Home » मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के उपयोग (Hindi): डोज, उपयोग, मिश्रण व दुष्प्रभाव

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के उपयोग (Hindi): डोज, उपयोग, मिश्रण व दुष्प्रभाव

by Sheetal Verma

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट बैक्टीरियाजनित रोगों से लड़ने वाली एक असरदार एंटीबायोटिक दवा है। इसका रासायनिक नाम ‘मेट्रोनिडाजोल क्लोराइड’ है। ‘फॉर्मूले’ के आधार पर मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स ‘नाइट्रोमिडाजोल एंटी-माइक्रोबॉयल’ ग्रुप की एंटीबायोटिक दवायें हैं।

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट शेड्यूल-एच के अंतर्गत आती है, और डॉक्टर के पर्चे पर किसी मेडिकल-स्टोर से ली जा सकती है। आंत, श्वसन तंत्र, गुप्तांग आदि के मार्ग में बैक्टीरियल या प्रोटोजोअल संक्रमण में मेट्रोनिडाजोल टैबलेट एक कारगर दवा है।

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स के ‘जेनेरिक’ संस्करण भी बाजार में सहज उपलब्ध हैं। बता दें कि मेट्रोनिडाजोल की ‘तत्काल रिलीज़’ होने वाली विधि से दी गई दवाएं शरीर में तुरंत अपना असर दिखाती हैं।

जबकि विलंबित ढंग से शरीर में रिलीज होने वाली दवा शरीर में धीरे-धीरे ही फैलती है।

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के उपयोग (Use of Metronidazole Tablets In Hindi)

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट का इस्तेमाल शरीर में जीवाणुओं और परजीवियों के फैलने को रोकने में किया जाता है। मेट्रोनिडाजोल मुख्य रूप से एक एंटी-बायोटिक और एंटी-प्रोजोअल मेडिसिन है।

लेकिन सनद रहे कि मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स का उपयोग सर्दी-जुकाम यानी ‘फ्लू’ जैसे संक्रमणों में नहीं किया जाता।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

मेट्रोनिडाजोल दवा का उपयोग शरीर में पेट या यौनांगों से संबंधित संक्रमण में काफी कारगर सिद्ध होता है। ‘क्लैमाइडिया’ के लिए भी मेट्रोनिडाजोल काफी लाभदायक है।

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स का इस्तेमाल अमीबियोसिस, ट्राइकोमोनिएसिस, सर्जिकल प्रोफिलैक्सिस बैक्टीरियल वेजिनोसिस, इंफेक्शन के ट्रीटमेंट में किया जाता है।

इसके अलावा मेट्रोनिडाजोल दवा मुंह के अल्सर, दांतों के संक्रमण आदि के इलाज में भी काम आती है। सर्जरी के बाद होने वाले संक्रमण में मेट्रोनिडाजोल टैबलेट का उपयोग किया जाता है।

आप यहाँ दिए लिंक पर क्लिक करके Peach in hindi में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

यह एक ऐसी दवा है जिसके माध्यम से आप एक नही बल्कि कई रोगों का अंत कर सकते हैं। इस दवा को डॉक्टर बहुत से रोग होने पर सुझाते हैं। और निम्नलिखित रोगों में इस दवा के उपयोग देखे गए है। इन रोगों में इसके लाभ भी देखे गए है।

  • पेट में कीड़े होने की स्थिति में लाभकारी साबित होती है।
  • एच पाइलोरी के लिए फायदेमंद होती है। 
  • ट्राइकोमोनिएसिस में भी उपयोग की जा सकती है।
  • निमोनिया में भी सेवन किया जाता है।
  • पेरिटोनाइटिस में भी ले सकते हैं।
  • मस्तिष्क संक्रमण के दौरान ले सकते है।
  • बैक्टीरियल वेजिनोसिस के लिए ले सकते है।
  • स्किन इन्फेक्शन में इस्तेमाल बहुत लाभकारी साबित होता है।
  • प्रजनन प्रणाली संक्रमण के दौरान उपयोग करने पर तुरंत लाभ होता है।
  • पेट में अल्सर होने पर इस दवा का उपयोग करना अच्छा होता है।
  • अन्तर्हृद्शोथ के लिए यह दवाई बहुत लाभकारी साबित होती है। 
  • चेहरा लाल होने पर भी आप इस दवा का सेवन डॉक्टर की सलाह से कर सकते हैं।
  • लैट्रिन में खून आना ठीक करती है।
  • ल्यूकोरिया के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है।
  • मसूड़ों से खून आना बंद करने में यह दवाई फायदेमंद साबित होती है।
  • पेचिश लगने पर इस दवा को ले सकते हैं।
  • बैक्टीरियल संक्रमण के दौरान इसके फायदे देखे गए हैं।
  • अमिबायसिस के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
  • जिआर्डिएसिस के लिए उपयोगी साबित होती है। 
  • पेट में इन्फेक्शन होने पर इस दवा को लेना उचित होगा।
  • दस्त लगने पर  इस दवा का इस्तेमाल किया जाता है।

अल्बेंडाजोल टेबलेट के उपयोग, दुष्प्रभाव, साइड इफेक्ट, कितनी खुराक कब ले, यह सब जानने के लिए यहां पढ़ें: albendazole tablet uses in hindi

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के दुष्प्रभाव (sSide effects of metronidazole tablets in Hindi)

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स का बेजा इस्तेमाल करने पर संक्रमण का जोखिम घटने की बजाय बढ़ भी सकता है

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

मेट्रोनिडाजोल दवा गलत तरीके से लेने पर आपको मतली, उल्टी, दस्त, मुंह सूखना, बोलने में परेशानी, सरदर्द, पेट में ऐंठन और दर्द और ऐसी ही दूसरी समस्याएं दुष्प्रभाव के रूप में दिख सकती हैं।

अगर मेट्रोनिडाजोल दवा लेने के बाद आपको इनमें से कोई लक्षण दुष्प्रभाव के रूप में नजर आता है, तो तुरंत नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। हालांकि यह एक अच्छी बात है कि ज्यादातर लोगों में मेट्रोनिडाजोल का कोई ‘साइड-इफ़ैक्ट’ नहीं देखा जाता।

यदि आप अजित्रोमायकिन टेबलेट के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो यह देखें: Azithromycin tablet uses in hindi.

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के उपयोग में सावधानियां (precautions before using metronidazole tablets in Hindi)

जैसा कि हम पहले ही ज़िक्र कर चुके हैं कि, मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स शेड्यूल-एच के अंतर्गत आती है, और इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिये।

साथ ही, अगर आप पहले से कोई अन्य दवा या ‘सप्लीमेंट‘ वगैरह ले रहे हैं, तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें। ताकि किसी गलत ‘रिएक्शन’ का खतरा पहले ही टाला जा सके।

यदि आप किसी मानसिक समस्या को लेकर चिंतित हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Metronidazole Tablet Uses Hindi मैं आप मानसिक समस्या से छुटकारा पाने हेतु पूर्णतया जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

precautions in hindi

बता दें कि मेट्रोनिडाजोल का प्रभाव आपके तंत्रिका-तंत्र पर भी पड़ता है। इसके अलावा, विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपको ‘क्रोह्न डिसीज़’ अथवा लिवर या किडनी से जुड़ी कोई समस्या है तो आपको मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स नहीं लेना चाहिये।

मेट्रोनिडाजोल दवा लेने के आसपास किसी मादक पदार्थ जैसे अल्कोहल या निकोटिन वाले उत्पादों का सेवन करने से बचना चाहिये। ख्याल रखें, कि मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स के साथ कोई ऐसा खाद्य पदार्थ न लें जिसमें ‘प्रोपेलीन ग्लाइकोल’ होता है।

क्योंकि इससे आपको मतली, उल्टी, सरदर्द आदि कई परेशानियां हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Cetirizine tablet uses in hindi

इसी तरह गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी मेट्रोनिडाजोल का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लेना चाहिये। 

मेट्रोनिडाजोल कैसे काम करती है (Function of Metronidazole in Hindi)

मेट्रोनिडाजॉल एंटीबायोटिक्स सीधे ‘डीएनए’ के साथ अभिक्रिया करती है। जिससे डीएनए का ‘स्ट्रैंड’ टूट जाता है, और जीवाणुओं के जीवन के लिये आवश्यक प्रोटीन का संग्रह नहीं हो पाता।

और इस तरह मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स के प्रयोग से प्रोटोजोअल या बैक्टीरियल इंफेक्शन ख़त्म हो जाता है।

ओफ़्लॉक्सासिन दवा के बारे में जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर यहां पर देखें: ओफ़्लॉक्सासिन टेबलेट

मेट्रोनिडाजोल दवा का साइड-इफेक्ट होने पर क्या करें (how to control metronidazole’s side-effects)

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स खाली पेट लेने से बचना चाहिये। और इसके साथ ही कोई दूसरी दवा, या फिर गरिष्ठ और मसालेदार तली-भुनी चीजें ज्यादा न लें। इस उपाय से मेट्रोनिडाजोल दवा के ‘साइड-इफेक्ट’ की संभावना कम हो जाती है।

side effects

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स के दुष्प्रभावों में खासतौर से उल्टी-दस्त आदि समस्या नज़र आती है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिये इस दौरान समय-समय पर घूंट-घूंट पानी पीते रहें

इसके लिए आप ‘इलेक्ट्रॉल पाउडर’ का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स के साइड-इफेक्ट्स देर तक रहते हैं, तो आपको बिना देर किये अपने नजदीकी डॉक्टर से मिलना चाहिये।

शायद आप यह पढ़ने में रुचि रखते हो: Pregnancy symptoms in hindi

मेट्रोनिडाजोल लेने का सही तरीका (how to use metronidazole tablets in Hindi)

कोई भी दवा इस्तेमाल करने से पहले हमें यह जानना जरूरी होता है कि उसे कैसे लें। अमूमन डॉक्टर मेट्रोनिडाजोल टेबलेट दिन में एक बार ही लेने की सलाह देते हैं। इसे दस दिनों तक रोजाना दो-दो खुराकों में भी बांटा जा सकता है।

tablet uses in hindi

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स की खुराक संक्रमण के प्रकार पर निर्भर करती है। अर्थात् वह जीवाणु-संक्रमण हो सकता है या अमीबिक, या फिर ‘ट्राइकोमोनीएसिस।’

मेट्रोनिडाजोल की गोलियां बिना तोड़े अथवा कुचले साबुत पानी के साथ लें। इसे ‘डाइल्यूट’ करने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी पियें, ताकि उल्टी या मतली आने जैसी दिक्कतें दूर रहें।

मेट्रोनिडाजोल की डॉक्टर द्वारा बताई जाने वाली खुराक नियमित रूप से लेते रहने का पूरा ध्यान रखें, इससे जीवाणुओं या परजीवियों से संबंधित समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

बीटरूट के रहस्यमई फायदे व नुकसान जानने के लिए यहां पर क्लिक करें

मेट्रोनिडाजोल दवा की खुराक (Metronidazole Doses in Hindi)

आमतौर पर मेट्रोनिडाजोल दवा की एकाध खुराक लेना भूल जाने पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं दिखता। लेकिन ऐसा होने पर अपने डॉक्टर को जरूर सूचित करें। साथ ही, सुनिश्चित करें कि मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स की अधिमात्रा, यानी ओवरडोज न होने पाए।

tablet dosage and uses

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स की खुराक डॉक्टर द्वारा आपके उम्र, लिंग, फिटनेस और किसी संक्रमण आदि की गंभीरता को देखते हुए निर्धारित की जाती है।

आम तौर पर एक बैक्टीरियल संक्रमण में मेट्रोनिडाजोल की 7.5 एमजी खुराक हर छ: घंटे के अंतराल पर आठ-दस दिन तक लेने को डॉक्टर बोलते हैं।

ध्यान दें: Folvite tablet uses in hindi

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स का ‘कंपोज़ीशन’ (Composition of Metronidazole in Hindi)

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स में पाये जाने वाले संघटक तत्व, जिनसे यह दवा बनती है, इस प्रकार हैं – मैग्नीशियम, कॉर्न-स्टार्च, ब्लैक आयरन ऑक्साइड, जिलेटिन, टिटैनियम डाइ ऑक्साइड, एफडी एंड सी ग्रीन नं. 3 और डी & सी यलो नं. 10

medicine / tablet composition

Also read in hindi: Chia seeds benefits

मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स के विकल्प (Substitutes for Metronidazole in Hindi)

मेट्रोनिडाजोल दवा के विकल्प के रूप में ये दवायें इस्तेमाल की जा सकती हैं:

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • अरिस्टॉगिल टेबलेट्स, (अरिस्टो फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड)
  • बाल्गली टैबलेट्स, (माइक्रोलैब्स लिमिटेड)
  • एमनैक टेबलेट, (अंकुर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड)
  • फ्लागिल टेबलेट्स, (एब्बॉट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड)
  • मेट्रोन टैबलेट, (अल्केम लैबोरेटरीज़ लिमिटेड)

शायद आप यहाँ दी हुई सभी दवाइयों के प्रति जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हों

निष्कर्ष (Conclusion in Hindi)

इस तरह हम देख सकते हैं कि मेट्रोनिडाजोल जीवाणुजनित संक्रमण (bacterial infection) में बहुत असरदार एंटीबायोटिक दवा साबित होती है।

साथ ही, मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स का उपयोग प्रोटोजोअल इंफेक्शन में भी कामयाब रहता है। लेकिन मेट्रोनिडाजोल टैबलेट्स का इस्तेमाल करने से पहले हमें डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिये।

इस लेख में दी गई सभी जानकारी सामान्य है। और यह किसी भी प्रकार की चिकित्सीय जानकारी की पुष्टि नहीं करती है। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो उचित होगा कि आप डॉक्टर से सलाह लें।

You may also like

30 comments

चंद्रभान जुलाई 9, 2023 - 7:20 अपराह्न

इस टेबलेट की जानकारी साझा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद इनके विकल्प काफी आप में डिटेल से स्टडी किए हैं क्या आप हमें इन दवा के विकल्प जो कि आपने बताए हैं का कोई लिंक शेयर कर सकते हैं जहां से हम इन्हें ऑनलाइन परचेंज कर सकें

Reply
Payal Juneja जुलाई 9, 2023 - 7:32 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट एक काफी कारगर दवा है जिसको डॉक्टर बीमारी के अकॉर्डिंग लेने की सलाह देते हैं और अपने prescription लेटर पर प्रिसक्राइब करते हैं इस दवा को लेने का भी एक खास तरीका है जो कि ऊपर बताया गया है ऊपर बताए गए तरीके से ही इस दवा को ले

Reply
Jaggu जुलाई 9, 2023 - 7:33 अपराह्न

क्या इस दवा के विकल्पों के बारे में आप और जानकारी दे सकते हैं जो कि आपने यहां पर मेंशन की है

Reply
जसपाल सिंह जुलाई 9, 2023 - 7:37 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल दवा के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए मैं आपका तहे दिल धन्यवाद करता हूं| आपने इस दवा के बारे में जानकारी साझा करके काफी मदद की है| मेट्रोनिडाजोल एक अहम दवा है जिसके बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है| और आपने इस दवा के बारे में पूरी जानकारी देकर बीमारी के साथ काफी अच्छे से समझाने का पर्यटन किया है जोकि काफी मददगार है दबा के विकल्प भी आपने बताएं हैं परंतु इन विकल्पों का विवरण आपने नहीं किया है क्या आप इनका विवरण भी करने में हमारी सहायता करेंगे ?

Reply
Jamna singh जुलाई 9, 2023 - 7:38 अपराह्न

खुराक किस वजन के हिसाब से कितनी देनी है इसकी भी पुष्टि करें

Reply
प्रीतम जुलाई 9, 2023 - 7:44 अपराह्न

इस दवा को लेने से पहले क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में कुछ जानकारी देवें और इनके लेने के बाद की भी जानकारी व सावधानियां क्या बरतनी है उनके बारे में भी बताएं

Reply
Babla जुलाई 14, 2023 - 6:35 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल तब आपको हम क्या खाली पेट भी ले सकते हैं ?

Reply
Hindi Vatan जुलाई 18, 2023 - 10:22 पूर्वाह्न

बहुत ही सुंदरता से आपने इस दवाई का पूरा व्याख्यान दिया है । कृपया आप यह भी बताएं कि इस दवाई को हम ऑनलाइन किस माध्यम से किस वेबसाइट से खरीद सकते हैं । ऑनलाइन खरीदी गई दवाई में हमें कैसे ज्ञात होगा कि दवा genuine है या नहीं । कृपया कुछ प्रकाश डालें

Reply
PL Sharma जुलाई 18, 2023 - 10:23 पूर्वाह्न

हिंदी में जानकारी देने के लिए धन्यवाद

Reply
Manish जुलाई 18, 2023 - 10:38 पूर्वाह्न

मेट्रोनिडाजोल दवा के घटक यानी किस-किस साल्ट से यह दवा बनी है के बारे में कुछ बताएं। ताकि हम इन सॉल्ट के अकॉर्डिंग मार्केट से मिलती-जुलती दवा खरीद सके। अगर यह अवेलेबल ना हो तो।

Reply
Vijay जुलाई 24, 2023 - 3:32 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल असरदार एंटीबायोटिक दवा है क्लैमाइडिया’ के लिए भी मेट्रोनिडाजोल काफी लाभदायक है इसके नुक्सान क्या है अगर हम इसका सेवन अपने शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए करते है तो इसमें नुक्सान क्या है कृपया इसके बारे में वर्णन करे

Reply
Sachin Duggal जुलाई 26, 2023 - 7:37 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल को क्या हम इस दवाई को दूध के भी साथ ले सकते हैं इस दवाई का प्रयोग हम किन-किन तरीकों से कर सकते हैं कृपया इनके बारे में हमें जानकारी प्रदान करें ???

Reply
Roshni singla जुलाई 27, 2023 - 7:41 अपराह्न

कृपया मेरी दुविधा का समाधान करें और मुझे बताएं यदि मैं मेट्रोनिडाजोल टेबलेट टाइम पर लेना भूल जाता हूं तो क्या मैं 2 टेबलेट एक साथ ले सकता हूं ???

Reply
Aryan जुलाई 31, 2023 - 10:39 पूर्वाह्न

दांतों की समस्या से काफी समय से परेशान हूं और हाल ही में मैंने आपके इस विज्ञापन के बारे में पढ़ा है कि इस दवाई के सेवन से हम दांतों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं क्या यह सत्य है इसके बारे में हमें बताएं ???

Reply
Sumit अगस्त 5, 2023 - 6:23 अपराह्न

दांतों की समस्या जैसे कि डायरिया जैसी समस्याओं के निवारण के लिए भी क्या हम इस दवाई का उपयोग कर सकते हैं हमें इसके बारे में जानकारी प्रदान करें।

Reply
Abhishek Sharma अगस्त 12, 2023 - 6:33 अपराह्न

दवाइयों के बारे में यहां पर जो टिप्पणी अपने की हैं उनको बहुत ही ध्यान से पढ़ा है और यह पाया है कि दवाइयों के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी बहुत होते हैं इसलिए हमें छोटी-छोटी बीमारियों के लिए दवाइयों का उपयोग करने से बचना चाहिए ताकि हमारे शरीर को दवाइयों से कोई नुकसान अथवा साइड इफेक्ट ना हो ज्यादातर घरेलू उपचारों का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ भी रह सके और किसी तरह का साइड इफेक्ट भी ना हो |

Reply
Kishori lal अगस्त 25, 2023 - 11:26 पूर्वाह्न

मेट्रोनिडाजोल दवा का उपयोग शरीर में पेट या यौनांगों से संबंधित संक्रमण में भी उपयोग करने से हमें आराम मिलता है ऐसा आपने लिखा है क्या यह पूरी तरह सही है क्या हम इस दवा के उपयोग से यौनांगों से संबंधित बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं |

Reply
Vinod सितम्बर 6, 2023 - 3:18 अपराह्न

पेशाब करते समय मेरे गुप्तांग में जलन होती है क्या मेट्रोनिडाजोल दवा के उपयोग से मेरी यह समस्या ठीक हो जाएगी ?

Reply
Govardhan सितम्बर 15, 2023 - 3:30 अपराह्न

Metronidazole Tablet Uses (Hindi): डोज, उपयोग, मिश्रण व दुष्प्रभाव मैं हमने पहचाना है कि इस दवा के उपयोग से दांत के संक्रमण से भी छुटकारा पाया जा सकता है क्या यह दवा सच में दांत से संबंधित रोगों से छुटकारा दिलाने के लिए उपयुक्त है मेरे दांत में काफी दर्द है और मैं इस दर्द को और बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं इस दांत के दर्द से मुझे छुटकारा दिलाने हेतु मुझे इस दवा के बारे में उपयुक्त जानकारी प्रदान करें ताकि मैं इस समस्या से मुक्त हो सकूं।

Reply
Harnaam सितम्बर 15, 2023 - 3:32 अपराह्न

यह दवा मेडिकल स्टोर में कितने रुपए में मिल जाएगी इसके बारे में हमें बताएं ताकि इस दवा को हम आसानी से खरीद सके साथ ही हमें यह भी बताएं इस दवा को खरीदने से पहले डॉक्टर की पर्ची की जरूरत तो नहीं होगी ना ??

Reply
Rehman सितम्बर 15, 2023 - 3:35 अपराह्न

Metronidazole Tablet Uses (Hindi): डोज, उपयोग, मिश्रण व दुष्प्रभाव यहां पर इसके दुष्प्रभाव से जुड़े कुछ पक्षियों के बारे में आपसे जानकारी लेना चाहते हैं यदि इस दवा के उपयोग करने से दुष्प्रभाव यानी किसी तरह के साइड इफेक्ट हो जाएं तो ऐसे हालात में क्या करना चाहिए जिससे तुरंत इस दवा के दुष्प्रभाव को कम किया जा सके ??

Reply
vishal सितम्बर 22, 2023 - 5:50 अपराह्न

इस दवा को लेकर हम आपसे यह पूछना चाहते हैं कि इस दवा का क्या मूल्य है और क्या इस दवाई को हम बिना डॉक्टर के पर्ची लिए भी खरीद सकते हैं अथवा नहीं ?????????

Reply
Kamal अक्टूबर 13, 2023 - 3:44 अपराह्न

क्या इस दवा से वाकई में दांतों में होने वाली समस्याओं से निजात पाया जा सकता है जैसे कि दांत में कीड़े लगने की वजह से काफी दर्द हो जाता है क्या यह दवाई ऐसे में दांत के दर्द से छुटकारा दिला सकती है ?

Reply
Ravinder नवम्बर 9, 2023 - 6:54 अपराह्न

हम जानना चाहते हैं जैसे की अधिक गर्मी में खुजली की या फिर यौन अंगों के पास लाल चकत्ते पड़ जाना या फिर यौन अंगों से जुड़ी अन्य समस्या से छुटकारा पाने हेतु हम इस दवा का उपयोग कर सकते हैं क्या यह दावा इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है ???

Reply
Jeetu दिसम्बर 4, 2023 - 7:46 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल टेबलेट के बारे में हम नहीं है जाना है कि इस दवा के उपयोग से पेट से जुड़ी तथा यौनांग से जुड़ी समस्याओं का निवारण किया जा सकता है लेकिन हम यह जानना चाहते हैं कि यौनांग से जुड़ी किसी प्रकार की समस्याओं का निवारण करने में सक्षम है यह दवा ?

Reply
Amit Sinha जनवरी 18, 2024 - 5:56 अपराह्न

इस दवा के उपयोग से बहुत से ऐसे फायदे होते हैं जिनके बारे में जानकारी प्राप्त करके हमें अति प्रसन्नता मिली है इस दवा के उपयोग से यौनांग संबंधित संक्रमण को भी खत्म किया जा सकता है हम यह जानना चाहते हैं कि यौनांग संबंधित संक्रमण से आपका अभिप्राय क्या है आप किस प्रकार के यौन संक्रमण की समस्या से निजात पाने के लिए इस दवा के उपयोग के बारे में बताना चाह रहे हैं कृपया हमें साफ-साफ शब्दों में बताएं धन्यवाद।

Reply
Rihaan kumar जनवरी 18, 2024 - 6:13 अपराह्न

मेट्रोनिडाजोल के बारे में हमने यहां पर यह भी जाना है कि इस दवा के उपयोग से दांत से संबंधित संक्रमण की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है हम जानना चाहते हैं कि दांत में अत्यधिक दर्द होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्या ऐसी हालत में इस दवा का उपयोग दांत में होने वाले आसानी दर्द की समस्या से निजात दिलाने में सक्षम है या नहीं ?

Reply
Balwaan Singh जनवरी 30, 2024 - 5:58 अपराह्न

गुप्तांग में जलन होने की समस्या से जूझ रहा ह 1 सप्ताह से ढीले कपड़े पहनता हूँ फिर भी कोई आराम नहीं आया है मैंने यहाँ इस दवा के बारे में जाना क्या इस दवा के उपयोग से अपने गुप्तांग के संक्रमण की समस्या से भी निजात पा सकता हु ??

Reply
Abhishek Kumar फ़रवरी 5, 2024 - 6:30 अपराह्न

Metronidazole Tablet के इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार के संक्रमण की समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है तथा इस दवा के उपयोग से जीवाणु फैलने से रोका जा सकता है साथ ही हमने यहां पर यह भी जाना है कि यौन संबंध संक्रमण की समस्या से भी निजात पाने के लिए इस दवा का उपयोग कारगर है कुछ समय से मेरे यौन अंग क्षेत्र में जलन की समस्या उत्पन्न हो गई है मैं जाना चाहता हूं कि यह समस्या मुझे क्यों हुई है और इसका कोई घरेलू इलाज है या फिर इसके लिए हमें इस दवा का उपयोग करना चाहिए??

Reply
Akash अप्रैल 6, 2024 - 5:00 अपराह्न

Metronidazole Tablet उपयोग से क्या हम यौन संबंधित संक्रमण की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं?

Reply

Leave a Comment