Home » मोंटास एल टैबलेट (Montas L Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

मोंटास एल टैबलेट (Montas L Tablet) के उपयोग, फायदे, नुक्सान, खुराक व् पूरी जानकारी

by Anjita Yadav

बहुत से लोगों को विभिन्न विभिन्न चीजों से एलर्जी होती है। किसी को धूल मिट्टी से एलर्जी होती है तो किसी को कोई खाद्य पदार्थ खा लेने से। ऐसे में व्यक्ति के शरीर में बहुत से बदलाव देखने को मिलते हैं। खासकर कि किसी भी एलर्जी में खुजली का होना मनुष्य की जान लेने के बराबर होता है।

ऐसे में ही यदि उसे सर्दी, खांसी के साथ जुकाम, बुखार भी हो जाए तो यह एलर्जी उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाती है। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं रोगों से लड़ने के लिए एक दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं। 

[wptb id=7630]

मोंटास एल टैबलेट के उपयोग और लाभ – (Uses and Benefits of Montas L Tablet In Hindi)

यह दवा खासतौर से कुछ ही रोगों के उपचार के लिए तैयार की गई है। हम आपको इसके उन्हीं मुख्य उपचारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस दवा के उपयोग तथा उपयोग से होने वाले लाभ के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

इसके साथ-साथ आप यहां पर alprazolam tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारी के बारे में अध्ययन करके दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को उचित दिशा की ओर केंद्रित कर सकते हैं।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

  • जब व्यक्ति को स्किन की एलर्जी हो जाती है और इसी स्किन एलर्जी के साथ उसे सूजन और खुजली का भी सामना करना पड़ता है तो इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी स्किन एलर्जी के साथ यदि आपके शरीर पर रैशेज भी उत्पन्न हो गए हैं तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर इन सभी रोगों से छुटकारा पा सकते हैं।
  • यदि आपकी नाक बहुत ज्यादा बह रही है या फिर आपकी नाक बिल्कुल बंद हो गई है तो आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत बार व्यक्ति को बहुत छींक के साथ उसकी आंख से पानी भी आ रहा होता है ऐसी स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल लाभकारी साबित होता है।
  • फीवर एक ऐसा रोग है जो मनुष्य के भीतर ठंड लगने जैसे लक्षण पैदा कर देता है। इसमें व्यक्ति को सर्दी, जुकाम, खांसी,बुखार के साथ और भी एलर्जी से लक्षण होते हैं। ऐसी स्थिति में भी इस दवाई का सेवन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े: Supradyn tablet uses in hindi

मोंटास एल टैबलेट के दुष्प्रभाव – (Side effects of Montas L Tablet In Hindi)

इस दवा के उपयोगों के साथ इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानना भी बेहतर होगा अभी तक अपने यहां पर इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जाना है इस दवा के नुकसान के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है तो आइए इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानते हैं। 

इसके साथ साथ आप यहां पर किडनी में सूजन, यूरिन इन्फेक्शन की समस्या, लाल बुखार की समस्या, आदि से छुटकारा पाने के लिए levofloxacin tablet uses in hindi में उपयोगि तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

  • इस दवा के सेवन की बाद पेट दर्द हो सकता है।
  • इस दवा के सेवन के बाद डायरिया होने की संभावना भी रहती है।
  • बुखार होना इसका आम दुष्प्रभाव है।
  • इस दवा के सेवन से सिर दर्द की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
  • इस दवा के सेवन के बाद मुंह में सूखापन महसूस होता है। 
  • इस दवाई के सेवन से बहुत अधिक नींद आती है।
  • इस दवाई के सेवन के बाद शरीर पर रैशेज भी हो जाते हैं।
  • शरीर थका-थका महसूस होता है।
  • गले में खराश भी महसूस होती है।
  • व्यक्ति के लिवर में एंजाइम बढ़ सकता है।
  • सांस लेने के तंत्र के ऊपरी हिस्से में संक्रमण हो सकता है।
  • बहुत से मरीजों को इस दवा के सेवन से मिचली जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यहां पर आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि यह नुकसान सभी मरीजों में देखने को नहीं मिलते हैं।

ध्यान दें: Dulcoflex tablet uses in hindi

मोंटास एल टैबलेट से सम्बन्धित सावधानी – (Precautions related to Montas L Tablet In Hindi)

कुछ सामान्य सावधानी जो किसी भी दवाई को लेने से पहले दी जाती है के अलावा भी ऐसी बहुत सी चेतावनियां है। जो इस दवा के सेवन से पहले दी जाती है। इस दवा का सेवन करने से पहले आपको यह जानकारी जुटा लेना बहुत आवश्यक है।

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर evion 400 uses in hindi में आवश्यक जानकारियां के बारे में अध्ययन कर सकते हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • गर्भवती महिलाओं में इस दवाई के दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं इसीलिए उन्हें इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा के बहुत घातक परिणाम महिलाओं में देखने को मिल सकते हैं इसीलिए इस दवा का सेवन दूध पिला रही माता को नहीं करना चाहिए। 
  • इस दवा के सेवन के बाद या फिर इस दवा के सेवन के वक्त ऐसा कोई भी कार्य न करें जिसमें आपके मस्तिष्क को सक्रिय रूप से कार्य करने की आवश्यकता हो क्योंकि यह ऐसी स्थिति में दुष्प्रभाव दिखा सकता है। 
  • यह बात विशेष तौर से जान लें कि यह खांसी जुकाम की दवाई नहीं है इसीलिए ऐसी स्थिति में इसका सेवन नहीं करें। हालांकि यू इन लक्षणों का इलाज कुछ खास रोगों के होने पर करती है।

शायद आप यहां पर दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करने में रुचि रखते हैं।

निष्कर्ष – (Conclusion)

हम आशा करते हैं कि आप इसका सेवन करने से पहले इन सावधानियां को जरूर बरतेगें और किसी भी स्थिति में इस दवा का सेवन बिना इसकी एक्सपायरी डेट के जांच किए बिना नहीं करेंगे। 

इस लेख को पढ़कर किसी भी प्रकार की दवा लेना उचित नहीं होगा। क्योंकि बहुत बार एक से अधिक रोगों में भी एक ही तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं इसीलिए यदि आपको अपने शरीर में कोई भी बीमारी के लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। हम इस लेख कि किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं।

You may also like

3 comments

Dheeraj जनवरी 8, 2024 - 7:28 अपराह्न

बदलते मौसम की वजह से गले में खराश और खांसी की समस्या अत्यधिक बढ़ गई है मैंने काफी सारी दवाइयां इस्तेमाल की है लेकिन कुछ खास फर्क नहीं हुआ है मैं जानना चाहता हूं कि आपके द्वारा बताई गई यह दवा क्या मेरी खांसी की समस्या को खत्म करने के लिए पूरी तरह सक्षम है ??

Reply
Ayush kumar फ़रवरी 8, 2024 - 2:43 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं की आंख नाक और त्वचा से संबंधित संक्रमण की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या Montas L Tablet का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित है क्या इसे बिना किसी नुकसान के हम संक्रमण से निजात पा सकते हैं?

Reply
Manoj अप्रैल 16, 2024 - 5:32 अपराह्न

Montas L Tablet के बारे में हमने यहां पर जाना है कि त्वचा से संबंधित संक्रमण की समस्या से इस दवा के उपयोग से छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं की त्वचा में रेडनेस की वजह से खुजली होती है क्या इस दवा के उपयोग से खुजली से जुड़ी समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है ?

Reply

Leave a Comment