आज के वक्त में विज्ञान ने इतनी अधिक प्रगति कर ली है कि लोग इंटरनेट से देखकर ही दवाइयां लेने लगे हैं। लेकिन स्वास्थ के मामले में आपको इंटरनेट पर विश्वास नहीं करते हुए किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। आप इंटरनेट को सामान्य जानकारी के लिए अवश्य इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन इंटरनेट को देखकर किसी दवा का सेवन करना ठीक नहीं होगा। हालांकि यदि आप चाहे तो डॉक्टर के बाद लिखे जाने के बाद आप किसी दवा के बारे में इंटरनेट के द्वारा पुष्टि अवश्य कर सकते हैं। आइए आज के इस लेख में हम आपको निसिप टैबलेट के बारे सामान्य जानकारी प्रदान करते हैं।
निसिप टैबलेट क्या है? – (What is Nicip Tablet In Hindi)
आगे बढ़ने से पहले यह जान लेना उचित होगा कि आखिर निश्चित टैबलेट है क्या? वैसे तो हम आपको इसके विभिन्न उपयोगों के बारे में बताएंगे लेकिन यहां पर हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह एक दर्द निवारक दवा है।
इतना जानने के बाद आपको इस बात का अंदाजा हो गया होगा कि आपको इसका उपयोग कब करना है।
इसके साथ-साथ आप यहां पर levofloxacin tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयों के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
निसिप टैबलेट के उपयोग और फायदे – (Uses and Benefits of Nicip Tablet In Hindi)
यह भी एक ऐसी दवा है जिसका उपयोग एक से अधिक रोगों में किया जाता है। यहां पर हम आपको इसके कुछ खास उपयोगों के बारे बताने जा रहे है।
- इस दवाई का उपयोग सिर दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है।
- महिलाएं इस दवा का उपयोग मासिक धर्म में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए कर सकती हैं।
- मासिक धर्म के दौरान होने वाले बुखार से भी इस दवा के द्वारा छुटकारा पाया जा सकता है।
- दांत में दर्द होने की स्थिति में भी इस दवा का उपयोग अच्छा साबित होता है।
- यदि कोई व्यक्ति जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो वह इस दवाई का सेवन कर लाभ उठा सकता है।
- लोग इस दवाई का उपयोग कान दर्द मे राहत पाने के लिए भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: Zifi 200 uses in hindi
निसिप टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side Effects of Nicip Tablet In Hindi)
इस दवाई के जितने फायदे देखने को मिलते हैं उतने ही इसके दुष्प्रभाव भी हैं। हालांकि यह दुष्प्रभाव काफी लंबे समय तक देखने को नहीं मिलते हैं। जैसे ही आप इस दवा का सेवन बंद कर देंगे तो आपको इसके दुष्प्रभावों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
इसके अलावा आप यहां पर zifi 200 uses in hindi में विशेष प्रकार की रहस्यमई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं शारीरिक संक्रमण की समस्या से निजात पा सकते हैं।
- बहुत से मामलों में इस दवा का सेवन करने के बाद मरीज का जी मिचलाने की समस्या देखी गई है।
- इस दवा को लेने के बाद आपको लूज मोशन भी लग सकते हैं इसीलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।
- अक्सर इस दवा का सेवन करने के बाद शरीर पर लाल रंग के चकत्ते हो जाते हैं।
- कुछ मरीजों को इसका सेवन करने से उल्टियां भी आती है।
- रैशेज होना इस दवाई के सेवन के बाद होने वाले आम दुष्प्रभाव में से एक है।
यहां हम आपको यह बात बता देना चाहते हैं कि यह दुष्प्रभाव सभी लोगों में देखने को नहीं मिलते हैं। कुछ मरीजों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यदि आपको इन साइड इफेक्ट्स का सामना काफी लंबे समय तक करना पड़े तो उचित यह होगा कि आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। क्योंकि बहुत लंबे समय तक इन साइड इफेक्ट्स का रहना गंभीर बीमारी को जन्म दे सकता है।
ध्यान दें: Omeprazole capsules uses in hindi
निसिप टैबलेट के सेवन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां – (Precautions to be Taken While Taking Nicip Tablet In Hindi)
ऐसी बहुत सी सावधानियां है जिन्हें आपको प्रत्येक टैबलेट में इस्तेमाल के दौरान बरतनी चाहिए। लेकिन कुछ सावधानियां ऐसी भी है जिन्हें आपको खासतौर से निसिप टैबलेट के सेवन के दौरान ही बरतनी चाहिए। यहां पर हम आपको दोनों एक प्रकार की सावधानियों के बारे में बताने जा रहे है।
हम चाहते हैं आप यहां पर cheston cold tablet uses in hindi में अदभुत जानकारियां हासिल करें।
- सबसे पहले किसी भी दवा का सेवन करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट देखना बहुत आवश्यक होता है।
- ऐसी महिलाएं जो गर्भधारण करने का प्रयास कर रही है इस दवा का सेवन न करें।
- गर्भवती महिलाओं को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए खासकर गर्भावस्था के तीसरे माह में इस दवाई का सेवन बिलकुल भी नही करना चाहिए।
- यदि आप एक ऐसी महिला है जो अपने बच्चे को दूध पिला रही है तो आप इस दवा का सेवन बिलकुल भी न करें। ऐसी महिला को खासतौर से इस दवा से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
- इस दवाई का सेवन करने के बाद बहुत अधिक नींद आती है और सुस्ती का अनुभव होता है। इसलिए बेहतर यह होगा आप इस दवाई को सेवन ड्राइविंग करते वक्त या फिर ड्राइविंग करने से कुछ देर पहले ना करें।
- किसी भी दवाई को लेते वक्त उसके साथ शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह कई दुष्परिणाम दिखा सकता है।
यहां पर कुछ सावधानियां ऐसी भी बताई गई है जो आपको सिर्फ इस टैबलेट के इस्तेमाल के दौरान ही नहीं बल्कि किसी भी दवाई के इस्तेमाल के दौरान बरतनी चाहिए।
इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर पेट से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए unienzyme tablet uses in hindi में उपयोगि तथा महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।
निसिप टैबलेट को इस्तेमाल करने का तरीका – (How to Use Nicip Tablet In Hindi)
यदि आप इस दवाई का सेवन करना चाह रहे है तो डॉक्टर के बताएं अनुसार ही करें। लेकिन यहां हम आपको इसके उपयोग के सामान तरीके बता रहे हैं।
- इस दवाई का सेवन पानी के साथ ही करें।
- इस दवाई का सेवन भोजन करने के पश्चात ही करें अन्यथा आपके पेट की समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं।
- ज्यादा लंबे समय तक इसका सेवन नियमित रूप से करने पर आपको कई दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है।
आप यहां पर हमारे द्वारा दी हुई इन सभी दवाइयों के बारे में बेहतर जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
- Cipla tablet uses in hindi
- Fluconazole tablet uses in hindi
- Aldigesic p tablet uses in hindi
- Dulcoflex tablet uses in hindi
- Evion 400 uses in hindi
निष्कर्ष – (Conclusion)
हमारा इस लेख को लिखने का उद्देश्य किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह देना नहीं है। यह लेख तमाम लोकोक्तियों को एकत्रित करके मात्र सामान्य जानकारी को अपने पाठकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिखा गया है। यदि आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं और चिकित्सीय सलाह चाहते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
2 comments
हमने यहां पर इस दवा के बारे में बहुत सी उपयोगी बातें जानी है इस दवा के उपयोग से मासिक धर्म में होने वाले बुखार की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है हमारे मन में यह सवाल है कि क्या चलते मासिक धर्म के दौरान दवाई का उपयोग करना शरीर के लिए उचित है या नहीं ?
Nicip Tablet का प्रयोग यदि सर के दर्द की समस्या के लिए किया जाए तो यह दावा कितनी देर में सर दर्द की समस्या से निजात दिला सकती है अथवा इस दवा का असर कितनी देर में शुरू हो जाता है ??