आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी टैबलेट के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसका बिना डॉक्टर के पर्चे के मिलना संभव नहीं है। इसके बहुत से प्रयोग हैं साथ ही हम आपको इस टैबलेट के साइड इफेक्ट के बारे में भी बताएंगे इस टैबलेट का नाम नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट है।
नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट के लाभ
हम पहले भी बता चुके हैं कि इस दवा से एक से ज्यादा लाभ होते हैं। और इस दवा की खास बात है कि आप इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं कर सकते हैं।
इस दवा को लेने से पेट से संबंधित समस्याओं से निजात मिलता है। नीचे हम आपको इसके सब इस्तेमालों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
यह भी पढ़ें:- Enteroquinol tablet uses in hindi
नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट के उपयोग
आइए अब जानते हैं कि इस टैबलेट को कब-कब इस्तेमाल किया जा सकता है और यह कौन सी बीमारी में अपना असर दिखाती है।
- इस दवा को इस्तेमाल करने से पेट का इंफेक्शन ठीक हो जाता है।
- इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद ट्रैवलिंग के दौरान होने वाली डायरिया से भी छुटकारा मिलता है। कुछ लोगों को ट्रैवल करते वक्त चक्कर महसूस होता है उल्टी महसूस होती है उन्हें इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अमीबायसीस के रोगियों को भी इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
- जिआड्रिएसिस वाले मरीजों को भी इस दवा का इस्तेमाल करने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी जाती है।
इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर Ascorbic acid tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट के साइड इफैक्ट्स
जहां इस दवा को लेने के बहुत से फायदे हैं वहीं इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं नीचे हम आपको इन सभी के बारे में बता रहे हैं।
- हो सकता है कि आपकी त्वचा पर लाल चक्कते हो जाए या फिर आपको हल्की खुजली का एहसास भी हो सकता है।
- इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद सिर दर्द भी होता है।
- चक्कर आने की समस्या इस दवा की आम साइड इफेक्ट्स में गिनी जाती है।
- इस दवा को इस्तेमाल करने से उल्टी भी आती है।
- यदि आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता हैं आपके पेट में ऐंठन या फिर दर्द का एहसास हो।
- इस दवा का इस्तेमाल करने से व्यक्ति को कब्ज भी हो जाता है।
- इस दवा को उपयोग करने के बाद मुंह सूखने की समस्या भी होती है।
- इस टैबलेट को लेने से एसिडिटी या फिर हार्ट बर्न जैसी समस्याएं भी होने लगती है।
- इस दवा को लेने के बाद हो सकता है कि आपको खाने पीने की चीजों में धातु का स्वाद महसूस होने लगे मतलब कि इस दवा का इस्तेमाल करने से आपकी स्वाद में बदलाव आता है।
- इस दवा को लेने के बाद भूख लगना कम हो जाता है साथ ही कमजोरी का एहसास भी होने लगता है।
नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट को निम्न दवाओं के साथ नहीं इस्तेमाल करें
नीचे बहुत सी दवाई के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर आपको बहुत ज्यादा गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कुछ दवाओं के साथ लेने पर इसके मध्यम से देखने को मिलते हैं।
हम आपको सलाह देंगे कि नीचे दिए गए सूची वाली दवा के साथ इस दवा का इस्तेमाल न करें। नीचे जो दवाई दी जा रही है उनके साथ इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है ऐसा करने से आपको गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले।
क्विनिडाइन
- नैटकार्डिन 100एमजी टैबलेट 10एस
- क्विनिडाइन टैबलेट 10S
- डिसोपाइरामाइड
- नॉरपेस 100 एमजी कैप्सूल
- डिसोपाइरामाइड कैप्सूल
वारफरिन
- वार्फ 5 टैबलेट (30)
- वार्फ 1 टैबलेट (10)
- यूनीवार्फिन 1 टैबलेट
- वार्फ 2 टैबलेट (15)
एस्किटालोप्राम
- सेंस्प्रैम 10 एमजी टैबलेट
- सिलेंट्रा 5 टैबलेट
- एस्टारम ईएस फोर्ट टैबलेट
- सिलेंट्रा 10 टैबलेट
प्रेडनिसोलोन
- ओम्नाकॉर्टिल 10 टैबलेट डीटी
- ओम्नाकॉर्टिल 2.5 टैबलेट डीटी
- किडप्रेड सिरप
- ओम्नाकॉर्टिल 20 टैबलेट डीटी
अताज़ानवीर
- सिंथिवन टैबलेट
- अटाविर कैप्सूल
- एटाजोर 200 कैप्सूल
- एटेज़ोर 300 कैप्सूल
केटोकोनाजोल
- केन्ज़ लोशन
- केटोस्टार एंटी डैंड्रफ लोशन
- K2 ज़ोल साबुन
- केटोस्टार क्रीम
सिमेटिडाइन
- एसिटैक 300 टैबलेट
- सिमेटिडाइन टैबलेट
- वारफरिन
- वार्फ 5 टैबलेट (30)
- वार्फ 1 टैबलेट (10)
- यूनीवार्फिन 1 टैबलेट
- वार्फ 2 टैबलेट (15)
इस दवा को निम्न दवाओं के साथ लेने के बाद व्यक्ति को मध्यम साइड इफेक्ट देखने को मिलते हैं।
- साइक्लोस्पोरिन
- साइक्लोम्यून 0.1% आई ड्रॉप
- साइक्लोम्यून 0.05 % आई ड्रॉप
- इमिनोरल 100 कैप्सूल
- सैंडीममुन न्यूरल सिरप 50 मि.ली
- एस्पिरिन
- मेटफोर्मिन
- ग्लूकोनोर्म एसआर 1जी टैबलेट
- ग्लूकोनोर्म एसआर 500 टैबलेट
- एक्सरमेट एसआर 1000 टैबलेट (15)
- एक्सरमेट 500 एसआर टैबलेट (15)
- एथीनील एस्ट्रॉडिऑल
- क्रिसान्टा टैबलेट
- क्रिसान्टा एलएस टैबलेट
- यास्मीन टैबलेट
- यामिनी टैबलेट (10)
- प्रोबेनेसिड
- बेनसिड 500 एमजी टैबलेट
- डैक्स एलए 500 टैबलेट
- एपीसी टैबलेट
- एम्पिलोंग डीएस टैबलेट
- फेनोबार्बिटल
- गार्डेनल सिरप 100 मि.ली
- गार्डेनल 30 टैबलेट (20)
- गार्डेनल 60 टैबलेट (30)
- गार्डनल 30 टैबलेट (30)
ध्यान दें:- Nicip plus tablet uses in hindi
नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट को किन परिस्थितियों में न लें?
कुछ बीमारियां ऐसी है जिनके दौरान इस दवा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए अन्यथा आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
- लीवर के रोगियों को इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- जिस व्यक्ति की दिल की धड़कन नियमित नहीं रहती उसे भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- गुर्दे की बीमारी वाले व्यक्ति को भी इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- जिस व्यक्ति को गुर्दे में कैंसर है उसे भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- न्यूरोपैथी वाले व्यक्ति को भी यह सलाह दी जाती है कि वह इसका इस्तेमाल नहीं करें।
- जिस व्यक्ति को शराब की लत है उसे भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में विशेष प्रकार के आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं।
निष्कर्ष
नॉरफ्लोक्स टीजेड टैबलेट के बारे में लिखे गए इस लेख को चिकित्सीय सलाह न मानते हुए सामान्य जानकारी के उद्देश्य से ही पढ़े। यदि आपको इस लेख में दिए गए किसी भी तथ्य से किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।
हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। इसीलिए यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पहले डॉक्टर से सलाह करें।
4 comments
पहले मुझे इंफेक्शन हुआ था तो उसे दौरान मुझे अच्छे से कोई दवा नहीं मिले थे तो किसी व्यक्ति से मैं मिला तो उसने मुझसे पूछा कि यह आपका किस चीज का इंफेक्शन है तो मैंने उसको बताया था उसने मेरे को इस दवा का नाम बताया तो मैं इसे मेडिकल स्टोर से लेकर आया और फिर मेडिकल स्टोर से लेकर आने के बाद मैंने अपने गांव वाले डॉक्टर से चेक भी करवाया फिर उसने मेरे को एक एमबीबीएस डॉक्टर के पास भेजा मैंने उसको वह दवा दिखाई नाम बताया उसने यह दवा लेने को बोल दिया बोला कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसका फायदा ही फायदा है
पहले मुझे कांच लगा हुआ था पैर में तो मैंने वह गौर ना करते हुए मैंने वह ऐसे ही छोड़ दिया फिर उसके बाद मुझे कुछ समय बाद चक्कर से आने लगे मैं डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर बोला कि यह आपकी कमजोरी के कारण है कमजोरी का कारण क्या था कि जहां पर मेरा कांच लगा हुआ था वहां से वह मांस गलता हुआ जा रहा था मैं डॉक्टर को दिखाया कि यह मानस गलता हुआ जा रहा है तो डॉक्टर ने देखा तो उसमें कांच था जो कि वह मेरे मांस को गला रहा था तो फिर उसके बाद डॉक्टर मुझे इस दवा का उपयोग करने के लिए बोला फिर मैं इस दवा का उपयोग किया तो उससे मेरा घाव भी भर गया वह दर्द भी ठीक हो गया
बारिश के कारण मैं नहा रहा था तो इस दौरान में बारिश के पानी से रिपट गया तो मेरी पीठ पर बहुत गहरी अंदरूनी चोट आई तो चोट आने के कारण मेरी पीठ में बहुत दर्द होने लगा मैं डॉक्टर के पास गया डॉक्टर ने मुझे पीठ की दवाई दे दी लेकिन उसे मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ा फिर किसी भाई ने मेरी मदद की वह मदद रोड पर चलते वक्त भी मैं जब भी रोड पर जा रहा था तो मैं अपनी पीठ को पकड़ कर जा रहा था तो उसे भाई ने पूछा कि आपकी पीठ पर क्या हुआ तो मैंने उसको बताया तो उसने मेरे को इस दवा का बताया तो मैं इसका उपयोग किया मुझे फायदा है अब मेरी पीठ से दर्द चला गया
इस दवाई के बारे में अच्छा बताया है इस दवाई की जानकारी बहुत अच्छी दी है इस दवाई का कोई साइड इफेक्ट नहीं है हमेशा फायदा करती है अगर हम इसको अच्छे समय से सही समय से लें तो समय पर लेने के नियम होते हैं दवा को दवा लेने के लिए डॉक्टर से पूछना चाहिए कि किस समय दवा लेनी चाहिए कोई भी दवा अगर हम अपने लिए ले रहे हैं किसी बीमारी के लिए ले रही हैं या किसी दर्द के लिए ले रहे हैं तो मैं डॉक्टर से पूछ कर लीजिए कि यह किस समय लेनी है डॉक्टर आपको दवाई तो अच्छी बताया बट आपको लेने का समय नहीं पता होगा तो इसलिए कोई भी दवा लो तो डॉक्टर से पूछ कर लीजिए धन्यवाद