Home » मेलाकेयर क्रीम का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

मेलाकेयर क्रीम का उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन खुराक और कीमत

by Dev Pawar

मेलाकेयर क्रीम त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बेहतरीन क्रीम में से एक है आपको ऐसी बहुत सी क्रीम बाजार में मौजूद मिल जाती है। जो की त्वचा के लिए इस्तेमाल की जाती है लेकिन इनमें से कौन सी क्रीम का चयन करें यह बहुत से कारकों पर निर्भर करती हैं। यही कारण है कि नीचे हम आपको इस क्रीम के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव और प्रतिदिन खुराक के साथ ही कीमत भी बताएंगे। तो आइए इस लेख की शुरुआत करते हैं। 

मेलाकेयर क्रीम के फायदे

इस लेख में आगे बढ़ने से पहले और इस क्रीम के बारे में अन्य जानकारी हासिल करने से पहले हमारे लिए सबसे आवश्यक यह है कि हम यह जाने की इस क्रीम का उपयोग करने से व्यक्ति को कौन से फायदे होते हैं। जिससे की जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

Melacare Cream ke fayede

* मेलाजमा: यह त्वचा की बहुत ही सामान्य सी समस्या होती है जिसमें आपके शरीर पर डार्क ब्राउन कलर के धब्बे हो जाते हैं। महिलाओं में यह सबसे ज्यादा देखने को मिलती है लेकिन यह क्रीम आपको इस समस्या से राहत दिलाने का कार्य करती है। 

ध्यान दे : हेमपुष्पा सिरप के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमत

* चोट के निशान: यदि आपको चोट लगने के कारण स्किन पर कोई निशान हो गया है तो भी यह क्रीम आपको फायदा पहुंचा सकती है।

* गर्भावस्था के कारण निशान: यदि किसी महिला को गर्भावस्था के कारण या फिर गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करने के कारण किसी प्रकार के निशान का सामना करना पड़ता है तो वह इस क्रीम का उपयोग कर लाभ उठा सकती है।

मेलाकेयर क्रीम का उपयोग कैसे करे?

आपको इसका इस्तेमाल सही तरीके से ही करना चाहिए। यदि आप इस क्रीम को इस्तेमाल करना चाहते हैं और इससे फायदे लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे आवश्यक चीज यह है कि आपको यह पता हो कि आपको इसका उपयोग कैसे करना चाहिए  क्योंकि यदि आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हो सकता है कि आपको कुछ प्रकार के साइड इफेक्ट भी देखने को मिले। 

Melacare Cream ka upyog kase kre

* सबसे पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि इस क्रीम को आपको त्वचा के बाहरी हिस्से पर ही उपयोग करना है।

* अब दूसरा कदम आपके लिए यह है कि आप इस क्रीम के लेवल की जांच करें और शरीर के जिस हिस्से पर इस क्रीम को लगाना चाह रहे हो उस हिस्से को अच्छी तरह से साफ कर ले आप चाहे तो उसे धो सकते हैं या फिर रुई की मदद से भी उसे साफ कर सकते हैं।

* जब आपके शरीर का वह हिस्सा सूख जाए तो आपको उंगलियों की मदद से इस क्रीम को लगा लेना है। 

एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : म्यूसिनैक 600 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* याद रहे लगाने के बाद हाथों का अवश्य धुला जाना चाहिए।

* कई बार आपका प्रभावित हिस्सा आपका हाथ ही हो सकता है ऐसे में हाथ को ढूंढना आवश्यक नहीं है। बस ध्यान दें कि आप इन्हीं हाथों से कुछ खाए ना और किसी चीज को छुए नहीं ऐसे में आप रात को सोने से पहले से लगा सकते हैं। 

मेलाकेयर क्रीम से अपनी त्वचा के दाग-धब्बे हटाएं

क्या आपके चेहरे पर भी अनचाहे धब्बे हो गए हैं और आप उनसे बहुत ज्यादा परेशान है। यह दिखने में बदरंग से है या फिर दिखने में भूरे भूरे रंग के हैं। आप चाहते हैं कि कुछ भी कर आप इनसे छुटकारा पाएं तो आप शायद जानकर हैरान होंगे कि एक क्रीम है जिससे आप अपनी त्वचा के दाग धब्बे हटा सकते हैं। इसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं हम आपको यह बताएंगे कि यह क्रीम किस प्रकार से कार्य करती है।

Melacare Cream se apni tavcha ke daag dhabbe htaye

* हाइड्रोकिनोन, मोमेटासोन और ट्रेटिनोइन जैसी दवाओं को मिलाकर यह क्रीम तैयार की गई है और इस बात को तो सभी जानते हैं कि यह तीनों दवाई ही आपके चेहरे को साफ करने के लिए जानी जाती है। नीचे हम आपको इन तीनों दवाइयां की खूबियां बताते हैं जिससे कि आप यह जान पाएंगे कि किस प्रकार से मेलाकेयर क्रीम आपकी त्वचा के दाग धब्बे हटाती है। 

हाइड्रोकिनोन एक स्किन लाइटनिंग क्रीम होती है। यह आपकी त्वचा में पिगमेंट को कम करने का कार्य करेगी। जिससे कि आपकी त्वचा का रंग गहरा होने लगेगा और दाग धब्बे उसमें छुप जाएंगे धीरे-धीरे कर आपके चेहरे का निखार वापस आ जाता है। 

आप यह भी पढ़ सकते है : बेटनोवेट जीएम क्रीम का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* मोमेटासोन यह आपकी स्किन में केमिकल मैसेंजर के निर्माण को ब्लॉक कर देता है।

*  ट्रेटिनोइन में विटामिन ए पाया जाता है जो की त्वचा के लिए बहुत ज्यादा बेहतर माना जाता है। 

इसी प्रकार से यदि आप इन तीनों ही दवाओं से तैयार की गई इस क्रीम का उपयोग करते हैं तो आपका चेहरा तुरंत साफ हो जाता है और आपका चेहरा निखर कर सामने आता है।

मेलाकेयर क्रीम के साइड इफेक्ट्स 

अब तक के लिखे गए इस लेख में हम आपको यह बता चुके हैं कि इस दवा को लेने से व्यक्ति को कौन-कौन से फायदे होते हैं। अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इस क्रीम को इस्तेमाल करने से आपको कौन से साइड इफेक्ट झेलने पड़ सकते हैं। यदि आपको इनमें से कोई भी इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद अपने शरीर में दिखे तो आपको तुरंत इस क्रीम का उपयोग करना बंद कर देना चाहिए और किसी अच्छे विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए।

Melacare Cream ke benefits and side effects

* खुजली: हो सकता है कि इस क्रीम को लगाने के बाद आपको उस हिस्से पर खुजली का एहसास हो जिस हिस्से पर आपने इसे लगाया है 

* जलन: कई मामले में देखा गया है कि जब व्यक्ति इस क्रीम को इस्तेमाल करता है तो उसकी त्वचा पर जलन भी होती है। 

यह भी पढ़े : व्योषादि वातकम पाउडर या टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत

* मुंहासे: कुछ उपयोगकर्ता का कहना है कि जब उन्होंने इस क्रीम का इस्तेमाल किया तो उनके चेहरे पर बहुत ज्यादा मुहांसे हो गए हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जाता है कि इस क्रीम के साइड इफेक्ट में मुंहासे भी शामिल है।

* चुभन: बहुत से मामलों में यह पाया जाता है कि जब व्यक्ति इस क्रीम का इस्तेमाल करता है तो उसे चुभन का एहसास होता है।

जानिए : नेस्ले लैक्टोजेन स्टेज 1 उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रति दिन खुराक और कीमत

* लालिमा: क्रीम को लगाने के बाद आपके चेहरे पर लालिमा आना इस क्रीम के बहुत ही सामान्य से साइड इफेक्ट्स में शामिल है।

मेलाकेयर क्रीम की कीमत 

यदि आप इस क्रीम की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दे कि यह क्रीम आपको बाजार में ऑफलाइन मिल जाती है आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। 250 रुपए से लेकर ₹260 तक इस क्रीम की कीमत हो सकती है इसकी कीमत ऑफलाइन और ऑनलाइन अलग-अलग होती है। हालांकि यह समय-समय पर बदलती रहती है इसीलिए जब आप इसे बाजार में जाकर खरीदेंगे तो ही आपको इसकी सही कीमत का अंदाजा लग पाएगा।

Melacare Cream ke keemat

आपको हमारे द्वारा मेलाकेयर क्रीम के बारे में विस्तार से लिखा गया यह लेख कैसा लगा यह आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं। इसके अलावा यदि आप इस लेख से जुड़े हुए कोई भी सुझाव हमें देना चाहते हैं तो वह भी आप हमें कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं। लेकिन हम आपको यह सलाह देना चाहते हैं कि यदि आप किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचना चाहते हैं तो इस क्रीम का इस्तेमाल मात्र इस लेख को पढ़कर नहीं करना चाहिए। आपको पहले किसी अच्छे स्किन विशेषज्ञ से सलाह करनी चाहिए। क्योंकि हम इस लेख की किसी भी प्रकार से चिकित्सीय पुष्टि नहीं कर रहे हैं और हमने इसे बहुत से स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। 

You may also like

Leave a Comment