नलपामारादि थाईलम तेल का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमतके बारे में उन लोगों के लिए जानना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है जो की पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटी में विश्वास करते हैं और इनका कई तरह से उपयोग भी करते हैं। बता दे कि यह तेल 1000 से भी ज्यादा जड़ी बूटियां को मिलाकर तैयार किया गया है। यह तेल केरल में खास तौर से तैयार किया जाता है और इसका इलाज आप बहुत से समस्याओं के दौरान कर सकते हैं तो आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
नलपामारादि थाईलम तेल का लाभ
क्या आपके मन में भी यह प्रश्न है इतनी सारी जड़ी बूटियां से तैयार किया गया यह तेल क्या लाभ पहुंचता होगा। तो बता दे कि इसे खासतौर से त्वचा की देखभाल के लिए ही तैयार किया गया है और यह आपके चेहरे से जुड़ी समस्या में ही फायदे पहुंचाने के लिए जाना जाता है। इसे लगाने के बाद आपको पिंपल्स नहीं होते हैं। इसके अलावा भी यह आपकी त्वचा को और कई प्रकार से हेल्दी दिखने में मदद करता है। यदि आप इस तेल की मालिश लगातार करते हैं तो यह आपकी स्किन को काफी ग्लोइंग दिखने में मदद करता है।
* इस तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं। इसके अलावा इस तेल में आपको विटामिन, मिनरल और पोषक तत्व मिलते हैं जो कि आपकी स्किन को काफी अच्छा रखने में मदद करते हैं।
नलपामारादि थाईलम तेल का उपयोग कब किया जाता है?
पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां द्वारा तैयार किया गया यह तेल काफी लाभप्रद साबित होता है। यह खास तौर से त्वचा के लिए तैयार किया गया है। आपके लिए यह जानना ज्यादा आवश्यक है कि आप त्वचा के किन-किन समस्याओं से निजात पाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
* मुंहासे के दौरान तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
* एक्जिमा के दौरान भी इस तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होगा।
* सेल्यूलाइट को हटाने में भी यह आपकी मदद कर सकता है।
ध्यान दे : द्राक्षारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत
* इस तेल की मालिश करने से रक्त संचार में भी सुधार होता है।
* क्योंकि इसमें लिनोलिक एसिड पाया जाता है यही कारण है कि यह आपकी त्वचा को पोषण देने का कार्य करता है और उसे नम भी बनाए रखता है।
* इस तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत में भी निखार आता है।
* सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से रक्षा करने में यह आपकी मदद कर सकता है। यह आपको सनबर्न की समस्या नहीं होने देता है।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : दवा 101: भारत के सामान्य उपचारों को समझना
* यदि इस तेल का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे त्वचा में चमक में आती है। क्योंकि यह आपकी स्किन से टैनिंग हटाने का कार्य कर सकता है।
* इस तेल के इस्तेमाल से बालों को लंबा भी किया जा सकता है और बालों को मजबूत भी किया जा सकता है। दरअसल इस दिल से आपकी खोपड़ी में रक्त का संचार अच्छे से होता हैं जिससे कि आपके बालों को पोषक तत्व मिलता है और आपके बाल मजबूत होने लगते हैं।
नलपामारादि थाईलम तेल के साइड इफेक्ट्स
केरल में हजार से ज्यादा जड़ी बूटियां द्वारा तैयार किया गया यह आयुर्वेदिक तेल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। लेकिन बहुत से लोग यह प्रश्न किया करते हैं कि उन्हें इस तेल का इस्तेमाल करने से किन साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है तो उन्हें हम बता दे कि अब तक की हुई शोध के अनुसार इस तेल से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है न ही इसके कोई मामले देखे गए हैं।
इसके बावजूद यदि आपको इसे लगाने के बाद अपनी त्वचा पर खुजली का एहसास होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
नलपामारादि थाईलम तेल को इस्तेमाल करने का तरीका
यदि आप इस जड़ी बूटी वाले तेल का इस्तेमाल चेहरे पर करना चाह रहे हैं तो आपके लिए आवश्यक यह होता है कि आपको यह पता हो कि आपको इस तेल का इस्तेमाल किस प्रकार से करना चाहिए जिससे कि यह आपके फायदे पहुंचा सके।
जानिए : कामदुधा रस टैबलेट
* आपको इस तेल को एक बर्तन में निकाल कर उसे धीमी आंच पर रख देना है जिससे कि यह अपनी खुशबू चारों और फैला सके जब इसकी खुशबू आनी शुरू हो जाए तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो चुका है।
आप यह भी पढ़ सकते है : “कुटजारिष्ट सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत
* इसके बाद आपको इस दिल से मालिश कर लेनी है आपको मालिश बहुत ही हल्के हाथों से करनी है और मालिश करने के बाद लगभग 20 मिनट तक इस तेल को ऐसे ही लगाकर छोड़ देना है।
यह भी पढ़े : बेहतर दवाओं के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य प्राप्त करें
* इसके बाद आपको गुनगुने पानी से नहाना है। याद रहे आपको नहाने के लिए हर्बल साबुन का ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे कि आप बादाम के साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो बेसन और चंदन आदि से भी नहा सकते हैं।आप एहसास करेंगे कि आपका दिमाग बहुत ज्यादा खुल रहा है और आप बहुत ज्यादा रिलैक्स महसूस कर रहे हैं।
नलपामारादि थाईलम तेल की कीमत
यकीनंदन आप इस तेल का इस्तेमाल करना चाह रहे होंगे और आप यह जानना चाहते होंगे कि आखिर आप इस तेल को किस प्रकार से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत क्या है? तो हम आपको बता दे हर्बल रूप से तैयार किया गया यह तेल आपको ऑनलाइन भी मिल सकता है। यदि आप इसे ऑनलाइन खरीदते हैं तो यह 160 से लेकर ₹400 तक का मिल जाता है। बेहतर यह होगा कि आप इसके ऑनलाइन विकल्प को न खोज कर इसे ऑफलाइन खरीदने का प्रयास करें।
नलपामारादि थाईलम तेल का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमतके बारे में बताने के बारे में उद्देश्य के साथ लिखा गया यह लेख आपको कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइए। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि यदि आप इस तेल का इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले किसी अच्छे आयुर्वेदाचार्य से सलाह करें। क्योंकि कुछ मामलों में यह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है और बिना डॉक्टरी सलाह के किसी भी प्रकार की जड़ी बूटी का भी इस्तेमाल करना गलत होता है।