Home » नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

यह लेख आपको नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में बताएगा। आइए इस लेख की शुरुआत करते है।

नेक्सिटो प्लस टैबलेट के उपयोग

आइए जानते हैं कि इस टैबलेट के उपयोग क्या-क्या है जिससे कि आप जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके।

* मानसिक रोग के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है।

* किसी भी प्रकार की चिंता से यदि आपकी तबीयत खराब हो रही है तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

nexito plus tablet

नेक्सिटो प्लस टैबलेट के साइड इफेक्ट्स 

जिस भी दवा के उपयोग होते हैं उसके कोई ना कोई साइड इफेक्ट तो होते ही हैं। ऐसे बहुत कम दवाइयां हैं जिनमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होते। इसी क्रम में हम आपको इस टैबलेट के साइड इफेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। 

* अनियंत्रित शारीरिक गतिविधि का सामना करना पड़ सकता है। 

* देर से स्खलन की समस्या होती है।

ध्यान दे : “सेप्टिलिन टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत”

* सेक्स की इच्छा में कमी हो सकती है।

* आपको उलझन का एहसास हो सकता है। 

nexito plus tablet ke benefits and side effects

* हो सकता है इस दवा को लेने के बाद आपकी याददाश्त बिगड़ जाए। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने से डायरिया की समस्या भी हो सकती है। 

* इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको बहुत ज्यादा सुस्ती का एहसास भी हो सकता है। 

* कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें इस दवा को लेने के बाद बहुत ज्यादा थकान का एहसास होता है। 

* अनोर्गास्मिया यानी कि ऑर्गेज्म घट जाने की समस्या होती है। 

* उल्टियां भी लग जाती है।

* मिचली आने की समस्या भी हो जाती है।

नेक्सिटो प्लस टैबलेट इन दवाओं के साथ दुष्प्रभाव दिखाती है?

कुछ दवाओं के साथ इन दवाओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यदि उनके साथ यह दवाएं ली जाती हैं तो यह आपको साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है। हम आपको उन दवाओं की सूची दे रहे हैं जिनके साथ इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

डिगॉक्सिन

 लैनॉक्सिन टैबलेट

 लैनॉक्सिन सिरप 

जानिए : इवेर्मेक्टोल 12mg टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

डिक्सिन पेड ओरल सॉल्यूशन

 डिगॉक्सिन टैबलेट 

सिमेटिडाइन

safety

 एसिटैक 300 टैबलेट 

सिमेटिडाइन टैबलेट 

लिथियम

 इंटेलिथ 300 टैबलेट

 इंटेलिथ सीआर 450 टैबलेट 

लाइकैब टैबलेट

 लाइकैब 400 एक्सएल टैबलेट

नेक्सिटो प्लस टैबलेट के विकल्प

मार्केट में आपको इस दवा के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे लेकिन विकल्पों की ओर हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही रुख करना चाहिए  नीचे हम आपके इसके सभी विकल्पों की सूची देने जा रहे हैं। 

* फेलिज़ एस प्लस 0.5 मिलीग्राम/5 मिलीग्राम टैबलेट

टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा

* रेक्सिप्रा प्लस टैबलेट

इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा

* स्टालोपाम मिनिप्लस टैबलेट

यह भी पढ़े : कॉम्बिफ्लेम टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक

ल्यूपिन लिमिटेड द्वारा

* एज़ीपाम प्लस 5 टैबलेट

nexito plus tablet ka upyog kase kiya jata hai

एरिस लाइफसाइंसेज लिमिटेड द्वारा

* एस-वोसिटा एच टैबलेट

शाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा

* गैलोप प्लस 5mg टैबलेट

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा

* जॉयकॉम प्लस 0.5 मिलीग्राम/5 मिलीग्राम टैबलेट

सैफ्रॉन थेरेप्यूटिक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एस सिटाडेप प्लस टैबलेट

सिप्ला लिमिटेड द्वारा

आप यह भी पढ़ सकते है : न्यूरोकाइंड फोर्ट टैबलेट के उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* एक्स्टैज़ 5mg टैबलेट

मेडली फार्मास्यूटिकल्स द्वारा

* टैलोप्रेक्स प्लस 5 मिलीग्राम टैबलेट

अरीना लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एसीज़ा-प्लस 0.5mg/5mg टैबलेट

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड द्वारा

* सिटाजॉय सी 0.5 मिलीग्राम/5 मिलीग्राम टैबलेट

विंग्स बायोटेक लिमिटेड द्वारा

* नेक्सिपैम प्लस 5 टैबलेट

एस्ट्रोडिन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : लेवोफ़्लॉक्स 750 उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* लोप्राज़ैम एलएस 0.5mg/5mg टैबलेट

हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड द्वारा

* सोलोलिव प्लस 0.5mg/5mg टैबलेट

nexito plus tablet se kya hota hai

एलिसिया लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एल्प्राम एच 0.5एमजी/5एमजी टैबलेट

साइकोजेन कैपटैब द्वारा

* क्लोराम प्लस टैबलेट

सिमिक फार्मास्यूटिकल्स द्वारा

* एक्सिलोप्राम फोर्ट 0.5mg/5mg टैबलेट

एक्सिज़न लाइफसाइंसेज एलएलपी द्वारा

* टैलोरोक्स प्लस 5 टैबलेट

एरिएंट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* ऑप्टील-सी 5 टैबलेट

ध्यान दे : शरीर के विभिन्न हिस्सों के लिए सर्वश्रेष्ठ दर्द निवारक जेल

एंग्लो-फ्रेंच ड्रग्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा

* अज़्जॉय प्लस 0.5mg/5mg टैबलेट

अज़्का फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एक्सिटोपैम एलएस 0.5mg/5mg टैबलेट

इनकॉर फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एन्ज़ायकेयर प्लस 0.5mg/5mg टैबलेट

4केयर लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे पर लिखे BDPC का मतलब क्या है?

* ट्रंक यू 0.5एमजी/5एमजी टैबलेट

काटज़ंग फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* ज़िफ़ पाम 0.5mg/5mg टैबलेट

आदि हेल्थ केयर द्वारा

* एस्नेक्स एलएस 0.5mg/5mg टैबलेट

एनाक्स लाइफसाइंस द्वारा

* एज़िलोपैम 0.5mg/5mg टैबलेट

जानिए : डॉक्टर के पर्चे में इस्तेमाल किए जाने वाले ODPC के बारे में संपूर्ण जानकारी

नॉर्लिस लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एसिटोम एलएस 0.5mg/5mg टैबलेट

रयोन फार्मा द्वारा

* लेक्सैटल सी 0.5mg/5mg टैबलेट

सेप्टालिस्ट लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* एसजॉय मिनी 0.5mg/5mg टैबलेट

जेंटेक हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

* स्ट्रेस्निल प्लस 0.5mg/5mg टैबलेट

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : डॉक्टर के पर्चे में LABD क्या है?

एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा

नोट: बिना डॉक्टर की सलाह के विकल्पों का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें यह हानिकारक साबित हो सकता है आपको इसे एक चेतावनी की तरह लेना चाहिए। 

नेक्सिटो प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत के बारे में लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा और अब आपको इस लेख से जुड़े सभी प्रश्नों के अपने उत्तर भी मिल गए होंगे। साथ ही हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यह लेख एक चिकित्सीय लेख नहीं है यदि आप किसी भी प्रकार की चिकित्सा परामर्श चाहते हैं तो आपको डॉक्टर से पूछना चाहिए।

You may also like

10 comments

dev जनवरी 29, 2025 - 4:32 अपराह्न

जब मैं इस टैबलेट को 2 महीने तक लिया तो चिंता काम करता है शुरुआत में सिर दर्द हुआ लेकिन डिप्रेशन के लिए अच्छी दवाई का किसी से डिप्रेशन खत्म हो जाता है और नींद भी अच्छी आने लगती है जो घबराहट होती है हमारे उसको भी थोड़ा हल्का करती है जिससे हमारे ब्लड सर्कुलेशन ज्यादा ना हो और हल्का चक्कर तो आता है लेकिन यह अच्छे से ठीक कर देती है इस टैबलेट से लेने फायदा है और अच्छा होता है तो कृपया नहीं कोई सी साइड इफेक्ट नहीं है

Reply
kulk जनवरी 29, 2025 - 4:33 अपराह्न

जब मैं इसे मेडिसिन को लेना शुरू किया था तो मुझे तनाव था तनाव बहुत कम हुआ टैबलेट को लेने से क्योंकि यह डिप्रेशन को भी खत्म कर देती है और जो एंजायटी और पैनिक अटैक के लिए अच्छा होती है से को लेने से नींद भी अच्छी आती है लेकिन बेचैनी भी होती है हल्की सी क्योंकि यह फायदा जल्दी करती है और यह उल्टी जब हमारे को आने लगते हैं तो हल्की आती है उसके बाद हमें थोड़ा-थोड़ा चक्कर आता है इसको लेने के बाद लेकिन यह अच्छा रिजल्ट देता है कुछ घंटे में अपना रिजल्ट ऐसा दे देती है कि वह दोबारा से बीमारी हो ना

Reply
manish जनवरी 29, 2025 - 4:34 अपराह्न

यह टैबलेट अच्छी है जब मैं बारिश में नहा रहा था तो मुझे सर दर्द होने लगा था मुझे घबराहट सी थी कि ताकि मुझे ज्यादा बुखार तेज ना हो जाए फिर मैं स्टेप टैबलेट का उसे किया तो यह अच्छे टैबलेट है यह बुखार भी ठीक कर देती है इससे कोई भी दिक्कत नहीं होती आज जो भी इंसान को टेंशन होती है तो इस दवा को ले सकते हैं क्योंकि इस इस दवा से टेंशन खत्म हो जाती है और कोई भी दिक्कत नहीं होती कृपया करके दवाई का उसे करके भरपूर मात्रा में उसे करें ताकि आपके शरीर के टेंशन भी खत्म हो आपके

Reply
kannu जनवरी 29, 2025 - 4:36 अपराह्न

जब मैं इस टैबलेट को लेना शुरू किया था तो मुझे हल्का सा चक्कर आया था लेकिन इससे को लेने जाना भूख भी कम लगती है और यह मानसिक रूप से अच्छा महसूस तो होने देती है लेकिन यह भूख को कम कर देती है जब मैं मैं यह डॉक्टर के कहने पर इस दवा का उपयोग किया था समय-सा नियम अनुसार डॉक्टर से पूछ कर इस दवा का उपयोग करना चाहिए नहीं तो नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दवा को लेने से अच्छा रिजल्ट तो मिलता है लेकिन किसी को नुकसान भी कर देती है क्योंकि यह दावा हर किसी को भी सूट नहीं करती है

Reply
kritika जनवरी 29, 2025 - 4:41 अपराह्न

जब मैं इस टैबलेट का उपयोग किया था तो यह अच्छा हुआ था जब मैं अपने कॉलेज में थी तो मुझे हल्की-फुल्की पहले से ही एलर्जी थी और जब उसे एलर्जी में खुजली जलन ज्यादा होने लगी तो मैं इस दवा का उपयोग किया तो तो मुझे हल्के फुल्के से चक्कर आए थे उल्टियां हुई थी लेकिन यह दावा 1 घंटे में ऐसा असर कर देती है कि दोबारा से वह बीमारी नहीं होती चाहे या बुखार के लिए लेते हो मोस्टली तो यह एलर्जी जलन खुजली के लिए होती है

Reply
ankita जनवरी 30, 2025 - 3:18 अपराह्न

यह दावा एंजाइटी के लिए फायदेमंद है बट शुरू में थोड़ा चक्कर आता है लेकिन यह अजय अच्छा फायदा देती है जब मैं इस टैबलेट को लिया तो मेरी नींद में अच्छा सुधार आया और जैसे मेरा मुंह सूखने लगा तो जो मेरे मुंह सूखने की समस्या थी वह भी इस दवा से हट गई कोई भी दिक्कत ना रही तो कृपया करके इस दवा को ले कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है डॉक्टर से ले डॉक्टर से दवा का समय नियम अनुसार पर्ची पर लिखवाया ताकि कोई भी दिक्कत ना हो तो कृपया करके इस दवाई को ले कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है

Reply
manish जनवरी 30, 2025 - 3:19 अपराह्न

जब मैं टैबलेट को लिया तो अच्छा फायदा मन दिखती है मेरा तनाव तनाव जो था उसमें मेरे को मदद मिली तक जब मैं इस टैबलेट को लिया जो भी जिस भी व्यक्ति को पैनिक अटैक आते थे तो यह पैनिक अटैक अच्छा फायदा देती है तो कृपया करके इस दवा को नहीं कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है यह दावा डिप्रेशन को भी कंट्रोल करती है इस दवा को टेंशन वाले आदमी भी ले सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है

Reply
papu जनवरी 30, 2025 - 3:21 अपराह्न

कोई भी दवा लेने से पहले डॉक्टर से जरूर पूछे क्योंकि हर दवा हर बीमारी की नहीं होती है हर बीमारी की हर दवा अलग-अलग होते तो कृपा करके कोई भी दवा ले तो डॉक्टर से पूछ कर ले किसी भी व्यक्ति के कहने पर कोईभी क्योंकि आजकल काफी फ्रॉड चल रहा है नकली दवाइयां भी बन रही है तो आजकल पता नहीं चलता लोगों को की ब्रांड में और नकली दवा में क्या फर्क है तो कृपा करके डॉक्टर से लेने डॉक्टर से पूछे कौन सी फार्मेसी अच्छी है जैसे अपोलो फार्मेसी से 1mg से आप मंगवा सकते हैं तो कृपा करके अच्छी दवा का इस्तेमाल करें और अपनी बीमारी को भगाए

Reply
rani जनवरी 30, 2025 - 3:22 अपराह्न

शुरुआत में जब मैं इस दवा को लिया था मुझे कमजोरी दिया महसूस हुआ लेकिन मेरे शरीर में इस दवा को एडजस्ट कर लिया अच्छे से कोई भी दिक्कत नहीं रही तो कृपा करके एंजायटी को कम करने में यह दावा मदद करती है हल्का सा सस्ती भी रखते लेकिन निर्देशों का पालन करते हुए दावा का इस्तेमाल करें ताकि कोई भी दिक्कत ना हो और कृपया करके अपने बीमारी को भगाने के लिए डॉक्टर से पूछ कर दवा को लें और कोई भी दिक्कत ना हो तो इसे यह दवा अच्छी है कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है कोई भी इसका दुष्प्रभाव नहीं है तो दवाई का भरपूर इस्तेमाल करो

Reply
nensi जनवरी 30, 2025 - 3:23 अपराह्न

अगर हम इस दवा को लेते हैं तो हमारी चिंता और जो भी अटैक आते हैं वह इस दवा से सही हुए रहते हैं क्योंकि कोई भी क्योंकि इस दवा से को अटैक नहीं आते तो कृपा करके इस दवा का इस्तेमाल करें लंबे समय तक आपको अच्छा शरीर फिट रहेगी कोई भी दिक्कत नहीं रहेगी लॉन्ग समय तक आपको आपकी बीमारी से यह दावा बचाएगी और कृपा करके इस दवाई का भरपूर इस्तेमाल करें कोई भी दिक्कत ना हो लेकिन किसी के कहने पर के कोई भी दवा ना ले बस यही आपसे प्रार्थना है धन्यवाद

Reply

Leave a Comment