आज के इस लेख के माध्यम से एक बहुत ही बेहतरीन दवा ओफ्लाक्सासिन एंड ओर्नीडाजोल पर प्रकाश डालने जा रहे हैं। इस लेख में हम आपको इस दवा के लाभ, साइड इफेक्ट, इसकी सावधानी, खुराक के बारे में बताने के साथ ही बहुत ही अन्य जानकारी देने का भी प्रयास करेंगे। तो आइए शुरूआत करते हैं आज के इस लेख की।
ओफ्लाक्सासिन एंड ओर्नीडाजोल टैबलेट के लाभ
यह एक ऐसी टैबलेट है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलना लगभग असंभव है। इस टैबलेट का इस्तेमाल एक से अन्य स्थितियों से लड़ने के लिए किया जाता है जिनके बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।
इस दवा को दो एंटीबायोटिक को मिलाकर बनाया गया है। इसका मुख्य इस्तेमाल बैक्टीरियल संक्रमण का इलाज करना है।
आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ओफ्लाक्सासिन एंड ओर्नीडाजोल टैबलेट के इस्तेमाल – (Uses of Ofloxacin and Ornidazole Tablets in Hindi)
आइए इसके लाभ जानने के बाद एक-एक कर इस टैबलेट के सभी उपयोग जानने का प्रयास करते हैं।
- दस्त लगने पर इस दवा को लेना बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
- लैट्रिन में खून आने पर भी आप इस दवा का सेवन कर सकते हैं।
- कान में इंफेक्शन के दौरान भी डॉक्टर इस दवा को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
- पेचिश लग जाने पर भी डॉक्टर द्वारा यह दवा सुझाई जाती है।
- जिआर्डिएसिस की समस्या में भी इस दवा का इस्तेमाल देखा गया है।
- कान बहने या फिर कान आने के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- ट्राइकोमोनिएसिस की परेशानी में भी इस दवा का सेवन किया जाता है।
- जब किसी व्यक्ति के मसूड़े से खून आता है तो भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।
- बैक्टीरियल वेजिनोसिस की समस्या में भी इस दवा को इस्तेमाल किया जाता है।
- त्वचा से संबंधित किसी भी प्रकार के इंफेक्शन के दौरान डाक्टर इस दवा को लेने की सलाह देते हैं।
- पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज के दौरान भी इस दवा के उपयोग देखे गए है।
- अमिबायसिस के लिए भी यह दवा उपयोग की जाती है।
- यूरिन इन्फेक्शन के दौरान भी यह दवा इस्तेमाल की जाती है।
इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर laborate tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
ओफ्लाक्सासिन एंड ओर्नीडाजोल टैबलेट के साइड इफैक्ट्स
इस दवा को लेने से व्यक्ति को कुछ साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। आइए नीचे एक-एक कर हम आपको इन्हीं साइड इफेक्ट के बारे में बताते हैं।
- इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से पैर सुन्न हो जाते हैं।
- इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से डायरिया की समस्या भी होती हैं।
- इस टैबलेट को लेने के बाद व्यक्ति को पैरों में कपकपी महसूस हो सकती है।
- इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को गैस भी बनती है।
- इस टैबलेट का इस्तेमाल करने से आपको गुप्तांगो में खुजली का सामना करना पड़ सकता है।
- इस दवा को लेने के बाद चक्कर आने लगते हैं।
- हार्टबर्न की समस्या भी इसके आम साइड इफेक्ट्स में गिनी जाती हैं।
- हो सकता है कि इस टैबलेट को लेने के बाद व्यक्ति बेहोश हो जाए।
- इस टैबलेट को लेने के बाद थकावट भी महसूस हो सकती हैं।
- इस दवा को लेने से उबकाई की समस्या भी उत्पन्न होती है।
- नींद न आने की समस्या भी इसी दवा को लेने से होती है।
- इस टैबलेट का सेवन करने से हाइव्स की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
यह भी पढ़ें: Montek lc tablet uses in hindi
ओफ्लाक्सासिन एंड ओर्नीडाजोल टैबलेट से सावधानियां – (Precautions with Ofloxacin and Ornidazole Tablets in Hindi)
इस दवा को इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको इन्हीं के बारे में बताने का प्रयास करेंगे।
- लीवर की समस्या वाले व्यक्ति को इस दवा का सेवन नही करना चाहिए।
- यदि किसी व्यक्ति को कब्ज की समस्या हो तो उसे भी इस दवा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
- स्टूल में खून आने की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति को भी यह दवा नहीं लेनी चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए।
- जो महिलाएं अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीड करा रही है उन्हें भी इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- न्यूरोमस्क्युलर से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या वाले मरीज को यह दवा नही खानी चाहिए।
- किसी भी प्रकार के डिसऑर्डर वाले व्यक्ति को भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- गुर्दे की समस्या वाले मरीज भी इस दवा का सेवन न करें।
- इस दवा को लेने से पहले इसकी एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लेनी चाहिए।
आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- B complex tablet uses in hindi
- Clavam 625 uses in hindi
- Unwanted 72 tablet uses in hindi
- Amoxicillin uses in hindi
निष्कर्ष – (Conclusion)
ओफ्लाक्सासिन एंड ओर्नीडाजोल टैबलेट के लाभ, साइड इफेक्ट्स और संपूर्ण जानकारी पर लिखे गए इस लेख से आपको काफी मदद मिली होगी।
इस लेख को हमने विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है इसीलिए इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह न माना जाए। किसी भी प्रकार की शारीरिक समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
1 comment
अपने यहां पर बताया है कि मसूड़े की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी इन दवाइयां का उपयोग किया जाता है कुछ महीनो से मसूड़े में से खून आने लगा है मैं जानना चाहता हूं कि मेरे लिए कौन सी दवा से बेहतर रहेगी ताकि मसूड़े में से खून आने की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाए Ofloxacin या फिर Ornidazole Tablets ??