Home » न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में जानना सभी व्यक्तियों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि यह दवा कई मामलों में डॉक्टर द्वारा हमें सुझाई जाती है। यही कारण है कि आज हम आपको इस टैबलेट से जुड़ी सभी मुख्य बातें बताने जा रहे हैं। आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट के लाभ

यह दवा मिथाइलकोबालामिन-1500 एमसीजी के संघटन से तैयार की गई है यह विटामिन बी 12 का ही एक रूप है। यह दवाई विटामिन की श्रेणी से आने वाली एक दवा है।

Nurokind OD Tablet ke labh

यही करने की इसका इस्तेमाल व्यक्ति के हाथ और पैरों के तंत्रिका क्षति के दौरान किया जाता है और यह ऐसी स्थिति में लाभ पहुंचाने के लिए भी जानी जाती है। 

 न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का इस्तेमाल कब किया जाता है?

हम आपको यह बता रहे हैं कि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल कब कर सकते हैं और यह किन-किन रोगों से मुक्ति पाने के लिए आपका फायदा कर सकती हैं। इस दवा के कुछ मुख्य लाभ है और कुछ मामलों में यह दवाई दूसरी दवाइयां के साथ लगाकर भी दी जाती है। 

Nurokind OD Tablet ka estmaal kab kiya jata hai

1) नीचे दिए गए मामलों में यह दवा मुख्य रूप से लाभ पहुंचाती है।

* डायबिटिक न्यूरोपैथी के दौरान लाभ पहुंचाना इस दवा का मुख्य काम है। 

* मेगालोब्लास्टिक एनीमिया के दौरान भी इस दवा का सेवन करने से मरीज को फायदे देखने को मिलते हैं। 

* न्यूरोपैथी के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। 

जानिए : सेप्टिलिन सिरप 

2) आइए अब इस दवा से जुड़े कुछ अन्य लाभ जानते हैं।

* यदि किसी व्यक्ति के शरीर में पोषण की कमी है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है। 

* एनीमिया के मरीजों को भी इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। 

* यदि किसी व्यक्ति को भूख न लगने की समस्या हो गई है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकता है।

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट के साइड इफैक्ट्स क्या है?

इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट का सामना भी करना पड़ सकता है। जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी अपने शरीर में महसूस होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

Benefits and Side-effects of Nurokind OD Tablet

* इस दवा को लेने से दस्त लगने की समस्या हो सकती है। 

* इसका उपयोग करने से सिर दर्द भी हो सकता है। 

* यदि जरूरत से ज्यादा मात्रा में इसका सेवन कर लिया जाए तो भूख न लगने की समस्या भी हो जाती है।

* मतली भी इस दवा को लेने से लग सकती है।

ध्यान दे : एप्टिवेट सिरप

* इस दवा का इस्तेमाल करने से कई मामले में उल्टी लगने की समस्या भी देखी गई है। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से पेट में सूजन भी आ सकती है।

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट को किन बीमारियों के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए?

बहुत सी बीमारी ऐसी भी है जिनके दौरान इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा यह आपको हानिकारक साइड इफेक्ट दिखाने के लिए जानी जाएगी। नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों की सूची दे रहे हैं। 

Nurokind OD Tablet kon see bimariyon me nahi estmaal nahi kari jati hai

* पॉलीसिथिमिया वेरा से ग्रसित व्यक्ति को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

* आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करना हानिकारक साबित हो सकता है। 

यह भी पढ़े : न्यूरोकाइंड गोल्ड इंजेक्शन

* गुर्दे की बीमारी के दौरान भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। 

* Leber Congenital Amaurosis की बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति भी इस टैबलेट को न है।

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट के विकल्प

बाजार में आपको इस दवा की कुछ विकल्प भी मौजूद मिल जाएंगे जिन का इस्तेमाल आप इस दवा की गैर मौजूदगी में कर सकते हैं। लेकिन विकल्प का इस्तेमाल कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि ऐसी परिस्थितियों में यह आपको साइड इफेक्ट भी दिखा सकते हैं। इसीलिए यदि आप विकल्पों का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले डॉक्टर से पूछे।

आप यह भी पढ़ सकते है : मेफ्टाल स्पास इंजेक्शन 

न्यूरोकाइंड ओडी इंजेक्शन 

मेथीकोबल 500 एमसीजी इंजेक्शन 

कीनुरोन फोर्ट इंजेक्शन 

मेगान्यूरॉन इंजेक्शन 

लिंक से जानकारी हासिल करे : झंडू बाम

मी 12 इंजेक्शन 

नर्वज़ बी 12 इंजेक्शन 

नर्वअप इंजेक्शन 

रेस्नर इंजेक्शन 

एमई 12 फोर्ट इंजेक्शन 

रेजुनेक्स इंजेक्शन 

अलामिन इंजेक्शन 20 एमएल 

मेट बी12 500 एमसीजी इंजेक्शन 

ध्यान दे : लोक्सोफ़ 750 एमजी टैबलेट

ओविट प्लस 500 इंजेक्शन 

कोबालन प्लस इंजेक्शन 

अल्फाकोबल 500 इंजेक्शन 

नर्विसुन इंजेक्शन 

HI कोबाल इंजेक्शन 

नुराइट इंजेक्शन 

यह भी पढ़े : आदिवासी हर्बल हेयर ऑयल 

रेजुनुरोन इंजेक्शन 

ट्राइनर्व 500 इंजेक्शन 

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट से संबंधित सावधानियां

यदि आप इस टैबलेट को इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी की आवश्यकता होती है। यदि यह सावधानियां नहीं बरती जाती है तो आपको भविष्य में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हम नीचे आपको इस टैबलेट से संबंधित सभी सावधानियां के बारे में बताने जा रहे हैं। 

Safety Advice for Nurokind OD Tablet

* यदि आपको इस टैबलेट में मौजूद किसी भी घटक से किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो आपको पहले डॉक्टर का अवश्य बता देना चाहिए।

* इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसकी एक्सपायरी डेट की जांच करनी चाहिए। 

यह भी पढ़े : स्पोरिडेक्स सी.वी. 750 टैबलेट 

* हमेशा ही इस दवा का इस्तेमाल निर्धारित खुराक में ही करना चाहिए जितनी खुराक डॉक्टर बताता है उतनी ही मात्रा में इसकी खुराक ली जानी चाहिए यदि आप उससे ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो हो सकता है यह आपको साइड इफेक्ट दिखा दे।

* आपको कभी भी दवा को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए आपको इसका पूरा कोर्स करने के बाद ही छोड़ना चाहिए पूरे कोर्स की अवधि के बारे में आपका डॉक्टर बता सकता है। 

जानिए : मेट्रोगिल सस्पेंशन

* यदि आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ना तो शराब पीनी चाहिए और न ही धूम्रपान करना चाहिए।

न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह है आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। हम आपको यहां पर यह चेतावनी देना चाहते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। क्योंकि हम किसी भी प्रकार से इस लेख की चिकिसीय पुष्टि नहीं करते हैं। हमने इस लेख को विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है।

You may also like

Leave a Comment