Home » नॉर्मेक्सिन टैबलेट(Normaxin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

नॉर्मेक्सिन टैबलेट(Normaxin Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको नॉर्मेक्सिन टैबलेट के उपयोग के साथ इस दवा के सभी दुष्प्रभावों के बारे में भी बताएंगे। आइए शुरुआत करते है इस लेख की।

नॉर्मेक्सिन टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Normaxin Tablets In Hindi)

किसी भी दवा के बारे में जानने के लिए सबसे उपयोगी बात यही होती है कि उस दवा के इस्तेमाल किन रोगों के इलाज लिए किया जाता है। इसके अलावा हम आपके यहां पर इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में संपूर्ण जानकारियां देने जा रहे हैं कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • इस दवा के सेवन से पेट दर्द की समस्या दूर की जा सकती है। क्योंकि यह बहुत ही सरलता से गैस पास होने देता है।
  • इस दवा को इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पेट में दर्द, ऐंठन, सूजन और डायरिया या कब्ज जैसे लक्षण शामिल होते हैं।
  • विपुटीशोथ की समस्या भी इस दवा के उपयोग से दूर की जा सकती हैं।
  • यह दवा पेट में अल्सर के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
  • इस दवा के इस्तेमाल में मांसपेशियों अचानक होने वाली ऐंठन से भी राहत पाई जा सकती है। 

ध्यान दें: Telmisartan 40 mg uses in hindi

नॉर्मेक्सिन टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Normaxin Tablets In Hindi)

हम जब हम इस दवा की सभी संभव उपयोगों के बारे में जान चुके हैं तो हमारे लिए यह जरूरी है कि हम इस दवा के सभी दुष्प्रभावों पर भी एक नज़र डाल लें।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा को लेने से पेशाब करने में कठिनाई होती है।
  • इसको लेने से नजर धुंधली हो जाती है।
  • इसके इस्तेमाल से मिचली भी आती है।
  • घबराहट होना इसके आम दुष्प्रभाव में से एक है।
  • कब्ज की समस्या भी इस दवाई का आम दुष्प्रभाव है।
  • इस दवा को लेने से मस्तिष्क और शारीरिक गतिविधियों के तालमेल में दिक्कत होती है।
  • इस दवा का सेवन करने से शरीर में कमजोरी आ सकती है।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से चक्कर भी आते है।
  • इस दवा का सेवन उलझन भी उत्पन्न कर देता है।
  • इस दवाई को लेने के बाद मनुष्य को बहुत अधिक नींद आती है।
  • इस दवा को लेने से मुंह में सूखापन बना रहता है।

यहां पर सबसे अधिक ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह सभी दुष्प्रभाव स्थाई नहीं होते हैं और थोड़े वक्त के बाद ही चले जाते हैं। लेकिन यदि यह दुष्प्रभाव आपको लंबे समय तक बने हुए हैं तो यह समस्या का कारण बन सकते हैं। इसीलिए आप डॉक्टर अवश्य दिखा लें।

इसके अलावा आप यहां पर zifi 200 uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक तथा अति महत्वपूर्ण जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

नॉर्मेक्सिन टैबलेट की सेवन विधि – (Dosage of Normaxin Tablets In Hindi)

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आपको किस रोग में इसकी कितनी मात्रा लेनी है तो यह सलाह आपको डॉक्टर द्वारा ही दी जाएगी। क्योंकि डॉक्टर आपकी स्थिति के साथ ही आपकी आयु भी देखेगा। लेकिन हम आपको इसकी सामान्य सेवन विधि के बारे में अवश्य बता सकते हैं।

Normaxin-Tablets-ki-sevan-vidhi

बाजार में यह दवाई गोली के रूप में मौजूद है इसके लिए यह सलाह दी जाती है कि यह गोली के रूप में ही सीधी निगली जाए। इसे तोड़कर या पीसकर न खाया जाएं। यह दवा गोली के रूप में ही असर करती है। इस दवा का प्रभाव 8 से 10 घंटे तक बना रहता है।

यह भी पढ़े: Diclofenac tablet uses in hindi

नॉर्मेक्सिन टैबलेट के लिए बरते ये सावधानी – (Take These Precautions For Normaxin Tablets In Hindi)

यदि आप इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको कई सावधानियां को बरतने की आवश्यकता होगी। वहीं कुछ बीमारियां ऐसी है जिनके रोगियों को इस दवाई का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। 

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर montair lc tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • काले मोतियाबिंद के रोगियों को इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति को आंतों में सूजन की समस्या बनी हुई है वह भी इस दवाई का इस्तेमाल न करें।
  • यदि किसी व्यक्ति का प्रोस्टेट बढ़ा हुआ है तो उसे इस दवाई को नहीं लेना चाहिए।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले इसमें मौजूद ड्रग्स की जानकारी ले। यदि आपको उनमें से किसी से भी एलर्जी है तो इस दवा का सेवन न करें। 
  • एनाफ्लैटिक शॉक की स्थिति वाले मरीज को भी इस दवाई के सेवन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।
  • गर्भवती महिला इस दवा का इस्तेमाल तो कर सकती हैं। लेकिन यदि उन्हें अपने भीतर कुछ भी दुष्प्रभाव महसूस हो तो उन्हें इसका सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए। अपनी डिलीवरी के बाद वह इस दवा का इस्तेमाल फिर से शुरू कर सकते हैं। 
  • गर्भवती महिलाओं की ही भांति धात्री महिलाओं को भी इस दवा के इस्तेमाल से कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन कुछ स्थितियों में यदि ऐसा होता है तो धात्री महिलाओं को इस दवा का सेवन बंद कर देना चाहिए। 
  • सबसे सामान्य सावधानी जो किसी भी दवाई को लेते वक्त बरतनी चाहिए वह यह है कि किसी भी दवाई को लेने से पहले उस दवा की एक्सपायरी डेट अवश्य जांच लेनी चाहिए।

आप यहां पर इन सभी दवाइयां के बारे में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख जानकारी से परिपूर्ण लगा होगा। साथ ही हम आपसे यह आग्रह भी करना चाहते हैं कि किसी भी दवाई का उपयोग बिना डॉक्टर से सलाह किए नहीं करना चाहिए।

इसीलिए यदि आप भी नॉर्मेक्सिन टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते है तो किसी डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

You may also like

2 comments

Ankit फ़रवरी 20, 2024 - 6:28 अपराह्न

Normaxin Tablet हमने यह जाना है कि इस दवा के उपयोग से कब्ज से संबंधित समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि क्या वाकई में ऐसा हो सकता है कि Normaxin Tablet के उपयोग से बिना किसी साइड इफेक्ट के हम कब्ज संबंधित समस्या से निजात पा सके ?

Reply
Mamta अप्रैल 24, 2024 - 6:20 अपराह्न

पेट में दर्द होने की स्थिति में इस दवा का उपयोग करने से पेट में होने वाले दर्द की समस्या से राहत पाई जा सकती है ऐसा हमने इस लेख में जाना है हम जानना चाहते हैं कि यह दावा बाजार में किस मूल्य पर उपलब्ध करवाई गई है ?

Reply

Leave a Comment