानकारी को पढ़कर संतुष्ट है तो कृपया इस आर्टिकल को अपने मित्रों व जरूरतमंदों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद

You may also like

34 comments

Jazz जुलाई 1, 2023 - 8:32 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन जैसी दवा के बारे में इतनी इंपोर्टेंट जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद क्या आप हमें इसके बारे में और व्याख्यान कर सकते हैं क्योंकि मैंने काफी वेबसाइटों का अध्ययन किया है लेकिन पर्याप्त जानकारी नहीं मिल पाई है ओफ़्लॉक्सासिन दवा एक बहुत ही जरूरी और खास दवा है इसका उपयोग करने से पहले हमें सभी पहलुओं पर विचार विमर्श करना होगा बिना किसी परामर्श के यह दवा लेना उचित नहीं होगा इसलिए मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप इस दवा के बारे में पूर्ण रूप से बताएं जैसे कि इसे कैसे लें कब ले कितनी मात्रा में लेनी चाहिए इत्यादि

Reply
Prabhu जुलाई 1, 2023 - 8:33 अपराह्न

क्या आप यह बता सकते हैं कि इस दवाई की मात्रा बच्चों के लिए कितनी है और व्यस्को के लिए कितनी है?

Reply
Jyotsna जुलाई 1, 2023 - 8:35 अपराह्न

मैं ओफ़्लॉक्सासिन दवाई लेने के लिए मार्केट में कई केमिस्ट की दुकान पर गया परंतु सेम नाम से मुझे यह दवा नहीं मिल रही है क्या आप ओफ़्लॉक्सासिन दवा का कोई विकल्प बता सकते हैं जो कि मैं नजदीक के मेडिकल स्टोर से ले सकूं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Reply
Amit जुलाई 1, 2023 - 8:37 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन कब लेनी है क्यों लेनी है कैसे लेनी है यह सब तो आपने बता दिया है लेकिन कितनी मात्रा में लेनी है यह आपने पूर्ण तरह से नहीं बताया है क्या यह दवाई आप हमें बता सकते हैं कि वेट के हिसाब से भी लेनी होती है क्या यदि हां तो कृपया यह बताने का कष्ट करें कि कितने वैट वाले व्यक्ति को कितनी दवा लेनी है

Reply
Raj Rani जुलाई 1, 2023 - 8:38 अपराह्न

जिस व्यक्ति को शुगर की प्रॉब्लम हो क्या वह यह दवा ले सकता है यदि हां तो कितनी मात्रा में और यदि नहीं तो क्यों अगर नहीं तो क्या इसका कोई विकल्प है

Reply
Sumit Batra जुलाई 1, 2023 - 8:40 अपराह्न

इतनी मुख्य जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद निसंदेह ओफ़्लॉक्सासिन एक बहुत ही महत्वपूर्ण दवा है जिसका उपयोग व नुकसान हम सबको पता होने चाहिए गलत जानकारी होने पर यह दवाई दुष्प्रभाव दिखा सकती है इसलिए डॉक्टर की सलाह लें वह इस दवाई का सही उपयोग करें

Reply
Vikki जुलाई 1, 2023 - 8:42 अपराह्न

इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बाद हिंदी में यह आपका ब्लॉग मुझे मिला जो ओफ़्लॉक्सासिन जैसी महत्वपूर्ण दवा के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देता है आपने काफी प्रयास करके यह जानकारी एकत्रित की है इसके लिए हम आपके आभारी हैं कृपया अपनी जानकारी को कंटिन्यू रखिए ताकि हमें और भी महत्वपूर्ण जानकारी आपके ब्लॉक के थ्रू मिल सके आप बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं दवाओं के बारे में हिंदी में कोई और ब्लॉक जोकि सत्यापित जानकारी प्रदान कर सके नहीं मिल पाया है ऐसे मैं आपकी वेबसाइट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

Reply
Avi जुलाई 1, 2023 - 8:43 अपराह्न

आपने बहुत ही अच्छी जानकारी प्रकाशित की है मैं आपसे यह भी निवेदन करूंगा कि आप यह भी बताने का कष्ट करें कि यह दवा हमें ऑनलाइन माध्यम से किस किस वेबसाइट से मिल सकती है अगर आप उनके लिंक दे सके तो आपका बहुत धन्यवाद

Reply
Rishu जुलाई 1, 2023 - 8:46 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन ही नहीं बाकी भी अन्य दवाओं के बारे में जानकारी होना उचित है मैं इस वेबसाइट को रेगुलर रीड करता रहता हूं बाकी भी दवाओं के बारे में पढ़ता रहता हूं मुझे आपकी वेबसाइट काफी अच्छी लगती है

Reply
Pardeep जुलाई 1, 2023 - 8:47 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन जैसी दवा क्या हम बच्चों को भी दे सकते हैं यदि हां तो कितने साल के बच्चे को कितनी दवा देनी है

Reply
Robin जुलाई 1, 2023 - 8:48 अपराह्न

इस दवाई के सॉल्ट के बारे में कुछ बताएं जो कि आपने पूर्ण रूप से वर्णित नहीं किया है

Reply
Rambeer जुलाई 1, 2023 - 8:50 अपराह्न

यह टेबलेट हम कितने दिन तक ले सकते हैं उसके दुष्प्रभाव भी बताएं व फायदे भी

Reply
Sombeer जुलाई 1, 2023 - 9:57 अपराह्न

मेरा परामर्श यह है कि कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें क्योंकि एक दवाई के साथ उसके कंबीनेशन में और दवाई भी लेनी पड़ सकती हैं यह आपका डॉक्टर ही आपको बता पाएगा कि आपको ओफ़्लॉक्सासिन के साथ कोई और दवा भी लेनी है या नहीं क्योंकि दवाई कंबीनेशन में लेने से ही जल्दी आराम मिलता है कोई भी टेबलेट अपने आप लेना, बिना किसी डॉक्टर के परामर्श के, उचित नहीं होगा

Reply
Pappu जुलाई 1, 2023 - 9:58 अपराह्न

यह टेबलेट हम 1 दिन में कितनी बार ले सकते हैं

Reply
Vedansh जुलाई 1, 2023 - 9:59 अपराह्न

इस दवा के उपयोग व साइड इफेक्ट शेयर करने के लिए धन्यवाद

Reply
Gautam जुलाई 9, 2023 - 7:17 अपराह्न

घर पर ओफ़्लॉक्सासिन दवा का होना जरूरी है मैं सलाह देता हूं कि यह हर फर्स्ट एड बॉक्स में हूं

Reply
Garima जुलाई 14, 2023 - 6:34 अपराह्न

क्या यह दवा बुखार में भी काम आती है

Reply
Tejveer जुलाई 24, 2023 - 3:20 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन कितनी तेजी से काम करता है?????????????

Reply
Pawan जुलाई 24, 2023 - 3:23 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन को दिन में कितनी बार लेना चाहिए? मुझे बताये कृपया करके इसके सेवन से कोई नुक्सान तो नहीं होगा हमे कृपया इस बात की पुष्टि करे

Reply
Gagandeep जुलाई 31, 2023 - 10:23 पूर्वाह्न

मैंने यहां पर पढ़ा है आपने ओफ़्लॉक्सासिन दवाई के बारे में जो भी जानकारी यहां पर दी है वह बहुत ही उपयोगी हैं मैं काफी समय से अपने फेफड़ों की समस्या से परेशान हूं और मेरी समस्या यह है कि मुझे हमेशा खांसी आती रहती है और गले में खराश रहती है जिसकी वजह से मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हूं मैंने बहुत सी दवाइयों का उपयोग किया है पर उनसे थोड़े दिनों के लिए ही आराम मिलता था उसके बाद फिर से वही समस्या शुरू हो जाती है मैं बहुत ही ज्यादा परेशान हूं कृपया मुझे ओफ़्लॉक्सासिन दवाई के बारे में बताएं क्या मैं इस दवाई से अपने फेफड़ों के इन्फेक्शन से छुटकारा पा सकता हूं ???

Reply
Akshay अगस्त 5, 2023 - 6:02 अपराह्न

ओफ़्लॉक्सासिन दवा के बारे में आपने जो भी जानकारी दी है बहुत ही सही लगी हैं लेकिन मैं फिर भी इस दवा का उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से एक बार चला जरूर कर लूंगा और उसके बाद ही ओफ़्लॉक्सासिन दवाई का उपयोग करूंगा

Reply
Vinit अगस्त 12, 2023 - 6:22 अपराह्न

क्या ओफ़्लॉक्सासिन दवाई का उपयोग बदलते मौसम से होने वाले इन्फेक्शन को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है क्या यह फेफड़ों के इंफेक्शन को पूरी तरह ठीक करने में सक्षम है इसकी जानकारी हमें जरूर दें।

Reply
Satveer अगस्त 25, 2023 - 10:44 पूर्वाह्न

Ofloxacin Tablet Uses in Hindi ओफ्लोक्सासिन की हिंदी में पूरी जानकारी मिली है क्या दवाई का उपयोग करके जॉइंट इंफेक्शन से भी छुटकारा मिल सकता है घुटनों में काफी समय से तकलीफ है यदि हम इस दवा का उपयोग करें तो क्या पूरी तरह से घुटने ठीक हो जाएंगे ???

Reply
Kulpreet अगस्त 25, 2023 - 10:53 पूर्वाह्न

Ofloxacin Tablet के उपयोग करने से क्या हम प्लेग जैसी भयानक बीमारियों से भी बच सकते हैं ????

Reply
Anshul Sharma अगस्त 25, 2023 - 10:57 पूर्वाह्न

ओफ्लाक्सासिन टेबलेट के काफी सारे फायदों के बारे में हमने यहां पर देखा और जाना यह दवाई काफी ज्यादा फायदेमंद हैं यदि हम इसका उपयोग करें तो क्या इसका हमारे शरीर पर किसी तरह से बुरा असर भी हो सकता है ????

Reply
Anil सितम्बर 5, 2023 - 4:07 अपराह्न

यहां पर इस दवा के बारे में यह जानना है कि इस दवा का उपयोग हम दस्त जैसी समस्याओं का निवारण करने के लिए कर सकते हैं क्या यह दस्त व खराब पेट को पूरी तरह से ठीक करने में सक्षम है ??

Reply
Dalveer Singh सितम्बर 13, 2023 - 6:12 अपराह्न

जैसा कि आपने यहां पर इस टैबलेट के बारे में यह बताया है कि फेफड़ों से जुड़े संक्रमण से भी छुटकारा मिल जाता है इस दवा के उपयोग करने से तो मैं आपसे इसी विषय में कुछ सवाल पूछना चाहता हूं मेरा सवाल आपसे यह है कि क्या इस दवा के उपयोग से पुराने से पुराना फेफड़ों का संक्रमण भी खत्म किया जा सकता है या नहीं इसके बारे में हमें जरूर बताना जानकारी हमारे लिए बहुत अधिक जरूरी है ?

Reply
Dinesh अक्टूबर 10, 2023 - 3:09 अपराह्न

क्या इस दवाई का उपयोग करके फेफड़ों के इन्फेक्शन से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है फेफड़ों के इन्फेक्शन की वजह से काफी बीमारियां होती हैं जैसे कि अत्यधिक मात्रा में बलगम और खांसी जैसी भयानक बीमारियां होती हैं तो क्या हम इस दवा का उपयोग करके इन समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं इसके बारे में अपनी राय हमारे साथ शेयर करें ??????????

Reply
Jagvinder नवम्बर 30, 2023 - 5:57 अपराह्न

हम इस दवा के बारे में यह जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से बिना किसी शारीरिक दुष्प्रभाव के दस्त की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है या नहीं ??

Reply
Tejender Singh जनवरी 13, 2024 - 5:06 अपराह्न

इस दवा के उपयोग से होने वाले विभिन्न प्रकार के फायदे के बारे में हमने यहां पर जाना है इसका एक फायदा यह भी है कि इससे आंखों से संबंधित संक्रमण से भी छुटकारा पाया जा सकता है कुछ समय से आई फ्लू की वजह से आंखों में दर्द और सूजन की समस्या आई हुई है क्या इस दवा के उपयोग से मैं आई फ्लू जैसी बीमारी से भी निजात पा सकता हूं या नहीं ?

Reply
Adhirath जनवरी 18, 2024 - 6:01 अपराह्न

कान में दर्द समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस दवा की कितनी खुराक उपयुक्त है इसके बारे में हमें जानकारी दें ताकि हम इस दवा की उतनी ही खुराक का सेवन करें जिससे हमारी समस्या भी खत्म हो जाए और किसी तरह की कोई शारीरिक हानि भी ना हो ?

Reply
Nishant Dube जनवरी 30, 2024 - 5:55 अपराह्न

यदि किसी व्यक्ति को बी-पी की समस्या है तो क्या वह व्यक्ति भी जोड़ो के दर्द के इलाज के लिए इस दवा का प्रयोग कर सकता है या नहीं ??

Reply
Mayank Arora फ़रवरी 5, 2024 - 6:27 अपराह्न

हमने सुना है कि इस दवा के उपयोग से फेफड़ों से जुड़ी प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा के उपयोग से श्वसन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जाना संभव है या नहीं ??

Reply
Rihaan Sharma अप्रैल 4, 2024 - 6:59 अपराह्न

Ofloxacin Tablet से जुड़ी यहां पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की हैं वाकई में यह दावा बहुत ही कारगर है हम आपका धन्यवाद करते हैं ऐसी आवश्यक जानकारियां प्रदान करने के लिए।

Reply

Leave a Comment