महारास्नादि क्वाथ के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमतसे संबंधित सभी प्रकार की अच्छी पूरी जानकारी हम इस लेख में आपको देने जा रहे हैं। यह एक प्राकृतिक रूप से तैयार किया गया काढ़ा है और इसका उपयोग बहुत से बीमारियों के दौरान देखने को मिलता है। यह लेख आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य के साथ लिखा गया है। आइए आज के इस लेख की शुरुआत करते हैं।
महारास्नादि क्वाथ में कौन कौन से तत्व मौजूद है?
जैसा कि हमें पहले से ही पता है कि यह बहुत सी जड़ी बूटियां और बहुत सी प्राकृतिक तत्वों को मिलाकर तैयार किया गया है। नीचे हम आपको उन्हीं तत्वों के नाम बताएंगे जो इसमें मौजूद होते हैं।
* रसना * दमसा * बड़ी भोई रिंगनी * छोटी भोई रिंगनी * बाला पंचांग * धाना * एरंडमूल * देवदार
* कपूर कचली * घोडावज * अर्दुसी * सुंठ * हरदे * चावकमूल * नागरमोथ * सातोदी * गैलो * वर्धरो * वरियाली
ध्यान दे : मेट्रोगिल ईआर 600 मिलीग्राम टैबलेट
गोखरू
अश्वगंधा
अतिविषकली
गमालो गोल
शतावरी
लिंडी पिपर
कटाशेरियो
महारास्नादि क्वाथ के इस्तेमाल
यह बात तो हम आपको ऊपर भी स्पष्ट कर चुके हैं कि हर्बल रूप से तैयार किए गए इस काढ़े का इस्तेमाल बहुत ही समस्याओं से राहत पाने के लिए किया जा सकता है।नीचे हम आपको इसके इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।
* फाइलेरिया के समय: यदि किसी व्यक्ति को फाइलेरिया की समस्या हो रही है तो वह इस काढ़े का उपयोग का लाभ उठा सकता है हालांकि उसे इसका इस्तेमाल किस प्रकार से करना है यह किसी डॉक्टर से पूछना चाहिए।
जानिए : नोवामोक्स 500 कैप्सूल
* गठिया के दौरान: गठिया की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है और लोग इसके वजह से काफी पीड़ित भी हैं। गठिया ठीक होना आसान नहीं है लेकिन इस काढ़े के इस्तेमाल आपको लाभ देखने को मिल सकता है।
* लकवा मारने पर: कुछ स्थिति ऐसी भी होती है जिनके दौरान मनुष्य को लकवा मार जाता है और यदि किसी मनुष्य को लकवा मार जाता है तो उसके शरीर का वह अंग हमेशा के लिए खराब हो जाता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को लकवा मार गया है तो वह इस काढ़े को ले सकता है।
# ऊपर हमने आपको इसके मुख्य लाभ के बारे में बताया है लेकिन महारास्नादि क्वाथ के कुछ अन्य लाभ भी देखने को मिलते हैं जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं।
* यदि किसी महिला की योनि में सूजन आ रही है तो वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
* पेट में गैस बनने पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
आप यह भी पढ़ सकते है : न्यूरोकाइंड ओडी टैबलेट
* जोड़ों में दर्द की समस्या होने पर भी इस काढ़े को पीकर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
* इसका इस्तेमाल करने से वात की समस्या में भी राहत मिलती है। यह बढ़े हुए वात को कम करने में मदद कर सकता है।
महारास्नादि क्वाथ के साइड इफेक्ट्स
यदि हम यह चाहे कि हम इसकी साइड इफेक्ट पर चर्चा करें तो बता दे कि पूरी तरह से हर्बल रूप से तैयार किए गए इस काढ़े के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होते हैं न हीं अब तक की किसी शोध में यह बात साबित हुई है कि इस गाड़ी को लेने से किसी व्यक्ति को किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ा है।
लेकिन इसके बावजूद हम आपको यह सलाह देंगे कि यदि इस काढ़े का सेवन करने के बाद आपको अपने शरीर में किसी प्रकार के बदलाव महसूस हो रहे हैं तो आप इस काढ़े का प्रकार के इस्तेमाल करना बन्द कर सकते हैं और डॉक्टर को दिखा सकते हैं।
महारास्नादि क्वाथ को कैसे उपयोग किया जाता है?
आपको यह पता होना चाहिए कि यह काढ़ा आपको चूर्ण के रूप में मिलता है। मतलब कि यह काढ़ा आपको खुद से बनाकर पीना पड़ता है।यदि आप इसका उपयोग करना चाह रहे हैं तो आपको एक चम्मच चूर्ण का डेढ़ गिलास दूध या फिर डेढ़ गिलास पानी में मिलाकर इसे द्राक्षा, गुड़ और नींबू के साथ इस काढ़े का इस्तेमाल करना चाहिए। याद रहे आपको इसे अच्छे से मिक्स करना चाहिए।
महारास्नादि क्वाथ की खुराक
क्या आप भी यह जानना चाहते हैं कि यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसकी कितनी खुराक लेनी चाहिए तो ऊपर हमने आपको इसका थोड़ा अंदाजा तो बता दिया है।
यह भी पढ़े : सूमो कोल्ड टैबलेट
इसके अलावा आपको इसकी खुराक दिन में कितनी बार लेनी चाहिए और कितनी मात्रा में लेनी चाहिए। यह आपको कोई डॉक्टर ही अच्छे तरीके से बता सकता है क्योंकि दवा की खुराक निर्धारित करते वक्त डॉक्टर आपकी आयु, लिंग और स्थिति जैसे कारकों को ध्यान में रखकर आपको दवा निर्धारित करता है। सभी के लिए सभी प्रकार की दवाओं की खुराक एक सी नहीं हो सकती हैं।
महारास्नादि क्वाथ से संबंधित सुरक्षा सलाह
इससे संबंधित कुछ सुरक्षा सलाह भी है यदि इसको इस्तेमाल करते वक्त आप इन सुरक्षा सलाह को ध्यान में रखते हैं तो भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
* इसका उपयोग करने से पहले आपको इसके लेबल को ठीक तरीके से पढ़ लेना चाहिए। और लेबल पर दिए गए निर्देश अनुसार ही इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
* इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको उन खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो आसानी से पच जाते हैं।
एक नज़र में आप यह भी पढ़ सकते है : लेवोमैक 750 टैबलेट का उपयोग, लाभ, साइड इफेक्ट्स, प्रतिदिन खुराक और कीमत
* यदि आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने खाद्य पदार्थों में जीरे और हींग का खूब इस्तेमाल करना चाहिए।
* आपको करेले और लौकी जैसी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। क्योंकि इनका सेवन करने से आपका बढ़ा हुआ वात कम हो जाता है।
हम आपको यह बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि महारास्नादि क्वाथ के उपयोग, लाभ, दुष्प्रभाव, प्रतिदिन की खुराक और कीमतके बारे में लिखे गए इस लेख को किसी भी प्रकार की चिकित्सीय जानकारी न माना जाए। क्योंकि हमने इस लेख को विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद लिखा है। इसीलिए हम किसी प्रकार से इस लेख की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। यदि आप इस काढ़े को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं तो आपको पहले डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।