Home » मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट (Methylprednisolone Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान,व संपूर्ण जानकारी

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट (Methylprednisolone Tablet) के उपयोग, फायदे, नुकसान,व संपूर्ण जानकारी

by Anjita Yadav

आज के इस लेख में हम आपको मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में आप मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट के उपयोग, नुकसान, सावधानी और संपूर्ण जानकारी जानने में सक्षम होंगे। आइए शुरूआत करते है इस लेख की।

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट के उपयोग

आइए इस दवा के लाभ जानने के बाद इस टैबलेट से होने वाले उपयोग के बारे में जानते है। इस दवा का इस्तेमाल एक से अधिक रोगों के उपचार के लिए किया जाता है। इस दवा के उपयोग को लेकर विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी गई है जिनका वर्णन इस प्रकार है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

नोट – संक्रमण से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप यहां पर azithromycin 500 uses in hindi में बेहतर किस्म की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

  • बच्चों में अस्थमा में समस्या के लिए इस्तेमाल की जाती है।
  • एडिसन रोग के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती हैं।
  • हेमोलीटिक एनीमिया में भी इस्तेमाल की जाती है।
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
  • टेनिस एल्बो के लिए इस्तेमाल की जाती है।
  • बर्साइटिस के रोग के लिए भी उपयोग की जाती है।
  • एलोपेसिया के दौरान इस्तेमाल में की जाती है।
  • गंजापन दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
  • लाइकेन प्लेनस नामक रोग में इस्तेमाल की जाती है।
  • ऑस्टियोआर्थराइटिस के इलाज के लिए भी इस्तेमाल की जाती है।
  • परागज ज्वर के लिए भी यह दवा इस्तेमाल की जाती है।
  • नेफ्रोटिक सिंड्रोम के लिए भी यह दवा इस्तेमाल की जाती है।
  • चर्म रोग के दौरान इस दवा का इस्तेमाल लाभकारी साबित होता है।
  • गठिया संबंधी विकार के लिए यह दवाई इस्तेमाल की जाती है।
  • दमे के रोगियों द्वारा भी यह दवा इस्तेमाल की जाती हैं।
  • तीव्रग्राहिता के लिए भी आप इस दवा को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रूमेटाइड आर्थराइटिस के लिए इस दवा का खासतौर से इस्तेमाल किया जाता है।
  • आंतों में सूजन की समस्या के लिए भी आप इस दवा को ले सकते है।

यदि आप पेट में कीड़ों की समस्या से छुटकारा पाने के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो आप यहां पर albendazole tablet uses in hindi में विशेष प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट के फायदे

आप यहां पर इस दवा से होने वाले फायदे के बारे में निम्नलिखित जानकारियां हासिल कर सकते हैं और साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि आप इस दवा बिना डॉक्टर के पर्चे के नहीं ले सकते है। 

tablet benefits in hindi - फायदे

इस दवा से मुख्य रूप से रूमेटाइड आर्थराइटिस और आंतों में सूजन का इलाज संभव है लेकिन इस दवा के और भी बहुत से उपयोग है। आप चाहे तो इसे उन रोगों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Hydrochloride tablet uses in hindi

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट के साइड इफेक्ट्स

अब इस दवा के सेवन से होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लेना भी जरूरी है। इनके बारे में पहले से पता होने पर आप बहुत से दुष्प्रभावों से खुद का बचाव कर सकते है। इस दवा से जुड़े दुष्प्रभाव का वर्णन निम्नलिखित तरीके से किया गया है।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

इसके साथ-साथ आप यहां पर tramadol tablet uses in hindi में विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां हासिल कर सकते हैं तथा दवाइयां के प्रति अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।

  • कुछ मरीजों ने इस दवा को लेने के बाद वजन बढ़ने की समस्या बताई है।
  • इस दवा का सेवन करने के बाद कुछ लोगों के मूड में बदलाव भी आता है।
  • इस दवा को इस्तेमाल करने से हड्डियों की डेंसिटी में कमी भी आ सकती है।
  • हो सकता हैं कि आपको इस दवा के उपयोग से मधुमेह की समस्या उत्पन्न हो जाएं।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने से आपको त्वचा पतला होने की समस्या भी हो सकती है।
  • कुछ मरीजों में इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद पेट खराब होने की समस्या पाई गई है।
  • इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद आपको संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है
  • इस दवा का सेवन करने से व्यक्ति के व्यवहार में बदलाव आने लगता है।

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट को किन दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए?

बाजार में बहुत सी दवाई ऐसी भी है जिनके साथ यदि इस टैबलेट का इस्तेमाल कर लिया जाए तो आपको बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं दवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। 

methylprednisolone tablets ki kin dawaiyo ke sath nahi lena hai

ध्यान दें: Intagesic mr tablet uses in hindi

नीचे जिन टैबलेट के सूची हम आपको देने जा रहे हैं उनके साथ इस दवा को लेने से यह मध्यम साइड इफेक्ट्स दिखा सकती है।

कैप्टोप्रिल

  • कैप्टोप्रिल टैबलेट
  • एंजियोप्रिल 25 टैबलेट
  • एसीटेन 12.5 एमजी टैबलेट
  • एसीटेन 25 एमजी टैबलेट

नीचे जिन दवा की सूची देने जा रहे हैं उनके साथ लेने पर इस टैबलेट के गंभीर साइड इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं।

सिप्रोफ्लोक्सासिन 

  • सिप्लॉक्स 500 टैबलेट
  • एमोक्सिसिलिन, ओमेप्राज़ोल, क्लेरिथ्रोमाइसिन
  • सिप्लोक्स 250 टैबलेट
  • सिप्लोक्स आई/इयर ड्रॉप
  • सिप्रोबिड 500 टैबलेट

लेफ्लुनोमाइड

  • लेफ्नो 20 टैबलेट
  • क्लेफ्ट 20 एमजी टैबलेट
  • लेफुमाइड 20 टैबलेट
  • लेफ्नो 10 टैबलेट

बुप्रोन

  • बुपेप एसआर टैबलेट
  • बुप्रोन 100 एसआर टैबलेट
  • बुप्रोन 150 एक्सएल टैबलेट
  • बुप्रोन 150 एसआर टैबलेट

 अदालिमुमाब 

  • एक्सेम्पटिया 20 इंजेक्शन
  • एक्सेम्पटिया 40 इंजेक्शन
  • एडालिमुमैब इंजेक्शन
  • प्लामुमैब इंजेक्शन

इतना ही नहीं बल्कि आप यहां पर montina l tablet uses in hindi में उपयुक्त जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट का इस्तेमाल किन बीमारियों के दौरान नहीं करना चाहिए? 

कुछ बीमारियों के दौरान इस दवा को नहीं लिया जाना चाहिए अन्यथा आप को साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं। नीचे हम आपको इन्हीं बीमारियों की सूची देने जा रहे हैं।

methylprednisolone tablet ko kin bamari wale vyakti ko nahi lena chahiye

  • टीबी के मरीज को इस दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • मधुमेह के रोगी को भी इस दवा से उचित दूरी बनाकर रहना चाहिए
  • पेट में अल्सर की समस्या वाले मरीज को इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • निर्जलीकरण की समस्या से जूझ रहा व्यक्ति भी इस दवा से उचित दूरी बनाकर रखें।
  • जठरांत्र में रक्तस्राव की समस्या वाला व्यक्ति इस दवा का इस्तेमाल न करें।
  • इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के दौरान यह दवा हानिकारक साबित होती है।
  • दिल का दौरा पड़ चुका व्यक्ति इस दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के कदापि न करें।
  • एलर्जी की समस्या से जूझ रहा व्यक्ति यह दवा लेगा तो उसे दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। 
  • यदि आपको किसी भी प्रकार के संक्रमण की समस्या है तो आपको इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • ऐसे व्यक्ति जिन्हें इस दवा में मौजूद किसी भी तत्व से एलर्जी है उन्हें भी इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा हम आपको हम यहां पर crocin tablet uses in hindi में पढ़ने की सलाह देंगे क्योंकि इस दवा के उपयोग से विभिन्न प्रकार की शारीरिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट से सावधानियां

इस दवा को इस्तेमाल करते वक्त कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। नीचे हम आपको उन्हीं सावधानियां के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

tablet precautions in hindi - सावधानियां / जरूरी जानकारियां

  • जब भी आप इस दवाई का सेवन करें तो सीमित मात्रा में ही शराब का सेवन करें। इस दवा के साथ ज्यादा मात्रा में शराब पीने से पेट संबंधी कई दिक्कत हो जाती है।
  • यदि आपके शरीर में फंगल इन्फेक्शन बना हुआ है (त्वचा को छोड़कर) तो आप इस दवा का इस्तेमाल करने से बचे। त्वचा के फंगल इन्फेक्शन में इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • यदि आपको पूर्व में लीवर या किडनी से संबंधित कोई समस्या रही है तो पहले डॉक्टर को इसके बारे में सूचित अवश्य करें। जिससे की वह आपकी स्थिति देखकर बता सकें कि आपको यह दवा देनी है या नही।
  • यदि आपको इस दवा से एलर्जी है तो पहले ही डॉक्टर को सूचित कर दें इसके अलावा यदि आपको एस्पिरिन या टार्ट्राज़िन से एलर्जी है तो भी डॉक्टर को सूचित कर दें। क्योंकि इससे एलर्जी वाले व्यक्ति को यह दवा नहीं दी जाती है। 
  • हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी इस दवा के इस्तेमाल के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

आप यहां पर दी गई इन सभी दवाइयों के बारे में उम्दा स्तर की जानकारियां हासिल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करना हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए इस दवा का इस्तेमाल भी बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। मिथाइलप्रेडनिसोलोन टैबलेट पर लिखे गए इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह न माना जाएं। 

You may also like

2 comments

Abhay मई 10, 2024 - 5:48 अपराह्न

Methylprednisolone Tablet गंजेपन को दूर करने के लिए इस दवा के उपयोग के बारे में यहां पर बताया गया है हम जानना चाहते हैं कि क्या इसका उपयोग करने से वाकई में बालों की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है वह भी बिना किसी शारीरिक नुकसान के ??

Reply
Shubham जून 28, 2024 - 11:30 पूर्वाह्न

Methylprednisolone Tablet के उपयोग को लेकर हम यह जानना चाहते हैं कि जैसे किसी व्यक्ति को रोजाना शराब पीने की आदत हो तो वह व्यक्ति इस दवा का उपयोग कर सकता है या नहीं ?

Reply

Leave a Comment