Home » मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुक्सान,व पूरी जानकारी

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के उपयोग, फायदे, नुक्सान,व पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख को मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के बारे में जानकारी आप तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ लिखा गया है। इस लेख में आप इस टैबलेट के इस्तेमाल, नुकसान के साथ और भी बहुत ही जानकारी प्राप्त कर पाने में सक्षम होंगे। 

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के लाभ

आइए शुरुआत यह जानने से करते हैं कि इस टैबलेट के लाभ क्या-क्या होते हैं। यहां पर यह जानना ज्यादा आवश्यक है कि बहुत सी बीमारियों के दौरान लोग इस टैबलेट का इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें नहीं करना चाहिए।

tablet benefits in hindi - फायदे

क्योंकि इस दवा के कुछ मुख्य उपयोग बताए गए है। इस दवा को लेने से बुखार की स्थिति में काफी लाभ मिलता है। नीचे हम आपको इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

आप यहां पर cetirizine tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के इस्तेमाल

इस टैबलेट का इस्तेमाल बहुत ही सीमित रखा गया है। आप ज्यादा बीमारियों के दौरान इस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसीलिए आपको इसके इस्तेमालों के बारे में जान लेना बहुत ज्यादा आवश्यक हो जाता है। 

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • परगना ज्वर के दौरान इस टैबलेट का मुख्य इस्तेमाल होता है।
  • दमे के मरीज भी इस दवा का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं।

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

जहां इस दवा के उपयोग को बहुत ज्यादा सीमित रखा गया है वही हम आपको बता दें कि इस दवा के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद सिर दर्द की समस्या होना इस दवा का सामान्य साइड इफेक्ट है।
  • पेट दर्द की समस्या होना भी इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट्स में ही गिना जाता है। 
  • जोड़ों में दर्द का होना भी इस दवा की सामान्य साइड इफेक्ट्स में शामिल है। 
  • अपच की समस्या होना भी इस दवा के सामान्य साइड इफेक्ट्स होता है। 
  • इस दवा को लेने के बाद व्यक्ति को सामान्य बुखार का सामना भी करना पड़ सकता है। 
  • जब मरीज इस दवा का सेवन करता है तो हो सकता है कि उसे उल्टियां लग जाए। 
  • मतली की समस्या होना भी इस दवा के आम साइड इफेक्ट में ही गिना जाता है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद बहुत ज्यादा नींद आने की समस्या भी हो जाती है।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से त्वचा पर रैशेज की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के विकल्प

बाजार में आपको इस दवा के बहुत से विकल्प मिल जाएंगे। जो उस वक्त इस्तेमाल किए जाते हैं जिस वक्त दवा का लेना जरूरी है लेकिन यह दवा बाजार में ना मिल रही हो। लेकिन यहां पर हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा ही डॉक्टर की सलाह के बाद करें। 

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • मोंटिकोप टैबलेट (10) 
  • लेवोसिज़ एम किड टैबलेट (10) 
  • क्रिज़ एम किड टैबलेट 
  • टेलेकास्ट एल किड टैबलेट (10) 
  • ओडिमोंट एलसी टैबलेट 
  • क्रिज़ एम टैबलेट 
  • मोंटिकोप किड टैबलेट (10) 
  • इनफिनएयर टैबलेट 
  • लेवेटा एम टैबलेट 
  • मोंटेयर एलसी टैबलेट 
  • लेकोप एम किड टैबलेट
  • रोमिलास्ट एल 5 टैबलेट 
  • मोनलेवो टैबलेट 
  • एल मोंटस टैबलेट 
  • रोमिलास्ट एल 10 टैबलेट 
  • मोंटिना एल डीटी टैबलेट (10) 
  • मोंटेयर एलसी किड टैबलेट 
  • मोंटेमैक एल टैबलेट 
  • टेलेकास्ट एल टैबलेट (15) 
  • लेकोप एम टैबलेट 

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट से संबंधित सावधानियां

इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त व्यक्ति को कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको इन्हीं सावधानियां के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • इस दवा का इस्तेमाल करने से पहले व्यक्ति को इसकी एक्सपायरी डेट की जांच अच्छे से कर लेनी चाहिए। 
  • गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें हानिकारक दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं यदि इसके बावजूद आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसा नहीं करना चाहिए। 
  • ऐसी महिलाएं जो अपने बच्चों को दूध पिला रही होती है इस दवा से खास तरह से दूरी बनाकर रखें। क्योंकि इससे उनके बच्चों को भी साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि वह डॉक्टर की सलाह के बाद इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • इस दवा का सेवन करने के बाद किसी भी प्रकार का एलर्जी टेस्ट नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसे में इस टेस्ट की रिपोर्ट गड़बड़ आने की संभावना बनी रहती है क्योंकि कुछ लोग इसका इस्तेमाल एलर्जी से बचने के लिए भी करते हैं। 
  • इस दवा का इस्तेमाल करते वक्त शराब का सेवन न करें।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर atorvastatin tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की आवश्यक जानकारी का अध्ययन कर सकते हैं और दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

किन बीमारियों के दौरान मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए?

कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनके दौरान मरीज को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उन्हें साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों के नाम बताएंगे। 

Montelukast Sodium and Levocitarazine Hydrochloride Tablet ka istemaal kin bimariyon me nahi karna chahiye

  • लिवर रोगियों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट को किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए?

बहुत सी दवाई ऐसी भी है उनके जिनके साथ इस टैबलेट का इस्तेमाल करने पर व्यक्ति को बहुत ज्यादा साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते हैं। इसीलिए डॉक्टर द्वारा यह सलाह दी जाती है कि इस दवा के साथ उन टैबलेट को भूलकर भी न लें। नीचे हम आपको उन्हीं दवाओं की सूची देने जा रहे हैं। 

Montelukast Sodium and Levocitarazine Hydrochloride Tablets ko kin dawaiyon ke sath nhi lena chahiye

नीचे जो दवाएं दी गई हैं उनके साथ लेने पर इस दवा के मध्यम साइड इफेक्ट्स देखने को मिलते है।

  • अल्प्राजोलम
  • ऐल्प्रैक्स 0.25 टैबलेट एसआर
  • ऐल्प्रैक्स 0.5 टैबलेट
  • एल्प्रैक्स 1 टैबलेट
  • ऐल्ज़ोलैम 0.5 एमजी टैबलेट
  • कौडीन
  • फेंसेडिल डीएमआर सिरप 100 मि.ली
  • ग्रिलिंक्टस सीडी सिरप
  • एस्कोरिल सी सिरप
  • फेंसेडिल बीआर ओरल सिरप 60 मि.ली

निष्कर्ष – (Conclusion)

हमे विश्वास है कि आपको मोंटेलुकास्ट सोडियम और लेवोसिटराजिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के बारे में लिखा गया यह लेख पसंद आया होगा और आपको इस टैबलेट से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आप इस टैबलेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। अतः इस लेख को चिकित्सीय सलाह न माना जाए।

You may also like

Leave a Comment