Home » Meftal Spas Tablet Uses in Hindi: उपयोग, विकल्प, खुराक व् कैसे इस्तेमाल करें

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi: उपयोग, विकल्प, खुराक व् कैसे इस्तेमाल करें

by Sheetal Verma

बाजार में बहुत सी ऐसी दवाई मौजूद है जो बिना डॉक्टर के पर्चे के लिए मिल जाती है। लेकिन अधिकतर दवाई ऐसी होती है जिनको लेने के लिए आपको डॉक्टर का पर्चा दिखाना अनिवार्य होता है।

और यह सही भी है किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं करना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आप सभी दवाओं के बारे सामान्य जानकारी रखें। जिससे कि आप इनका इस्तेमाल करने से पहले इन्हें जान पाएं और इनकी ड्रग की जांच कर पाएं।

इसी क्रम में हम आपको मेफ्टल स्पास टैबलेट के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है। तो आइए शुरू करते है मेफ्टल स्पास टैबलेट पर लिखा गया यह लेख। मेफ्टल स्पास टेबलेट ‘एंटी-स्पास्मोडिक’ (anti-spasmodic) दवा होती है, जिसका मुख्य काम है पेट में दर्द-ऐंठन जैसी समस्याओं से निजात दिलाना

साथ ही, मेफ्टल स्पास टेबलेट महिलाओं की माहवारी संबंधी परेशानियों में भी काफी कारगर साबित होती है।विशेषज्ञों के मुताबिक मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल लगातार एक हफ्ते से ज्यादा नहीं करना चाहिये।

Tablet Uses India

साथ ही, मेफ्टल स्पास टेबलेट बारह वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं दी जाती।

हालांकि मेफ्टल स्पास टेबलेट्स की आदत नहीं पड़ती, पर इसे लंबे समय तक लेने से सेहत संबंधी गंभीर परेशानियां हो सकती हैं। इसलिये इसे लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें, और यथासंभव स्वयं भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के बारे में जानकारी हासिल करें।

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का कंपोज़ीशन (Meftal Spas Tablet Composition Hindi)

‘फॉर्मूले’ के आधार पर मेफ्टल स्पास टेबलेट ‘डाइसाइक्लोमीन'(dicyclomin 10mg) और ‘मेफनैमिक एसिड'( mefenamic acid 250mg) का कांबिनेशन (combination) है।

medicine / drug / tablet composition

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स ‘ब्लू क्रॉस लैबोरेटरीज़’ द्वारा निर्मित की जाती है, और इसका विक्रय-प्रबंधन ‘अपोलो फार्मेसी लिमिटेड’ के जिम्मे है।

यहां पर क्लिक करके जाने अल्बेंडाजोल टेबलेट के फायदे व नुकसान के बारे में

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के उपयोग एवं लाभ (Meftal Spas Tablets Uses in Hindi)

एंटी-स्पास्मोडिक मेफ्टल स्पास टेबलेट पेट में ऐंठन, मरोड़, दर्द जैसी समस्याएं दूर करती है।

tablet uses in hindi - उपयोग / प्रयोग

जैसा कि हम बता चुके हैं कि इस लेख में हम आपको इस टैबलेट के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टैबलेट का इस्तेमाल कुछ रोगों के इलाज के लिए किया जाता है। आइए इन रोगों के बारे में जान लेते हैं। 

  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम होने पर आप इस दवा का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि इसमें यह दवा बहुत लाभदायक साबित होती है।
  • विपुटीशोथ भी एक ऐसी स्थिति है जिसके दौरान इस दवा का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। 
  • पेट दर्द होने पर भी आप इस दवा को ले सकते हैं। इस दवा को सामान्य पेट दर्द में भी लिया जा सकता है।
  • महिलाओं को मासिक धर्म की दौरान होने वाले दर्द की स्थिति में भी इस दवा का इस्तेमाल राहत पहुंचाता है।
  • डिस्मेनोरिया के इस्तेमाल में भी आप इस दवाई को ले सकते है। इस दवा को इसके इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • महिलाओं को पीरियड्स के दौरान होने वाली ऐंठन में भी  इस दवा के उपयोग से लाभ पहुंचता है। 

हो सकता है कि इस दवा को कई बार डॉक्टर किसी अन्य दवा के साथ मिलाकर खाने की सलाह भी देते हो। इस प्रकार की जानकारी आप किसी डॉक्टर से ही हासिल कर सकते हैं।

इसके साथ ही स्त्रियों में माहवारी के दर्द में भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स से काफी राहत मिलती है।

यदि आप मेफटाल स्पास के उपयोग इंग्लिश में पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

मेफ्टल स्पास टेबलेट के प्रयोग से आंत्र, पित्त या मूत्र के मार्ग की पेशियों पर किसी ‘मूवमेंट’ अथवा झटके से पैदा होने वाले दर्द में आराम मिलता है।

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को ‘डिस्मेनोरिया’ का दर्द होना आम है, जिसमें मेफ्टल स्पास टेबलेट बहुत काम करती है। क्योंकि मेफ्टल स्पास टेबलेट हमारी नाज़ुक मांसपेशियों को आराम देती है, और उन रासायनिक अभिक्रियाओं को ब्लॉक कर देती है जो दर्द की वजह बनते हैं।

नोट: यदि आप अजित्रोमायकिन टेबलेट के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

इसके अलावा, मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का प्रयोग इरीटेबल बॉउल सिंड्रोम (irritable bowel syndrome) और विपुटीशोथ (cyctitis or diverticulitis) जैसी आंतों से जुड़ी समस्याएं दूर करने में भी किया जाता है।

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स से जुडी सावधानियां (Meftal Spas Precautions in Hindi)

precautions in hindi

एंटी-स्पास्मोडिक मेफ्टल स्पास टेबलेट लेने से पहले हमें कुछ बातें ख्याल में रखनी चाहिए, जैसे –

  • अगर आपको आंतों में सूजन अथवा ‘ब्लीडिंग’ आदि की समस्या है तो मेफ्टल स्पास टेबलेट्स न लें,
  • यदि आपको मेफ्टल स्पास टेबलेट्स में पाये जाने वाले किसी भी तत्व से ‘एलर्जी’ है, तो भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिये,
  • अगर आपको दर्द-निवारक दवाओं के कारण अस्थमा-अटैक आया है तो आप मेफ्टल स्पास दवा का प्रयोग न करें,
  • कोरोनरी बाईपास सर्जरी में भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल न करें,
  • अगर आपको लिवर या किडनी से जुड़ी कोई दिक्कत है, या पेशाब करने में परेशानी आती है तो आप मेफ्टल स्पास टेबलेट का उपयोग न करें,
  • यदि आपको ग्लूकोमा या आंखों में दबाव की कोई समस्या है तो आप इसके इस्तेमाल से बचें,
  • प्रैग्नैंसी के दौरान या फिर स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी मेफ्टल स्पास टेबलेट्स नहीं लेना चाहिये।
  • उपरोक्त के अलावा आपको मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के असर में ‘ड्राइविंग’ करने से बचना चाहिये। क्योंकि इसका प्रभाव आपको निद्रालु बना सकता है, और आपकी दृष्टि भी कुछ धुंधली हो जाती है।

You may also like to read this in hindi as well: Cetirizine tablet uses in hindi

मेफ्टल स्पास टेबलेट कैसे काम करती है (Meftal Spas Tablets Function in Hindi)

हम जानते हैं कि एंटी-स्पास्मोडिक मेफ्टल स्पास टैबलेट्स मुख्यतः ‘गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट’ यानी आंतों की नाज़ुक और चिकनी मांसपेशियों में होने वाले दर्द और ऐंठन या मरोड़ को दूर करती हैं।

दर्द की यह स्थिति अक्सर ‘इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम’ की वजह से पैदा होती है। मेफ्टल स्पास टेबलेट आंतों की चिकनी मांसपेशियों पर पाये जाने वाले ‘एसिटिल्कोलाइन-रिसेप्टर्स’ का अवरोध करता है, और इस तरह दर्द को दूर कर देता है। इसके अलावा आपको यहां पर Omee d tablet uses in hindi हिंदी में बहुमूल्य तथा उच्चतम स्तर की जानकारी मिल सकती है।

मेफ्टल स्पास टेबलेट का प्रभाव (Meftal Spas Tablets Effects in Hindi)

आमतौर पर मेफ्टल स्पास टेबलेट लेने के करीब आधे घंटे बाद इसका शीर्ष-प्रभाव नज़र आता है। वहीं, इसका असर चार-छ: घंटे बना रहता है।

side effects

यही वजह है कि अक्सर डॉक्टरों द्वारा मेफ्टल स्पास टेबलेट दिन में कई बार लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि हमें इस बारे में डॉक्टर से सही जानकारी कर लेनी चाहिये।

पढ़ने योग्य: बीटरूट के छुपे रहस्यमई फायदे व नुकसान

मेफ्टल स्पास टेबलेट के दुष्प्रभाव (Meftal Spas Tablets Side Effects Hindi)

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स के दुष्प्रभाव यानी ‘साइड-इफेक्ट्स’ में आपको कमजोरी, चक्कर आना, नज़र धुंधली होना, मुंह सूखना, निद्रालुता, उल्टी, पेटदर्द आदि लक्षण नजर आ सकते हैं।

tablet nuksaan in hindi - नुकसान / दुष्प्रभाव

कई शोधों में पता चला है, कि मेफ्टल स्पास टेबलेट्स लगातार लंबे समय तक लेते रहने पर स्त्रियों में बांझपन की समस्या भी हो सकती है।

ऐसा मेफ्टल स्पास टेबलेट में मौजूद ‘कॉक्स-1 और कॉक्स-2’ (cox-1 & cox-2) रिसेप्टर्स की वजह से होता है, जो सामान्य प्रजनन क्रिया में बाधक बनते हैं। इसलिये लंबे समय तक मेफ्टल स्पास टेबलेट्स का इस्तेमाल न करें।

ध्यान रहे कि तमाम दूसरी दवाओं के साथ मेफ्टल स्पास टेबलेट का ‘रिएक्शन’ घातक हो सकता है। बेंजीडामाइन, मेटामिजोल, ऑक्सीफेनब्यूटाजोन के साथ लेने पर तो मेफ्टल स्पास टेबलेट्स जानलेवा भी हो सकती हैं।

यह भी ध्यानपूर्वक पढ़ें:

इसलिये दवा लेने पर दुष्प्रभाव का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर अविलंब अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

मेफ्टल स्पास टेबलेट्स की खुराक और लेने का तरीका (Meftal Spas Tablets Dose Hindi)

जैसा कि स्वाभाविक है, मेफ्टल स्पास टेबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा रोगी की आयु, उसके लिंग, चिकित्सा संबंधी इतिहास और वर्तमान समस्या की गंभीरता को देखते हुए निर्धारित की जाती है।

dosage per day per kg schedule

आमतौर पर डॉक्टर्स मेफ्टल स्पास टेबलेट्स को खाना खाने के बाद दिन में एक या दो बार, पांच-सात दिनों तक लेने को बोलते हैं।

अगर आपसे मेफ्टल स्पास दवा का कोई ‘डोज़’ कभी मिस हो जाता है तो तुरंत उसकी भरपाई करें, यानी जल्द से जल्द दवा की खुराक ले लें। लेकिन अगर निर्धारित वक्त से काफी देर हो चुकी है, और अगली डोज़ का समय करीब है, तो ऐसा न करें।

वैसे, किसी भी ‘मेडिसिन’ का पूरा लाभ तभी मिलता है, जब उसकी डोज़ डॉक्टर के निर्देशानुसार रोजाना नियमित समय से ली जाये।

शायद आपको यह पढ़ने में रुचि हो: प्रेगनेंसी के लक्षण

मेफ्टल स्पास टेबलेट के विकल्प (Substitutes of Meftal Spas Tablets in Hindi)

मेफ्टल स्पास टेबलेट के बाजार में उपलब्ध विकल्प यानी ‘सब्स्टीट्यूट्’ इस तरह हैं –

tablet substitutes in hindi - विकल्प / अल्टरनेट

  • मेफ्टल स्पास सस्पेंशन (Meftal Spas suspension)
  • कोलिज़ा डी सस्पैंशन (coliza d suspension)
  • कोलिज़ा डी ओरल सस्पेंशन (coliza d oral suspension)
  • मेरीस्पास सस्पेंशन (merispas suspension), आदि।

आप यहां पर हमारे द्वारा दी हुई इन सभी दवाइयां के बारे में उच्चतम स्तर की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं

निष्कर्ष (Conclusion)

इस तरह हम देख सकते हैं कि मेफ्टल स्पास टेबलेट्स आंतों में उठने वाली मरोड़ या ऐंठन की वजह से होने वाले पेटदर्द में एक कारगर दवा है।

स्त्रियों की माहवारी के समय होने वाले दर्द में भी मेफ्टल स्पास दवा काफी राहत पहुंचाती है। पर हमें मेफ्टल स्पास मेडिसिन बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं लेनी चाहिये।

यदि आप अपने शरीर में किसी भी प्रकार की समस्या देख रहे हैं और आप चाहते हैं कि इसका इलाज हो। तो इसका सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप डॉक्टर को दिखाएं।

क्योंकि हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख किसी भी प्रकार की चिकित्सीय सलाह नहीं है और हम इस लेख में दी गई जानकारी की किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करते हैं।

You may also like

23 comments

Puneet जुलाई 14, 2023 - 6:38 अपराह्न

meftal-spas के साथ क्या हमें कोई और दवा भी लेने की जरूरत है या फिर सिर्फ एक ही दवा से आराम प्रद है ? क्या यह दवा लेने के लिए डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन जरूरी है ?

Reply
Usmaan जुलाई 31, 2023 - 12:43 अपराह्न

हम आपसे मेफ्टल स्पास सस्पेंशन दवाई को लेकर कुछ तर्क करना चाहते हैं हम जानना चाहते हैं कि यदि फ़ूड पोइज़निंग की वजह से पेट में दर्द है तो क्या हम तब भी मेफ्टल स्पास सस्पेंशन दवाई का उपयोग कर सकते हैं कृपया इसके बारे में अपनी राय प्रकट करें ????

Reply
Anjali अगस्त 7, 2023 - 9:45 पूर्वाह्न

क्या मेफ्टल स्पास दवाई का उपयोग हम बिना किसी डॉक्टर की सलाह के भी कर सकते हैं क्या हम इसे बाजार में आसानी से खरीद सकते हैं इसके बारे में हमें पूर्णतया जानकारी दें ??????????????????????

Reply
Kamlesh अगस्त 14, 2023 - 12:04 अपराह्न

मेफ्टल स्पास दवाई के बारे में आपने जो जानकारी दी है यह बहुत ही अच्छा काम किया है इसके फायदे व नुकसान के बारे में जो भी हमने यहां पर जाना है वह बहुत ही अच्छी जानकारी हमने आपके द्वारा अर्जित की है दवाइयों के विषय में हम इस दवाई के मूल्य को लेकर चिंतित हैं क्या आप हमें इस दवाई के मूल्य के बारे में विस्तार पूर्वक बता सकते हैं ??????

Reply
Swati अगस्त 25, 2023 - 11:39 पूर्वाह्न

मेफ्टल स्पास टेबलेट के उपयोग से माहवारी के समय होने वाले दर्द से भी राहत मिल सकती है यदि ऐसा है तो यह दवाई बहुत ही ज्यादा उपयोगी है

Reply
Anu सितम्बर 6, 2023 - 3:30 अपराह्न

पीरियड्स के दर्द से आराम पाने के लिए हमें इस दवा का उपयोग पीरियड्स आने से कितने दिन पूर्व करना चाहिए ?????????

Reply
Jaya सितम्बर 19, 2023 - 3:08 अपराह्न

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi: उपयोग, विकल्प, खुराक व् कैसे इस्तेमाल करें हमने इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की है पर यह जानकारी हमारे लिए उपयुक्त नहीं है इसलिए हम आपसे यह पूछना चाहते हैं कि क्या इस टैबलेट का उपयोग सुबह खाली पेट करने से किसी तरह का नुकसान तो नहीं होगा और साथ ही यह भी बताएं कि क्या इसके सेवन करने से हम माहवारी के भयानक दर्द से छुटकारा पा सकते हैं ??

Reply
Ravina सितम्बर 19, 2023 - 3:15 अपराह्न

यदि इस दवाई के उपयोग से पीरियड पीरियड के पेन से राहत पाई जा सकती है तो एक दवाई का उपयोग पीरियड आने से कितने दिन पूर्व करना चाहिए ??????????????????????

Reply
Sanjana Mathur सितम्बर 19, 2023 - 3:18 अपराह्न

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi: उपयोग, विकल्प, खुराक व् कैसे इस्तेमाल करें जैसा कि हमने यहां पर इस दवाई के उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में विभिन्न जानकारियां प्राप्त किए हैं यह सभी जानकारियां हमारे लिए काफी कारगर हैं महिलाओं महामारी के समय होने वाले दर्द तथा असहनीय तकलीफ से छुटकारा मिल सकता है इस दवाई की यह खासियत हमें काफी प्रभावित करती है।

Reply
Kanchan सितम्बर 23, 2023 - 5:50 अपराह्न

हमने यहां पर इस दवाई के उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में यह जानकारी प्राप्त की है कि इस दवाई से महावारी के समय होने वाली पीड़ा से राहत पाई जा सकती है मैं आपसे यह पूछना चाहती हूं कि यदि इस दवाई का उपयोग मैं करती हूं महावारी के समय तो इससे किसी तरह के दुष्प्रभाव होने का खतरा तो नहीं है ?

Reply
Rubina अक्टूबर 14, 2023 - 4:44 अपराह्न

जैसा कि यहां पर बताया गया है कि इस दवा के उपयोग से माहवारी के भयानक दर्द से भी बचा जा सकता है लेकिन यह जानकारी हमें अधूरी लगी क्योंकि यहां पर आपने यह नहीं बताया है कि इस दवा का उपयोग माहवारी से कितने दिन पहले करना चाहिए ??

Reply
Chaya नवम्बर 10, 2023 - 4:40 अपराह्न

Meftal Spas टैबलेट के बारे में जैसा कि अपने यहां पर बताया है की माहवारी के समय होने वाली आसानी पीड़ा से मुक्ति पाई जा सकती है इस दवा के उपयोग मात्र से तो इस दवा के बारे में हमारा आपसे यह सवाल है कि क्या इस दवा को डॉक्टर की पर्ची के बिना भी खरीदा जा सकता है या फिर इस दवा को खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची कंपलसरी है ?

Reply
Jeewan दिसम्बर 5, 2023 - 7:41 अपराह्न

क्या इस दवा के उपयोग से व्यक्ति को मूत्र मार्ग में जलन की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल सकता है और व्यक्ति को इस दवा का कितने समय तक उपयोग करना चाहिए ताकि उसे मूत्र मार्ग संबंधित समस्या से छुटकारा भी मिल सके और उसके शरीर को किसी तरह का कोई नुकसान भी ना हो ??

Reply
Nakul जनवरी 10, 2024 - 4:14 अपराह्न

जैसा कि अपने यहां पर बताया है की दवा के अनेकों फायदे होते हैं और हमने यहां पर इस दवा के सभी प्रकार के फायदे के बारे में विस्तार सहित जानकारियां प्राप्त की है हम जानना चाहते हैं कि पेट दर्द और पेट में ऐंठन की समस्या के लिए यदि इस दवा का उपयोग किया जाए तो यह दावा कितनी देर में पेट दर्द की समस्या से बिना किसी शारीरिक हानी के छुटकारा दिला सकती है ????

Reply
Vinay Sinha जनवरी 16, 2024 - 4:17 अपराह्न

यहां पर इस दवा के बारे में यह बताया गया है कि इस दवा के उपयोग से मासिक धर्म में होने वाली असहनीय पीड़ा की समस्या से भी छुटकारा पाना संभव है हम जानना चाहते हैं की मासिक धर्म के पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का प्रयोग किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान तो नहीं पहुंचाएगा ??

Reply
Sneha Devi जनवरी 18, 2024 - 5:53 अपराह्न

मासिक धर्म चक्र के समय होने वाले असहनीय दर्द की समस्या से छुटकारा पाने के लिए यदि इस दवा का उपयोग किया जाए तो क्या यह पूरी तरह सुरक्षित है ?

Reply
Praveen Sain फ़रवरी 13, 2024 - 7:00 अपराह्न

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi के बारे में हमने यहां पर विभिन्न जानकारियां हासिल की है और हम यह जानना चाहते हैं कि पेट में ऐंठन, मरोड़, दर्द आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं क्या ऐसा करने से हमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा है या फिर यह दावा हमारे उपयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है ?

Reply
Anil Khan फ़रवरी 19, 2024 - 6:40 अपराह्न

Meftal Spas Tablet Uses in Hindi में जैसा कि अपने यहां पर बताया है कि इस दवा का उपयोग सामान्य पेट दर्द की समस्या से निजात पाने के लिए भी किया जाता है हम जानना चाहते हैं कि इस दवा के उपयोग से होने वाले फायदे के साथ-साथ आपने कुछ नुकसान के बारे में भी बताया है यदि इसके किसी तरह के कोई नुकसान होते हैं तो ऐसे में व्यक्ति को क्या करना चाहिए जिससे वह इस दवा से होने वाले नुकसान से पूरी तरह मुक्त हो जाए ??

Reply
Shreya फ़रवरी 19, 2024 - 6:41 अपराह्न

हमें यहां पर जाना है कि इस दवा के उपयोग से मासिक धर्म में होने वाले असहनीय दर्द और पीड़ा की समस्या से छुटकारा पाना संभव है हम जानना चाहते हैं कि क्या इस दवा का उपयोग 16 से 18 साल की लड़कियां भी कर सकती हैं या नहीं ??

Reply
Preeti फ़रवरी 19, 2024 - 6:43 अपराह्न

मासिक धर्म में होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस दवा का उपयोग करना चाहती हूं मैं जानना चाहती हूं कि मुझे किडनी से जुड़ी समस्या है तो क्या मैं भी इस दवा का उपयोग कर सकती हूं जिससे मैं मासिक धर्म में होने वाले दर्द की समस्या से छुटकारा पा सकूं बिना किसी शारीरिक नुकसान के ??

Reply
Sarla फ़रवरी 21, 2024 - 7:22 अपराह्न

हमने सुना है कि इस दवा के उपयोग से यूरिन संबंधित संक्रमण की समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है क्या ऐसा सच में संभव है कि इस दवा के उपयोग से मुद्रा कैसे संबंधित संक्रमण को खत्म किया जा सके ??

Reply
Roshni Devi फ़रवरी 21, 2024 - 7:22 अपराह्न

अपने यहां पर इस दवा को लेकर बहुत ही अच्छी जानकारियां दी हैं अपने यहां पर मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द के निवारण के लिए इस दवा का उपयोग बताया है और बताया है कि इस दवा के उपयोग से मासिक धर्म के समय होने वाले भयानक दर्द और पीड़ा से तुरंत राहत पाई जा सकती है हम जानना चाहते हैं कि यह दावा बाजार में किन मूल्यों पर उपलब्ध करवाई गई है ??

Reply
Sahil Dixit अप्रैल 5, 2024 - 5:45 अपराह्न

Meftal Spas Tablet बारे में हमने यहां पर बहुत ही शानदार जानकारी प्राप्त की हैं हम जानना चाहते हैं कि बाजार में यह दवा किस मूल्य पर उपलब्ध करवाई गई है?

Reply

Leave a Comment