“मेट्रोगिल डीजी जेल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत” के बारे में संपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य के साथ हम यह लेख लिख रहे हैं। आइए इस लेख को शुरू करते हैं।
मेट्रोगिल डीजी जेल के लाभ
इस लेख की शुरुआत हम इस जेल के लाभ जानने से करेंगे। बता दें कि इस जेल को बनाने के लिए मुंह के संक्रमण का इलाज करने वाली दो दवाई को मिला दिया जाता हैं। संक्रमणकारी सूक्ष्मजीवों पर एंटीमाइक्रोबियल क्रिया कर लाभ पहुंचाता है।
क्योंकि इससे बैक्टीरिया बढ़ नहीं पाते है। और इस प्रकार यह संक्रमण से लड़ने में आपकी मदद करता है और संक्रमण के दौरान आपको लाभ पहुंचाता है।
मेट्रोगिल डीजी जेल का उपयोग कब किया जाता है?
नीचे हम यह जानने जा रहे हैं कि इस जेल का उपयोग कब-कब किया जाता है जिससे की जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर लाभ उठा सके।
* मुंह के संक्रमण के दौरान: इस जेल का उपयोग किसी भी प्रकार से हुए मुंह के संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। यह संक्रमण आपको किसी भी कारण से हो सकता है।
ध्यान दे : उर्सोकोल 300 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
मुंह में संक्रमण जब भी होता है जब हमारे मुंह में सूक्ष्मजीव अत्यधिक मात्रा में बढ़ जाते हैं। यह जेल आपके दांतों को मजबूत बनाता है और उनमें कैविटी की समस्या से भी रोकथाम करता है।
मेट्रोगिल डीजी जेल के साइड इफेक्ट
यकीनन इस जेल का इस्तेमाल करने से आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट्स भी झेलने पड़ेंगे। जिनके बारे में हम नीचे एक-एक कर आपको बताने जा रहे हैं। जिससे कि यदि आपको अपने शरीर में यह महसूस हो तो आप तुरंत इस जेल का इस्तेमाल करना बंद कर डॉक्टर से परामर्श कर सके।
* दांतों पर दाग: यदि आप इस जेल का इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है कि आपके दांतों पर दाग हो जाए यदि आपको यह हो रहा है तो आपको इस जेल का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए।
* कड़वापन: इस जेल को इस्तेमाल करने से आपको कड़वेपन के टेस्ट का एहसास भी हो सकता है कुछ भी खाने पर वह आपको कड़वा कड़वा लग सकता है।
मेट्रोगिल डीजी जेल के विकल्प
इस जेल के बहुत से विकल्प बाजार में मौजूद है लेकिन विकल्पों का इस्तेमाल हमेशा जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह के बाद ही किया जाना चाहिए। यदि आप विकल्पों का इस्तेमाल बिना डॉक्टर से पूछे करते हैं तो आपको साइड इफेक्ट होने की संभावना रहती है।
जानिए : टेटमोसोल साबुन का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* ओरेक्स एम जेल
यश फार्मा लेबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
* डेंटोनेक्स एम जेल
नेक्सस इंडिया द्वारा
* मेट्ज़ाइन जेल
ग्रुप फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड द्वारा
* फोगम जेल
सेंटॉर फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा
* ओराहेक्स एम जेल
एबॉट द्वारा
मेट्रोगिल डीजी जेल का इस्तेमाल किन बीमारी वाले मरीजों को नहीं करना चाहिए?
कुछ बीमारियां ऐसी भी है जिनकी दौरान यदि इस जेल का उपयोग किया जाता है तो यह आपको नकारात्मक क्रिया दिखाता है। नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं।
* कोरोनरी आर्टरी डिजीज वाले व्यक्ति को इस जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* लीवर के रोगी को भी इस जेल को नहीं लगाना चाहिए।
* यदि किसी व्यक्ति को गुर्दे से संबंधित कोई समस्या है तो इस जेल का उपयोग न करें।
यह भी पढ़े : नेक्सिटो 10 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* दिल की बीमारी वाले लोग भी यह जेल उपयोग न करें।
* मधुमेह के रोगी इस दवा का उपयोग न करें।
* न्यूरोपैथी से ग्रसित व्यक्ति यदि इसका इस्तेमाल करता है तो साइड इफेक्ट्स देखने को मिल सकते है।
* कैल्शियम की कमी वाले व्यक्ति इस दवा को न लें।
* पोटेशियम की कमी के दौरान भी इस जेल का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
* अल्सर वाले व्यक्ति को भी इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
* यदि किसी व्यक्ति को गले में संक्रमण हो रखा है तो उसे इस जेल का उपयोग में नहीं लाना चाहिए।
मेट्रोगिल डीजी जेल इस्तेमाल करने का तरीका क्या हैं?
यदि आप चाहते हैं कि आप इस जेल का इस्तेमाल करें तो आपको इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए।
आप यह भी पढ़ सकते है : यूरीमैक्स 0.4 कैप्सूल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* आपको इसे अपनी उंगली की सहायता से मुंह के अंदर लगाना है आपको सिर्फ उतने भाग पर ही लगाना है जितने भाग में आपको संक्रमण हो रहा है। याद रहे इसे लगाने के तुरंत बाद आपको कुछ खाना या पीना नहीं चाहिए।
मेट्रोगिल डीजी जेल से संबंधित खास टिप्स
यदि आप इस जेल का इस्तेमाल करने जाए तो नीचे हम आपको इसे इस्तेमाल करने से संबंधित कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको हमेशा ही पता होना चाहिए।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : इबुजेसिक प्लस टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको खाना पीना नहीं चाहिए, न हीं ब्रश करना चाहिए।
* आपको किसी अच्छे डेंटिस्ट से लगातार दांतों की जांच करवाते रहना चाहिए जैसे कि वर्ष में एक या दो बार तो आपको दांतों की जांच अवश्य करवानी चाहिए।
* यदि आपको इस जेल का इस्तेमाल करने के बाद अपने मुंह के अंदर इरिटेशन का एहसास होता है तो इस दवा का इस्तेमाल बंद कर दे। यदि आपको लगातार सात आठ दिनों तक ऐसा हो रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता है।
मेट्रोगिल डीजी जेल के उपयोग के दौरान बरते यह सावधानियां
इस जेल का इस्तेमाल करते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतनी की आवश्यकता भी होती है।
* इसको इस्तेमाल करने से पहले हमेशा ही इसकी एक्सपायरी डेट की जांच कर लेनी चाहिए।
* यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो पहले डॉक्टर को बता दें और आपको डॉक्टर को यह भी बताना चाहिए कि आपको किस प्रकार की ड्रग से एलर्जी है
हमारे द्वारा मेट्रोगिल डीजी जेल का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत पर लिखा गया यह लेख आपको अवश्य पसंद आया होगा। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। लेकिन आपको इस जेल का इस्तेमाल डॉक्टर से पूछने के बाद ही करना चाहिए हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सा पुष्टि नहीं करते हैं। हो सकता है कि बिना डॉक्टर से पूछे इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ साइड इफेक्ट भी दिखा दे ।
1 comment
मेट्रोगिल जेल का उपयोग तब किया जाता है जब हमारे मसूड़े की सूजन बढ़ जाती है जिसके कारण हमें काफी दर्द होने लगता है और हम अच्छे से खाना भी नहीं पाते और जो हमारे दांतों में पायरिया लगता है उससे भी हमें राहत मिलती है अगर हमारे मुंह में छाले पड़ जाते हैं तो भी हम इस जेल का प्रयोग करते हैं जिसके कारण हम अच्छे से खा पाए